सोमवार, 29 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर एआरटीओ में झोल।: डीएसपी की गाड़ी का सहारनपुर में होने के बावजूद मुजफ्फरनगर में कर दिया चालान


मुजफ्फरनगर ।सड़क पर वाहनों के चालान काटने में एक नया मामला सामने आया है। डीएसपी यतेंद्र नागर की पर्सनल कार का मुजफ्फरनगर एआरटीओ ने चालान काट दिया। खास बात यह है कि जिस समय चालान किया गया उस समय डीएसपी यतेंद्र नागर सहारनपुर की एससीएसटी अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए मौजूद थे।डीएसपी यतेंद्र नागर वर्तमान में डीएसपी सीएम सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। यतेंद्र नागर सहारनपुर तैनात रहे हैं। सोमवार को उनका सहारनपुर में विशेष न्यायधीश एससीएसटी एक्ट की अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जिसके लिए वह लखनऊ से सहारनपुर आए थे। डीएसपी यतेंद्र नागर अपनी पर्सनल कार से सहारनपुर पहुंचे। उनका कहना है कि वह करीब 11.30 बजे सहारनपुर में अदालत में पहुंच गए थे। इसके बाद तीन बजे तक कोर्ट में ही रहे। जबकि, करीब दो बजे उनकी कार का चालान मुजफ्फरनगर एआरटीओ द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी कार के साथ सहारनपुर में मौजूद थे तो उनका चालान उस समय मुजफ्फरनगर में कैसे हो सकता है।

एआरटीओ मुजफ्फरनगर विनीत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड के चालान किए गए थे। सभी गाड़ियों का डाटा एकत्र कर बाद में चालान किए गए। जिस गाड़ी का चालान हुआ वह किस समय निकली और कितनी स्पीड पर थी इसका पूरा डेटा मौजूद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की समीक्षा

 मुजफ्फरनगर । आगामी 2 दिसंबर को देश के यशश्वी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद सहारनपुर स्थित माता शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा कार्यक्रम हेतु तैयारियों की समीक्षा व जनसभा के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों व शासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की। इस दौरान  राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 


निरंकारी सन्त समागम में हुई ज्ञान वर्षा

 


मुजफ्फरनगर, 29 नवंबर। ‘‘परमात्मा यदि हमारा अपना है तो इसका रचा हुआ संसार भी हमारा अपना ही है। यह परमात्मा सबका आधार है। हर एक में और ब्रह्मांड के कण-कण में इसी का वास है। ऐसा भाव जब हृदय में बस जाता है तब किसी अन्य वस्तु अथवा मनुष्य में फिर कोई फर्क नज़र नहीं आता। अतः हम यह कह सकते हैं कि ‘‘समस्त संसार-एक परिवार‘‘ की भावना जीवन में धारण करने से ही उन्नति सम्भव है।’’

 निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वर्चुअल रूप में आयोजित 74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन विगत शाम को हुए सत्संग समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए जिसका आनंद मिशन की वेबसाइट एवं साधना टी.वी.चैनल के माध्यम द्वारा विश्वभर के निरंकारी श्रद्धालु भक्त घर बैठे ही प्राप्त कर रहे हैं।

 सत्गुरु माताजी ने प्रतिपादन किया कि यदि हम आध्यात्मिकता के दृष्टिकोण से देखें तो वास्तविक रूप में सबका आधार यह परमात्मा ही है जिस पर विश्वास भक्ति की बुनियाद है। इसीलिए अपनत्व के भाव को धारण करके हम सब एक दूसरे के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करें। हर एक के प्रति मन में सदैव प्रेम की ही भावना बनीं रहे, नफ़रत की नहीं। यदि हम किसी के लिए कुछ कर भी रहे हैं तब उसमें सेवा का भाव हो, एहसान का नहीं।

 परमात्मा पर विश्वास की बात को और अधिक स्पष्ट करते हुए सत्गुरु माताजी ने कहा कि जब हम इस परमसत्ता को ब्रह्मज्ञान द्वारा जान लेते हैं तो फिर इस पर विश्वास करने से ही हमारी भक्ति सही अर्थों में और सुदृढ़ होती है। उसके उपरान्त फिर जीवन में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ावों के कारण हमारा मन विचलित नहीं होता। यह दृढ़ता हमें सत्संग, सेवा और सुमिरण के माध्यम से प्राप्त होती है।

 इसके पूर्व सायं 5.00 बजे से चल रहे सत्संग समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे वक्ता, गीतकार एवं कवियों ने अपने-अपने व्याख्यान, गीत एवं कविताओं के माध्यम से समागम के मुख्य विषय ‘‘विश्वास, भक्ति, आनंद’‘ पर रोशनी डाली।

