शनिवार, 27 नवंबर 2021

भोपा रोड पर दो दुकानों लगी आग, लाखों का नुकसान का अनुमान

 


मुजफ्फरनगर। आज देर रात्रि में नई मण्डी क्षेत्र भोपा रोड पर एक ड्राइक्लीन व एक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिससे अफरा- तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि ड्राईक्लीन की दुकान में पांच लाख का नुकसान हुआ है, जबकि इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में मामूली नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भोपा रोड पर श्रीराम स्वीट्स के सामने आज देर रात्रि में बॉम्बे ड्राइक्लीन व एक इलैक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गयी। सूचना पर दुकान मालिक नसीम अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी, जिस पर घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि बॉम्बे ड्राइक्लीन की दुकान में लगभग पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है, जबकि इसके बराबर में स्थित इलैक्ट्रॉनिक की दुकान में मामूली नुकसान हुआ है। इस दौरान मौके पर काफी भीड इकट्ठा हो गयी।

रालोद को मिली गठबंधन में यह 32 सीटें


मुजफ्फरनगर । विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौधरी जयंत सिंह (रालोद) व अखिलेश यादव (सपा) गठबंधन घोषित, रालोद पार्टी 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022  में  रालोद-सपा गठबंधन के बाद चौधरी जयंत सिंह रालोद 32 प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी।                          (1) छपरौली, (2) बड़ौत, (3) बागपत,(4) शामली, (5)थानाभवन,(6)मेरठ कैंट,(7) सिवालखास, (8) मोदीनगर, (9) मुरादनगर,(10)लोनी, (11) मुजफ्फरनगर शहर,(12) पुरकाजी, (13) मीरापुर, (14) खतौली, (15) बुढ़ाना, (16) देवबंद, (17) रामपुर मनिहारान, (18) बिजनौर शहर, (19)नेहटौर, (20) गढ़मुक्तेश्वर,(21)काठ,(22)नोगावा सादात, (23) अनूपशहर, (24) बुलंदशहर, (25)खेर, (26) इगलास, (27) सादाबाद, (28)छाता,(29) बलदेव, (30) गोवर्धन,(31) फतेहपुर सीकरी, (32) दयालबाग।इन सीटों पर गठबंधन से रालोद पार्टी के प्रत्याशी मैदान मैदान में उतरेंगे।

जिला अस्पताल में मनेश गुप्ता को पुलिस ने घसीटने के बाद किया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में जनकल्याण उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष मनेश गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच अभद्र व्यवहार को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनेश गुप्ता को जमीन पर घसीटने के बाद हिरासत में ले लिया। अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि मनेश गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से अभद्रता करने के साथ एक महिला के प्रति जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व मनेश गुप्ता द्वारा साँझक गांव निवासी एक महिला मोनिका को ऑपरेशन कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था इसके बाद उनसे वहां के कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी लेकिन सीएमएस से शिकायत करने के बाद महिला का ऑपरेशन संपन्न हो गया। शनिवार को अस्पताल से मोनिका के डिस्चार्ज किए जाने पर वार्डन के साथ मनेश गुप्ता की नोकझोंक हो गई और हंगामा खड़ा हो गया।

अस्पताल के डॉक्टर संजीव का आरोप है मनेश गुप्ता ने महिला वार्ड में नर्सों के साथ बदतमीजी की और अपने साथ लाई गई एक महिला के प्रति जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने मनेश गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की। दूसरी ओर मनेश गुप्ता विवाद का कारण अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को बता रहे हैं। अस्पताल में इस प्रकार के आरोप पहले भी लग चुके हैं।

कल्लरपुर मंदिर में भैरवाष्टमी पर भव्य आयोजन



मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रसिद्ध भैरव मंदिर कल्लरपुर में भैरव अष्टमी  पर्व पर श्री विजय शुक्ला जी जिलाअध्यक्ष भाजपा मुजफ्फरनगर,राहुल गोयल जी भाजपा व व्यापारी नेता,अजय बंसल जी वरिष्ठ उद्योगपति, श्री पवन बंसल व्यापारी नेता ने भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया हर वर्ष की भांति हजारों की संख्या में भक्त लोग भैरव बाबा जी के दर्शन कर रहे थे व मेले का आनंद ले रहे थे मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह जी (भगत जी) ने श्री विजय शुक्ला अध्यक्ष जी, श्री राहुल गोयल, अजय बंसल आदि को पगड़ी व पटका पहनाकर आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया इस भव्य मौके पर मंदिर से जुड़े हुए पंडित बृज बिहारी अत्री जी,मुकेश धीमान, बंटी शुक्ला, पवन धीमान, बबलू पंडित, राजेश ठाकुर, प्रवेंद्र कुमार, मनोज पुंडीर, अभिषेक वालिया, रामकुमार पुंडीर, राजीव गुप्ता आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन होगा 5 दिसंबर को

