रविवार, 5 दिसंबर 2021

उत्तराखंड में नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, हुआ अलर्ट बढ़ रहा है खतरा

 


देहरादून। कोरोना के बढ़ने मामले एवं ओमिक्रॉन की आशंका के बीच शहर के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालकों को दिशा-निर्देश भेजे गये हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन समेत स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। वहीं निजी अस्पतालों को कहा गया है कि यदि विदेश से लौटने की हिस्ट्री लेकर कोई मरीज भर्ती होता है। जांच करवाता है और ओपीडी में आता है तो इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को तत्काल देनी होगी। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों से भी मरीजों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है। कोविड के दस नए केस मिले

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में कोविड के दस नए केस सामने आए हैं। जबकि, 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 173 रह गई है। शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या अब 7411 हो गई है

निजी अस्पतालों को कहा गया है कि वह अपने यहां पर फ्लू ओपीडी भी संचालित करें। जिसमें खांसी, नजला, बुखार आदि के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा सके। अन्य मरीजों से अलग इलाज उन्हें दे दिया जाए। वहीं, ऐसे लोगों की कोरोना जांच भी कराएं। 

शहर कोतवाली ने किया बड़े वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर पुलिस का एक ओर बड़ा खुलासा किया गया है। 

एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देश में थाना नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा की पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग पर बड़ा शिंकजा कसा गया। चोरी के 10 वाहान सहित तमंचा कारतूस व 02 नाजायज चाकू फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए। 02 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन चोरी की घटना कोअंजाम देते थे। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा कर रहे हैं। 

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग आयोजित



मुजफ्फरनगर । नगर के लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर *वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* द्वारा *अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग* आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राज कुमार गोयल *अध्यक्ष* ने की और *संचालन* महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया! *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष अजीत गुप्ता दिल्ली, केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग गाजियाबाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजवंशी मुजफ्फरनगर ,केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता मवाना, व माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पदम श्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. योगी एरन ( वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन )रहे!*। *सर्वप्रथम सभी के द्वारा महराजा अग्रसेन जी महाराज और राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* महामंत्री *शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर वह पटके पहना कर स्वागत किया गया उसके उपरांत *श्रीमती दीपा गुप्ता द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया व केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा 5 गायत्री मंत्र कराए गए और कार्यकर्म आरम्भ किया गया। केंद्रीय *अध्यक्ष श्री अजीत गुप्ता वह केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा* संयुक्त रूप से जनवरी में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया तथा विगत 2 वर्षों से अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए उनके बारे में सभी को अवगत कराया तथा कहा कि आज समाज को एक साथ जोड़कर चलने की जरूरत है हम सबको समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए और किस प्रकार वैश्य समाज मजबूत हो सके इस बात पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए। *डॉक्टर योगी ऐरन* द्वारा सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर राजवंश सभा का आभार प्रकट किया गया उसके बाद उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मैं अपनी जन्मभूमि पर अपने समाज के बीच अपने लोगों के बीच हूं अगर मैं समाज के किसी भी कार्य आ सका तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा किसी भी प्रकार की अगर समाज को मेरी जरूरत हो तो मैं 24 घंटे करने के लिए तत्पर रहूंगा। *राज कुमार गोयल अध्यक्ष वह महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से सभी का* मुजफ्फरनगर आगमन पर आभार प्रकट किया गया और 17 जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और एक *स्मृति चिन्ह डॉक्टर योगी एरन को मुजफ्फरनगर सभा की ओर से भेंट* किया गया। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने मुजफ्फरनगर सभा का इस सुंदर मीटिंग के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया तथा अध्यक्ष राज कुमार गोयल व महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट को सम्मानित किया गया ! मीटिंग में मुख्य रूप से श्री अजय गुप्ता मेरठ, आर सी गुप्ता , जी अचल राजवंशी मीरापुर, वीनू एरन, श्रीमती अनुराधा गुप्ता श्रीमती दीपाली अग्रवाल श्रीमती दीपा गुप्ता श्रीमती सुनीता रन श्रीमती भावना गुप्ता श्रीमती बिंदिया गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता,श्रीमती अमिता गुप्ता,श्रीमती बीना कुमार,कुलदीप गुप्ता,पंकज राजवंशी,नवनीत गुप्ता,विपिन गुप्ता जगमोहन दास एड,नरेंद्र गुप्ता,नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप गोयल एड,सतीश एरन,अरुण कुमार,अमित गुप्ता एडवोकेट,राजेंद्र गर्ग,अमित मोहन मित्तल,राजेंद्र गुप्ता,चिराग,कुलदीप कंसल,दीपक मित्तल,मीनू गुप्ता , प्रशांत गुप्ता एडवोकेट,तुषार गोयल,मोहित गुप्ता,सुधीर एरन,सतीश एरन,राजवंश रत्न अजय गुप्ता जी,राजवंश रत्न दिनेश चंद गोयल जी,राजीव चंद्र जी,राजीव बंसल,मनोज बंसल रविकांत कंसल,विजय गर्ग,श्रीमती चारु गर्ग,दीप कुमार,उषा गुप्ता,ममता चंद्रा,नवीन गुप्ता,योगेश कुमार,वासु गुप्ता,वरुण राजवंशी,अवनी गुप्ता,आकाश गुप्ता,राकेश गर्ग,अभ्य गुप्ता,अजय गुप्ता गैलक्सी होटल,अश्वनीकुमार,प्रियांशु ग्रग,अंकुर गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,महेश गुप्ता,आलोक कुमार एडवोकेट,अश्वनी सिंघल,प्रियांशु ,अभिमन्यु गर्ग आदि मौजूद रहे।

