रविवार, 26 दिसंबर 2021

गौरव स्वरूप की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड. ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप रहे आज सैकड़ों नव युवकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की नीतियों रीतियो से प्रभावित होकर महानगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए सभी नवयुवकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। लाल टोपी उढाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई। गौरव स्वरूप ने कहां की नौजवान  देश की रीढ़ होती है नौजवान देश की दिशा और दशा को बदलने को ताकत रखता है। आज बेरोजगारी ,मेहंगाई,गुंडागर्दी बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में व्याप्त है। युवक को नौकरी नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने युवाओं से वायदा किया है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में ही 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे  इसी सोच के साथ प्रदेश का विकास होगा। मै आप सबका समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं ।अलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से  कहां की  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी खुद एक युवा है उन्हे पता है कि युवा को क्या चाहिये युवाओ की फ्री में बंटने वाला राशन नहीं बल्कि रोजगार चाहिए उन्हे नौकरी चाहिए जिससे वे अपने परिवार को चला सके परन्तु आज के सत्ताधारी ना नौकरी की बात करते है ना महंगाई की बात करते है वे सिर्फ और सिर्फ धार्मिक बात कर युवा वर्ग को बहकाने का काम करते है आज युवा वर्ग को समझना होगा कि कोई उनका भला कर सकता है तो वो सिर्फ समाजवादी पार्टी है।और आप सबका आना यकीनन 2022 में ये दर्शा रहा है कि युवा वर्ग समाजवादी पार्टी पर आस्था जता रहा है आप सबके सहयोग से यकीनन समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।                         

मीटिंग को जनार्दन विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी फराज अंसारी,पवन बंसल जी पूर्व महामंत्री ने संबोधन किया। पार्टी ज्वॉइन करने वालो में मुख्य रूप से अनिरुद्ध कुमार,अमन सोनकर,बबलू,प्रमोद कुमार,आशुतोश,अनमोल यादव, हिमांशु, शिवानी, अनुज, अमित, मोहम्मद शहजाद,सौरभ, निशांत आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...