रविवार, 5 दिसंबर 2021

बुढ़ाना में दूसरे दिन भी एक और पत्नी की हत्या से सनसनी


मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में पति द्वारा पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। गत दिवस भी पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक आज सुबह दूसरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिटावदा में पति द्वारा मामूली विवाद में पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव में बिटावदा निवासी विपिन द्वारा मामूली विवाद में अपनी पत्नी रमा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जबकि गत दिवस भी अवैध संबंधों के शक में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या की गई थी इसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अभी एक हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अल सुबह दूसरी हत्या की सूचना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर अग्रसैन जयंती पर विद्यार्थी सम्मानित, जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सामग्री

धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती, मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिया सामाजिक सेवा का संद...