गुरुवार, 13 जनवरी 2022

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 जनवरी 2022

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 13 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी शाम 07:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 05:07 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - शुभ दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:32 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:19*

⛅ *सूर्यास्त - 18:15*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयंती, लोहड़ी पर्व (पंजाब हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l (संपूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम पाठ राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷

🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी हो जाता है | सब पापों को हरनेवाले इस व्रत का माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है | )*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की सुव्‍यवस्‍था* 🌷

➡ *14 जनवरी 2022 शुक्रवार को (पुण्यकाल दोपहर 02:30 से सूर्यास्त तक) मकर संक्रान्‍ति (उत्तरायण) है।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति के दिन तिल गुड़ के व्‍यंजन और चावल में मूंग की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्‍य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है ।*

🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर शास्‍त्रीय दृष्‍टि से प्रकाश डालते हुए पूज्‍य बापूजी कहते हैं : ‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्‍नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्‍त भोजन । किंतु ध्‍यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्‍तुएं खाना वर्जित है ।‘’*

🙏🏻 **

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पीपल पर भगवान विष्णु का वास होता है। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक प्रज्वलित करें। इस उपाय से शीघ्र ही आप लोगों को कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी और कार्य में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। एकादशी के दिन प्रातकाल भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे भगवान की मूर्ति के समाने रख दें। फिर पूजा करने के बाद ये पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के पूजा में रख लें और पूजा के बाद फिर से अपनी जेब में रख ले। इस उपाय को करने से आप लोगों के पास कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी।


🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷

🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?*

🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें (संपूर्ण आदित्यहृदय स्तोत्र पाठ ..जितना हो सके १/२/३ बार... जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि करके श्वास गहरा लेके रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें*

