शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में सपा रालोद गठबंधन के बाद खाली हाथ रहने वाले दावेदार मायूस

 


लखनऊ।  2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों एवं सहयोगी पार्टियों के साथ गठबंधन में लगे हुए हैं। इसको देखते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल सहित कई अन्य पार्टी भी समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर बनी सहमति के बाद से एक अजीब सी हलचल टिकट की लाइन में लगे व्यक्तियों के बीच में बन गई है। 

बात करेंगे मुजफ्फरनगर जिले की तो मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट पर बड़े राजनीतिक घराने जिसमें पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप एवं सौरभ स्वरूप टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं ब्राह्मण बिरादरी में अपने आप की मजबूत स्थिति मानकर पूर्व बसपा से सदर विधानसभा से चुनाव लड़े राकेश शर्मा के साथ साथ समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल हाल ही में बसपा छोड़कर समाजवादी में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास पाल के साथ-साथ पूर्व मंत्री टिकट की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में इस बार भाजपा के एक बड़े नेता जिनके जल्दी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है पर अपना दांव खेलने की तैयारी कर रही है। सबसे अहम जिस विधानसभा में 2013 के दंगों का जन्म हुआ था मीरापुर विधानसभा बसपा छोड़ हाल ही में शामिल हुए पूर्व सांसद कादिर राणा अपने पुत्र शाहजहां के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह के पुत्र एवं पूर्व सांसद बिजनौर स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के सुपुत्र चंदन सिंह चौहान को पार्टी के मुखिया द्वारा अपने क्षेत्र में जोर शोर से तैयारी करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसको लेकर कई बड़ी हस्तियों में हलचल मच गई है। हालांकि पूर्व सांसद कादिर राणा को पार्टी में शामिल होने के दौरान पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा जिले में कार्य कर पार्टी को जिताने की बात कही गई थी। बात करें खतौली विधानसभा की तो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी हाल ही में बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद राजपाल सैनी के पुत्र शिवांक सैनी लाइन में लगे हुए हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट जो राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाते हुए दिख रही है वहां से पूर्व मंत्री योगराज सिंह व पूर्व विधायक राजपाल बालियान पर गठबंधन से दांव खेला जाएगा। चरथावल विधानसभा सीट जो पहले समाजवादी पार्टी के खाते में रहती थी इस बार बसपा छोड़ राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर गठबंधन दांव खेलेगा। वहीं पुरकाजी विधानसभा सीट पर अभी घमासान मचा हुआ है। जिसमें एक बार चरथावल वह एक बार पुरकाजी से विधायक रह चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व मंत्री उमा किरण सहित कई अन्य दावेदार भी लगातार जिला कार्यालय एवं लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं। लखनऊ में हुई वार्ता के अनुसार इस बार समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन तीन तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जिसको लेकर दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणनीति बनाने में लगे हुए हैं हालांकि कुछ लोग कहना है कि खतौली सीट भी राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाते दिखाई दे रही है। जबकि दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच हुई वार्ता में बुढ़ाना चरथावल एवं पुरकाजी विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जाने के साथ-साथ सदर विधानसभा मीरापुर एवं खतौली समाजवादी पार्टी के खाते में जाने की पूर्ण सहमति बन गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...