सोमवार, 27 दिसंबर 2021

अवध विहार से लापता युवक का शव मिलने पर हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । शहर के अवध विहार से दस दिन से लापता युवक के परिजनों को पुलिस टरकाती रही। उसका शव गंग नहर में मिलने से हडकंप मच गया। परिजनों व मुहल्ले वालों ने नई मंडी पहुंच कर हंगामा किया। 

नई मंडी कोतवाली इलाके के अवध बिहार निवासी रवि पुत्र राजकुमार करीब 10-11 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसकी लाश गत शाम खतौली इलाके के सठेड़ी पुल के पास से नहर में पड़ी मिली। जैसे ही ये बात परिजनों तक पहुंची, उनमें खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। परिजनों ने हत्या का शक मृतक की बीवी और उसके परिजनों पर जताया है, जिसकी शिकायत लेकर परिजन सोमवार को नई मंडी कोतवाली पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उनके साथ बदसलूकी की और पुलिस उन्हें थाने से भगाने लगी, जिस पर परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इस संबंध में जब नई मंडी कोतवाली प्रभारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी गवारा नहीं समझा। नई मंडी कोतवाली में महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच और  पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रही थी। आपको ये भी बता दें कि करीब 30 वर्षीय रवि की शादी को 10-12 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शहर के बीच मेरठ रोड व रुड़की रोड का होगा चौडीकरण

 


मुजफ्फरनगर। शहर के बीच से गुजर रहे पुराने हाईवे मेरठ रोड व रुड़की रोड के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। 15.77 करोड़ की लागत से बनने वाले मार्ग का निर्माण गुप्ता रिसोर्ट से रामपुर तिराहे तक कराया जाएगा। अतिक्रमण हटवाकर चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

मुख्य मार्ग पर रामपुर तिराहे तक के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी, नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य होगा। शहर के विकास को गति मिलेगी। इस मार्ग को शहर के बीच से गुजरने वाला यह मार्ग व्यापारिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला यह मार्ग शहर की सूजडू चुंगी, मीनाक्षी चौक, शिवचौक, अहिल्याबाई चौक, रुड़की रोड होते हुए रामपुर तिराहे पर जाता है। नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मार्ग की मांग रखी थी। 15 करोड़ 77 लाख की कीमत से बनने वाले इस मार्ग में खास बात यह रहेगी कि अधिकतम जगह पर रोड़ी की सड़क बनेगी, लेकिन जलभराव वाली जगह सीमेंट की सड़क बनाई जाएग

मार्ग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। चौड़ीकरण होने से भी आम जनता को लाभ मिलेगा। शहर के जाम से छुटकारा मिलेगा। डिवाइडर पर भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।

दूसरी शादी करने आया दूल्हा बवाल के बाद पहुंचा हवालात


 मुज़फ्फरनगर। शहर के खालापार में दूसरी शादी करने आए दूल्हे को कोतवाली की हवा खानी पड गयी। 

बताया गया है कि वह पहली पत्नी से छुप कर दूसरी शादी कर  रहा था। उसका 6 साल से तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी शादी की भनक लगने पर रात पहली पत्नी परिजनों के साथ  मौके पर जमकर बबाल किया। इसके बाद पहली पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

अभिषेक चौधरी ने किया गुर्जर महासम्मेलन के लिए सिकंदरपुर में जनसंपर्क

 


मुजफ्फरनगर। 29 दिसंबर को हो खतौली में होने वाले गुर्जर महासम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के नेता अभिषेक चौधरी द्वारा सिकंदरपुर गांव में जनसंपर्क किया गया। जिसमें उन्होंने गांव के सम्मानित लोगों से 29 दिसंबर को खतौली में होने वाले गुर्जर महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

पाँच राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक आज, होंगे या टालने पर होगा फैसला

 


नई दिल्ली । देश और प्रदेशों में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस खतरे के बीच अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव सरकार के लिए कड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर 27 दिसंबर को चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच अहम बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की विकराल स्थिति को देखते हुए कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।अगले साल की शुरुआत में उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियों के बीच आयोग के शीर्ष अधिकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बताया कि आयोग द्वारा भूषण से कोविड-19 की स्थिति और ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार के बारे में विस्तृत जानकारी लेने की संभावना है। 

गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। आयोग चुनाव प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर भूषण से सुझाव भी मांग सकता हैगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव की पीठ ने बृहस्पतिवार को सरकार और निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने के लिए टालने और कोविड​​-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच सभी राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का आग्रह किया था। 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को देहरादून में कहा था, ''मैं अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा। स्थिति की समीक्षा करने के बाद उचित फैसला किया जाएगा।'' आयोग चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है।। 

4 आईपीएस अफसरों के तबादले

 


लखनऊ । 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाई गई है। अपर्णा गौतम पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के लिए स्थानांतरित किया गया है। नेजाम हसन पुलिस अधीक्षक यातायात लखनऊ से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अष्टभुजा प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से पुलिस अधीक्षक यातायात बनाया गया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 27 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 07:28 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 28 दिसम्बर प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - सौभाग्य सुबह 08:54 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:36 से सुबह 09:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15*

⛅ *सूर्यास्त - 18:04*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -  

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ* 

➡ *मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति - स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |*

➡ *अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |*

💪🏻 *शक्तिवर्धक पेय* 💪🏻

*दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |* 

🚶🏻‍♀ *जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |*

🙇🏻 *पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |*

💪🏻 *दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |*

👩🏻 *मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |* 

🚶🏻 *अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |*

💥 *विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|*

🔥 *सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |*

🙏🏻 *


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18

💥 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपके जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने घर का निर्माण अथवा साज-सज्जा की चीजों पर भी ध्यान लगाएंगे, वे उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। आज आपको अपने घर में कोई नई वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं, जो खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा। आज आपको अपनी माताजी का हर मामले में सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, लेकिन यदि आज वह आपसे कोई कार्य करने को कहें, तो वह भी अवश्य करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों को लेकर किसी पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपके परिवार में कोई उत्सव हो सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए अत्यधिक परिश्रम प्रयास करने होंगे, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। यदि उन्होंने इसमें लापरवाही की तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। सायंकाल के समय यदि आपका अपने पड़ोसियों से कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें आज आपको चुप रहना ही बेहतर होगा व आपको अपनी वाणी की मधुरता को भी बनाए रखना होगा। आज आपके घर किसी नजदीकी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे, जिनकी आवभगत के कारण आप अपने किसी जरूरी कार्य को आगे के लिए भी टाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कड़े संघर्ष का दिन रहेगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आपको थकान व तनाव भी हो सकता है। यदि आज कोई कार्य ऐसा हो,जो आगे के लिए टल रहा हो, तो उसमें आपको धैर्य से कार्य लेना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके सहयोगी इसका फायदा उठा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको थकान व तनाव के कारण कुछ सिरदर्द, बदनदर्द आदि जैसी शिकायत हो सकती है। आज आपको अपने भाइयों का सहयोग भी हर परिस्थिति में मिलता दिख रहा है, जो आपको मजबूती देगा। आज जीवनसाथी की ओर से भी आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आपके परिवार का माहौल उत्सव जैसा रहेगा, क्योंकि आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। पारिवारिक एकता भी बनी रहेगी। आज आप उनकी पार्टी की खरीदारी के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आज आपको कोई आंखों की समस्या परेशान कर सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको आय के विभिन्न स्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप आज उनका लाभ उठा पाएंगे अन्यथा आप आपके सहयोगी इससे फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके अपने मन को हल्का करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के सहयोग से जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे। यदि नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई कार्य सौंपा जाए, तो उसे उन्हें पूरे ध्यान से करना होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, जिसके कारण उनकी तरक्की भी रुक