🌷 *ॐ सूर्याय नमः*

🌷 *ॐ रवये नमः*

🌷 *ॐ भानवे नमः*

🌷 *ॐ आदित्याय नमः*

🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः* 

🌷 *ॐ भास्कराय नमः*

🌷 *ॐ दिनकराय नमः*

🌷 *ॐ दिवाकराय नमः*

🌷 *ॐ मरिचये नमः*

🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः*

🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः* 

🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः*

🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः* 

🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः*

🌷 *ॐ मित्राय नमः* 

🌷 *ॐ खगाय नमः*

🌷 *ॐ पूष्णे नमः* 

🌷 *ॐ अर्काय नमः*

🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः*

🌷 *ॐ कश्यपाय नमः*

🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः*

🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।*

🙏🏻 



          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं। यदि आपने किसी को पहले कभी धन उधार दिया हुआ था, तो उसके वापस मिलने से आपके धन कोष में वृद्धि होगी व आपका मन भी प्रसन्न होगा। जो लोग किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। आज आपको अपने मन की बात को किसी से साझा करने से पहले ध्यान देना होगा। आपका कोई शत्रु ऐसा ना हो क्योंकि कुछ शत्रु आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आज आपका अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में मनमुटाव चल रहा था, तो आज वह भी सुधरेगा। नौकरी कर रहे जातकों के सीनियर आज उनकी तारीफ करते नजर आएंगे, इसे देखकर वह प्रसन्न रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कोई उपहार खरीदते समय अपनी जेब का ध्यान अवश्य रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण यदि आपको कोई मानसिकता तनाव था, तो वह भी समाप्त होगा। आज आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को लेकर भी अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज के दिन आपको ऊर्जा व सक्रियता देने वाला रहेगा, इससे आपके काम करने की गति और दिनों की तुलना में और भी अधिक होगी, जिसका आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे, इसलिए आज आपको अपनी उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करके आगे बढ़ने का प्रयोग जारी रखना होगा। विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई सलाह लेनी हो, तो किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा करके ही ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आप धार्मिक व आध्यात्मिक कार्य में उलझे रहेंगे, जिसके कारण आप अपने काम की ओर ध्यान नहीं देंगे और अपने से ज्यादा दूसरों के कामों की ओर अग्रसर रहेंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। दूसरों की मदद उतनी करें, जितने लोग आप आपका स्वार्थ ना समझे। यदि आज आपके मन में कोई उलझन है तो आप उसे दूर करने के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनों का सहयोग और साथ दोनों प्राप्त होगा, जिससे उनकी सभी समस्याएं हल होंगी। सायंकाल का समय आज अपने कुछ पारिवारिक विषयों पर माताजी से बातचीत कर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रह सकता है, क्योंकि आज आपको बाहर का खाना व तले भुने भोजन से कुछ पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आपको इनसे परहेज रखना बेहतर रहेगा। यदि व्यापार में भी लंबे समय से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आपको उनसे मुक्ति मिलती दिख रही है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आप अपने किसी भविष्य के लिए फैसले को लेकर परेशान हो सकते हैं। यदि आज आप कहीं निवेश करेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी से आप जिस भी बात को करेंगे वह सुनेंगी और समझेंगी आज आप उनके लिए कोई सरप्राइस पार्टी भी प्लान कर सकते हैं। आज यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को करेंगे, तो वह भविष्य में आपको बहुत तरक्की देगा, इसीलिए आज आपको उसे करना बेहतर रहेगा। यदि आज आप अपने दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, क्योंकि इसमें आपके वाहन खराबी हो सकता है। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको बेहतर अवसर साथ लगेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आप भावुकता में आकर किसी की भी छोटी मोटी बातों से आहत हो सकते हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि आपके शत्रु आपकी इस आदत का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आज आपको धैर्य से सभी कार्य को करना होगा व उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना है। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको कुछ योजनाओं को लागू करना होगा, तभी आप उनसे पूरा लाभ ले सकेंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को आज ऐसे लोगों से दूर रहना होगा, जो निंदा करते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए भी परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने रिश्ते में आ रहे तनाव को दूर करने के लिए अपने साथी से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेगा। आज आप अपने घर में किसी पूजा-पाठ आदि मांगलिक उत्सव का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी करेंगे। व्यापार में आज मन मुताबिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज माताजी से यदि कोई खटपट चल रही थी, तो उसमें सुधार होगा, जो लोग किसी नए वाहन को खरीदना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय रुक ना ही बेहतर रहेगा। आज आपको किसी नए व्यवसाय को करने से पहले परिवार के सदस्यों से सहमति लेनी होगी, नहीं तो परिवार का कोई सदस्य आपकी बुरा मान सकता है। सायंकाल का समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, वहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कार्य क्षेत्र में किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना ही बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आज दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है व किसी परीक्षा के परिणाम का लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी अथवा लॉटरी में निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है, इसलिए दिल खोलकर निवेश करें क्योंकि भविष्य में इसका भरपूर लाभ मिलेगा। भाई बहनों से यदि कोई विरोध चल रहा था, तो आज उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी, लेकिन आपको अपने फैसले लेने में किसी से सलाह मशवरा नहीं करना है यदि आपने किया, तो आपको कोई गलत सलाह दे सकता है, इसलिए आज आप अपने फैसले में किसी को शामिल ना करें, नहीं तो बाद में उसके लिए भी आपको पछताना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी व्यवसाय संबंधित समस्याओं को भी आसानी से हल कर पाएंगे यदि आपने भविष्य में पहले कभी किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आप अपने कुछ कर्ज उतारने में सफल रहेंगे और रिलेक्स महसूस करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने जूनियर से काम आसानी से निकालने का बेहतर तरीका मिलेगा, जिसके कारण आपके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे, लेकिन यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें फैसला आने में कुछ देरी हो सकती है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान भी हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। यदि किसी व्यक्ति से सलाह भी लेनी पड़े, तो अपने जीवनसाथी अथवा अपने परिवार के सदस्यों से ही ले वही आपके लिए बेहतर रहेगी। आज आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा व आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। वैवाहिक जीवन में यदि कुछ अवरोध चल रहे थे, तो आज आपको उनसे मुक्ति मिलेगी व आपकी सभी परेशानियां हल होंगी। सायंकाल का समय आज आप अपने काम से कुछ जरूरी कार्य को करने के लिए बाहर जा सकते हैं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

बुधवार, 12 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर की एक बड़ी शख्सियत हुई दुनिया से रुखसत


मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर कस्बे के रहने वाले अहसान भारती का 85 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। 