 


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज द्वारा योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रुड़की रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले योगी नाथ उपाध्याय चेतना महासम्मेलन समाज में संगठन शिक्षा महिला जागृति राजनीतिक हिस्सेदारी आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें देश में योगी नाथ उपाध्याय समाज को हिस्सेदारी के साथ साथ उच्च पदों पर नौकरी में भी आरक्षण दिया जाए। आगामी ५ दिसंबर को आर्य समाज मंदिर डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में सम्मेलन के दौरान हवन यज्ञ एवं प्रवचन अतिथियों का स्वागत सहित कई अन्य कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महंत शिवनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री दीदी प्रतिमा नाथ भौमिक, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, रामवीर भट्टी, डॉ राम कुमार निरंजन तेजपाल उपाध्याय, कैप्टन सुभाष चंद उपाध्याय, रामनिवास राठी, लाला सुरजन सिंह, फूल सिंह योगी दुलीचंद उपाध्याय, वेदपाल उपाध्याय सहित गणमान्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। जिसमें आयोजक मंडल में चमन सिंह उपाध्याय, नकुल उपाध्याय, तेज पाल उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, एमपी उपाध्याय, संजय उपाध्याय, नवीन प्रधान, विकास उपाध्याय, प्रकाश चंद उपाध्याय, के पी सिंह उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, मुल्क राज, सचिन कपूर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

डीएम वार रूम के तहत गन्ना अधिकारी ने किया समस्या का समाधान

 


मुजफ्फरनगर। जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिला गन्ना अधिकारी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी डॉ०आर०डी० द्विवेदी द्वारा को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कृषको की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा कार्यालय में आये ग्राम शोरम के कृषक  चहन सिंह पुत्र लाल सिंह, ग्राम शोरम के बजाज शुगर मिल भैसाना पर पेराई सत्र २०२०-२१ के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कराने हेतु बेटी की शादी के दृष्टिगत दिलाये जाने के लिए चीनी मिल को निर्देशित किया।

इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 27 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 28 नवंबर सुबह 06:00 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 09:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - इन्द्र सुबह 07:37 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:42 से सुबह 11:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालभैरव जयंती*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞और तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर की नाकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। और वास्तु दोष भी समाप्त होते हैं। जल हमेशा तुलसी जी की जड़ में ही देना चाहिए। और तुलसी जी में जल चढ़ाते हुए तुलसी के पौधे की तीन बार परिक्रमा जरुर करें

तुलसी का पौधा और उसकी पत्‍ती दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। वहीं नकारात्मक ऊर्जा तुलसी की उपस्थिति से दूर हो जाती है। मगर कई बार लोग किसी कारण वश घरों में तुलसी का पौधा नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में अगर आपको कहीं से तुलसी के पौधे की पत्तियां ही प्राप्त हो जाएं, तो उसे पानी में भिगो दें। तुलसी का पानी बहुत ही पवित्र होता है और उसे ग्रहण करने या फिर उसके छिड़काव भर से उस स्थान और मानव शरीर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है।'

तुलसी पूजन करते समय यह मंत्र का पाठ करें

तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।

बेटी की शादी नहीं हो पा रही है तो उसके हाथ से तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़वाना आरंभ करें. जल अर्पित करने के बाद तुलसी से अपनी कामना कहे.

व्यापार में घाटा हो रहा है तो हर शुक्रवार तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करें. फिर मिष्ठान को भोग लगाएं. बचा प्रसाद किसी सुहागन को दान दें.

पीतल का लोटा लें. इसमें जल भरें. तुलसी की 4 या 5 पत्तियां लें. इसे लोटे में डाल दें. इसे एक पूरे दिन-रात यानी 24 घंटे के रख दें. अगले दिन स्नान के बाद इस जल को मुख्य द्वार पर छिड़क दें. जल को पूरे घर में छिड़कें. इससे मनोकामना पूरी होने में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी.

