मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने घुमंतु एवं गरीब परिवारों के बीच रहकर बांटी दीपावली की खुशियां

 


101 मिठाई के डिब्बे, मोमबत्ती, दीपक एवं उपहार मिलने से झूम उठे गरीब परिवार

शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने समाजसेवी टीम के सामने रखी अपनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी घुमंतु एवं गरीब परिवारों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी और उनके बीच रहकर यह महापर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने गरीब परिवारों को मिठाई, मोमबत्ती, दीपक और उपहार वितरित किये, जिन्हें पाकर गरीब परिवार और उनके बच्चे खुशी से झूम उठे। इस दौरान घुमंतु जाति के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने मनीष चौधरी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिये जोरशोर से आवाज उठाने का प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने उन्हें भरोसा दिलाया। 

ज्ञातव्य है कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी समाजसेवी टीम के साथ प्रत्येक वर्ष दीपावली एवं होली का पर्व घुमंतु जाति एवं गरीब परिवारों के बीच मनाते चले आ रहे हैं। गत रात्रि भी मनीष चौधरी और उनकी टीम ने गरीब परिवारों को मिठाईयां, मोमबत्ती, दीपक और उपहार प्रदान किये, जिन्हें पाकर गरीब परिवारों और उनके बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब परिवारों के बच्चों ने पत्रकारों को बताया कि मनीष चौधरी और उनकी समाजसेवी टीम प्रत्येक वर्ष उनके बीच आकर दीपावली और होली का पर्व मनाते हैं, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। बच्चों ने बताया कि मनीष चौधरी उन्हें कॉपी, किताबें और उनकी शिक्षा पर होने वाले खर्च को भी वहन करते हैं। शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने पत्रकारों को बताया कि कक्षा 12वीं तक की शिक्षा तक तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, अब उनके सामने जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र की सबसे बडी समस्या आ रही है, क्योंकि न तो उनके जाति प्रमाण पत्र बन रहे हैं और पक्का मकान न होने के कारण उनका मूल निवास प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है। इस तरह की समस्याएं आडे आने के कारण वे आगे की पढाई नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों ने पत्रकारों को बताया उन्होंने इस समस्या से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को अवगत करा दिया है, जिन्होंने उनकी समस्या का समाधान कराने का हरसम्भव प्रयास करने का उन्हें भरोसा भी दिया है। 

बाद में जब पत्रकारों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से पूछा कि वे प्रत्येक वर्ष गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच दीपावली और होली का पर्व क्यों मनाते हैं, तो उन्होंने कहा कि यदि हमारे घरों में रोशनी है और गरीब परिवारों के घरों में अंधेरा है तो हमारा दीपावली का पर्व मनाने का कोई फायदा या मकसद पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इन पर्वों को जाति और धर्मों से ऊपर उठकर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मनाना चाहिए, इससे मन को प्रसन्नता होती है और गरीब परिवारों और उनके बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इन घुमंतु जाति एवं गरीब परिवारों के बच्चों ने उनके सामने कुछ समस्याएं रखी हैं, जिनका समाधान कराने के लिये वे हरसम्भव प्रयास करेंगे। मनीष चौधरी ने कहा कि यदि इन बच्चों की उच्च शिक्षा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो तो न जानें इनमें से ही कितने हीरे निकलकर सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि इन लोगों को पक्के मकान और इनके बच्चों की शिक्षा पर उचित ध्यान दे। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा युवराज सक्षम चौधरी, प्रशांत चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी, के.पी. चौधरी, भरतवीर प्रधान जी, राजवीर राणा, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, सचिन शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका प्रकरण में नया मोड़ : राज्यमंत्री सहित दो सभासदों पर उत्पीड़न का आरोप, एसएसपी को सौपा शिकायत पत्र


 मुजफ्फरनगर । कई दिनों से चल रहे नगरपालिका प्रकरण को लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित नगरपालिका के 2 सभासदों पर चेयरमैन के स्टेनो की पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे मुजफ्फरनगर में नगरपालिका प्रकरण को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के स्टेनो रहे गोपाल त्यागी की पत्नी सविता त्यागी ने एसएसपी विनीत जयसवाल को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल वह नगरपालिका के 2 सभासदों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

