मुजफ्फरनगर । मजलिशपुर तोफिर में यौन शोषण की पीड़ित छात्राओं से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा रहा। प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर मजलिशपुर तोफिर की 17 छात्राओं से हुए यौन शोषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए लग गई है। आम आदमी पार्टी के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रकरण को राज्यसभा में भी उठाया उसके तुरंत बाद आज अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी का एक डेलिगेशन भी आज मजलिशपुर तो फिर पहुंचा, उनसे पहले राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन भी आज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचा था। सभी पार्टियां पीड़ित परिवारों को हर संभव न्याय दिलवाने की तथा आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की बात कह रहे हैं।
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
मजलिशपुर तोफिर में लगा रहा राजनीतिक दलों का जमावड़ा
मुजफ्फरनगर । मजलिशपुर तोफिर में यौन शोषण की पीड़ित छात्राओं से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा रहा। प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर मजलिशपुर तोफिर की 17 छात्राओं से हुए यौन शोषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए लग गई है। आम आदमी पार्टी के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रकरण को राज्यसभा में भी उठाया उसके तुरंत बाद आज अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी का एक डेलिगेशन भी आज मजलिशपुर तो फिर पहुंचा, उनसे पहले राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन भी आज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचा था। सभी पार्टियां पीड़ित परिवारों को हर संभव न्याय दिलवाने की तथा आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की बात कह रहे हैं।
राकेश टिकैत को 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड मिला
मुजफ्फरनगर । लंदन की स्क्वेयर्ड वाटर मेलन कंपनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को किसान आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड से सम्मानित किया है।
कंपनी हर साल दुनिया की मिसाल बनने वाली शख्सियतों को आइकन अवार्ड देती है।
शिवचौक पर बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मुजफ्फरनगर । मां भारती के लाल सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में इकट्ठा हुए।
जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के सच्चे सिपाही व माँ भारती के सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत वे उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का 108 बार जाप कर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की एवं दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया। उसके पश्चात क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की आज भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर मनोज सैनी, आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , अनुज चौधरी, अवनीश चौहान , गौरव गर्ग, आलोक अग्रवाल , पूनम अग्रवाल, शक्ति सिंह , विकास गोयल, लोकेश सैनी ,ओंकार पंडित, भुवन मिश्रा , जॉनी पंडित, उज्जवल पंडित, ललित रोहिल्ला, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, प्रदीप कोरी , अमित पाल, जितेंद्र गोस्वामी , शंकी शर्मा, अर्जुन गोस्वामी, गोपी वर्मा, जितेंद्र बाल्मीकि ,जंगी वाल्मीकि, प्रभात रावत ,अमित शर्मा, संजीव वर्मा, संजीव कौशिक , आशुतोष शर्मा, सौरव रॉय आदि उपस्थित रहे।
रोहाना टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का जनपद में पधारने पर रोहाना टोल प्लाजा पर सभी साथी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, चमन बाल्मीकि, मनु प्रिय मजदूर, सुधीर खटीक, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा, राजीव सिंह, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सहारनपुर कॉपरेटिव के चेयरमैन राजपाल जुड़ा, सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार एवं अमित रावल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेडीमेड गारमेंट पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध
मुजफ्फरनगर । नगर के कपड़ा व्यापारियों ने रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने का विरोध किया है । मुजफ्फरनगर कपड़ा व्यापार संघ ने आज दिए ज्ञापन में कहा कि रेडीमेड कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12% किया जाना रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात प्रभावित होगा तथा इसका लाभ उन देशों को होगा जहां रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा काम है।भारत-बांग्लादेश बेल्जियम तथा चीन से पिछड़ जाएगा । उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स पर बढाई गई जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की।
बैठक अशोक छाबड़ा, अनिल नामदेव, अजय सिंघल, चुन्नी लाल सुनेजा, विजय तागरा, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, ज्ञान चंद अरोरा, कांति प्रसाद त्यागी, नरेश सिघल, राकेश मदान, अजय मदान, देवेंद्र गर्ग, अनिल छाबड़ा, भूषण जैन घनश्याम पालीवाल व रिंकू कालरा आदि मौजूद थे।
11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मोदी की वैक्सीन लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है : नड्डा
मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्ना उनका है, गन्ना हमारा है। उन्होंने कहा कि मोदी की वैक्सीन तो लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है।
शनिवार को मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कई देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राशन पहुंचाया। एक दिन नहीं बल्कि महीनों तक लोगों की सेवा में लगा रहे। हम भाजपा पार्टी में ही संभव में ही है कि आज एक बूथ अध्यक्ष, कल का प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है। कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओ और कोई काम नहीं है। आज सभी पार्टियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल के साथ देशद्रोही जिन्ना का जिक्र करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि देश को खंडित किया जा सके। हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन, जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है। केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया। ये मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया। किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। हमारे एससी ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने ये काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने अभी किसान कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने कभी नहीं किया है। पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। आज यूरिया को नीम कोटेट करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके। स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम किया है। आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका है।
भाई बहन की मौत पर हंगामा व मुआवजे की मांग को लेकर धरना
मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते दो भाई-बहन की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।
तितावी के गुज्जरहेडी गांव के अंदर से गुजर रही 11 हजार की लाईन की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदीप पुत्र सोमपाल 20 वर्ष व उसकी बहन पिंकी पुत्री सोमपाल 18 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
भाजपा जिला पंचायत सदस्य की नॉन स्टाप गाली गलौज और धमकी का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर । बीजेपी एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा पार्टी कार्यकर्ता को दी उसके घर जाकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इतनी गालियां हैं कि उसे यहां दिखाना संभव नहीं है।
मुजफ्फरनगर जनपद में बघरा मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव अमीरनगर में भाजपा के छोटे कार्यकर्ता को उसके घर पहुंचकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी विरोधी टिप्पणी करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ अभद्र भाषा शैली से संबोधित करते हुए जबरदस्त मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। और गोली तक मारने की धमकी दिए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वंही डरे सहमे परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए अपने घर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जान माल के खतरे की आशंका जताई है।
बना रहे थे मौत का सामान, भारी संख्या में शस्त्रों समेत सात गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वही आज मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद द्वारा जानकारी दी गयी और बताया गया कि मीरापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को अपने घर पर चलाया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र हरेन्द्र निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, इलाल पुत्र आसिफ निवासी मौहल्ला मुशतर्क थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर, मौहम्मद कैफ पुत्र अकरम निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र करनपाल निवासी देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर,आशु उर्फ आश मौहम्मद निवासी अनवार निवासी मौहल्ला कमलियान थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर,शान मौहम्मद पुत्र मुमताज तेली निवासी मौहल्ला जाटो वाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ,समीर पुत्र सगीर निवासी भुम्मा रोड थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हैं।
उनके पास से 10 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर (अद्धा), 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर),12 नाल, वैल्डिंग मशीन व 15 वेल्डिंग रॉड, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 रेती, 12 स्प्रिंग, 01 शिकंजा, 07 छेनी, 03 पेचकस, 02 पंखा भट्टी लोहे की, 01 सिन्डासी, 10 किलोग्राम बाट, 02 डाई आदि बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण आशु उर्फ आश मौहम्मद, शान मौहम्मद तथा समीर अवैध शस्त्र बनाते थे तथा हर्ष, इलाल, मौहम्मद कैफ, शिवम इन अवैध शस्त्रों/तमंचों को 2.5 से 04 हजार रुपये में बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्र सप्लाई किये गये है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
Featured Post
खतौली के पास सडक हादसे में तीन लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी व बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत हो गई । ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...