मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।
विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़वड और कासमपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा छोटी-छोटी विभिन्न सभाओं को संबोधित किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर राहुल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्ब चौधरी आदि मौजूद रहे ।
लखनऊ। मुस्लिमों में तीन तलाक प्रथा को खत्म करने वाले कानून की पैरोकार निदा खान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान सपा सरकार में मंत्री रहे शिवचरण प्रजापति और लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने यहां स्थित पार्टी कार्यालय में खान और अन्य दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। खान, सियासी संगठन इत्तिहाद ए मिल्लत कांउसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा खान के भतीजे की तलाकशुदा पत्नी भी हैं। वह मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक कानून के पक्ष में मुहिम चलाने के बाद चर्चा में आयी थीं। इस दौरान डा वाजपेयी ने पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति के अलावा बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी रहे गंगाराम अंबेडकर और सपा की लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल सहित अन्य दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किया। उन्होंने इन नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी के आने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।
हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत चैधरी का नाम लिए बिना कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आ रही है। यह दंगा कराने की साजिश के लिए आ रही है। पिछले पांच साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी।
पिलखुआ के रामलीला मैदान में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता समर में धौलाना के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी और कार्य दंगावादी था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा। 2017 से पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अराजक मंजर था। विकास की योजनाएं ठप पड़ी थीं। गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थीं। विकास का पैसा इत्र वाले के घर में दीवारों के पीछे कैद हो जाता था। मुजफ्फरनगर के दंगे, सहारनपुर का दंगा, बरेली मुरादाबाद रामपुर और यहां तक कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे भी दंगे हुआ करते थे। लेकिन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। सपा सरकार इस संवेदना दंगाइयों के साथ थी, दंगा पीड़ितों के साथ नहीं।
एक बार फिर सीएम ने मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने सचिन और गौरव की निर्मम हत्या की थी। उन्होंने कहा इन लोगों ने वैक्सीन एवं खाद्यान्न के मामले में गरीबों को गुमराह करने का प्रयास किया। आज 26 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली के लिए निकलते थे। पारदर्शिता के साथ यूपी के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। हर समस्या का समाधान जो दे वही सरकार है। नौजवानों की रोजगार की समस्या का समाधान, महिलाओं की सुरक्षा की समस्या का समाधान हो सके। जो अपने समय में बिजली नहीं दे सके, अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने धौलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की।
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फरवरी के बाद टोल वसूली के लिए सभी इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर मंजूरी पहले मिल चुकी है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अबतक टोल नहीं लग पाया था। टोल लगने के साथ ही करीब 10 महीने से चला आ रहा मुफ्त सफर भी खत्म हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को 140 रुपये एक तरफ से देने होंगे।
टोल लगाने के प्रस्ताव को दिसंबर में मंजूरी मिली थी। 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होनी थी, लेकिन एन वक्त पर प्रस्ताव को टाल दिया गया। इसके पीछे कहा गया कि एक्सप्रेसवे से जुड़ा प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है। एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में अलीगढ़ रेललाइन पर चिपियाना गांव के पास आरओबी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जब तक एक्सप्रेसवे का पूरा यातायात सामान्य नहीं हो जाता तब तक टोल वसूली नहीं होगी। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे पर निगरानी रखने वाले कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था। इससे वाहनों को ट्रैक करने में दिक्कत हो रही थी कि किस वाहन ने किस प्वाइंट से प्रवेश किया है। एनएचएआई की तरफ से डासना में नया कंट्रोल रूम बनाया गया जिससे सारे कैमरों को जोड़ा गया। अब कैमरे रियल टाइम पर काम कर रहे हैं। हर वाहन को स्कैन कर एंट्री और एग्जिट टाइम का सही पता लग पा रहा है।
मुजफ्फरनगर। चुनाव में गन्ना और किसान मुख्य तौर पर सियासी तस्वीर में शामिल हैं। वेस्ट यूपी में पहले चरण का चुनाव किसानों के मुद्दों को लेकर हो रही है। ऐसे में आज गन्ने के खेत में लगी आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। इस घटना के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान भी सपा व रालोद नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।