पुरकाजी थाना प्रभारी लाइन हाजिर


 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। विनोद कुमार सिंह की जगह अशोक सोलंकी को पुरकाजी थाने की कमान सौंपी गई है।

बुढ़ाना में दूसरे दिन भी एक और पत्नी की हत्या से सनसनी


मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में पति द्वारा पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। गत दिवस भी पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक आज सुबह दूसरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिटावदा में पति द्वारा मामूली विवाद में पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव में बिटावदा निवासी विपिन द्वारा मामूली विवाद में अपनी पत्नी रमा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जबकि गत दिवस भी अवैध संबंधों के शक में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या की गई थी इसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अभी एक हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अल सुबह दूसरी हत्या की सूचना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

नहीं रहे बाबा रसिका पागल


मथुरा। प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

विख्यात बाबा रसिका पागल पिछले किडनी और शुगर की समस्या से झूझ रहे थे। भगवान बाँके बिहारी और स्वामी हरिदास जी के भजन गा कर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा रसिका पागल के निधन से हरीदासिय सम्प्रदाय के साथ साथ उनके शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गयी। एक जनवरी 1967 को जन्मे बाबा रसिका पागल वृंदावन के निवासी थे। तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नम्बर के बाबा अपनी ही मस्ती में रहते और रिक्सा चलाते थे। शाम को जब बाँके बिहारी मंदिर में शयन आरती होती तो वह बिहारी जी को अपने पदों को गा कर रिझाते ( आरधना) करते थे। रिक्शा चलाने वाले बाबा रसिक दास भजनों को सुनाकर बिहारी की भक्ति में रसिका पागल बन गए। बाबा रसिका पागल का 55 वर्ष की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया।

अपनी गायकी से ठाकुर बांके बिहारी की महिमा का बखान करने वाले ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात गोलोक वास हो गया। बाबा के देहावसान की खबर से रसिक भक्त समाज मे शोक की लहर फैल गयी है। बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार की देर रात वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

भोपा थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के शैतान बने अधेड़ ने नाबालिग युवती से किया कुकृत्य

 


मुजफ्फरनगर। नाबालिग से यौनाचार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे किशोरी का योन शोषण करते एक अधेड़ के कृत्य को लेकर सनसनी फैल गयी है।मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के एक गाँव में घटी शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक अधेड़ द्वारा किशोरी का योन शोषण कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।पूर्वानुमान के साथ घटना की बनाई गयी वीडियो घटना स्थल पर जारी इस कृत्य की पोल खोल रही है आरोपी काफी समय से पीड़ित को अपनी हवस का शिकार का बना रहा है इस वीडियो से ज़ाहिर हो रहा है किशोर के साथ हो रहे योन शोषण की चर्चाओं ने सनसनी फैला दी है ।

क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी व्यक्ति के विरुद भोपा पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस जाँच में जुटी पिछले कई दिनों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नाबालिक किशोरी के यौन शोषण करता नजर आ रहा है क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी की पहचान भोपा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई हैं।

मामला दूसरे संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण और ज्यादा गर्मता आता नजर आ रहा है

दण्डी स्वामी गुरु दत्त जी का हुआ निधन

 


मुजफ्फरनगर। शुक्रताल के दंडी आश्रम के ब्रह्मचारी महाराज श्री गुरुदत्त जी का निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। लगभग 2 महीने से अन्न भी त्याग रखा था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 दिसम्बर 2021

