बुधवार, 21 सितंबर 2022

गन्ना बकाया भुगतान पर विधानसभा में गरजे विधायक पंकज मलिक

 लखनऊ/मुजफ्फरनगर। गन्ना बकाया भुगतान व बकाया पर किसानों को ब्याज दिलाने के मुद्दे को चरथावल विधानसभा के सपा विधायक पंकज मलिक ने जोरदार तरीके से विधानसभा में उठाते हुए भाजपा सरकार के पूर्ण गन्ना भुगतान के दावे पर सवाल खड़े किए।

विधायक पंकज मलिक ने विधानसभा में सवाल उठाया कि किसान पर सरकारी बकाया होने पर कर्मचारी उनको अपमानित करते है लेकिन किसानों का गन्ना बकाया भुगतान पर मिलो से ब्याज सहित भुगतान व बकाया समय से भुगतान पर


मिलो पर गन्ना एक्ट के अनुसार कार्यवाही नही की गई है।

विधायक पंकज मलिक ने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान अपना बकाया भुगतान के लिए मिलो पर जाता है तो  मिल मालिक जो सरशादी लाल के वंशज है सरकार उनके सामने नतमस्तक हो जाती है।उन्होंने शामली, थानाभवन, बुढाना, किनोनी व दादालोहिड़ी में बकाया भुगतान पर सरकार को घेरते हुए ब्याज सहित बकाया भुगतान व मिल मालिकों पर कार्यवाही के लिए सवाल उठाए। 

विधायक पंकज मलिक द्वारा किसान मुद्दों पर सरकार को घेरने से विधानसभा में कई बार हंगामा व शोरशराबा होने पर विधायक पंकज मलिक के मुद्दों पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके मुद्दों पर सरकार को घेरते नजर आए। यह जानकारी सपा विधायक पंकज मलिक के प्रतिनिधि सलीम मलिक व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने दी।

महारास के पंचगीत भागवत के महा प्राण हैं: धर्मेंद्र उपाध्याय


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के छठे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई । श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  छठे दिन भगवान श्री कृष्ण विवाह से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव-गोपी संवाद, उधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए शामिल हुए। रविवार को पूरा प्रांगण श्रद्धालुओं से पूर्णरूपेण भरा था और सभी पुष्प वर्षा के साथ खूब झूम और नाच कर रहे थे।

कथा के दौरान आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा-परमात्मा का मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। जो भक्त प्रेमी श्रीकृष्ण-रुक्मणके विवाह उत्सव में शामिल होते हैं, उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। 

श्रीमद् भागवत कथा में  श्री सत्यनारायणअग्रवाल,

किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल , नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल, श्री राम अवतार, सतपाल मित्तल , कमलकांत गोयल , पंकज गुप्ता एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इलाज के लिए आई युवती से डॉक्टर और उसके साथी ने किया दुष्कर्म

 


शामली. इलाज के लिए आई लड़की से डॉक्टर और साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा दिया है. साथ ही पीड़िता की तहरीर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुख्य आरोपी डॉक्टर फरार है। पुलिस जाच के दौरान डॉक्टर की डिग्री निकली फर्जी। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।

पूरा मामला शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर डॉक्टर के पास इलाज कराने पीड़िता गई हुई थी. उसी के साथ फर्जी डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. वहीं, पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर तनसिफ अभी फरार चल रहा है.

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में गांव की ब्लॉक के पास उपचार कराने गई एक युवती के साथ आरोपी डॉक्टर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस ने आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी डॉक्टर तनसिफ अभी फरार है जिसकी डिग्री भी जांच के दौरान फर्जी पाई गई है.

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा, दो कारें बरामद


मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 02 गाड़ियाँ बरामद की हैं। 

 जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं प्र0नि0 श्री संजीव कुमार थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग भंगेला चौकी एनएच 58 से 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 गाड़ी बरामद की गयी।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी करके OLX पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुँज साऊथ दिल्ली, कमल पुत्र दयाचन्द निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली, विकाश पुत्रमहेन्द्र निवासी व कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा बताए गए हैं।

उनके पास 1 मारुती सुजुकी ब्रेजा कार नं0 HR 26 AT 0041(गुरुग्राम, हरियाणा से चोरी) और 1 होण्डा अमेजन कार बिना नम्बर(पालम, दिल्ली से चोरी) बरामद की गई।

किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण हो---जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर जिलाधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या बतायी। जिलाधिकारी ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जायेगी।

उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वोपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि नहरों/माईनरों की सफाई की समस्या तथा जल निकासी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करा दिया जाये। उन्होने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान भी अच्छे तरीके से हुआ है और जो बकाया भुगतान है उससे भी जल्द ही करा दिया जायेगा। किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। 

इस अवसर पर किसानों एवं किसान संगठनों के पदाधिकारियो नेे नहरो से पानी कुलाबो में आने, तालाबो पर कब्जा मुक्त ,खाद-बीज की उपलब्धता, पशुओ में चल रही लम्पी वायरस का टीकाकरण, के0सी0सी0, बिजली , प्रदूषण की समस्या, आवारा पशुओं को संरक्षित करने आदि की समस्याओं को रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। 

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान संगठन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।

अनिल दुजाना कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश


मुजफ्फरनगर । कुख्यात अनिल दुजाना कड़ी सुरक्षा में आज कोर्ट में पेश किया गया।

कुख्यात अनिल दुजाना आज  दिल्ली जेल से यहां कड़ी  सुरक्षा में गैंगेस्टर  कोर्ट में पेश  किया गया। अदालत ने दो मामलों में सुनवाई एक अक्टूबर तक स्थगित करा दी। थाना छापर का एक सेशन व एक गैंगेस्टर के मामलों की सुनवाई थी। 

आज दुजाना की पेशी को  दृष्टि को देखते हुए अदालत परिसर में अभूतपूर्व  पुलिस सुरक्षा देखी गई सीओ सिटी   खुद अदालत परिसर में काफी समय तक रहे।


अपहरण और रेप के दोषी को दस साल कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । 14 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद  बलात्कार के मामले में आरोपी मोनू को दस वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत13 मार्च  2018 को थाना कोतवाली के रामपुरी के एक गली में 14 वर्षीया बालिका को किसी काम के बहाने घर से बुलाकर अपहरण के बाद कई दिनों तक बलात्कार के मामले में आरोपी मोनू को दस वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत दो की ज़ज़ रीना मल्होत्रा की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो विक्रांत राठी व प्रदीप बालयान ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 13 मार्च 2018 को थाना  कोतवाली के रामपुरी की एक गली से बहलाफ़ुसलकर 14 वर्षीय बालिका को घर से बुलाकर आरोपी मोनू अपहरण कर इलाहाबाद ले जाकर एक कमरे में रखकर कई दिनों तक बलात्कार करता रहा। उसके बाद परिजन ने 21मार्च को मोनू के विरुद्ध मामला दर्ज कराया । पुलिस ने आरोपी मोनू के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 आई पी सी व कॉकस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

32 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा मार्ग में ग्राम लालूखेड़ी में सरकारी भूमि में बनी अवैध 32 दुकानों पर उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पानीपत-खटीमा मार्ग में ग्राम लालूखेड़ी में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी 32 दुकानों थी जिनमें से कुछ दुकान अधिग्रहण होने के पश्चात मुआवजा लेने के बाद भी भूमि मुक्त नही कर रहे थे जिन्हें जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण कर NHAI को सुपुर्द कर दिया गया।



देवबंद व रुड़की के बीच रेल लाइन का रास्ता साफ हुआ


देहरादून । मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की रेल यात्रा अब कम दूरी में तय होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर देवबंद-रूङकी नई रेल लाईन के लिये चार गांवों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए रेल मंत्रालय ने 28 करोङ 31 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम को पत्र लिखकर जानकारी दी। रेल मंत्रालय द्वारा  देवबंद-रूड़की  नई रेल लाईन के लिए हरिद्वार जिले के चार गांवों  की अधिग्रहित की गयी भूमि के स्वामियों को मुआवजे की निर्धारित राशि ₹28.31 करोड़ स्वीकृत की गई है।

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से और फिर 06 अगस्त 2022 को रेल मंत्री से हुई चर्चा के दौरान इसका अनुरोध किया था।  धनराशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने  केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर


मुजफ्फरनगर ।उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया।

 उपजिलाधिकारी सदर  परमानंद झा के द्वारा तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तितावी में बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। जिसके उपरांत उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि अवैध अतिक्रमण तहसील सदर में बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई भी व्यक्ति स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्य करते हुए ध्वस्तिकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Featured Post

32 लाख रुपये की जीएसटी वसूली के अलावा गड़बड़ी पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग एसआइबी विंग ने बेगराजपुर स्थित मूजासी फर्म पर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पकड़ी है। फर्म पर दिल्ली की नौ बोगस फ...