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज आपको अपने धन का निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लेनी होगी। यदि आपने आज किसी मित्र के कहने पर अपने धन का निवेश किया, तो आपका वह धन डूब सकता है। आज आपकी वाणी की मधुरता कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए भी मित्र भी बनवा सकती है, जिसके कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विवाह योग के जातकों के लिए आज उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा भी मंजूरी दी जा सकती है। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में किसी डील को फाइनल करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिसके कारण आप को थोड़ा थकान महसूस होगी। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहने वाला है, क्योंकि सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है और यदि आज आप किसी नए व्यवसाय को करेंगे, तो उसके लिए भी आपको कोई पार्टनर मिल सकता है और उसके लिए दिन भी उत्तम रहेगा। सट्टेबाजी में निवेश करने वाले लोगों को आज उनका धन दोगुना होकर वापस मिलेगा। यदि आज कोई भी निर्णय ले, तो वह बहुत ही सोच विचार कर लें, तभी वह सफल हो पाएगा अन्यथा उसके कारण आपके किसी परिवार के सदस्य को भी परेशानी हो सकती है। आज आपको आपको अपनी किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज के दिन आप धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे और उन आयोजनों का लाभ भी अवश्य उठाएंगे। विद्यार्थियों को आज उनकी पढ़ाई से कुछ संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आज आपको व्यवसाय के लिए किसी भी यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम रखकर बातचीत करनी होगी, नहीं तो कोई बनती बात बिगड़ सकती है और वह उनसे नाराज हो सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जा सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज के दिन आप थोड़ा उदास रहेंगे, जिसके कारण आपके कामों में भी रुकावट आएगी, इसलिए आज आपको अपने मन की किसी भी समस्या को किसी से साझा करते समय ध्यान देना होगा कि कोई आपकी उस बात में फायदा ना उठाएं। यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्जा है, तो आज आप उसे उतारने में भी सफल रहेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह जीवनसाथी की मदद से समाप्त होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन करने की सोच सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह मे आ रही बाधा आज दूर होगी, जिसके कारण उनके लिए कोई उत्तम अवसर आ सकता है। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनको अपने किसी परिजन की मदद से कोई बेहतर अवसर प्राप्त हो सकता है। आज प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातकों को अपने कार्य पर फोकस रखना होगा, नहीं तो उनके अधिकारी उनकी वेतनवृद्धि व पदोन्नति मे बाधा डाल सकते हैं। ससुराल पक्ष की ओर से आज आपको धन प्राप्ति के योग बनते हैं। यदि आपका कोई कोट कचहरी से संबंधित मामला चल रहा है, उसमें भी आज आपको विजय मिल सकती है। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में वह संपत्ति आपके लिए नुकसानदायक साबित होगी

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और नौकरी कर रहे जातकों को उनके शत्रु भी परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उनको ध्यान देना होगा कि कुछ शत्रु उनके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए उन्हें पहचाने और उनसे सावधान रहें। यदि आज आप किसी बैंक संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लेने का मन बनाया है, तो वह उस परीक्षा के लिए आज आवेदन कर सकते हैं। आज सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार के किसी महत्वपूर्ण निर्णय को ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने व्यापार के पार्टनर से भी सोच विचार करना होगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के अचानक गिरावट के कारण सायंकाल के समय आपको कुछ परेशानी होगी, जिसके कारण आपका कुछ धन भी व्यय होगा व भागदौड़ भी अधिक होगी। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों की भी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करते नजर आएंगे। आज आपको अपने किसी परिजन से समय पर मदद ना मिलने के कारण परेशानी होगी।

गुर्जर महासम्मेलन से रालोद नेता अभिषेक चौधरी भाजपा के हेलिकाप्टर नेता हौसले करेंगे पस्त

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के हेलीकॉप्टर नेता करतार सिंह भड़ाना के मैदान में उतरने के बाद रालोद सपा गठबंधन के टिकट के दावेदार अभिषेक चौधरी ने पुरी ताकत झोंक दी है। 

29 दिसंबर को खतौली में होने वाले गुर्जर महासम्मेलन के लिए अभिषेक चौधरी गुर्जर अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने उन्हें आशीर्वाद एवं सहयोग दिया।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

कन्नौज में भी पीयूष जैन के खजाने में मिली अकूत दौलत


कानपुर । कन्नौज में भी इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के घर बने तहखाने में रुपयों से भरे आठ बोरे और बड़ी संख्या में सोने के बिस्किट टीम के हाथ लगे हैं। अभी तक 181 करोड़ रुपये और सोने के बिस्कुट मिलने की जानकारी है। बोरों में भरे रुपयों की गिनती के लिए जीएसटी टीम ने और मशीनें मंगाई हैं। कारोबारी के घर में कई जगह बने तहखाने और दीवारों में बनाए गए लॉकरों को खोजने के लिए लखनऊ से आर्किटेक्ट टीम को भी बुलाया है। कई लाकर फिंगर प्रिंट से खुलने वाले हैं। इनके लिए पीयूष जैन को बुलाया जाएगा। 