मुंह से 84 तरह के घुंघरुओं की आवाज निकालने वाले अहसान के पिता अशवाक अहमद उर्फ घोसनी कव्वाल भी लगभग छह दशक पूर्व दिल्ली रहने लगे थे। उनके साथ अहसान भारती भी दिल्ली जाकर रहने लगे थे। शाहपुर में ही उनका बचपन बीता। अहसान भारती बचपन से ही अपनी जादुई आवाज के लिए मशहूर थे। दिल्ली जाकर अहसान भारती ने अपनी सुरीली आवाज से दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपनी आवाज का जादू बिखेरा। मुंबई में अहसान भारती को खूब पहचाना जाने लगे। दुनिया भर में उन्होंने प्रसिद्धि पाई। 

अहसान भारती पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन बुधवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन से ना सिर्फ दिल्ली और मुंबई में बल्कि शाहपुर में भी शोक की लहर है। शाहपुर में रहने वाले उनके दोस्त बताते हैं कि अहसान भारती मुहर्रम के मौके पर शाहपुर आया करते थे और रात के वकत संगीत का प्रोग्राम किया करते थे। कव्वाल अहसान भारती घुंघरू वाले के नाम से उनकी पहचान थी। यही नहीं गले से घुंघरू की 84 तरह की आवाज निकालने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। कस्बे के इस मशहूर कव्वाल के इंतकाल से शोक व्याप्त है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें सम्मानित किया था।


मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग के एक्सईएन और एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मचा हडकम्प


मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमण बडी तेजी के साथ फैल रहा है। कोरोना अब सरकारी कार्यालय में पहुंच गया है और बढी तेजी के साथ बढ रहा है। पावर कारपोरेशन में एक्सईएन और एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हडकम्प मचा हुआ है। कर्मचारी स्वयं की सावधानी करने में लग गए है। वहीं डीपीआरओ ने भी अपने आफिस में कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए है। कोविड को लेकर नियमों का पालन कराने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन सहीं तरह से पालन नहींं हो पा रहा है। इस बार कोविड को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण को बडे हल्के में लिय जा रहा है। जिस कारण कोरोना बडी तेजी के साथ फैल रहा है। अधिकांश लोग अभी भी मास्क आदि का प्रयोग नहीं कर रहे है। भीड भाड वाले इलाकों में मास्क, सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं देखने को मिल रहा है। सरकारी कार्यालयों में भी बडी लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण कोरोना सरकारी कार्यालयों में पहुंच गया है। पावर कारपोरेशन के एक एक्सईएन और एआरटीओ विभाग के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। पूर्व में इस विभाग के एक और अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। इस विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोरोना टैस्ट हुआ था। दोनों विभागों के कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ है।

मंत्री कपिल व चार नामजद सहित 40 पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बिना अनुमति सभा कर आचार संहिता उल्लंघन पर नगर विधायक व प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व चालीस अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर भूरा देव मन्दिर के पीछे कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार वीडियो की जांच करने पर पता चला चला कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्ति बिना इजाजत जनसभा कर रहे है। इस जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जबकि जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिला प्रशासन से कोरोना कॉल में जनसभा पर रोक लगाई है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

जाट गूर्जर के झंझट में उलझी मीरापुर विधानसभा सीट

 


मुजफ्फरनगर। जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर जहां अभी तक असमंजस है वहीं दूसरी ओर भाजपा हाईकमान इस सीट से किसी भी कीमत पर जाट या गुर्जर प्रत्याशी को चुनाव लडाने की तैयारी कर रही है जिनमें मुख्यरूप से जोगेंद्र वर्मा, जानसठ चेयरमैन प्रविंदर भड़ाना एवं पुराने भाजपा नेता यशपाल पंवार के नाम चर्चा में हैं। इन तीनो के अलावा एक और अन्य प्रत्याशी संदीप गुर्जर को स्क्रीनिंग में शामिल किया गया है। देखा जाए तो दोनों ही प्रत्याशी अपने जातिगत गुर्जर मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि यशपाल पवार 2007 में भी भाजपा से (मोरना) इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

मुजफ्फरनगर में मुफ्त के पकौड़े के चक्कर में पुलिसकर्मियों की दुकानदार से झडप

 


