बुधवार, 12 जनवरी 2022

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष बने डॉ एस एन चौहान


मुजफ्फरनगर । संस्कार भारती लक्ष्मी नगर के सभी सदस्यों तथा शुभचिंतकों को सहर्ष सूचित करना चाहते हैं कि संस्कार भारती प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर में पूर्व में संचालित दोनों इकाईयों को निरस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है। 

केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अब प्रत्येक जिले में एक इकाई, एक नगर इकाई, तथा अन्य कस्बों में भी ईकाई का गठन किया जा सकता है।

जिला ईकाई में सभी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। साथ ही सभी विधाओं साहित्य में नाटक, कविता, गीत, कला में सभी आर्ट, मुर्तिकला, वास्तुकला, संगीत में गायन वादन मंचीय नाटक या अन्य जो भी आपके संज्ञान में आये, को जोड़ा जा सकता है।

संस्था का वार्षिक शुल्क 100/ प्रति वर्ष है। 

आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि समाज के ऐसे लोगों को जोड़ें जो संस्कार संस्कृति के संरक्षण व पोषण में विश्वास रखते हैं, बच्चों तथा समाज में संस्कारों को रोपण वह संरक्षण में प्रयासरत हैं।

आपके सुझावों वह सहयोग की प्रतीक्षा रहेगी।

मित्रों, आज आदरणीय महेंद्र आचार्य जी, श्री प्रवीण कुमार सैनी जी तथा अधोहस्ताक्षर कर्ता की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया----


जिला अध्यक्ष

डॉ०एस एन चौहान

9837031342


जिला महामन्त्री

श्री पंकज शर्मा

9911065683


जिला कोषाध्यक्ष

श्री मनोज वर्मा

9897053028


नगर अध्यक्ष

श्री सुघोष आर्य 9997740900

नगर महामंत्री

श्रीमती मीरा शर्मा 7351220388

नगर कोषाध्यक्ष

श्री मनीष मित्तल 6396968671


अन्य पदाधिकारियों का चयन शीघ्र किया जायेगा। जो भी नये या पुराने साथी संस्कार भारती से जुड़ना चाहें वह उपरोक्त किसी भी पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना सदस्यता फार्म भरकर शुल्क 100/ जमा कराने की कृपा करें।

मुजफ्फरनगर के सोती गंज मिलन मार्केट में छापे से भगदड़



 मुजफ्फरनगर । मेरठ के सोतीगंज में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करने के बाद जिले की मिनी सोतीगंज मार्केट मिलन मार्केट में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मिलन मार्केट में एएसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मिलन मार्केट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। 

बताया जा रहा है कि मिलन मार्केट में जबरदस्त छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई। शहर की मिलन मार्केट में वाहनों की बड़े जोरों शोरों के साथ कटाई की जाती है। सोतीगंज में हो रही कार्रवाई को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा मिलन मार्केट में छापेमारी के दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

मुजफ्फरनगर में साप्ताहिक लॉकडाउन की करो तैयारी, जिले में हुआ कोरोना भारी

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 271 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1183 हो गये।


प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे किए श्रद्धासुमन अर्पित

 






मुजफ्फरनगर। समाजसेवी कुंवर आलोक स्वरूप के बेटे प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा मे पहंुचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो, उद्यमियो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, धार्मिक एपवपं सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो तथा समाज के गणमान्य लोगो ने स्व.प्रणव स्वरूप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

   उल्लेखनीय है कि नगर के समाजसेवी एवं उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप का विगत 31 दिसम्बर 2021 को एक हादसे के तहत आकस्मिक निधन हो गया था। मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार से शहर मे शोक की लहर दौड गई और हर कोई इस दुखभरी खबर से हतभ्रत रह गया। कई गणमान्य लोगों सहित अनेको ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। भोपा रोड स्थित राजभवन मे स्व.प्रणव स्वरूप की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धंाजलि सभा आयोजित की गई। मेरठ से आये पवन चुघ और उनके साथियों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,मुफ्ति जुल्फिकार, पूर्व मंत्री महेश बंसल, समाजसेवी राकेश शर्मा, भूदेव सिंह,व्यापारी नेता संजय मित्तल, संदीप जैन, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता राहुल गोयल, भाजपा नेता श्री मोहन तायल डा.अभिषेक जैन, भाजपा नेता सुखदर्शन सिह बेदी,सिविल बार संघ के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, पूर्व डीजीसी सिविल माधूरी सिह, किसान नेता राजीव बालियान, भाजपा नेता अशोक बाठला, गौहर सिददकी, सपा नेता गौरव स्वरूप,सुनील गर्ग एड.,सपा नेता शलभ गुप्ता,दिलशाद पहलवान, सपा नेता अनिल लोहिया, पूर्व सभासद अरविंद गुप्ता,राजीव बंसल,भाजपा नेता कुश पुरी, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग,समाजसेवी समर्थ प्रकाश, जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा,,पीयूष अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,मनोज बाठला, भाजपा नेता अशोक बाठला, अनिल जैन,पूर्व चेयरमैन अनिल तायल, जे.पी.गोयल, डा.जे.पी.सविता, उद्यमी मुकेश बिन्दल, विश्वदीप गोयल, अरविंद त्यागी ब्लाॅक प्रमुख,विवेक गर्ग,सभासद प्रेमी छाबडा,राजकुमा रहेजा, मौ.तारिक,नीलकमल पुरी,प्रो.राजेश गर्ग, अजय जैमिनी, रोशन लाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, मीडिया अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, संजय अग्रवाल, टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

