बुधवार, 8 दिसंबर 2021

ढाई लाख के चोरी के माल सहित नौ गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने 2.5 लाख कीमत की 32 सटरिंग लोहे की प्लेट के साथ 09 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं ।

7, 8 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा थानाक्षेत्र खतौली स्थित सराय रसूरपुर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से 32 सटरिंग प्लेट चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर CN-681/21 US-379 IPC पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोग का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 09 चोर अभियुक्तों को जौहरा बेगराजपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गोयला निवासी  सचिन पुत्र सेंसरपाल,  संदीप पुत्र सुखबीर कश्यप,  सोनू पुत्र विनोद कश्यप, इंचौडा रतनपुरी निवासी अंकित पुत्र महेन्द्र कश्यप,  सोनू पुत्र वीरा कश्यप,  शेखर पुत्र जगदीश कश्यप व अजय पुत्र पीतम कश्यप, जडौदा निवासी  महताब पुत्र रशीद व जाहिद शामिल हैं। 

उनके3पास से 2 सटरिंग प्लेट-लोहे की (कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये) व एक महिन्द्रा बुलैरो पिकअप नम्बर- यूपी 12 बीटी 4231 किए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...