जो माता-पिता अपने पुत्र या पुत्री के जिद्दीपन से बहुत परेशान हैं। उनकी सन्तान उनके नियंत्रण में नहीं है और अपने माता-पिता का कहना नहीं मानती है। ऐसी स्थिति में पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते किसी न किसी रूप में अपनी सन्तान को रोजाना खिला दें। ऐसा करने से आपकी सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगेगी।

नौकरीपेशा लोगों के यदि उनको अपने सहकर्मियों या उच्चाधिकारियों की वजह से परेशानी हो रही हो तो ऐसे लोग ऑफिस में खाली जमीन या किसी गमले आदि, जहां मिट्टी हो, वहां पर सोमवार के दिन तुलसी के सोलह बीजों को किसी सफ़ेद कपड़े में बांधकर सुबह-सुबह दबा दें। उनको अपने सहकर्मियों या उच्चाधिकारियों से सम्मान प्राप्त होने लगेगा।


🌷 *कालभैरवाष्टमी* 🌷

🙏🏻 *शनिवार, 27 नवम्बर 2021 को कालभैरवाष्टमी (कालभैरव जयंती) है। शिवपुराण शतरुद्रासंहिता के अनुसार “भगवान् शिव ने मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को भैरवरूप से अवतार लिया था। इसलिये जो मनुष्य मार्गशीर्ष मासकी कृष्णाष्टमी को काल भैरव के संनिकट उपवास करके रात्रि में जागरण करता है वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है | जो मनुष्य भक्तिपूर्वक जागरण सहित इस व्रतका अनुष्ठान करेगा, वह भी महापापो से मुक्त होकर सद्गति को प्राप्त हो जाएगा ।”*

🙏🏻 *वामकेश्वर तंत्र की योगिनीहदयदीपिका टीका में अमृतानंद नाथ कहते हैं- 'विश्वस्य भरणाद् रमणाद् वमनात्‌ सृष्टि-स्थिति-संहारकारी परशिवो भैरवः' अर्थात भ- से विश्व का भरण, र- से रमश, व- से वमन अर्थात सृष्टि को उत्पत्ति पालन और संहार करने वाले शिव ही भैरव हैं।*

🙏🏻 *इस दिन उपवास तथा रात्रि जागरण का ही विशेष महत्व है। 'जागरं चोपवासं च कृत्वा कालाष्टमीदिने । प्रयतः पापनिर्मुक्तः शैवो भवति शोभनः॥' के अनुसार उपवास करके रात्रि में जागरण करें तो सब पाप दूर हो जाते हैं और व्रती शैव बन जाता है। भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं और इनकी आराधना का खास समय भी मध्य रात्रि में 12 से 3 बजे का माना जाता है।*

🙏🏻 *भैरव का मध्याह्न में जन्म हुआ था, अतः मध्याह्णव्यापिनी अष्टमी ही व्रत/पूजन में लेनी चाहिये ।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय ५८ के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष अष्टमी में अनघाष्टमी व्रत का विधान है जिसको करने से त्रिविध पाप (कायिक, वाचिक और मानसिक) नष्ट हो जाते है और अष्टविध ऐश्वर्य (अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, लघिमा, ईशित्व, वशित्व तथा सर्वकामावसायिता) प्राप्त होते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण में “भैरव: पूर्णरूपोहि शंकरस्य परात्मन:। मूढास्तेवै न जानन्ति मोहिता:शिवमायया।।” को शिव का ही पूर्णरूप बताया है। ब्रह्माण्डपुराण के उत्तरभाग में “तयोरेव समुत्पन्नो भैरवः क्रोधसंयुतः” के अनुसार क्रुद्ध शिव से भैरव की उत्पत्ति तथा उसके बाद भैरव द्वारा ब्रह्मा के सिर का छेदन बताया गया है। वामनपुराण में शिव के रक्त से ८ दिशाओं में विभिन्न भैरवों की उत्पत्ति बताई गयी है। जबकी ब्रह्मवैवर्त्तपुराण में कृष्ण के दक्षिण नेत्र से भैरव की उत्पत्ति बताई गयी है।*

      🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

👉🏻 *गतांग से आगे....*

🙏🏻 *5. कालभैरव अष्टमी पर 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही, एकमुखी रुद्राक्ष भी अर्पण करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

🙏🏻 *6. कालभैरव अष्टमी को एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबोकर लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दीजिए। इस क्रम को जारी रखें, लेकिन सिर्फ हफ्ते के तीन दिन (रविवार, बुधवार व गुरुवार)। यही तीन दिन भैरवनाथ के माने गए हैं।*

🙏🏻 *7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो कालभैरव अष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। उन्हें बिल्व पत्र अर्पित करें। भगवान शिव के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र का जप करें।*

🌷 *मंत्र- ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नम:*

🙏🏻 *8. कालभैरव अष्टमी के एक दिन पहले उड़द की दाल के पकौड़े सरसों के तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढककर रखें। सुबह जल्दी उठकर सुबह 6 से 7 बजे के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकलें और कुत्तों को खिला दें।*

