रविवार, 30 जनवरी 2022

टिकट नहीं मिलने से निराश लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा: ज़िया चौधरी


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर लगाई जारही सभी अटकलें निराधार हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और उनका सारा ध्यान10 फरवरी को होने वाले मतदान पर केंद्रित है। ये विचार मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट ज़िया चौधरी ने व्यक्त किए। ज़िया ने कहा कि इस तरह की भ्रमित बातें मीडिया द्वारा फैलाई जा रही हैं ताकि मुस्लिम वोटों को बांटा जा सके , ज़िया चौधरी ने आगे कहा की मुजफ्फरनगर में मुस्लिम आबादी 40% के करीब है और जिले की कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की परंपरा रही है हालांकि, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अगर शीर्ष नेतृत्व ने यहां से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है तो यह शीर्ष नेतृत्व का एक विचारशील और दूरदर्शी निर्णय है,ऐसा नहीं है कि शीर्ष नेतृत्व मुसलमानों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में शीर्ष नेतृत्व ने पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों और भाजपा के राजनीतिक युद्धाभ्यास को पंगु बनाने के लिए ये फैसला लिया ताकि भाजपा को सांप्रदायिकता और हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का कोई मौका न मिले। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा ने मुजफ्फरनगर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई प्रयोगशाला बना दिया है और समाजवादी नेतृत्व नहीं चाहता कि भाजपा की ये योजना फिर से सफल हो, हालांकि अन्य जगहों पर भाजपा ऐसा करने से बाज़ नहीं आराही है मगर माननीय अखिलेश यादव के दूरदर्शी नेतृत्व ने अभी तक भाजपा को ऐसा कोई मौका नहीं दिया है जिससे भाजपा बौखला गई है।ज़िया चौधरी ने आगे कहा की गठबंधन अन्य मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है और समाजवादी गठबंधन का असली उद्देश्य किसी भी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है जबकि मुस्लिम मतदाताओं ने भी बहुत पहले ही से गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाकर समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अब वो किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं और जिस तरह से मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 सीटों के लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे उम्मीद है की जिले की छह में से छह सीटों पर समाजवादी गठबंधन की जीत होगी। ज़िला महासचिव ने आगे कहा कि वह स्वयं चरथावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे और टिकट न मिलने से वे निराश भी हुए मगर उन्हें अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और सरकार बनने के बाद सभी मेहनती कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ज़िया ने आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को लेकर हर कोई चिंतित है और समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा से नाराज न हो,आज गरीबों के मुंह से रोटी छीन ली गई है और मंहगाई के कारण महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग खासकर महिलाएं उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट देकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी गठबन्धन की सरकार बनाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...