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 05 दिसम्बर  2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास -  मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:27 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 07:47 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - शूल रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅  *राहुकाल - शाम 04:35 से शाम 05:57 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन, द्वितीया क्षय तिथि*

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काजू प्रयोग* 🌷

🔹 *पैरो की एडियों में दरारे हो, पेट में कृमि हो तो बच्चों को २/३ काजू शहद के साथ अच्छी तरह से चबा चबा कर खाने दे…और बड़े है तो ५/७ काजू…..कृमि,कोढ़, काले मसुडों आदि में आराम होगा |*

🔹 *काजू प्रयोग से मन भी मजबूत होता है*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृदोष हो तो* 🌷

👴🏻 *जो लोग पितृदोष से पीड़ित हैं उनके लिए लिंग पुराण में बताया है  कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल द्वितीया ( जो 05 दिसम्बर 2021 रविवार को सुबह 09:28 से 06 दिसम्बर, सोमवार को प्रातः 05:50 तक द्वितीया है) (यानी यह उपाय 05 दिसम्बर, रविवार को करें ) पितृ पूजन का विधान है .... पितृ के लिए गीता का ७ वां अध्याय पढ़ें ...लोटा में जल भरके रखें .... पाठ हो जाए तो सूर्य नारायण को वह जल चढा दें और बोलें -- हमारे घर में जो कोई पहले गुजर गए हैं उनके लिए हम आज का गीता पाठ का पुण्य अर्पण करते हैं .... उनकी सद्गति  हो ....दिव्य गति हो ....और हमारे घर में सुख शांति बढ़े ।*

🙏🏻 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

  

🌷 *स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *स्त्री संबंधी कोई तकलीफ़ हो तो रात को सवा लीटर पानी रख दो ... सुबह ज्यादा ठंडा हो तो थोड़ा गरम पानी मिला दो .... ७ तुलसी के पत्ते खा लो .... पानी पी लो .... फिर थोड़ा घूमो .... 8 दिन के अन्दर स्त्री संबंधी कई बीमारी भाग जाएगी ..... मासिक संबंधी कई तकलीफ़ ठीक हो जाएगी .... अधिक आना... देर से आना...पीड़ा से आना सब ठीक हो जायेगा .... कब्जियत भी ठीक हो जाएगी ।*