मुजफ्फरनगर । मुफ्त के पकौड़े के चक्कर में पुलिसकर्मियों की दुकानदार से झडप हो गई। नावल्टी चौराहे पर स्थित एक पकौडे की दुकान पर कुछ पुलिसकर्मी जीप में सवार होकर पकौडे लेने के लिए पहुंचे थे। कर्मचारी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पकौडे लेने के पश्चात पैसे नहीं दिए। कर्मचारी ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार करते हुए गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर पुलिसककर्मियों व कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गयी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया जनसंपर्क


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा सामाजिक संपर्क अभियान के तहत विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, कंवरपाल वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, मनोज वर्मा मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा द्वारा सोनी समाज से पवन वर्मा अध्यक्ष कटहरा मोचियांन एसोसिएशन, स्वराज  वर्मा सर्राफा एसोसिएशन सेक्रेटरी,  मोहनलाल वर्मा मोती महल अध्यक्ष एवं  सुशील वर्मा डाई वाले आदि के प्रतिष्ठान पर जाकर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे में समाज के लोगों को जागरूक किया और उन लोगों की विचार भी सुने और उनसे आश्वासन लिया कि दोबारा से भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जीता कर सत्ता में लाना है और पुन अच्छे तरीके से सरकार को चला कर देश की सेवा करना है ।

इस कार्यक्रम में महेश वर्मा, सुशील वर्मा, शिव कुमार वर्मा, तरस पाल वर्मा, रोशन लाल वर्मा राजपाल वर्मा, अंशुल वर्मा, राकेश वर्मा, शिव कुमार वर्मा, सतीश फौजी ,संदीप वर्मा राजेश सोनी , सुनील वर्मा जी,राहुल वर्मा जी, रविश वर्मा जी, सतीश वर्मा जी, योगेश वर्मा जी, बृजमोहन वर्मा जी, राजकुमार वर्मा जी, विनय वर्मा जी, गौरव वर्मा जी, आशु वर्मा जी, नीरज वर्मा जी, महेश  जी, सुरेंद्र वर्मा जी, लव  वर्मा, जी नीरज वर्मा जी, गौरव वर्मा जी, उपेंद्र वर्मा जी, पंकज वर्मा जी, मनोज वर्मा जी, जयपाल वर्मा जी, सुनील वर्मा जी, नितिन वर्मा जी, पप्पू वर्मा जी ,आदि समाज के सभी साथी मौजूद रहे सभी ने मिलकर भाजपा को जिताने का आह्वान किया है।

हनुमान मंदिर शिवचौक पर पानी का फ्रिज अंजू अग्रवाल ने रखवाया


मुजफ्फरनगर । शिव चौक के निकट हनुमान मंदिर के सामने पिछले लंबे समय से कूड़ा डाला जा रहा था जिससे आसपास के व्यापारियों एवं मंदिर में आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को मद्देनजर रखते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उस कूड़ा घर को पहले बंद कराया और वहां पर पानी का फ्रिज रखवाया और आज अपने सामने खड़े होकर क्यारी बनवाई गई और इसके आसपास फुलवारी लगाई जाएगी। इस कदम से आसपास के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई पालिका अध्यक्ष के वहां पहुंचने पर हनुमान मंदिर मार्केट के अर्जुन अग्रवाल व अन्य दुकानदार वहां पर जमा हो गए और पालिका अध्यक्ष का इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार जताया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं जब भी इधर से गुजरती थी तो यहां पर पड़ा हुआ कूड़ा देखकर मन में एक तीस होती थी के मंदिर के सामने कूड़ा डलता है और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी। आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरी तो दिली तमन्ना है शहर में जितने भी कूड़ा घर हैं उन सबको हटाया जाए और इसके लिए मैं प्रयास भी कर रही हूं जल्द ही इसके परिणाम भी आप लोगों को नजर आएंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। 

मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने लागू की नयी पाबंदियां


मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी हो चुकी है एवं आगामी दिनो में गणतन्त्र दिवस, मो0 हजरत अली का जन्म दिवस, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि आदि अन्य त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है, के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुए जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुँचायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 की सुचिता को प्रभावित कर सकते है तथा चुनाव में लोगों व लोकतांत्रिक अधिकार को डरा धमाकर या प्रलोभित कर मतदान को प्रभावित कर सकते है। चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है, विगत अनुभवों के आधार पर इस जनपद में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है 

कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

अतः प्राप्त सूचना से सन्तुष्ट होते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मैं, नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी करता हॅू:-

