सोमवार, 24 अक्टूबर 2022

बाल बाल बचे मुजफ्फरनगर से लौट रहे बाराती , बस में लगी आग

 


मेरठ । रविवार देर रात मुजफ्फरनगर से वापस लौट रही बारात की एक बस में अचानक आग लग गई। बारातियों को कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। जिससे कई बाराती घायल हो गए। 

ये मामला किठौर क्षेत्र के कायस्थ बड़ा गांव का है। पुलिस के सोमवार को बताया कि समद पुत्र राहत की रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर के दुल्हेरा गांव बारात गई थी। वहीं से देर रात लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। बस में महिला और बच्चों समेत 55 बाराती थे। चलती बस में अचानक आग लग गयी जिसके कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

ये हादसा गढ़ रोड स्थित जयभीमनगर के सामने पहुंचते ही अचानक शॉर्ट सर्किट से बस में पूरी आग फैल गई। देखते ही देखत बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई। वहीं यात्रियों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। दममकल विभाग को आग की सूचना दिए मिलने के बाद एक गाड़ी मौके पर आई। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। वही जेसीबी की मदद से बस को नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से दूर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...