सूर्य ग्रहण का राशियों पर यह होगा प्रभाव


मुजफ्फरनगर ।  २५.१०.२२ कार्तिक कृष्ण पक्ष ३० मंगलवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण का भारतीय समय से स्पर्श शाम 04:31 मिनट होगा ग्रहण का मध्य काल शाम 05:14 मिनट पर एवं मोक्ष शाम 5:57 बजे होगा। इसका सूतक भारतीय समय से प्रातः (सुबह) 04 बचकर 31 मिनट से प्रारंभ होगा। 

सम्पूर्ण भारत में जहां पर भी ग्रहण दृश्य होगा वहां पर ग्रस्ताग्रस्त सूर्य ग्रहण ही दृश्य होगा ।विविध द्वादश राशियों पर ग्रहण शुभा अशुभ प्रभाव यह इस प्रकार .......

 मेष , मिथुन , कन्या , कुंभ - सामान्य मध्यम 

वृषभ , सिंह , धनु , मकर , - शुभ सुखद 

कर्क , तुला , वृश्चिक , मीन - नेष्ट अशुभ 

इस ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा. आइए आपको बताते हैं.

मेष राशि
शुभ. मेष राशि वालों को व्यापार और वैवाहिक जीवन का ध्यान देना चाहिए.
 
वृष राशि
वृष राशि वालों को सफलता मिलेगी, रुके हुए काम पूरे होंगे.
 
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को संतान पक्ष और स्वास्थ्य का ध्यान देना चाहिए
 
कर्क राशि
कर्क राशि के स्थान परिवर्तन और माता को समस्या के योग हैं.
 
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को हर प्रकार की सफलता मिलेगी, रुके काम पूरे होंगे.
 
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को धन की समस्या और चोट से बचना चाहिए.
 
तुला राशि
तुला राशि वालों को पारिवारिक जीवन और दुर्घटनाओं का ध्यान रखना चाहिए.
 
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को करियर और रिश्तों का ध्यान रखना चाहिए.

धनु राशि
धनु राशि वालों को मनचाही सफलता मिलेगी, शत्रु परास्त होंगे .
  
मकर राशि
मकर राशि वालों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी.
 
कुंभ राशि
कुम्भ राशि वालों को स्वास्थ्य और धन का ध्यान रखना चाहिए.

मीन राशि
मीन राशि वालों को वैवाहिक जीवन और दुर्घटनाओं का ध्यान रखना चाहिए.

इस ग्रहण से जगत में कल्याण ,धन की वृद्धि , उपद्रवों का नाश और सुभिक्ष हो जिससे प्रजा को आनंद किन्तु राजपुत्रों को पीड़ा हो सुनार ,लुहार , हलवाई आदि से आजीविका करने वाले और प्रजा को पीड़ा और धान्यादि का भाव सस्ता हो जावे । वाहनों को कष्ट , दुर्भिक्ष का भय , चोरों का तथा अग्नि का उपद्रव । प्रचंड वायु का वेग अधिक , सेना और सैनिकों को कष्ट- पीड़ा और राजा और प्रजा में अधर्म , दुःख व क्लेश हो ।मित्रों में परस्पर वैर , राजाओं और मंत्रियों में फूट और श्रेष्ठ स्त्रियों से भी वियोग एवं कलह हो । ग्रहण स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि पर हो रहा है इससे इस नक्षत्र एवं राशि वालों को रोग , पीड़ा , कष्ट आदि फल हो। 