बताया गया है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव राजपुर में गन्ने के खेत मे आग लगने से आग में झुलसने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। खेत पर ही किसान की मौत हो जाने के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ ने जंगल का रुख कर लिया। सूचना मिलने पर सपा रालोद गठबन्धन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार के लोगांे को ढाँढस बंधाया। उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। चन्दन सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार की मदद कराने की माँग अफसरों से की। प्रशासन ने भी पूर्ण भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करायी जाएगी।
मुजफ्फरनगर । सभी दैनिक रेल यात्रियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए निवेदन किया भारी मात्रा में मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को विजय बनाने का संकल्प लिया गया सभी सभी दैनिक रेल यात्रियों ने अध्यक्ष घन श्याम भगत निवेदन स्वीकार किया पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण डबल लाइन बनाई गई जिससे रेल यातायात काफी सुधार हुआ है दैनिक रेल यात्री समय पर अपने घर वह ऑफिस पहुंचते हैं
मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना सीट के शाहपुर मंडल के गांव पुरबालियान, जीवना , मोरकुक्का, खुब्बापुर, पुरा, अलियारपुर , मुबारिकपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत हुआ है।
मुजफ्फरनगर । समाजवादी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर लगाई जारही सभी अटकलें निराधार हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और उनका सारा ध्यान10 फरवरी को होने वाले मतदान पर केंद्रित है। ये विचार मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट ज़िया चौधरी ने व्यक्त किए। ज़िया ने कहा कि इस तरह की भ्रमित बातें मीडिया द्वारा फैलाई जा रही हैं ताकि मुस्लिम वोटों को बांटा जा सके , ज़िया चौधरी ने आगे कहा की मुजफ्फरनगर में मुस्लिम आबादी 40% के करीब है और जिले की कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की परंपरा रही है हालांकि, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अगर शीर्ष नेतृत्व ने यहां से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है तो यह शीर्ष नेतृत्व का एक विचारशील और दूरदर्शी निर्णय है,ऐसा नहीं है कि शीर्ष नेतृत्व मुसलमानों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में शीर्ष नेतृत्व ने पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों और भाजपा के राजनीतिक युद्धाभ्यास को पंगु बनाने के लिए ये फैसला लिया ताकि भाजपा को सांप्रदायिकता और हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का कोई मौका न मिले। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा ने मुजफ्फरनगर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई प्रयोगशाला बना दिया है और समाजवादी नेतृत्व नहीं चाहता कि भाजपा की ये योजना फिर से सफल हो, हालांकि अन्य जगहों पर भाजपा ऐसा करने से बाज़ नहीं आराही है मगर माननीय अखिलेश यादव के दूरदर्शी नेतृत्व ने अभी तक भाजपा को ऐसा कोई मौका नहीं दिया है जिससे भाजपा बौखला गई है।ज़िया चौधरी ने आगे कहा की गठबंधन अन्य मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है और समाजवादी गठबंधन का असली उद्देश्य किसी भी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है जबकि मुस्लिम मतदाताओं ने भी बहुत पहले ही से गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाकर समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अब वो किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं और जिस तरह से मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 सीटों के लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे उम्मीद है की जिले की छह में से छह सीटों पर समाजवादी गठबंधन की जीत होगी। ज़िला महासचिव ने आगे कहा कि वह स्वयं चरथावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे और टिकट न मिलने से वे निराश भी हुए मगर उन्हें अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और सरकार बनने के बाद सभी मेहनती कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ज़िया ने आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को लेकर हर कोई चिंतित है और समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा से नाराज न हो,आज गरीबों के मुंह से रोटी छीन ली गई है और मंहगाई के कारण महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग खासकर महिलाएं उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट देकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी गठबन्धन की सरकार बनाएंगी।
लखनऊ। यूपी के चुनावोें के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने खुद ट्वीट करके रैली के लिए नमो एप के जरिए सुझाव भी मांगे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में चुनाव है। इस वर्चुअल रैली में मोदी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से वार्ता करंेगंे। पहली रैली में पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों को लिया गया है। इन जिलों में पार्टी द्वारा अपने सौ संगठनात्मक मंडलों पर स्क्रीन लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से पीएम मोदी को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पार्टी द्वारा जो एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गई हैं, उनके जरिए भी लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकेंगे। पार्टी ट्विटर, फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसे सुनवाने की व्यवस्था कर रही है। कोरोना के साए में यह विधानसभा चुनाव तमाम बंदियों के साए में हो रहा है। चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो जैसे भीड़ वाले कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है।