कन्नौज के चिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के घर दूसरे दिन चली छापेमारी के दौरान बड़ा नोटों का जखीरा मिला है। घर में बने तहखाने में रुपयों से भरे आठ बोरे और सोने के बिस्किट व जेवर मिला है। जीएसटी की टीम अब तक पीयूष जैन के कानपुर वकन्नौज वाले घर से 27 किलो सोना , 250 किलो चाँदी समेत 300 करोड़ से अधिक की नगदी बरामद कर चुकी है। घर के 20 ताले तोड़े जा चुके हैं, लेकिन कई ताले ऐसे हे जो पीयूष जैन के फिंगर प्रिंट से ही खुलेंगे, इसलिए पीयूष को कन्नौज लाया जा रहा है। जिन लोगों ने घर बनाया था, घर में रंगाई पुताई करने वालों और पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूर मिस्त्रियों को भी बुलवा लिया गया है। घर के कोने कोने को खुदवाया जा रहा है। दीवारों पर हथोड़े मार मारकर देखा जा रहा है कि कौनसी दीवार खोखली है। अभी और नगदी बरामद होने की संभावना बताई जा रही है। इसलिए लगातार घर में तोड़फोड़ जारी है। कारोबारी के कानपुर वाले घर से 177 करोड़ 48 लाख रूपये और करोड़ो के जेवरात बरामद किये थे। बरामद रकम को 42 बड़े बक्सों में भरकर रिजर्व बैंक में जमा कराया गया।

 भारी रकम टीम के हाथ लगते ही कानपुर से रुपये गिनने वाली मशीन लेकर एक टीम आ गयी है। अधिकारियों का मानना है कि मकान और पास ही बनी गोदाम में कई ऐसे तहखाने और दीवारों में लॉकर है इन्हें खोजना मुश्किल है। इस कारण रविवार सुबह लखनऊ से आर्किटेक्ट इंजीनियरों की टीम को भी बुलाया गया । बड़ी संख्या में लाकर, करोड़ों रुपए और सोना मिलने की जानकारी पर मौके पर कई थानों की फोर्स को भी लगा दिया गया है। टीम के अधिकारियों ने केंद्रीय पुलिस बल की भी मांग की है।

गौरव स्वरूप की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड. ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप रहे आज सैकड़ों नव युवकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की नीतियों रीतियो से प्रभावित होकर महानगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए सभी नवयुवकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। लाल टोपी उढाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। गौरव स्वरूप ने कहां की नौजवान  देश की रीढ़ होती है नौजवान देश की दिशा और दशा को बदलने को ताकत रखता है। आज बेरोजगारी ,मेहंगाई,गुंडागर्दी बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में व्याप्त है। युवक को नौकरी नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने युवाओं से वायदा किया है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में ही 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे  इसी सोच के साथ प्रदेश का विकास होगा। मै आप सबका समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं ।अलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से  कहां की  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी खुद एक युवा है उन्हे पता है कि युवा को क्या चाहिये युवाओ की फ्री में बंटने वाला राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए उन्हे नौकरी चाहिए जिससे वे अपने परिवार को चला सके परन्तु आज के सत्ताधारी ना नौकरी की बात करते है ना महंगाई की बात करते है वे सिर्फ और सिर्फ धार्मिक बात कर युवा वर्ग को बहकाने का काम करते है आज युवा वर्ग को समझना होगा कि कोई उनका भला कर सकता है तो वो सिर्फ समाजवादी पार्टी है।और आप सबका आना यकीनन 2022 में ये दर्शा रहा है कि युवा वर्ग समाजवादी पार्टी पर आस्था जता रहा है आप सबके सहयोग से यकीनन समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।                         

मीटिंग को जनार्दन विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी फराज अंसारी,पवन बंसल जी पूर्व महामंत्री ने संबोधन किया। पार्टी ज्वॉइन करने वालो में मुख्य रूप से अनिरुद्ध कुमार,अमन सोनकर,बबलू,प्रमोद कुमार,आशुतोश,अनमोल यादव, हिमांशु, शिवानी, अनुज, अमित, मोहम्मद शहजाद,सौरभ, निशांत आदि रहे।

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...