बुधवार, 24 नवंबर 2021

सुशील मूंछ सहित सात के विरुद्ध गैंगेस्टर में आरोप तय



मुज़फ्फरनगर / गैंगेस्टर मामले में आरोपी सुशील मूंछ सहित सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप तेय होगए सबूत के लिए 15 दिसंबर नियत कीगई

आज कोर्ट में आरोपी सुशील मूंछ,ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल,राजेन्द्र , राजीव सुनील,उदैवीर कोर्ट  में पेश हुए इन सभी पर आरोप तेय होगए 

थाना भोपा इलाके में गत 2003 को हरयाणा मारक शराब का बड़ा ज़खीरा मिला था इसमामले में आठ नामजद हुए थे इसके बाद सभी आठ पेर गैंगेस्टर लगादी गई थी , इस मे एक आरोपी नेपाल का किशन फरार चल रहा है इस वजह से उसकी फ़ाइल अलग गईथी

इस बीच आरोपी सुशील मूंछ के ओर से जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल कीगई है अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि ज़मानत अर्ज़ी की सुनवाई के लिए 3 दिसंबर नियत कीगई है

वोट अभियान में अपनी वोट सुरक्षित करें -प्रमोद त्यागी



मुजफ्फरनगर  सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जनपद वासियों से छूट गई अपनी वोट बनवाने तथा जहां कहीं भी किसी की वोट में कोई त्रुटि है उसको तुरंत सही कराने की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व राशिद जैदी द्वारा आयोजित मीटिंग में पहुंचे थे।

ग्राम बिलासपुर में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी का ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

 सपा नेताओं ने ग्राम वासियों से जागरूकता दिखाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा नई वोट बनाने व पुरानी वोट सही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपनी वोट चेक करने तथा नए मतदाताओं की वोट बनवाने की अपील की।

सपा नेताओं ने कहा कि इस बार अभियान में चूक गए तो नई वोट बनवाना मुश्किल हो जाएगा।

 प्रोग्राम में मुख्य रूप से उरूज अब्बास जैदी एडवोकेट,सागर कश्यप,मून अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

आचार सहिंता के उलघन का मामला-पूर्व विधायक अनिल कुमार के विरुद्ध मामले में गवाह के बयान दर्ज हुए



मुज़फ़्फ़रनगर। आचार सहिंता के उलंघन के मामले में आज एक दूसरे गवाह के बयान दर्ज हुए मामले में विशेष अदालत के ज़ज़ गोपाल उपध्याय ने तीसरे गवाह के बयान के लिए  3 दिसंबर  नियत की है आज आरोपी पूर्व विधायक अनिल कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी मंज़ूर की गई  निषेधग्या के उलाघन के मामले में 188 का मामला दर्ज हुवा था

मुजफ्फरनगर में पैसों के विवाद में दो भाई हुए लहूलुहान

 




मुजफ्फरनगर। पैसो के लेनदेन के आपसी विवाद मे दो भाईयोे के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। दुकानदारो के बीच हुई मारपीट से अच्छा-खासा हंगामा खडा हो गया। मार्किट के दुकानदारो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के शिव चैक के समीप स्थित न्यू.एस.डी.कालेज मार्किट मे गोपाल की साडीज वालो के यहंा आज उस समय अच्छा-खासा हंगामा बन गया कि जब किसी बात को लेकर कपडा व्यापारी दो भाईयों के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। देखते ही देखते मार्किट के सैकडो दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और झगडे की सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तथा इस मामले मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस दुकान स्वामी रामगोपाल तथा उनके भाई से उक्त मामले को लेकर पूछताछ मे जुट गई है। 

खतौली। गली मौहल्लो मे सामान बेचने बेचने आए ठग ने सामान का बैग रखने के बहाने महिलाओं के साथ ठगी कर ली। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की। सूत्रो के अनुसार खतौली कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुरी कालोनी मे कालीन बेचने के बहाने आए ठग ने सामान का बैग रखने के बहाने महिलाओं से हजारो की ठगी कर ली। आरोपी इस घटना के बाद मौके से रफूचक्कर हो गया। पीडित महिलाओ ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जंाच पडताल शुरू की।

मुजफ्फरनगर में भाजपा के मंत्री, विधायक और कई अन्य नेताओं पर आरोप तय,

 


मुजफ्फरनगर। नौ साल पहले हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन करने के मामले में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत अन्य भाजपा नेता स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। रेलवे एक्ट में कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।एडीजीसी फौजदारी मनोज ठाकुर और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीन अप्रैल, 2012 को भाजपा नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान स्टेशन पर पहुंची हरिद्वार पैसेंजर के इंजन पर भी भाजपा नेता चढ़ गए और नारेबाजी की थी। प्रकरण में वर्तमान में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुनील तायल, पवन तरार और वैभव त्यागी के खिलाफ धारा 141 और रेलवे एक्ट की धारा 156 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रकरण की सुनवाई स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। आरोप बनाए गए भजपा नेता कोर्ट में हाजिर हुए। न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने प्रकरण में आरोप तय कर दिए हैं। एडीजीसी ने बताया कि अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 24 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी 25 नवंबर रात्रि 03:03 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 04:29 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - शुभ सुबह 07:31 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:25 से दोपहर 01:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*

 🌞– तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन और कार्तिक महीने में तुलसी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. स्वच्छ जगह पर तुलसी लगाए. – तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इसे एक कोने में ही लगाएं

तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. इसे आप उत्तर से लेकर ईशान दिशा तक में रख सकते हैं. तुलसी के पौधे को पश्चिम दिशा की तरफ भी रखा जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण-पश्चिम में और दक्षिण में हमेशा श्यामा तुलसी रखी जाती है.

तुलसी का सूखना है अशुभ संकेत

 ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है अगर वहां पर कोई परेशानी आने वाली होती है तो उसके ताप को तुलसी सबसे पहले अपने ऊपर ले लेती है और सूख जाती है. ... इसके अलावा तुलसी के पौधे के सूखने का संबंध बुध ग्रह से भी है.

वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा एक कोने में ही लगाएं। इसे आंगन के बीच में नहीं लगाना चाह‍िए। वास्तुशास्त्र के अनुसार, तुलसी वास्तुदोषों को खत्म करता है इसलिए तुलसी का पौधा आप उस जगह लगाएं जहां वास्तु त्रुटि हो। तुलसी के पौधे को साफ जगह पर रखना चाहिए क्योंकि धूल से इसका प्रभाव कम हो जाता है

प्रत्येक रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। साथ ही इन दिनों में और सूर्य छिपने के बाद तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2021 गुरुवार को (सूर्योदय से शाम 06:50 तक) गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –* 

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 📖 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका अपने व्यापार की कुछ विशेष व्यवस्था करने में व्यतीत होगा। आज आपको भौतिक व सांसारिक दृष्टिकोण से भी कुछ बदलाव लग सकता है, लेकिन आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन वह आपको कुछ नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपको ससुराल पक्ष से भी धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मान प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय क्षेत्र में आज कुछ नए सहयोगी मिलेंगे, जिनके सहयोग से आपको भविष्य में लाभ होगा। नौकरी कर रहे जातक यदि आज किसी व्यवसाय को करने की शुरुआत कर रहे हैं, तो वह उसे करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे व भाग्य के दृष्टिकोण से वह उत्तम रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता से किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता हो सकती है। यदि उनको कोई शारीरिक कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी ऐसे अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आप को ना चाहते हुए भी धन व्यय करना पड़ेगा। आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जो आपको भविष्य में कुछ लाभ के नये रास्ते दिखायेंगे। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप लंबे समय से रुके हुए किसी कार्य को करने की चेष्टा करेंगे। घर परिवार में सायंकाल के समय आज आपको किसी सदस्य के विवाह की सूचना सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको नौकरी में अपने किसी सहयोगी की तरक्की को देखकर ईष्या होगी, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा। सायंकाल के समय आज आपको लाभ के कई अवसर हाथ आएंगे। पिताजी के सहयोग से आज आपको कोई भूमि, वाहन अथवा संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आज आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप अपने किसी के भी भविष्य से संबंधित कोई फैसला ले, तो बहुत ही सोच विचार करें, नहीं तो भविष्य में आपको उस फैसले के लिए सुनने को मिल सकती है। आज आपको अपने व्यापार के किसी भी निर्णय को बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा, नहीं तो आगे चलकर आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आज कहीं पर बहस व टकराव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उससे दूर रहना ही बेहतर होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने परिवार के किसी महत्वपूर्ण योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे। यदि आपका अपने भाइयों से किसी संपत्ति संबंधित कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको, लेकिन कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेगे। आज आप अपने निकटतम मित्र की सलाह से लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने व्यापार के कुछ नयी व्यवस्थाओं को बनाने में दिन व्यतीत करेंगे। यदि आज व्यवसाय में परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आप अपने पारिवारिक बिजनेस के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेंगे, तो वह भी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आज आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। आज आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको व्यापार में कुछ नई योजनाएं मिलेंगी, जिनके कारण आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपको अपने व्यापार में लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप व्यवसाय में नई योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन व्यस्तता में आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने जरूरी कार्यों को पहले पूरा करें, उनके लिए समय अवश्य निकालें। सायंकाल का समय आज आप अपने संतान से कुछ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य को आपसे लाभ हो सकता है। आज आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए व अपने ऊपर भी कुछ धन व्यय करेंगे व आज अपने लिए थोड़ा समय निकाल लेंगे। आज आपके कुछ परिजन आपकी तरक्की देख कर आप से ईष्या कर सकते हैं, लेकिन आपको किसी भी आलोचना पर ध्यान नहीं देना है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मंगल कार्यों के लिए रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने व्यापार में भी मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने किसी मित्र के सहयोग से तरक्की पा सकते हैं, जिसके कारण आप उनके लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुकी है औद्योगिक क्रांति-कुश पुरी