यूपी में चलाएंगे जय योगी अभियान


मुजफ्फरनगर । विश्व हिन्दू महासंघ योगी जी के खिलाफ तंज कसने वालो को करारा जवाब देगा। योगी सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दिसंबर माह में जय जय जय योगी सरकार के नाम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगा।

   उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए वर्चुअल बैठक में कही। प्रजापति ने कहा कि मंडल प्रभारी जिला अध्यक्षों के साथ मिल बैठकर मंडल वाइज कार्यक्रम निर्धारित  कर लें । इन कार्यक्रमों में प्रदेश के पदाधिकारी गण भी भाग लेंगे। पोस्टर, पर्ची, होर्डिंग, बैनर, स्टीकर , पेंटिंग, कार्ड, बैठक ,सम्मेलन,  रथयात्रा, सोशल साइट्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया इत्यादि के माध्यम से हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। प्रजापति ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा कि बरसाना अधिवेशन के पश्चात कार्यकर्ता साथी इतने जोश में हैं कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज के खिलाफ विष वमन करने वालों को करारा जवाब देंगे।

   बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी ने कहा कि हिंदुत्व व विकास के महानायक योगी जी के कार्यों की वजह से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। चुनाव में महासंघ योगी जी के साथ ढाल बनकर खड़ा हो गया है, तथा विपक्ष के सारे षड्यंत्रों को बेनकाब करेगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक ,श्रीमती गंगा धाकड़ ,प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर अगरिया ,मातृशक्ति महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र ,सोशल मीडिया प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह,  प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, प्रमोद त्यागी ,कामेश कुमार आर्य, चंद्र प्रकाश गुप्त , मंडल प्रभारी शरद परमार, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शिव विलास शर्मा ,अजय कुमार शुक्ला, दिनेश चंद्र पांडे, श्रीकांत शर्मा  ने भी विचार व्यक्त किए।

   बैठक में मातृशक्ति से श्रीमती रोशनी अग्रवाल, कंचन गंभीर जी, दृष्टि त्यागी जी ,डॉ अंजना राठौर, गायत्री सिंह ,कुमकुम चौधरी ,मंजू श्रीवास्तव ,छवि कौशल सहित महासंघ के विशाल उपाध्याय, राकेश दुबे, गंगा शर्मा कौशिक, मनोज कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह, राज कुमार जायसवाल ,गोविंद राजपूत ,आलोक चौधरी, राम हरि चौधरी ,उमेश कुमार ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, राजीव शुक्ला, महेंद्र सिंह ,राजकुमार ,एसके द्विवेदी ,उदय प्रकाश पांडे ,किशोर राठौर ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडे ,जगदीश केसरवानी, शशिकांत सरोहा, कुलदीप केसरवानी ,सच्चिदानंद सिंह, देवांश वर्मा ,अतुल खन्ना ,दिलीप कुमार प्रजापति ,रेडमी, राकेश बाजपेई ,सौरभ शुक्ला ,ऋषभ जी, सोनू वर्मा सहितभारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर को इस विभाग में यूपी में मिली एक नंबर रैंकिंग

 


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद को यह उपलब्धि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं प्रयासों से जनपद अप्रैल माह से सितंबर माह तक निरंतर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष के 10 जनपदों में स्थान पर रहा। सभी के सतत प्रयासों के साथ अक्टूबर माह में जनपद यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद गर्भवती महिलाओं की 4 प्रसव पूर्व जांचे एवं हीमोग्लोबिन की जांच कराने में पूरे प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही 0-1 वर्ष के आयु के शिशु के नियमित टीकाकरण भी जनपद में शत प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आशाओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी जनपद शीर्ष के जनपदों में से एक है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

नई मंडी की पॉश कॉलोनी में 50 लाख की चोरी से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर से करीब 50 लाख रुपयों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के समय गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। आज वापस लौटने पर घटना का पता चला, तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीओ व इंस्पेक्टर नई मंडी, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हैरानी की बात है कि बदमाशों ने चाबी से ही आवास और अलमारी का ताला खोला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ओम रेजिडेंसी मे मामचंद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वह सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बताया गया कि 4 दिन पूर्व शामली निवासी उनके भाई का निधन हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ शामली गए हुए थे। आज सवेरे वे वापस लौटे तो, उन्होंने अपने आवास का दरवाजा खुला पाया। वह भीतर गए और पाया कि घर का सभी सामान अस्त-व्यस्त है। उन्होंने अपनी अलमारी चेक की, तो अलमारी का ताला लगा था। अलमारी खोलने पर उन्होंने पाया कि वहां रखे करीब 40 लाख के गहने व 70 हजार की नकदी चोरी हो चुकी है। मामचंद गुप्ता का कहना है कि बदमाशों ने घर का दरवाजा भी चाबी से ही खोला था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर वापस लौट गए। कार्यवाही होती न देख पीड़ित के भतीजे मोनू मित्तल ने एसएसपी अभिषेक यादव को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व इंस्पेक्टर नई मंडी पंकज पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

