बुधवार, 24 सितंबर 2025

महिला सुरक्षा के लिए एसएसपी द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर पदयात्रा



मुजफ्फरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा किया गया है। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य स्थानों (बालाजी चौक, शिव चौक, मॉल रोड आदि) पर मिशन शक्ति बैनर के साथ पद यात्रा कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षा हेतु प्रेरित किया गया साथ ही सुरक्षा संबंधी उपयोगी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर तथा महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु पम्पलेट वितरित किए गए। 

एसएसपी द्वारा सभी को बताया गया यदि कोई भी आपको परेशान करता है तो निसंकोच पुलिस को बताये, मुजफ्फरनगर पुलिस आपको आश्वस्त करती है कि तत्काल कठोरत्तम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं व बालिकाओं से फीडबैक लेने पर उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस की सक्रियता एवं संवेदनशीलता से वे स्वयं को सुरक्षित अनुभव करती हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस दौरान उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को आश्वस्त किया गया कि जनपद पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं सहयोग हेतु तत्पर है तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से पुलिस का यह प्रयास न केवल महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने में सहायक होगा बल्कि समाज में महिला सुरक्षा के प्रति विश्वास और मजबूत करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन

मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर परिवार परामर्श केन्द्र ने 11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु...