सोमवार, 27 दिसंबर 2021

अवध विहार से लापता युवक का शव मिलने पर हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । शहर के अवध विहार से दस दिन से लापता युवक के परिजनों को पुलिस टरकाती रही। उसका शव गंग नहर में मिलने से हडकंप मच गया। परिजनों व मुहल्ले वालों ने नई मंडी पहुंच कर हंगामा किया। 

नई मंडी कोतवाली इलाके के अवध बिहार निवासी रवि पुत्र राजकुमार करीब 10-11 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसकी लाश गत शाम खतौली इलाके के सठेड़ी पुल के पास से नहर में पड़ी मिली। जैसे ही ये बात परिजनों तक पहुंची, उनमें खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। परिजनों ने हत्या का शक मृतक की बीवी और उसके परिजनों पर जताया है, जिसकी शिकायत लेकर परिजन सोमवार को नई मंडी कोतवाली पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उनके साथ बदसलूकी की और पुलिस उन्हें थाने से भगाने लगी, जिस पर परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इस संबंध में जब नई मंडी कोतवाली प्रभारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी गवारा नहीं समझा। नई मंडी कोतवाली में महिलाओं की भारी भीड़ पहुंच और  पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रही थी। आपको ये भी बता दें कि करीब 30 वर्षीय रवि की शादी को 10-12 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...