बुधवार, 8 दिसंबर 2021

जिले में कौन बिगाड़ रहा है टिकटों के समीकरण

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में जिला मुजफ्फरनगर की छह विधानसभाओं में समीकरण लगभग बदल गए हैं। 

बात करें सदर विधानसभा सीट की तो वर्तमान में विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला टिकट की लाइन में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप व सौरभ स्वरूप सहित हाल ही में ब्राह्मण सभा करा कर अपना कद दिखा देने वाले राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री महेश बंसल एवं अभी हाल ही में


पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में एमएलसी चुनाव लड़ चुके हैं गौरव जैन का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया है। यह सीट रालोद कोटे में जाने पर यहां जिला बार एसोसिएशन के बारह बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर त्यागी भी तगड़ी दावेदारी में हैं। 

बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भाजपा से जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, अनिल राठी प्रमुख मोरना, जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन परविंदर भडाना सहित कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में खतौली से चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सांसद संजय सिंह चौहान एवं पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह लगातार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के लिए क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं परंतु लखनऊ से आंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बार भी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन एक मुस्लिम चेहरे को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है। अभी हाल ही में बसपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कादिर राणा अपने पुत्र शाहजमा राणा के लिए पार्टी से मीरापुर के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व में मीरापुर से चुनाव लड़ चुके हाजी लियाकत अली सहित कई अन्य भी टिकट को लेकर लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे अहम एवं खास गुर्जर बाहुल्य खतौली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने पुराने विधायक विक्रम सिंह सैनी पर एक बार फिर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। परंतु हाल ही में किसान आंदोलन में चमके चेहरे एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे राजू अहलावत खतौली से टिकट की मांग कर रहे हैं। गुज्जर एवं सैनी बाहुल्य होने के कारण पार्टी अपने वर्तमान विधायक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। उधर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो गुर्जर चेहरे में निखार आते हुए अपने आपको क्षेत्र में समर्पित करने वाले शक्तिशाली एवं प्रभावशाली गुर्जर नेता अभिषेक चौधरी नए चेहरे के रूप में गठबंधन के पास एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। वही हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजपाल सैनी अपने पुत्र पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ चुके शिवांग सैनी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, परंतु पूर्व में भारी मतों से हार का सामना देखने के बाद इस बार शायद समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन बदलाव चाहता है। सबसे अहम जिसमें किसान राजधानी सिसौली आती है बुढ़ाना विधानसभा जिसमें वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक लगातार जनता के बीच जाकर जनता के हर सुख दुख में साथ दे रहे हैं। ऐसे में कुछ और चेहरे भी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं परंतु हाईकमान द्वारा अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बात करें गठबंधन की तो गठबंधन एक बार पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर अपना पूरा गांव खेलने की तैयारी कर रहा है। उधर चरथावल विधानसभा में सभी समीकरण पलटते हुए समाजवादी पार्टी हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक शामली एवं बघरा पंकज मलिक पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में इस बार राजपूत समाज अपने एक व्यक्ति को चरथावल विधानसभा में ठाकुर बाहुल्य होने के कारण टिकट की मांग कर रहा है। इसमें जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान का नाम सर्वप्रथम लिया जा रहा है। वहीं कई कार्यकर्ता टिकट के लिए लगातार जिला स्तर पर चक्कर काट रहे हैं। बात करें पुरकाजी विधानसभा की तो भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल की जगह नए चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जिसमें मुख्य रुप से सुधीर खटीक के नाम की चर्चा जिला स्तर से लेकर लखनऊ स्तर तक हाईकमान के पास पहुंच चुकी है। वहीं इस बार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन भी नए साफ-सुथरे चेहरे को ढूंढ रहा है। हाल ही में दो बार चुनाव जीतने के बाद एक चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार और उमा किरण पर इस बार गठबंधन दांव खेलने के मूड में नहीं लग रहा है। जिसके लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है।

विपिन रावत के निधन पर जिले में भी शोक की लहर


मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन सिंह रावत की पत्नी सहित 11 अफसरों की मौत के बाद देश के साथ-साथ जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई। 

तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है जिसकी कोई पूर्ति नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे सेनानायक कान्हा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बता बताया। विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। उत्तर प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक कुशल नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के धनी थे। मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सेना नायक के रूप में भी अपनी वीरता का परिचय दिया था ऐसे व्यक्तित्व को देश नहीं भुला सकता।

चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में CDS जनरल विपिन रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया था।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, व्यापारी नेता राहुल गोयल, इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार, सपा नेता सचिन अग्रवाल आदि ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

शादी समारोह में ऐसे उठाया कन्या दान का बैग


 मुज़फ्फरनगर। शादी समारोह में चोरी से हड़कंप मच गया। बच्चे ने बेखौफ अंदाज में लाखों की चोरी की। कन्यादान के पैसों का बैग उठाकर चोर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच में लगी हुई है। नई मंडी थाने के कुसुम फार्म हाउस में यह घटना हुई।

खाद और बीज विक्रेताओं पर छापे, नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी की कार्रवाई की गयी। 