वर्षा में नियुकता बनने से जौ, गेहूं, चना,मूंग मटर,तिल हन तथा दलहन आदि में तेजी होगी इस नक्षत्र एवं राशि वालों को ग्रहण का दर्शन करना उपयुक्त नहीं है । यह ग्रहण भारत सहित ग्रीनलैंड के पूर्व , स्वीडन , नॉर्वे , युनाईटेड किंगडम , फ्रांस , जर्मनी , स्पेन , यमन , ओमान , सउदी अरेबिया , इजिप्ट , इटली , पौलेण्ड , रोमानिया , ऑस्ट्रिया , ग्रीस , टर्की , ईराक , इरान , पाकिस्तान , अफगानिस्तान , उत्तरी एवं पश्चिमी श्रीलंका , मॉस्को , पश्चिमी रूस , नेपाल , भूटान आदि में खण्डग्रास सूर्य ग्रहण खण्डग्रास रूप में दृश्य होगा।

सूर्यग्रहण लगभग पूरे भारत में दिखाई देगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, सूर्यग्रहण के तुरंत बाद लोगों को स्नान करने के बाद जप और पूजा पाठ करना चाहिए। इसके अलावा कार्तिक मास की अमावस्या को सूर्य ग्रहण घटित होने से इस दिन तीर्थ स्नान, दान करने का विशेष महत्व होगा। शास्त्रों में बताया गया है कि इस तरह की गतिविधियों के बाद मनुष्य का शरीर अपवित्र हो जाता है। इसलिए स्नान करना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, धार्मिक मान्यताएं कहती है कि सूर्य ग्रहण राहु और केतु के कारण लगता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है।

भारत के ऐसे राज प्रांत - नगर जहा यह ग्रहण नही दिखेगा आसाम,गुवाहाटी एवं यहां के पूर्व नगर एवं प्रांत मणिपुर,त्रिपुरा,नागालेंड, अरुणाचल प्रदेश आदि में यह ग्रहण दृश्य नही होने से यह पर किसी भी प्रकार का सूतक यम नियम आदि पालने की आवश्यकता नही है।

 *श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट (रजी.)*

एसएसपी विनीत जायसवाल ने परिवार और पुलिसकर्मियों के साथ ऐसे मनाई दिवाली


मुज़फ्फरनगर । एसएसपी आवास पर एसएसपी विनीत जायसवाल अपने परिवार सहित दीपावली लक्ष्मी पूजन करते हुए वही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने अपने अधीनस्थों के साथ पटाखे छुटाते हुए दीपावली पर्व मनाया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कैम्प कार्यालय पर समस्त पुलिसकर्मियों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरित कर मनायी गयी दीपावली। दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा कैम्प कार्यालय में मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया । कैम्प कार्यालय पर मौजूद सर्विलांस कार्यालय, मीडिया सेल, टैलीफोन डियुटी, गोपनीय कार्यालय एवं स्कोर्ट डियुटी आदि के साथ दीपावली पर्व मनाया गया तथा सभी को महोदय द्वारा दीपावली पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किये गये ।

सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट बंद, गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां


नई दिल्ली. साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज करीब सवा घंटे तक चलेगा. यह भारत में भी दिखाई देगा। ग्रहण आज शाम 4 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 5 बचकर 41 मिनट तक रहेगा.  सूर्य ग्रहण का सूतक काल आज सुबह 4 बजकर 22 मिनट से ही शुरू हो चुका है. मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं.

सूर्य ग्रहण पर सूतक काल, ग्रहण शुरू होने 12 घंटे पहले लग जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए उनके बारे में जानते हैं. सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए. इनका पालन करना बहुत जरूरी है. गर्भवती महिलाओं को ख्याल रखना चाहिए कि सूतक काल के दौरान क्या करें और क्या ना करें? आइए इसके बारे में जानते हैं. गर्भवती महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान किसी नुकीली चीज जैसे- चाकू, कैंची और ब्लेड आदि का इस्तेमाल नहीं करें. इसके अलावा सिलाई-कढ़ाई भी नहीं करनी चाहिए.


सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहना चाहिए. बहुत जरूरी काम जब तक नहीं हो तब तक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अगर आप सूतक काल के दौरान घर से निकल रही हैं तो उससे पहले अपने पेट पर गेरू लगा लें. मान्यता है कि सूतक काल के दौरान घर से निकलते समय अगर गर्भवती महिला अपने पेट पर गेरू लगाती है तो गर्भ में मौजूद बच्चे को नुकसान नहीं होता है.

ये भी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी भी नहीं काटनी चाहिए. इसके साथ ही ऐसे किसी भी यंत्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से बच्चे के शरीर में विकृति आ जाए.

सूर्य ग्रहण विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🙏🏻 हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक - 25 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अमावस्या शाम 04:18 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - विषकंभ दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:15 से 04:41 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:39*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, बली- पूजा, खंडग्रास सूर्यग्रहण (पूर्व भारत के कुछ भाग छोड़कर पूरे भारत में दिखेगा जहां दिखेगा वहां नियम पालनीय)*

🔥 *विशेष - ,अमावस्या और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *अन्नकूट दिवस / गोवर्धन-पूजा* 🌷

➡️ *26 अक्टूबर 2022 बुधवार कोअन्नकूट दिवस है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को अन्नकूट दिवस कह्ते हैं । धर्मसिन्धु आदि शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन-पूजा के दिन गायों को सजाकर, उनकी पूजा करके उन्हें भोज्य पदार्थ आदि अर्पित करने का विधान है। इस दिन गौओ को सजाकर उनकी पूजा करके यह मंत्र करना चाहिये, गौ-पूजन का मंत्र –*

🌷 *लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता ।*

*घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं त्यपोहतु ॥*

🐄 *(धेनु रूप में स्थित जो लोकपालों की साक्षात लक्ष्मी है तथा जो यज्ञ के लिए घी देती है , वह गौ माता मेरे पापों का नाश करें । रात्रि को गरीबों को यथा सम्भव अन्न दान करना चाहिये ।*

🙏🏻 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत - पुण्यमय दर्शन व बलि प्रतिपदा* 

➡ *बलि प्रतिपदा (वर्ष के प्रथम दिन)*

🌿 *पहले के जमाने में गाँवों में दीपावली के दिनों में वर्ष के प्रथम दिन नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों के तोरण (बंदनवार) बाँधते थे, जिससे कि वहाँ से लोग गुजरें तो वर्ष भर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । अशोक और नीम के पत्तों में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है । उस तोरण के नीचे से गुजरकर जाने से वर्ष भर रोगप्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । वर्ष के प्रथम दिन आप भी अपने घरों में तोरण बाँधो तो अच्छा है ।*

🌷 *नूतन वर्ष पर पुण्यमय दर्शन*

🙏🏻 *(

🎇 *दीपावली का दिन वर्ष का आखिरी दिन है और बाद का दिन वर्ष का प्रथम दिन है, विक्रम सम्वत् के आरम्भ का दिन है (गुजराती पंचांग अनुसार) । उस दिन जो प्रसन्न रहता है, वर्ष भर उसका प्रसन्नता से जाता है ।*

🙏🏻 *'महाभारत' में भगवान व्यास जी कहते हैं-*

*यो यादृशेन भावेन तिष्ठत्यस्यां युधिष्ठिर।*

*हर्षदैन्यादिरूपेण तस्य वर्षं प्रयाति वै।।*

🙏🏻 *'हे युधिष्ठिर ! आज नूतन वर्ष के प्रथम दिन जो मनुष्य हर्ष में रहता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष में जाता है और जो शोक में रहता है, उसका पूरा वर्ष शोक में व्यतीत होता है।'*

🎇 *नूतन वर्ष के दिन मंगलमय चीजों का दर्शन करना भी शुभ माना गया है, पुण्य-प्रदायक माना गया है। जैसेः*