सहारनपुर में अमित शाह की जनसभा के लिए समीक्षा बैठक

 


सहारनपुर । आगामी 2 दिसंबर को कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद सहारनपुर स्थित माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा कार्यक्रम हेतु तैयारियों की समीक्षा विधानसभा के सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक पश्चिम के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें अशोक बाटला विधानसभा प्रभारी ने भी सहभागिता की।

बैठक में सांसद विधायक शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे

जानसठ थाना क्षेत्र में बिना मार्का की खाद बरामद

 


मुजफ्फरनगर। देर रात स्थानीय किसानों की शिकायत पर जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं एसडीएम जानसठ के आदेश पर भोपा थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने पुलिस बल के साथ देर रात 8:00 बजे सिकंदरपुर के जंगल में की छापेमारी जहां पर लगभग 260 बिना किसी मारका के खाद एवं डाई और लगभग 25 केमिकल ड्राम एवं अन्य सामग्री मिली जिसके बाद भोपा पुलिस ने मौके पर गोदाम को सील कर दिया जिसके बाद सोमवार को जिला अधिकारी के आदेश अनुसार खाज की जांच करने के लिए एक टीम मौके पर पहुंचेगी सूत्रों की माने तो स्थानीय किसानों का यह भी कहना है कि उक्त खाद्य गोदाम राजनीतिक नेताओं की मेहरबानी से लगाई गई है जिसमें विभागीय द्वारा केवल खानापूर्ति ही की जाएगी इस तरह की चर्चा भी किसानों के बीच चल रही है ,वही एसडीएम जानसठ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा जांच निष्पक्ष की जाएगी ।

अमित शाह की जनसभा के लिए बैठक में हुआ विचार विमर्श




मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया उपस्थित रहे में सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने उपस्थित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक प्रकोष्ठ एवं विभाग, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, समस्त नामित एवं भाजपा सभासद को संबोधित करते हुए बताया कि हम सब का सौभाग्य है कि जनपद सहारनपुर के पुवारका में 2 दिसम्बर 2021 को भारत के यशस्वी ग्रहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी माँ शाकुम्भरी विश्व विद्यालय का शिलान्याश करेंगे।

तत्पश्चात सहारनपुर पुवारका में एक विशाल जनसभा होगी जनसभा में जनपद मुजफ्फरनगर से 200 बसो के लक्ष्य लेकर सभी विधानसभाओ से सभी कार्यकर्ता बसो के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में 2 दिसम्बर 2021 को 11 बजे सहारनपुर पुवारका जनसभा में पहुँचकर अपने यशस्वी ग्रहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सुने।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी पदाकारियों से आवहान किया कि सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं में मण्डल स्तर पर जन सम्पर्क कर अपने प्रिय नेताओ के विचारों को सुनने हेतु निर्धारित बसो के द्वारा में 2 दिसम्बर 2021 को 11 बजे सहारनपुर पुवारका विशाल जनसभा में पहुंचे।

कार्यक्रम मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल जुडडा, पिछडा आयोग स० जगदीश पांचाल, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, रोहताश पाल, राजीव गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अंचित मित्तल, कार्तिक काकरान, अमित रावल, कविता सैनी, राजकुमार सिद्धार्थ, मौ० सलीम, सुन्दरपाल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, अरविन्द राज शर्मा, कर्नल सुधीर, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, रामनाथ ठाकुर, श्रीभगवान, प्रवीण कुमार, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर, अनिल राठी, नरेन्द्र चौधरी, गौरव पंवार, पंकज त्यागी, रविश अंसारी, रोशनलाल छत्रालिया, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, अशोक धीमान, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सुनील सिंघल, हरपाल सिंह महार, बश्शेवर दयाल आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने किया वादा पूरा वापस हुए कृषि बिल, विपक्ष का हंगामा


 नई दिल्ली। तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष के हगामे के बीच इसे सदन के पटल पर रखा। विपक्ष के हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा से पास हो गया। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विधेयक पर सदन में चर्चा की मांग की है। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश को संबोधित करते हुए इन कानूनों की वापसी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि हम कहीं न कहीं कुछ किसानों को इसके फायदे समझाने में सफल नहीं हो पाए।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित कांग्रेसी सदस्य एक बड़ा बैनर फैलाए हुए थे जिसमें अंग्रेजी में लिखा था -हम काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं।

Featured Post

दूसरा नवरात्रि विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 जय माता दी🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 23 सितम्बर 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...