🙏🏻 *- 


📖 *

           🌞 *~  हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने बुद्धि व ज्ञान का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के सभी दरवाजे खोल लेंगे, जिसके कारण आप अपने और अपने परिवार के सभी सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है। आज आप अपनी कार्यकुशलता से अपने सभी मुद्दों को आसानी से हल कर लेंगे। आज आपको अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। यदि लंबे समय से आपको कोई मानसिक तनाव चल रहा था, तो उसमें भी आज राहत होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपकी अपने कार्यों के प्रति सक्रियता बढेगी। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अपने काम और सामान दोनों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता हैं। आज आप अपने परिवार में किसी जमीन संबंधी मुद्दे पर अपने पिताजी और अपने अपने भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए को कुछ सामाजिक सम्मेलनों में जाने का अवसर प्राप्त होगा। आज आप सायंकाल के समय अपने किसी परिजन के घर घूमने जा सकते हैं। नौकरी में आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है यदि उन्होंने विदेश में पढ़ाई करने के लिए किसी परीक्षा को दिया था,तो आज उसमें उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है, लेकिन आज आपको अपने घर परिवार में किसी से भी ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी है, क्योंकि आपको उन उम्मीदों के पूरा ना होने पर परेशानी होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं, लेकिन आज आपका मन कुछ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी के लिए भी करेगा, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी ही करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जाएगा,जिसमें आपको अपने साथी कर्मचारियों के साथ की आवश्यकता होगी, जिनकी मदद से आप सायंकाल तक उस कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे और अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। आज आप जिस काम को अपने हाथ में लेंगे, उसे पूरा करके ही हटेंगे, जिससे आपका मनोबल और ऊंचा होगा। आज आप यदि अपने धन को बढ़ाने के लिए कहीं पर निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आपकी पुत्र व पुत्री की शिक्षा संबंधित कोई समस्या चल रही है, तो आज वह भी सुलझ सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यापार में यदि किसी को साझेदार बनाना पड़े, तो उसके बारे में पूरी जानकारी रखकर व सालाह मशवरा कर कर ही बनाए, नहीं तो वह भविष्य में आपके साथ धोखा कर सकता है। आज आपके कुछ नए खर्चे खर्चे बढ़ सकते हैं, जिनके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज परिवार का मे छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरी करेंगे, लेकिन यदि आपके पिताजी को आंखों से संबंधित कोई कष्ट चल रहा है, तो उसमें आज वृद्धि हो सकती है, इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार के लिए नई नई खोज करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कुछ कार्यों को आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। यदि कोई कानूनी कार्य हो, तो आपको उसे ज्यादा समय के लिए उसे आगे के लिए नहीं टालना है, नहीं तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। यदि आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें व अपने परिवार के बारे सदस्यों से सलाह लेकर ही सौदा करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने मन में किसी के प्रति भी गलत विचारों को आने से रोकना होगा और यदि आपका अपने ससुराल पक्ष के किसी से व्यक्ति से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे भी आज आपको समाप्त करने की कोशिश करनी होगी। नौकरी में आज आपको आपके मन मुताबिक कार्य मिल जाने के कारण आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी परिजन के यहां मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए एक कला सीखनी होगी, जिसका लिए आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला आपको भेजनी होगी। यदि आज आपको किसी की बात बुरी भी लगे, तो आपको उसमें क्रोध नहीं करना है, तभी आप अपने व्यापार की वृद्धि कर पाएंगे। यदि आज कोई परेशानी भी आये, तो आपको उसका सामना साहस दिखाकर करना होगा, तभी आप उसे समाप्त कर पाएंगे। सायं काल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंता का रहने वाला है। आज आप संतान की पढ़ाई लिखाई से संबंधित किसी चिंता के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आज आपका नौकरी व कार्यक्षेत्र अथवा अपने घर में कोई वाद-विवाद पनते, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, क्योंकि वही आपको सम्मान दिलवाएगी अन्यथा आप के रिश्तो में दरार पड़ सकती है। आज आपको किसी निर्णय को लेने से पहले अपने दिल व दिमाग दोनों की बात सुनकर ही लेना होगा और किसी की बातों में नहीं आना है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आपका व्यवसाय थोड़ा धीमा रहेगा। जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने व्यवसाय में यदि अपने पिताजी से सलाह लेकर कोई नया बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र मे परेशानियों के कारण जीवनसाथी से भी किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि वह नाराज हो, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आप अपने काम में कुछ नयापन लाने की कोशिश करेंगे। आज सायंकाल के समय आपको कुछ कड़वी बातें सुनने को मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप भविष्य को लेकर कुछ उलझनों में रहेंगे, जिसके कारण परेशान रहेंगे, इसके लिए आप अपने किसी प्रिय मित्र से सलाह मशवरा करेंगे, जो आपको उत्तम सलाह देंगे। यदि आप आज अपने जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय को कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज बदलाव की स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन आपको पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ अवश्य प्राप्त कर पाएंगे। आज आप धर्म-कर्म के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका लाभ भी आप अवश्य उठाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों से बेहतर रहने वाला है। आज आप अपने मन में सकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आसानी से अपने सभी कार्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आज बिजनेस कर रहे लोगों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण उन्हें कुछ असुविधा होगी। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड सकता हैं। आज आपको किसी को भी सलाह मशवरा देने से पहले सोचना होगा कि आपकी सलाह उसके लिए नुकसानदायक ना हो। ससुराल पक्ष से आज आपको कोई उपहार मिल सकता है।




आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में विदेश से पहुंचे लोगों ने बढ़ाया नए वेरिएंट का खतरा, जाँच के लिए भेजे नमूने

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर लोगों में दहशत है। दूसरी लहर में भयावह स्थिति देख चुके और अपनों को खो चुके लोग अब तीसरी लहर की आशंका से खासे डरे हुए हैं। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही विभागों को अलर्ट कर दिया है। वायरस के नए वेरिएंट का जिले में प्रवेश न हो सके इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

इसके अलावा मेरठ में संयुक्त अरब अमीरात से आए पांच नागिरकों का मूल पता मुजफ्फरनगर होने के कारण इनके सैंपल भी यहां से लेकर जांच को भेजे गए हैं।

विदेशों से मुजफ्फरनगर के लिए 11 विदेशी नागरिकों के आने की सूचना मिली थी जिनमें से सात के सैंपल लिए गए सभी निगेटिव पाएं गए। अभी विदेश से आए चार नागिरकों से संपर्क नहीं हो पाया है। उधर संयुक्त अरब अमीरात से आए पांच अन्य नागरिकों के सैंपल लेकर जांच को मेरठ भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी।

Featured Post

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संद...