गुरुवार, 23 दिसंबर 2021
संजीव बालियान और ठेकेदारों ने किया गडकरी का स्वागत
नरेश टिकैत हत्या के मामले में हुए कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत गुरुवार को चौ. जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में कोर्ट में पेश हुए। राष्ट्रीय किसान मार्चा अध्यक्ष चौ. जगबीर सिंह की १८ वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चौ. नरेश टिकैत सहित तीन आरोपियों को नामजद कराया गया था। जिनमें दो हत्यारोपियों की मौत हो चुकी है। पूर्व मंत्री योगराज सिंह के पिता एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौ. जगबीर सिंह की छह सितंबर २००३ को थाना भोराकला क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चौ. जगबीर सिंह के पुत्र तथा पूर्व मंत्री चौ. योगराज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए नरेश टिकैत सहित तीन लोगों का आरोपी बनाया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान दो हत्यारोपियों की मौत हो चुकी है। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-९ में चल रही थी। कुछ दिन पूर्व जिला जज चवन प्रकाश ने मुकदमे की फाईल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-११ शाकिर हसन को स्थानांतरित कर दी थी। जिसके बाद गुरुवार को चौ. नरेश टिकैत एडीजे-११ शाकिर हसन की कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि चौ. नरेश टिकैत गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने बताया कि बार चुनाव के चलते हड़ताल के कारण इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि लग जाएगी। जिसकी जानकारी बात में की जाएगी।
विधायक उमेश मलिक ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किए श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा से विधायक उमेश मलिक ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 119 वी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान श्याम पाल भाई जी, मणिकांत मित्तल, शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी, डॉक्टर प्रदीप चौहान, विधायक प्रतिनिधि सचिन सिंघल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में भाजपाईयों ने मनाई चौ चरण सिंह की जयंती
मुजफ्फरनगर । किसान कल्याण के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले,देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हम सबके प्रेरणास्रोत चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर टाउन हॉल रोड पर स्थित स्वर्गीय चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर हवन वह माल्यार्पण कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार, सत्येंद्र सिसोदिया प्रभारी जिला मुजफ्फरनगर विधानसभा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर प्रजापति संजीव संगम क्षेत्रीय सदस्य किसान मोर्चा भूपेंद्र सिंह प्रजापति मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा नई मंडी मंडल नई मंडी युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, बागेश्वर दयाल डॉक्टर जीत सिंह, रेनू गर्ग, नगर चेयरमैन अंजू अग्रवाल, सोहन पाल प्रजापति, ब्रह्मपाल प्रजापति गोपाल प्रजापति आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए खड़ी करेंगे मुश्किलें!
देहरादून । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हरीश रावत के बगावती तेवरों ने हाईकमान पर मोर्चा खोलकर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। रावत ने उन पर हाथ पैर बांधने वाली टिप्पणी को लेकर ट्वीट कर कहा था कि बड़ी मुश्किल स्थिति है। जिनके आदेश पर मुझे तैरना है, उनके ही नुमाइंदे मेरे हाथ-पैर बांध रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब आराम का समय आ गया है। रावत ने लिखा था कि अब नए साल पर भगवान केदारनाथ ही कोई राह दिखाएंगे।
गुरुवार सुबह मीडिया के सवालों को लेकर वह कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे। रावत ने कहा, 'समय जब आएगा, तब मैं आपसे हर चीज शेयर करूंगा। यदि मैं आपसे बात नहीं करूंगा तो फिर किससे कुछ कहूंगा। मैं आपसे बात करूंगा। फिलहाल मस्त रहिए।' इस बीच हरीश रावत के ट्वीट्स पर कांग्रेस के G-23 के नेताओं ने भी टिप्पणी की है। मनीष तिवारी ने उत्तराखंड कांग्रेस के हालात पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड। पार्टी को डुबाने में कोई कसर न रह जाए।
मेरठ में लव जेहाद में फंसी भाजपा की महिला नेता से गैंगरेप
मेरठ। योगी राज में लव जेहाद में फंसी भाजपा महिला मोर्चा नेता को दूसरे समुदाय के युवक ने हापुड़ रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में बुला कर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
मामला तब खुला जब उक्त महिला नेता मंगलवार सुबह बेहोशी की हालत में पार्क में पडी मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर के बाद होश आया तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि उक्त दूसरे समुदाय की युवती भाजपा नेत्री को युवक ने फोन पर अपने घर बुलाया था। आरोप है कि उसके प्रेमी अब्दुल्ला ने दो दोस्तों को बुला लिया। तीनों ने कोल्ड-ड्रिंक में नशा पिलाकर बेहोशी की हालत में महिला से दुष्कर्म किया। पीड़िता तीन बच्चों की मां है और पति से विवाद चल रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच के बाद होगी।
साइबर ठगों से एक लाख रुपये वापस कराए
मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 1,05,000 रुपये वापस कराए हैं।
जनपद में बृूजेश कुमार निवासी कस्वा व थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा वाहन बेचने की एडवांस पेमेन्ट की मनी रिक्वेस्ट भेजकर 81 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYTM को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 81 हजार रूपये में से 50 हजार रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
जितेन्द्र कुमार पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बन मनी रिक्वेस्ट भेजकर 05 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए FOCOS ADVANCE PRIVATE LIMITED को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 05 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
मारूफ पुत्र फारूख निवासी रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK & EASEBUZZ को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसान घाट पहुंचकर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली स्थित किसान घाट में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एवं उनकी पत्नी चारु चौधरी सहित मुजफ्फरनगर से पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन में शामिल होकर किसान घाट स्थित उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर प्रवक्ता अभिषेक चौधरी कमल गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता किसान घाट पर मौजूद रहे।
भाजपा में हेलीकॉप्टर नेता की एंट्री से खतौली विधानसभा में जमीनी नेताओं की हवा खराब
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव आते ही भड़ाना बंधुओं में से एक और हेलीकॉप्टर नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खतौली विधानसभा से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके करतार सिंह भडाना ने रालोद का साथ छोड़कर गत दिवस भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि करतार सिंह भड़ाना एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी से खतौली विधानसभा सीट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेताओं को बड़ा झटका लगा है।
सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कि करतार सिंह भड़ाना जल्द ही खतौली के मंडी में एक बड़ा आयोजन कर सकते हैं।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य मां लक्ष्मी की यात्रा प्रदेश का किया शुभारंभ
मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य मां लक्ष्मी की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के निवास स्थान मीका बिहार से शुरू हुई इसमें मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि भीम कंसल राकेश बिंदल सतीश गोयल पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहे।इस दौरान प्रमोद मित्तल प्रदेश महामंत्री विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री विश्व दीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष यात्रा संयोजक अशोक बंसल उपस्थित रहे
Featured Post
मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण
हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...