🙏🏻 *9. सवा किलो जलेबी भगवान भैरवनाथ को चढ़ाएं और बाद में गरीबों को प्रसाद के रूप में बांट दें। पांच नींबू भैरवजी को चढ़ाएं। किसी कोढ़ी, भिखारी को काला कंबल दान करें।*

🙏🏻 *10. कालभैरव अष्टमी पर सरसो के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे पकवान तलें और गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। घर के पास स्थित किसी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गूगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।*

🙏🏻 *11. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरवनाथ के मंदिर में कालभैरव अष्टमी पर चढ़ाएं।*

🙏🏻 *12. कालभैरव अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान कालभैरव के मंदिर जाएं और इमरती का भोग लगाएं। बाद में यह इमरती दान कर दें। ऐसा करने से भगवान कालभैरव प्रसन्न होते हैं।* 

🙏🏻 *13. कालभैरव अष्टमी को समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें।*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों में आज आपस मे किसी बात पर नोकझोंक होगी, जिसकी वजह से कोई वाद-विवाद पनप सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। नए संबंधों से आज आपका भाग्य चमकेगा। व्यापार में भी आज आपको लाभ के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने द्वारा शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी। भाई व बहनों के साथ भी आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उनको भी आज कुछ बेहतर अवसर हाथ लगेंगे। सरकारी नौकरी करने वाले अपने काम में स्पष्टता बनाए रखें अन्यथा आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यापार में चुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी छोटे व्यवसाय को करना चाहते हैं, तो वह भी उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में व्यस्तता के कारण कुछ दूरियां आ सकती हैं।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आप अपने आप में ही मस्त नजर आएंगे। यदि आप रोजगार में बदलाव की कुछ योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए समय अनुकूल है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। यदि आज आप किसी नई संपत्ति, भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदना चाहते हैं, तो उसके क्रय विक्रय पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपके साथ धोखा हो सकता है। नौकरी मे आज आपको अपने किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान ना देते हुए आगे बढ़ना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आपको कार्य क्षेत्र में विरोधियों की चाल और लोकापवाद से बचने के लिए होगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आज आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। व्यापारियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। भाई व मित्रों के साथ आज आपको कार्य करने के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिसमें आप कुछ निवेश भी करेंगे और भविष्य में उसका लाभ उठाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके कर्मोद्योग में तत्परता से भरा रहेगा। आज यदि घर अथवा नौकरी में कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें भी आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा व अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल के समय आज आपको अचानक से कुछ धन लाभ हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पास व दूर की यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं। आज आप अपने घर के मरम्मत व रंगाई पुताई करवाने पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। संतान को कार्य क्षेत्र में उन्नति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि परिवार की कोई समस्या चल रही है, तो आज आप उसका समाधान भी निकालने में सफल रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने व्यवसाय की उधेड़बुन में ही लगे रहेंगे। आज किसी सरकारी संस्था से आपको लाभ मिल सकता है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को आने से रोकना होगा, नहीं तो वह आपकी उन्नति की मार्ग में बाधा बन सकते हैं। संतान से आज आपको अचानक कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी

 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज आपको अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है, लेकिन आपको किसी की मदद करने से पहले ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। कार्य क्षेत्र में आज आपके द्वारा लिए गए कार्य लाभप्रद रहेंगे, लेकिन आपको अपने रोजमर्रा के कार्य में कोताही नहीं बरतनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप किसी परेशानी में आ सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आपका कोर्ट कचहरी में कोई मामला लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो आपको उसकी ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो वह लंबे समय लटक सकता है। नौकरी पेशा जातकों को आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर अचानक कुछ अतिथियों का आगमन हो सकता है, जिसमे परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज व्यस्तता के कारण भी अपने जीवनसाथी के समय के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन लोकापवाद में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति पहले से उत्तम होगी। व्यापार में यदि आज आप कुछ परियोजना शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें आपको भाग्य का साथ भी अवश्य मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज उनके मन मुताबिक कार्य मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि सायंकाल के समय आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, क्योंकि इसमें आपकी वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी संतान से जुड़ी कुछ समस्याओं को हल करने में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आज उनको जीत मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई खास उपलब्धि मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा, सायंकाल के समय आज आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा, लेकिन यदि आपको कोई रोग है, तो उसके कष्ट में आज वृद्धि हो सकती है, इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में सपा रालोद गठबंधन के बाद खाली हाथ रहने वाले दावेदार मायूस

 


लखनऊ।  2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों एवं सहयोगी पार्टियों के साथ गठबंधन में लगे हुए हैं। इसको देखते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल सहित कई अन्य पार्टी भी समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर बनी सहमति के बाद से एक अजीब सी हलचल टिकट की लाइन में लगे व्यक्तियों के बीच में बन गई है। 

बात करेंगे मुजफ्फरनगर जिले की तो मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट पर बड़े राजनीतिक घराने जिसमें पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप एवं सौरभ स्वरूप टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं ब्राह्मण बिरादरी में अपने आप की मजबूत स्थिति मानकर पूर्व बसपा से सदर विधानसभा से चुनाव लड़े राकेश शर्मा के साथ साथ समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल हाल ही में बसपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास पाल के साथ-साथ पूर्व मंत्री टिकट की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में इस बार भाजपा के एक बड़े नेता जिनके जल्दी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है पर अपना दांव खेलने की तैयारी कर रही है। सबसे अहम जिस विधानसभा में 2013 के दंगों का जन्म हुआ था मीरापुर विधानसभा बसपा छोड़ हाल ही में शामिल हुए पूर्व सांसद कादिर राणा अपने पुत्र शाहजहां के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह के पुत्र एवं पूर्व सांसद बिजनौर स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के सुपुत्र चंदन सिंह चौहान को पार्टी के मुखिया द्वारा अपने क्षेत्र में जोर शोर से तैयारी करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसको लेकर कई बड़ी हस्तियों में हलचल मच गई है। हालांकि पूर्व सांसद कादिर राणा को पार्टी में शामिल होने के दौरान पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा जिले में कार्य कर पार्टी को जिताने की बात कही गई थी। बात करें खतौली विधानसभा की तो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी हाल ही में बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद राजपाल सैनी के पुत्र शिवांक सैनी लाइन में लगे हुए हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट जो राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाते हुए दिख रही है वहां से पूर्व मंत्री योगराज सिंह व पूर्व विधायक राजपाल बालियान पर गठबंधन से दांव खेला जाएगा। चरथावल विधानसभा सीट जो पहले समाजवादी पार्टी के खाते में रहती थी इस बार बसपा छोड़ राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर गठबंधन दांव खेलेगा। वहीं पुरकाजी विधानसभा सीट पर अभी घमासान मचा हुआ है। जिसमें एक बार चरथावल वह एक बार पुरकाजी से विधायक रह चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व मंत्री उमा किरण सहित कई अन्य दावेदार भी लगातार जिला कार्यालय एवं लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं। लखनऊ में हुई वार्ता के अनुसार इस बार समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन तीन तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जिसको लेकर दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणनीति बनाने में लगे हुए हैं हालांकि कुछ लोग कहना है कि खतौली सीट भी राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाते दिखाई दे रही है। जबकि दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच हुई वार्ता में बुढ़ाना चरथावल एवं पुरकाजी विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाने के साथ-साथ सदर विधानसभा मीरापुर एवं खतौली समाजवादी पार्टी के खाते में जाने की पूर्ण सहमति बन गई।

राकेश टिकैत का ये रूप देखकर हो जाएंगे मस्त


 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत किसान आंदोलन के बाद काफी पापुलर हो गये हैं। एक कलाकार ने उनकी ऐसी मिमिक्री की कि वह खूब वायरल हो रही है। आप भी देखिए और सुनिए


ससुराल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी


 मुजफ्फरनगर। ससुराल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने फांसी लगाकर हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मृतका के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कालोनी निवासी मोहनलाल गुप्ता की बेटी डा. शिल्पी अग्रवाल की शादी 16 वर्ष पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दक्षिणी सिविल लाइन निवासी अधिवक्ता रुमित अग्रवाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शिल्पी को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। वह अपना निजी फीजियो क्लिनिक खोलना चाहती थी, लेकिन उसे ऐसा करने से रोका जा रहा था। मृतका के पिता मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि देर रात उसे रुमित अग्रवाल ने फोन कर बताया कि शिल्पी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। बताया कि वह सुबह उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिल्पी को टार्चर किया जा रहा था। बताया कि शिल्पी के चेहरे पर चोट के निशान हैं। बताया कि पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस शिल्पी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। उसके बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

डा. शिल्पी अग्रवाल के पिता मोहनलाल गुप्ता का कहना है कि यह सुसाइड का मामला नहीं है, बल्कि हत्या का है। बताया जा रहा है कि शिल्पी के ससुराल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन बदली हुई है। उनमें घटना वाली रात का कोई दृश्य नहीं आ रहा। इससे शक पुख्ता होता है कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई।

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...