➡ *उत्तम ब्राह्मण, तीर्थ, वैष्णव, देव-प्रतिमा, सूर्यदेव, सती स्त्री, संन्यासी, यति, ब्रह्मचारी, गौ, अग्नि, गुरु, गजराज, सिंह, श्वेत अश्व, शुक, कोकिल, खंजरीट (खंजन), हंस, मोर, नीलकंठ, शंख पक्षी, बछड़े सहित गाय, पीपल वृक्ष, पति-पुत्रवती नारी, तीर्थयात्री, दीपक, सुवर्ण, मणि, मोती, हीरा, माणिक्य, तुलसी, श्वेत पुष्प, फ़ल, श्वेत धान्य, घी, दही, शहद, भरा हुआ घड़ा, लावा, दर्पण, जल, श्वेत पुष्पों की माला, गोरोचन, कपूर, चाँदी, तालाब, फूलों से भरी हुई वाटिका, शुक्ल पक्ष का चन्द्रमा, चंदन, कस्तूरी, कुम- कुम, पताका, अक्षयवट (प्रयाग तथा गया स्थित वटवृक्ष) देववृक्ष (गूगल), देवालय, देवसंबंधी जलाशय, देवता के आश्रित भक्त, देववट, सुगंधित वायु शंख, दुंदुभि, सीपी, मूँगा, स्फटिक मणि, कुश की जड़, गंगाजी मिट्टी, कुश, ताँबा, पुराण की पुस्तक, शुद्ध और बीजमंत्रसहित भगवान विष्णु का यंत्र, चिकनी दूब, रत्न, तपस्वी, सिद्ध मंत्र, समुद्र, कृष्णसार (काला) मृग, यज्ञ, महान उत्सव, गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गौशाला, गोखुर, पकी हुई फसल से भरा खेत, सुंदर (सदाचारी) पद्मिनी, सुंदर वेष, वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से विभूषित सौभाग्यवती स्त्री, क्षेमकरी, गंध, दूर्वा, चावल औऱ अक्षत (अखंड चावल), सिद्धान्न (पकाया हुआ अन्न) और उत्तम अन्न – इन सबके दर्शन से पुण्य लाभ होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खंड, अध्यायः 76 एवं 78)*

🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत* 

🙏🏻 *नूतन वर्ष के दिन सुबह जगते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे चिंतन करना कि ‘आनंदस्वरूप परमात्मा मेरा आत्मा है । प्रभु मेरे सुहृद हैं, सखा हैं, परम हितैषी हैं, ॐ ॐ आनंद ॐ... ॐ ॐ माधुर्य ॐ...। वर्ष शुरू हुआ और देखते-देखते आयुष्य का एक साल बीत जायेगा फिर दीपावली आयेगी । आयुष्य क्षीण हो रहा है । आयुष्य क्षीण हो जाय उसके पहले मेरा अज्ञान क्षीण हो जाय । हे ज्ञानदाता प्रभु ! मेरा दुःख नष्ट हो जाय, मेरी चिंताएँ चूर हो जायें । हे चैतन्यस्वरूप प्रभु ! संसार की आसक्ति से दुःख, चिंता और अज्ञान बढ़ता है और तेरी प्रीति से सुख, शांति और माधुर्य का निखार होता है । प्रभु ! तुम कैसे हो तुम्हीं जानो, हम जैसे-तैसे हैं तुम्हारे हैं देव ! ॐ ॐ ॐ...*

🙏🏻 *फिर बिस्तर पर तनिक शांत बैठे रहकर अपनी दोनों हथेलियों को देखना -*

🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।*

*करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् ।।*

🙏🏻 *अपने मुँह पर हाथ घुमा लेना । फिर दायाँ नथुना चलता हो तो दायाँ पैर और बायाँ चलता हो तो बायाँ पैर धरती पर पहले रखना ।*

🙏🏻 *इस दिन विचारना कि "जिन विचारों और कर्मों को करने से हम मनुष्यता की महानता से नीचे आते हैं उनमें कितना समय बरबाद हुआ ? अब नहीं करेंगे अथवा कम समय देंगे और जिनसे मनुष्य-जीवन का फायदा होता है - सत्संग है, भगवन्नाम सुमिरन है, सुख और दुःख में समता है, साक्षीभाव है... इनमें हम ज्यादा समय देंगे, आत्मज्योति में जियेंगे । रोज सुबह नींद में से उठकर ५ मिनट शिवनेत्र पर ॐकार या ज्योति अथवा भगवान की भावना करेंगे...।"*