 


गाजियाबाद। आई टी एस कॉलेज के सभागार में लघु उद्योग प्रकोष्ठ पश्चिम क्षेत्र की बैठक को प्रदेश संयोजक  कुश पुरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आरंभ हो चुकी है।नए बनते हाईवे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, निर्बाध पावर सप्लाई, ई गवर्नेंस और शानदार क़ानून व्यवस्था के कारण आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में औद्योगिक प्रगति में सबसे आगे हैं।

उन्होंने कहा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में अपना बड़ा स्थान बनाएगी। उन्होंने पश्चिम के विभिन्न जिलों से आए उधमियों से आह्वान किया कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्य को लेकर उद्यमीयो के बीच जायें और 2022 में भाजपा सरकार को दोबारा लाने में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी  और योगी  के शासनकाल में देश प्रगति की राह पर है और जो कार्य कुछ साल पहले तक असंभव दिखाई देते थे आज उन लक्ष्य को प्राप्त किया जा चुका है उन्होंने कहा की मोदी  के नेतृत्व में धारा 370 को हटाने का कार्य व राम मंदिर निर्माण का दुर्लभ कार्य किया जा सका है उन्होंने कहा कि 2022 की विजय से ही 2024 की विजय का रास्ता खुलेगा और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जोर शोर से चुनाव की तैयारी में लग जाएं।

इससे पहले कुश पुरी और अनिल अग्रवाल का आईटीएस कॉलेज पहुंचने पर क्षेत्रीय संयोजक राजीव पांचाल व सह संयोजक अंकित गोयल,महानगर संयोजक जय भारद्वाज जिला संयोजक पराग जैन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कश्यप व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में भारी संख्या में पश्चिम के जिलों से आए सहसंयोजक व संयोजकों ने भाग लिया



मंगलवार, 23 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा में टिकट बचाने की जंग

 