पर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारीयो की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी करके समस्त  तहसीलों से उर्वरकों के 15  नमूने  ग्रहित किए गए। जनपद में खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया तथा किसानों के आधार कार्ड पर ही पोस मशीन द्वारा उर्वरक दिए जाने हेतु उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया।

सीडीएस विपिन रावत के निधन पर शोक


 नयी दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के हादसे में निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है। 

तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में रावत उनकी, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। हादसे में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही जान बची है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रावत के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है।

इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने इसे मुल्क का बड़ा नुकसान बताया है।

पैसे के लिए कर दिया दोस्त का कत्ल


मुजफ्फरनगर । पैसे के लेन-देन को लेकर दोस्त की हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। 

 चार दिसंबर कोमोनू उर्फ मोहनवीर पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर का शव थानाक्षेत्र सिखेडा के खेत में मिला था जिसकी हत्या की गयी थी। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा CN-135/2021 US-302 IPC पंजीकृत किया गया था। 

आज उपरोक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए थाना सिखेडा पुलिस द्वारा भिक्की रजवाहे के पास से 01 हत्यारे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास दरांती व एक गन्ना चार फिट - आलाकत्ल, एक मोबाइल, एक पर्स जिसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज - मृतक के बरामद किए गए। 

दौराने पूछताछ अभियुक्त मोनू उपरोक्त ने बताया कि मृतक मोनू उर्फ मोहनवीर उसका दोस्त था। मृतक द्वारा उससे पैसे लिये गये थे जिन्हे वह वापस नही कर रहा था जिसके कारण उसने हत्या की घटना को कारित किया। 


 

शिकायतों का निस्तारण ना करने वालों को डीएम की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त डिफाल्टर संर्दभो का समयावधि के अन्दर निस्तारण न करने वाले नेपाल सिंह मुख्य सफाई एंव खाद्यय निरीक्षक अधीशासी अधिकारी नगर पालिका खतौली, घासीराम प्रजापति जिला समाज कल्याण अधिकारी,  संत प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी जानसठ, रंजीत सिंह खण्ड विकास अधिकारी पुरकाजी, राहुल कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहपुर को दिनाक 2.12.2021 को दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत   करने को कहा गया था। परन्तु इन अधिकारियो के द्वारा आदेशो की अवहेलना की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गई है।  आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो का समय से निस्तारित न करने पर  निमित्त इन अधिकारियो को कठोर चेतावनी दी गई है। 

यौन शोषण का दूसरा आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी छेत्र में छात्राओं का यौन शोषण-दूसरा स्कूल संचालक अर्जुन सिंह को विशेष अदालत में पेश किया गया

विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव तिवारी ने आरोपी अर्जुन सिंह को 21 दिसंबर तक न्यायिक हरसत जेल भेज दिया। पुरकाजी पुलिस ने दो स्कूल संचालकों  योगेश चौहान व अर्जुन सिंह के विरुध् स्कूल छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में कई संगीन धाराओं 328,354,506 आई पी सी व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । 

ढाई लाख के चोरी के माल सहित नौ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 2.5 लाख कीमत की 32 सटरिंग लोहे की प्लेट के साथ 09 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं ।

7, 8 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा थानाक्षेत्र खतौली स्थित सराय रसूरपुर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से 32 सटरिंग प्लेट चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर CN-681/21 US-379 IPC पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोग का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 09 चोर अभियुक्तों को जौहरा बेगराजपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गोयला निवासी  सचिन पुत्र सेंसरपाल,  संदीप पुत्र सुखबीर कश्यप,  सोनू पुत्र विनोद कश्यप, इंचौडा रतनपुरी निवासी अंकित पुत्र महेन्द्र कश्यप,  सोनू पुत्र वीरा कश्यप,  शेखर पुत्र जगदीश कश्यप व अजय पुत्र पीतम कश्यप, जडौदा निवासी  महताब पुत्र रशीद व जाहिद शामिल हैं। 

उनके3पास से 2 सटरिंग प्लेट-लोहे की (कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये) व एक महिन्द्रा बुलैरो पिकअप नम्बर- यूपी 12 बीटी 4231 किए गए। 

साइबर ठगी के 73 हजार रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने 73,485 रुपये वापस करा दिए।

 रोहित निवासी नुमाइस कैंम्प थाना सिविल लाइन,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बन मनी रिक्वेस्ट भेजकर 15 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Easebuzz को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 15 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*र्पण त्यागी निवासी ऊकाउली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट  भेजकर 10,990 रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *10,990 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।आशीष निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट  भेजकर 32,495 रुपये की धोखाधडी की गयी है।  

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐरोन-फ्लाई को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 32,495 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया यष।  रहेजा निवासी गाँधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर 15 हजार रुपये स्थानांतरित करा लिये गये है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Alquid Enterprises को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 15 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

Featured Post

महाकाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया

मुजफ्फरनगर। भाविप मु नगर सम्राट शाखा द्वारा महाकाल लंगर सेवा का आयोजन मंगलवार को सांय 5:15 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म (नई मंडी वाली साइड मु...