             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।


किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपका कोई काम पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, तो आवह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी पर भी अति विश्वास करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। 


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेगे, उसके लिए वह अपने गुरुजनों से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। आपका कोई कानूनी संबंधित विवाद आपके लिए समस्या लेकर तो आएगा, लेकिन आप उसे समय रहते पूरा कर पाएंगे और परिवार आप अपने माता पिता से अपने मन की समस्या को जाहिर कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी कार्यक्षेत्र में अच्छे कामों से वाहवाई होगी। आप अधिकारियों को कोई सुझाव देंगे, तो उसका भी स्वागत होगा, लेकिन यदि आप बिजनेस में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको आज खोई हुई वस्तु प्राप्त हो सकती है, जो आपके प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपको कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपको समस्या दे सकता है। परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको किसी से भला बुरा बोलने से बचना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, उन्हें आज कोई अच्छी डील मिलने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है, लेकिन आपकी किसी नए वाहन की खरीदारी की इच्छा पूरी होगी। परिवार में आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और लोग भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य के विदेश में नौकरी लगने से आप प्रसन्न रहेंगे और उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोग आज किसी अच्छी नौकरी को पाकर प्रसन्न रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी कोई गलती लोगों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी मिलेगी। राजनीति में कार्यरत लोग नाम तो कमाएंगे , लेकिन कोई अच्छा पद न मिलने के कारण समस्या बनी रहेगी। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी रुके हुए काम को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और आपके अच्छे कामों से अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। परिवार में आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। लेकिन कार्यक्षेत्र में आपकी कोई छोटी सी गलती आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको अपने नौकर चक्रों का भी पूरा सुख मिलेगा, लेकिन मन से आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के प्रयास सफल रहेंगे और उन्हें किसी नए काम को करने में मजा आएगा। आपको किसी काम में अनदेखी करने से बचना होगा। जिम्मेदारी से कार्य करके आप बहुत कुछ पा सकते हैं। आपकी अच्छी सोच कार्यक्षेत्र में आपके काम आएगी। जीवन साथी आपकी किसी बात से नाराज रहेंगी, इसलिए उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। पिताजी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। यदि आपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बनाई है, तो उसमें परिवार के सदस्यों से परमिशन लेकर जाएं। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आप मेहनत से किसी अनजान व्यक्ति का भरोसा जीत सकते है। आपका कोई गलत निर्णय आपको समस्या दे सकता है। अपने धन का निवेश किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछ कर करे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे। आपको किसी आवश्यक काम से छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के लेनदेन के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपको रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि कोई आपसे धन उधार मांगे, तो आप उसे धन बहुत ही सोच विचार कर दे। करियर को लेकर आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं और आप किसी नए काम को करने के लिए उत्साहित रहेंगे और उसे पूरा करके ही चैन से बैठेंगे। आपको अपनी साख चारो और फैलाने का पूरा मौका मिलेगा। मामा पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको जिम्मेदार व्यक्तियों की तरह अपने सभी कार्य को पूरा करना होगा और कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाकर उनकी कुछ गलतियों को माफ करें। आपके सभी काम समय से पूरे हो पाएंगे। आपको आज किसी गंभीर विषय पर बातचीत करने को मिल सकती है और आपकी किसी परिजन से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ साथ किसी और कला में भी ध्यान जा सकता है। आपको पद व प्रतिष्ठा मिलने से अहंकार नहीं करना है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर भी समस्या हो सकती है। धार्मिक व आध्यात्मिक कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी और विभिन्न क्षेत्रों में भी आप सफलता की नई रखेंगे। आपको आज भाग्य के भरोसे किसी काम को नहीं करना है। आप अच्छे कामों से अपना नाम बनाएंगे और आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें लापरवाही करने से बचें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको आज धन लाभ होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। घर में किसी मागंलिक कार्यक्रम की तैयारियों को करने में लगे रहेंगे। आज आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से सावधान रहना होगा और आपको किसी भी निर्णय को सावधानीपूर्वक लेना होगा। जल्दबाजी में आप कोई कार्य ना करें। किसी सरकारी काम को करने में नियमों का पूरा ध्यान रखें। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें

सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

बाल बाल बचे मुजफ्फरनगर से लौट रहे बाराती , बस में लगी आग

 


मेरठ । रविवार देर रात मुजफ्फरनगर से वापस लौट रही बारात की एक बस में अचानक आग लग गई। बारातियों को कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। जिससे कई बाराती घायल हो गए। 

ये मामला किठौर क्षेत्र के कायस्थ बड़ा गांव का है। पुलिस के सोमवार को बताया कि समद पुत्र राहत की रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर के दुल्हेरा गांव बारात गई थी। वहीं से देर रात लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। बस में महिला और बच्चों समेत 55 बाराती थे। चलती बस में अचानक आग लग गयी जिसके कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

ये हादसा गढ़ रोड स्थित जयभीमनगर के सामने पहुंचते ही अचानक शॉर्ट सर्किट से बस में पूरी आग फैल गई। देखते ही देखत बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई। वहीं यात्रियों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। दममकल विभाग को आग की सूचना दिए मिलने के बाद एक गाड़ी मौके पर आई। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। वही जेसीबी की मदद से बस को नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से दूर किया गया।

कहां किस समय दिखेगा सूर्य ग्रहण


मुजफ्फरनगर । मंगलवार को सूर्य ग्रहण होगा। जानते हैं किस शहर में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण। 

दिल्ली में 25 अक्टूबर को शाम 04:28 से शुरू होकर 05:42 बजे तक दिखेगा। 

लखनऊ- शाम 04 बजकर 36 मिनट से शाम 05 बजकर 29 मिनट तक

मुंबई- शाम 04 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 06 बजकर 09 मिनट पर समाप्त

कोलकाता- शाम 04:51 से शुरू होकर 05:04 मिनट पर समाप्त

चेन्नई- शाम 05 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर 05 बजकर 45 मिनट पर समाप्त

भोपाल- शाम 04 बजकर 42 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट को समाप्त होगा।

पटना- शाम 04 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 05 बजकर 14 मिनट तक

हैदराबाद- शाम 04 बजकर 58 मिनट से लेकर 05 बजकर 48 मिनट तक।

बीजेपी नेता श्रीमोहन तायल पहुंचे दीपावली पर छोटे बड़े व्यापारियों के बीच

 



 मुज़फ्फरनगर। दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे बाजार पूरी तरह व्यापारियों द्वारा दुकानों को दीपावली के सामान से सजाया हुआ है वही आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता व चेयरमैनी के दावेदार श्रीमोहन तायल दर्जनों व्यपारियों के साथ व्यापारियों के बीच उनका हाल चाल जानने पहुंचे और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी श्रीमोहन तायल ने हनुमान चोक से भगतसिंह रॉड तक व्यापारियों का दुख दर्द जाना और दिपावली की शुभकामनाएं दी बीजेपी नेता श्रीमोहन तायल के साथ मनोज शर्मा दिनेश बंसल कमलकांत शर्मा विजय जोशी अशोक वर्मा निशांत भटनागर अभिषेक गोयल कपिल मित्तल राजेश कश्यप धीरज कश्यप संजय मित्तल शिव कुमार त्यागी सहित काफी बीजेपी नेता मौजूद रहे।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री


नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन से अगले प्रधानमंत्री होंगे। गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक के पीएम बनने के साथ भारत और पाकिस्तान दोनों खुश हो सकते हैं। दरअसल सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला था। गुजरांवाला आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। पूर्व वित्त मंत्री (42) को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। सांसदों की प्रभावशाली समिति 1922 के प्रमुख सर ग्राहम ब्रैडी ने नाम वापस लेने के आखिरी दिन स्थानीय समयानुसार दो बजे संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन मिला है, लिहाजा सुनक नेता बनने की दौड़ में विजयी रहे हैं।

Featured Post

23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए आजम खान

 सीतापुर। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से उनकी रिहाई हुई है. आज...