अभिषेक अहलूवालिया 
सम्पादक 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अपने आप में एक अलग ही महत्व रखता है। इसकी 6 की 6 विधानसभा सीटों पर हर पार्टी अपनी-अपनी जोर आजमाइश करती है जिसमें सबसे ज्यादा संवेदनशील मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा एवं मीरापुर में खतौली मानी जाती है। परंतु 2013 के दंगों के बाद से बुढ़ाना विधानसभा भी अपने आप में महत्वपूर्ण हो चली है। 2013 के दंगों के बाद से जिले की सभी छह की छह विधानसभा सीटों में धर्म एवं जाति के नाम पर वोटों का बंटवारा होने लगा है। 2013 में समाजवादी पार्टी के शासन में जिले में हुए दंगे के बाद से भाजपा ने 2014 के लोकसभा और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में बंपर वोटों से जीत तय की थी। इसको लेकर भाजपा एवं सपा आज भी अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ वोटरों को रिझाने में लगी हुई हैं। अगर बात करें हम मीरापुर विधानसभा सीट की जहां 2017 में हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए अवतार सिंह भड़ाना चुनाव जीतकर हेलीकॉप्टर में बैठकर वापस अपने घर चले गए थे। यहां की जनता जमीनी नेता की तलाश कर रही है जिसमें दंगे में अपने पिता एवं दंगे के नाम पर आरोपी बनाए जाने के बाद 21 दिन की जेल के दौरान अपनी माता को खोने वाले मीरापुर विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी योगेंद्र वर्मा मीरापुर विधानसभा की जनता की पहली पसंद बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर खतौली में बात करें तो हाल ही में जिला पंचायत चुनाव हार कर पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके यशपाल पंवार इस बार अपनी किस्मत की आजमाइश कर सकत हैं। वही 2013 के दंगे में नामजद होने के बाद जिला पंचायत सदस्य से विधायक बने विक्रम सैनी के स्थान पर नया चेहरा आ सकता है। बात करें सदर विधानसभा की तो जनता से लेकर कार्यकर्ता तक नाराजगी के बीच सदर विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल टिकट बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस बार पार्टी के हाईकमान सहित जनता भी नए चेहरे की उम्मीद कर रही है। दूसरी और बात करें बुढ़ाना विधानसभा की तो दंगे में नामजद रहे बुढाना विधायक उमेश मलिक विधायक होने के बावजूद भी जनता के बीच में जाकर उनके हर दुख सुख का ख्याल रख रहे हैं। इसे लेकर जनता उमेश मलिक को एक बार फिर बुढ़ाना से विधायक देखना चाहती है। वहीं हाल ही में कोरोना से अपनी जान गवा बैठे चरथावल विधानसभा के विधायक एवं राज्य मंत्री रहे विजय कश्यप के परिवार से उनकी पत्नी सपना कश्यप को पार्टी के कई नेता टिकट दिलाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, परंतु पार्टी हाईकमान इस बार नए चेहरे के साथ चरथावल विधानसभा में पारी खेलने की तैयारी में लगी हुई है। सबसे अहम एवं खास सुरक्षित विधानसभा पुरकाजी में भी पार्टी वर्तमान में विधायक प्रमोद ऊंटवाल के स्थान पर नए चेहरे की तलाश में पार्टी के कार्यकर्ताओं का साक्षात्कार कर रही हैं। जिसको लेकर कई दिग्गज नेता टिकट के लिए लगातार क्षेत्र के साथ-साथ लखनऊ के भी चक्कर लगा रहे हैं।

मंसूरपुर में बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल

 





मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में बस पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

काल भैरव का 27 नवंबर को होगा अभिषेक


मुजफ्फरनगर। काल भैरव बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम 26 नवम्बर से भैरव पाठ से प्रारम्भ होगा। 27 नवम्बर को कालभैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे। वहीं 28 नवम्बर को आरती व भंडारे के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार नदी रोड नया बांस स्थित मां श्री विद्या महात्रिपुरा शक्ति सिद्ध पीठ में 26 नवम्बर को श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। 26 नवम्बर को स्वस्तिवाचन, गणपति पूजन, ध्वजारोहण, लिंगतोभद्र मंडल पूजन, वेदी पूजन एवं भैरव पाठ का आरम्भ किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं 27 नवम्बर को प्रात: दैनिक पूजन किया जायेगा। सायं पांच बजे से श्री महाकाल बटुक भैरव का विशेष पूजन किया जायेगा। इसके बाद भैरव बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा। रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ का आरम्भ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए कालभैरव बाबा से अरदास लगायी जायेगी और मनोरथ पूर्ण होने के लिए यज्ञ में आहूति डाली जायेगी, जिससे कि बाबा की कृपा सभी को प्राप्त हो सके। अष्टमी की तिथि पर भैरव बाबा का जन्म हुआ था, ऐसी मान्यता है। इसलिए प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। वहीं मार्गशीर्ष माह की अष्टमी को पूरे भारत में कालभैरव बाबा की जयंती मनाई जाती है। इस दिन जो भी श्रद्धा के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करता है, उसे मनोवांछित परिणाम भैरव बाबा की कृपा से अवश्य ही मिलते हैं। इसलिए अष्टमी के मौके पर भैरव बाबा के सभी मंदिरों में अनेक अनुष्ठान सम्पादित किये जाते हैं। 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे महाकाल भैरव बाबा की विशेष आरती की जायेगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक भंडारे का आयोजन होगा। भंडारे के साथ ही कालभैरव बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त, याज्ञिक आचार्य पंडित शिवम शर्मा, ज्योतिर्विद पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि भैरव जयंती का मौका बहुत ही अनूठा अवसर है। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकना चाहिए और बाबा से अरदास लगानी चाहिए। इसके साथ ही मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनकी समस्याओं का तो निवारण होगा ही, साथ ही उन्हें बाबा की कृपा प्राप्त होगी और उनके जीवन से कष्टों का धीरे-धीरे सफाया हो जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...