सपा के किले में भाजपा की सेंध

 


लखनऊ । सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजाबाद के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार, हरिओम यादव तीन बार से विधायक हैं। बताया जाता है कि यादव ने सपा नेता रामगोपाल यादव से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इस बीच सहारनपुर के दो कांग्रेस विधायकों इमरान मसूद और मसूद अख्तर ने सपा में जाने का फैसला लिया है।

सहारनपुर के एक और मुस्लिम कांग्रेस विधायक सपा में शामिल होंगे


सहारनपुर । मुस्लिम वोटर के सपा प्रेम के दबाव में एक और मुस्लिम विधायक ने कांग्रेस को झटका देते हुए अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है। आज इमरान मसूद के साथ वह अखिलेश यादव से मिले। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चल रही उठापटक और 80:20 मैच की चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। हाल ही में सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का ऐलान किया था। अब इसी जिले की सदर सीट के विधायक मसूद अख्तर ने भी समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। मसूद अख्तर ने पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए इसकी वजह भी बताई है। मसूद अख्तर ने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की मांग की थी। सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला लिया है। हमने आज अखिलेश यादव से पार्टी जॉइन करने के लिए समय मांगा है।

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । पुलिस अधिकारियों में सीओ सिटी कुलदीप सिंह को कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कुछ चेनलों द्वारा चलाए जा रहे एसपी सिटी, सीओ मंडी की कोरोना की पुष्टि की खबरें स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गलत बताई जा रही है।

भाजपा मुख्यालय में 40 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। दिल्ली में मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक से पहले सोमवार को सामूहिक परीक्षण किया गया, जिससें 42 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि मध्य दिल्ली के मिंटो रोड स्थित भाजपा मुख्यालय को बाद में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे ओवैसी की पार्टी के नेता


मुजफ्फरनगर।  चुनावी माहौल में  औवेसी की पार्टी के जिलाध्यक्ष मौ. इंतजार सहित 12 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन तथा महामारी फैलाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता उल्लंघन का जिले में यह पहला केस दर्ज किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंददेव मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी जोगेन्द्र पाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सूचना पर मय फोर्स वह आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के छप्पर वाली गली मस्जिद के पास गांव न्याजुपुरा कार्यालय पहुंचे तो वहां राजनीतिक सभा की जा रही थी। आरोप है कि जिलाध्यक्ष इंतजार निवासी शाहबुद्दनपुर रोड मोहल्ला लद्धावाला पार्टी सदस्यों के साथ राजनीतिक सभा कर रहा था। सभी लोग एक-दूसरे से सटकर बैठे हुए थे। कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे। सभी से सभा आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा गया। लेकिन कोई अनुमति नहीं दिखा पाया। बताया कि आदर्श आचार संहित लागू होने के साथ चुनाव आयोग ने 16 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक आयोजन पर रोक लगाई हुई है। आदर्श आचार संहिता के अनुसार पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो सकते।

प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष इंतजार सहित शावेज खान, मो. फिरोज, रिजवान, इस्लाम, मो. आबिद, तालिम अहमद, शकील अहमद, इकराम, इंतजार, एड. शारूल त्यागी के विरुद्ध नामजद तथा एक दर्जन अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर आइपीसी 1860 की धारा-171 एच, 188, 269,270, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51 तथा महामारी (संशोधन) अध्यादेश, 2020 की धारा-(3)1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पन्ना प्रमुख चुनाव में निभाएंगे बड़ी भूमिका : अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक व रामपुर मनिहारान सीट के प्रभारी अशोक बाठला ने कहा कि इमरान मसूद जैसे लोगों का सपा में जाना आश्चर्यजनक नहीं है। भाजपा से घबराए ऐसे तमाम लोगों में भगदड मची हुई है जो अभी तक गुंडागर्दी का पर्याय बने हुए थे। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख इस बार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 

अशोक बाठला ने कहा कि 10 जनवरी से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन चल रहे हैं। इसमें पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व और कार्य समझाकर जनसंपर्क में लगाया गया है। ज्ञात हो कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने पर दोनों तरफ मिलाकर कुल 60 मत होते हैं और इन 60 मतों पर एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है। प्रत्येक पन्ना प्रमुख का दायित्व है कि वह अपने इन 60 मतदाताओ के साथ निरन्तर संपर्क में रहे, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समय-समय पर जानकारी देता रहे और अंत में मतदान के दिन यह सुनिश्चित करे कि वह सभी लोग अपना-अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र पर 6 से 8 बूथ होते हैं। इनके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में तैनात किया गया है जो कि उस शक्ति केंद्र पर होने वाले सभी कार्यक्रमो व आयोजनों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे। फिलहाल , भाजपा इस नई रणनीति पर तेजी से काम कर रही है।

अशोक बाठला ने कहा कि भाजपा के पन्ना प्रमुख एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसी को देखते हुए पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजिति किये जा रहे हैं। सहारनपुर में पन्ना प्रमुखों को अपना दायित्व ठीक से निर्वहन करने को कह दिया गया है। सभी सक्रिय भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनर्गल प्रचार का मुंहतोड जवाब देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया से लेकर हर वर्चुअल प्लेट फार्म का इस्तेमाल करेंगे। लोगों तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाने और उन्हें वोटिंग के लिए बाहर निकालने का काम पन्ना प्रमुख करेंगे।

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।