1- जनपद की सीमा के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के एकत्र नहीं होंगे। यह प्रतिबन्ध विद्यालयों तथा धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा स्थलों एवं कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। किसी भी धार्मिक स्थल,विद्यालय एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक कार्य नही किया जायेगा। 

2- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ या वस्तु जिनका प्रयोग आक्रमण करने में किया जा सकता है, जैसे-तेज धार वाले हथियार यथा-तलवार, कृपाण, लाठी-डंडा, पिस्तौल, बन्दूक, रिवाल्वर, भाला या चाकू आदि लेकर नहीं चलेेगा और न ही किसी स्थान पर इनको एकत्रित करेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात कर्मचारी/अधिकारी पर लागू नहीं होेगा तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को प्रभावित नहीं करेगा। 

3- कोई भी व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का उल्लघंन नही करेगा। 

4- कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायें। कोविड-19 को देखते हुए सार्वजनिक भीड एकत्र न की जाए जिसमें कोविड प्रसार की सम्भावना हो।

5- कोई भी व्यक्ति ऐसा उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा तथा अफवाहे नहीं फैलाएगा तथा मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेेगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रान्ति उत्पन्न हो या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुॅचें। 

6-  नामाकंन के दिवसों में नामाकंन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड को रोक दिया जाये और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

7- नामाकंन की जांच तथा प्रतीक आवंटन के दिवस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।

8- सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के नामाकंन के लिए नामाकंन परिसर के पास जलसे के रूप में भीड एकत्रित न हो और न ही कोई व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर आये। 

9- कोई भी व्यक्ति सरकारी/सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पत्ति तथा कार्यालय भवन, आवासीय परिसर, बिजली खम्बे, सरकारी सम्पत्ति/राजकीय विद्यालयों की सम्पत्ति को क्षति नहीं पहुॅचायेगा। 

10- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर शराब का सेवन नहीं करेगा और न ही करवायेगा।

11- कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक का जूलूस ऐसे रास्तों से होकर नही निकलेगा, जिस पर प्रशासन द्वारा रोक लगी हो। जूलूस के निकलने का स्थान, समय और मार्ग की सूचना स्थानीय पुलिस को कम से कम एक दिन पहले दी जायेगी।

12- कोई भी हल्का वाहन ऐसे शीशे चढाकर नही चलेगा, जिन पर रंगीन फिल्म लगी हो। वाहन के भीतर बैठने वाले व्यक्ति व सामान पूर्णदृष्टव्य होने चाहिए। 

13- कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 के दौरान बिना सक्ष्म अधिकारी के वाहन पास जारी कराये प्रचार वाहन नही चलायेगा तथा चालक व वाहन स्वामी का विवरण विण्ड स्क्रीन पर चस्पा करेगा, ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा। 

14- कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झण्डी आदि नही लगायेगा न ही सार्वजनिक स्थलों को स्थायी रूप से विरूपित करेगा।

15- कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई बैनर, पोस्टर, इश्तेहार, पम्फलेट या परिपत्र वितरित नही करेगा, जिस पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम न हो। 

16- कोई भी प्रत्याशी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के चुनाव सभा में गडबडी या अवरोध उत्पन्न नही करेगा।

17- मतदान के दिन पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी के अन्दर कोई भी प्रत्याशी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता अपने बैनर, पोस्टर तथा झण्डिया आदि नही लगायेगें तथा जहां पर इस सीमा परिधि के बाहर मतदाताओं को पर्चियां देने का कार्य किया जायेगा, वहां पर किसी भी प्रत्याशी/अभिकर्ता द्वारा किसी प्रकार के बैनर्स, पोस्टर अथवा झण्डी आदि नही लगायी जायेगी।

18- कोई भी प्रत्याशी मतदान केन्द्र या उसके आस पास अराजक व्यवहार नही करेगा और मतदान केन्द्र के अधिकारियों के काम में बाधा नही डालेगा।

19- किसी भी पद हेतु कोई भी प्रत्याशी ऐसा कोई भी कार्य नही करेगा जिससे किसी धर्म सम्प्रदाय की भावना आहत हो या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।

20- कोई भी प्रत्याशी वोट लेने के लिए धार्मिक, सम्प्रदायिक और जातीय भावनाओ का सहारा नही लेगा। 

21- कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए किसी धार्मिक स्थल या पूजा स्थल का प्रयोग नही करेगा।

22- कोई भी प्रत्याशी प्रचार के समय किसी भी प्रत्याशी के निजी जीवन की ऐसी बातों की आलोचना नही करेगा, जिसका सम्बन्ध उसके सार्वजनिक जीवन या कार्यो से न हो।

23- किसी भी व्यक्ति का पुतला लेकर चलना व फूंकना प्रतिबन्धित रहेगा।

24- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

25- किसी राजनैतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते, दीवार, आदि का उपभोग भवन स्वामी की अनुमति के बिना प्रचार सामग्री लाने के लिए उपयोग में नही लाया जायेगा। सार्वजनिक सम्पत्ति जिसमें यथा कार्यालय भवन, भूमि, परिसर सडक, टेलीफोन व बिजली के खम्बों आदि पर प्रचार सामग्री लगाना पूर्णतः निषिद्व है। बैनर सडक के आर-पार भी नही लगा सकेगें।

26- लाउडस्पीकर लगाने हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। बिना अनुमति लाउडस्पीकरों का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नही किया जायेगा। लाउडस्पीकर की ध्वनि के संबंध में मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करेगा। सभाओं आदि में उनके उपयोग की अनुमति सक्षम अधिकारी (सम्बन्धित मजिस्टेªट) से लेनी होगी। 

27- कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को लुभाने के लिए उनमें शराब बॉटने, पैसा बॉटने या ऐसी अन्य वस्तुये बॉटने का कार्य नही करेगा, जो प्रलोभन की श्रेणी में आती है।

28- कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना आतिशबाजी/पटाखों की ब्रिकी/संग्रहण नही करेगा।

29- कोई भी व्यक्ति यातायात को अवरूद्ध नही करेगा और न ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करेगा।                                                              

30- कचहरी एवं अन्य किसी भी शासकीय विभाग के परिसर में कोई भी व्यक्ति सघन चैकिंग एवं गेट पर चैकिंग के बिना प्रवेश नहीं करेगा तथा अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग नहीं करेगा।

31- इस अवधि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा की जाने वाली यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं किया जाएगा ।

32- किसी भी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर तम्बू, कनात इत्यादि नहीं लगाया जाएगा, अव्यवस्थित पार्किंग नही की जाएगी या ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाएगी जिससे सार्वजनिक मार्गो पर यातायात में किसी प्रकार का अनावश्यक व्यवधान हो।                                                      

33- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका सं0 3268(एम0बी0)/2012 में दिनांक 25.11.2013 को पारित आदेश के परिपालन में शासन द्वारा हर्ष फायरिंग पर पूर्ण तया प्रतिबन्ध लगाते हुए दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में यदि कोई लाईसेंस शस्त्रधारी किसी मेले, धार्मिक जुलूस, जनसभा, चुनावी कार्यक्रम, लोकजमाव, शादी, त्यौहार, फक्शन इत्यादि में हर्ष फायरिंग करते हुए पाया जाता है अथवा किसी मतदेय स्थल, शैक्षणिक संस्था के अहाते अथवा प्रतिबंधित सीमाओं के अन्दर ले जाते हुए या प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो लाईसेंसी शस्त्रधारक का आयुध जब्त करते हुए शस्त्र लाईसैंस के निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शस्त्र का प्रयोग केवल निजी वाहन में अथवा अपने घरों में सुरक्षा की दृष्टि से रखने हेतु किया जाए। अन्य किसी भी प्रकार का प्रदर्शन अथवा हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।

34- कोई भी व्यक्ति,वर्ग,समुदाय मोबाईल या इसी प्रकार के सामान उपकरण द्वारा अफवाहे फैलाने वाला ठनसा ैडै संदेश प्रसारित नही करेगा।

35- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

36- कोई भी उम्मीदवार, एजेण्ट एवं मतगणना एजेण्ट आदि मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार व भीतर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट्स जिनसे वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी आदि की जा सके जैसे मोबाईल, टेबलेट, आई-पैड, लैपटॉप, कैमरा, आईपैन आदि को लेकर प्रवेश नही करेगा।

37- कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र पर धूम्रपान व ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, लाईटर आदि लेकर प्रवेश नही करेगा।

