शनिवार, 11 दिसंबर 2021

रेडीमेड गारमेंट पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध


मुजफ्फरनगर । नगर के कपड़ा व्यापारियों ने रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने का विरोध किया है  । मुजफ्फरनगर कपड़ा व्यापार संघ ने आज दिए ज्ञापन में कहा कि रेडीमेड कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12% किया जाना रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात प्रभावित होगा तथा इसका लाभ उन देशों को होगा जहां रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा काम है।भारत-बांग्लादेश बेल्जियम तथा चीन से पिछड़ जाएगा । उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स पर बढाई गई जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की।

बैठक अशोक छाबड़ा, अनिल नामदेव, अजय सिंघल, चुन्नी लाल सुनेजा, विजय तागरा, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, ज्ञान चंद अरोरा, कांति प्रसाद त्यागी, नरेश सिघल, राकेश मदान, अजय मदान, देवेंद्र गर्ग, अनिल छाबड़ा, भूषण जैन घनश्याम पालीवाल व रिंकू कालरा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

महिला सुरक्षा के लिए एसएसपी द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर पदयात्रा

मुजफ्फरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति-5.0” का शु...