बुधवार, 12 जनवरी 2022

सपा के किले में भाजपा की सेंध

 


लखनऊ । सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव और बेहट सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजाबाद के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार, हरिओम यादव तीन बार से विधायक हैं। बताया जाता है कि यादव ने सपा नेता रामगोपाल यादव से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। इस बीच सहारनपुर के दो कांग्रेस विधायकों इमरान मसूद और मसूद अख्तर ने सपा में जाने का फैसला लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।