38- मतगणना के दौरान एवं मतगणना परिणाम घोषित हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर बैण्ड-बाजे, ढोल-ठमाके, पटाखे-आतिशबाजी, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग कदापि नही करेगा और न ही कोई विजयी जलूस निकालेगा।

39- निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व समर्थक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आर्दश आचार संहिता तथा मतगणना के बारे में दिये गये निर्देशों उपबन्धों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।

40- चायनीज मांझे का निर्माण, प्रयोग एवं ब्रिकी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी।

41- उक्त परीक्षा केन्द्रों व उसके आस-पास 100 गज की परिघि में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होेगा। यह प्रतिबन्ध डयूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व परीक्षा में लगे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा । 

42- परीक्षा केन्द्र की 100 गज की परिधि में घ्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 

43- परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षा गेट से परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री ले जाना पूर्णतया निषिद्ध होगा।

44- परीक्षा केन्द्र के अन्दर एवं उसकी 100 गज की परीधि में फोटो स्टेट मशीने/स्केनर आदि प्रतिषेधित किया जाता है। 

45- परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों का सभी प्रकार की इलेक्ट्रिानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन एवं आई0टी0 गजेट्स, पेजर, प्रिन्टर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा।

46- परीक्षा केन्द्र तथा उसके आस-पास 100 गज की परिधि में किसी भी प्रकार अस्त्र-शस्त्र यथा बन्दूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, भाले, तलवार, बलकटी, चाकू आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिषेधित होगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल पर लागू नही होगा। 

47- परीक्षा कक्ष के अन्दर कक्ष निरीक्षक के द्वारा मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।

48- परीक्षा के दौरान कालेज से बाहर जाने एवं अन्दर आने वाले कर्मचारियों का आवागमन बिना स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अनुमति के नही होगा।

49- स्कूल/कालेज के अन्दर लगी फोर्स को परीक्षा के दौरान बिना स्टैटिक मजिस्टेªट की अनुमति के बिना मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी।

50- स्कूल/कालेज के अन्दर लगे वाईफाई को बन्द रखा जायेगा।

51- रेड जोन में ड्रोन संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

   पूर्व आदेश संख्या 06/न्यायिक सहायक दिनांक 03.12.2021 निरस्त करते हुए यह आदेश निर्गत किया जाता है, जो जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा के अन्तर्गत समस्त स्थानों पर लागू होगा। चूंकि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के व्यापक हित में इस आदेश का तुरन्त लागू किया जाना नितान्त आवश्यक है। इतना समय नहीं था कि नोटिस आदि देकर पक्षों को सुना जा सके। उक्त आदेश एक पक्षीय रूप से निर्गत किया जा रहा है। यह आदेश 11 मार्च 2022 तक, यदि इससे पूर्व इसे निरस्त नहीं कर दिया जाता, प्रभावी रहेगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार एवं प्रसार अग्निशमन अधिकारियों/थानाध्यक्षों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा जिला सूचना अधिकारी द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से किया जाएगा। इस आदेश के अन्तर्गत अनुमति देने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी होगें। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का अनुपालन मुजफ्फरनगर सीमा के अन्तर्गत स्थित थानों के प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाएगा।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें पाबंदी का इंतजार नहीं


मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि हमें जनपद में सख्त पाबंदियां लगाए जाने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा बार-बार 20 सेकेंड तक हाथ धोना, दो गज की दूरी का पालन करना और मास्क लगाकर रखने को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कोरोना वायरस से टीकाकरण, दो गज की दूरी और मास्क ही बचाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और जनपद में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहयोग करें। कोरोना के लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। चिकित्सक के परामर्श से दवा का सेवन करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन के लिए एहतियाती डोज लगायी जाना शुरू हो गयी है। लोगों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है पहले की तरह ही लोग एहतियाती डोज के लिए भी उत्साहित रहेंगे और अपना पूरा टीकाकरण कराएंगे। उन्होंने बताया 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है।

जनपद में मंगलवार को 37176 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया, जिसमें 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग में 9156 किशोर हैं। 

उन्होंने बताया मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 10901 लोगों को प्रथम डोज,15082 लोगों को दूसरी डोज तथा 2037 लोगों को एहतियाती डोज लगाई गई।

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।