मुजफ्फरनगर। आज प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिव चौक से भगत सिंह रोड तक व्यापारी बंधुओं के बीच डोर-टू-डोर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए ऐतिहासिक GST रिफॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में वन नेशन – वन टैक्स की अवधारणा को साकार कर व्यापार जगत को एक नई दिशा दी है। GST ने कर प्रणाली को पारदर्शी और सरल बनाया है, जिससे छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। इस सुधार ने जटिल प्रक्रियाओं को समाप्त कर व्यापार करना सुगम बनाया है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। मंत्री कपिल देव ने यह भी कहा कि GST के लागू होने से न केवल कर संग्रह में पारदर्शिता और ईमानदारी बढ़ी है बल्कि भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगा है। डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग जैसी व्यवस्थाओं ने करदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्देश्य हर व्यापारी को सुविधा देना और भारत को एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के रूप में स्थापित करना है।
व्यापारियों ने मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इन सुधारों से व्यापारिक वातावरण बेहतर हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि आगे भी मोदी सरकार इसी प्रकार व्यापारियों और उद्यमियों के हितों में कार्य करती रहेगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, श्री मोहन तायल, सुनील तायल, सुरेंद्र गर्ग, दीपक मित्तल, अजय सागर, राधे वर्मा, हिमांशु गोयल, नवीन गोयल, अमन तोमर, अमित सुधा, गौरव मुंडे, आशुतोष वर्मा,मनु प्रिय, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मालिक, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, नवनीत कुछल, निशंक जैन, निकुंज सिंघल, मनोज पंचाल, जगदीश पांचाल, डॉ ख़ूरम आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें