सोमवार, 22 नवंबर 2021

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज में चल रही सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, सरधना विधायक संगीत सोम, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल सहित श्री राम कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ और अशोक बालियान द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस इस दौरान शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, बघरा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षर पुंडीर, स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, पुरकाजी के वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर खटीक, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, श्री राम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल, नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर, युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा नई मंडी मंडल में चला सदस्यता और वोट बनवाने के लिए अभियान


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा द्वारा मण्डल मंत्री युवा मोर्चा अर्थव मित्तल के प्रतिष्ठान सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स जानसठ रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता की अध्यक्षता में सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने संयुक्त रूप से किया। कैम्प में लोगों ने भारी संख्या में पूरे उत्साह व उमंग के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय सागर, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, नई मण्डी मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, पारस कश्यप, मण्डल मंत्री अर्थव मित्तल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, सह मीडिया प्रभारी कुनाल मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, कार्यालय प्रभारी अमृत बालियान, कूकड़ा मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम गोयल, मनुराज सिंह, मण्डल मंत्री हरिओम गुप्ता, अभिषेक शर्मा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य विशाल शर्मा, सुमित गोयल, विशाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नई मण्डी मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर वोट बनाने के कार्य की जानकारी लेते हुए नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने वोट बनाने में जुटे बी०एल०ओ० अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस किसी की वोट कट गई हो उसकी वोट अवश्य बने एवं जिस किसी की उम्र 18 वर्ष हो गई हो उन सभी की वोट बनाने का कार्य भी निरन्तर चलता रहे। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, मण्डल महामंत्री शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर सभी शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 22 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 10:26 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - मृगशिरा सुबह 10:44 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - साध्य सुबह 06:46 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:16 से सुबह 09:39 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:54* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *23 नवम्बर 2021 मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:00) ।*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

🙏🏻 *–

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग

हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) का काफी महत्‍व माना गया है. घर (House) में विराजमान तुलसी के पौधे को लोग मां लक्ष्‍मी का अंश मानते हैं और कहते हैं कि हमारे घर में कई अशुभ घटनाओं को ठीक करने का काम ये करती है. वास्‍तु (Vastu) में भी माना गया है कि घर की तुलसी परिवार और घर में होने वाले शुभ अशुभ काम का संकेत देती है. शास्‍त्रों के अनुसार, तुलसी एक ऐसा पौधा है जो आपको मुसीबतों (Problems) के बारे में पहले से सतर्क कर सकता है. ऐसे में घर पर तुलसी रखने से कई विपत्तियों को रोका भी जा सकता है.


 ~* 🌞घर पर रखी तुलसी ऐसे देती है संकेत


1.अचानक सूख जाए


अगर घर में मौजूद हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके घर में आने वाली किसी परेशानियों का संकेत हो सकता है. ये इस बात का संकेत है कि विष्णु की कृपा आपके घर पर नहीं है.  अगर कुछ ऐसा हो तो तुरंत सचेत हो जाएं.

2.पितृ दोष का संकेत


अगर आपके घर में पितृ दोष हो और आप घर में तुलसी का नया पौधा लगाना चाहें तो एक से दो दिन में ही सूखकर झड़ जाएगा. पितृ दोष की वजह से घर में बार-बार लड़ाई झगडे होते हैं. ऐसे में आपको पितृ दोष निवारण के उपाय करने चाहिए.

3.समृद्धि का संकेत


यदि आपके घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए या ज्यादा घना दिखने लगे तो इसे शुभ मानना चाहिए.  इसकी पत्तियां हरी होने लगें और इसमें मंजरी आने लगें तो समझिए कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है. यह संकेत घर के कल्याण और सुख की ओर भी इशारा करते हैं. इसलिए घर में रखी तुलसी को रोज पानी दें और हराभरा रखने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपके घर में विष्‍णु और लक्ष्‍मी की परिकंपा बनी रहेगी


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 23 नवम्बर 2021 को (सूर्योदय से रात्रि 12:46 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*


 📖 *

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक काल,

 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी सम्मानित किया जाएगा, जिससे आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आज आप अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय के लिए किसी से कुछ धन उधार लेने की सोच सकते हैं, जो आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष मुददे पर बातचीत मे व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का भी लाभ मिलेगा। आज आपको अपनी संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाने के लिए भागदौड करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको कुछ मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज आप अपने रुके हुए कार्यों के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। आज भाग्य का साथ मिलने से आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। यदि आज आप कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो दिल खोलकर करें क्योकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने बारे में भी सोचना होगा, क्योंकि आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने की सोचेंगे। आज आप अपने परिवार में बढ़ती जरूरतों के कारण अपने बढ़ते खर्चों से भी परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी आमदनी को बढ़ाने की सोचेंगे। आज आप अपने दिन का समय धर्म व आध्यात्म के कार्य में भी व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आज आप उसी कार्य को करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज ननिहाल पक्ष से भी आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,क्योकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। आज आप अपनी शान शौकत पर भी कुछ धन खर्च करेंगे, जिसके कारण आपके शत्रु परेशान रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप प्रतिक्षा लंबे समय से कर रहे थे। यदि आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई मनमुटाव हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट है, तो उसमें आज सुधार होगा।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य का रहने वाला है। आज आप मन से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन आपके साथ लोग बुरा व्यवहार करेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आप किसी कार्य को साहस व निर्भीकता पूर्वक करेंगे और उसमें सफलता हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति मिलने के संकेत दे रहा है। आज आप अपने दिन का कुछ समय दूसरों की सेवा में भी व्यतीत करें। विद्यार्थी आज यदि किसी कंपटीशन में भाग लेंगे,तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कुछ नया अवसर प्राप्त हो सकता हैं, जो उनकी तरक्की में चार चांद लगाएंगे। यदि आज आप कहीं धन का निवेश करेंगे, तो वह धन आपका फंस सकता है, इसलिए अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही निवेश करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपका मन कुछ किसी वजहों से परेशान रहेगा, लेकिन वह व्यर्थ होंगे। व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए आपके प्रयास सफल होंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न भी रहेंगे। आज आपका यदि अपने पिताजी से कोई वाद-विवाद पनते, तो उसमें आपको चुपचाप रहना ही बेहतर होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपका बनता हुआ काम बिगाडने की पूरी कोशिश करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन ज्ञान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके अंदर परोपकार की भावना भी विकसित होगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। सायंकाल के समय आज आपको पेट, गैस, अपच आदि जैसी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकते हैं। आज आपको अपने खान-पान पर भी संयम बरतना होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। यदि आप अपने व्यापार में लाभ के लिए कुछ कार्य को करेंगे, तो उनमें आज आपको मन मुताबिक लाभ ना मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। साझेदारी में यदि किसी व्यापार को किया हुआ था, तो उसमें आज आपको भरपूर धन लाभ हो सकता है, लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन खर्चा भी होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं, जिससे उधेड़बुन में आपका पूरा दिन बीतेगा। आज आपको अपने किसी परिजन पर विश्वास करने से पहले सोचना होगा, क्योंकि वह आपके साथ विश्वासघात भी कर सकता है। आज आपको सीमित आय मिलने से भी थोड़ा परेशान रहेंगे और अपनी आय को बढ़ाने के कुछ नए स्त्रोत भी हो अपनाएंगे। सायंकाल के समय आप पास व दूर की यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज सामाजिक सम्मान मिलने से आ का मनोबल बढ़ेगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण आज कुछ अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे। आज आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। सायंकाल के समय आपका कुछ अच्छे लोगों से मिलना जुलना होगा, जिसके कारण आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।



दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से

 आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

रविवार, 21 नवंबर 2021

हाईवे पर रेस्टोरेंट कर्मी की हत्या में दो गिरफ्तार, एक घायल


 मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र मंसूरपुर के नावला कट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद हत्या के अभियोग का अनावरण कर दो हत्या अभियुक्त घायल व गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद की गई। 

गत 17 नवंबर को थाना क्षेत्र मन्सूरपुर में नेशनल हाइवे-58 पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर नमस्ते इण्डिया में स्थित नवैद्यम रेस्टोरेन्ट के कर्मचारी नरेश मलिक पुत्र कमलाकान्त की हत्या व सुदर्शन पुत्र डुल गोविन्द को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर CN-309/21 US-302,307 IPC पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के अनावरण हेतु थाना मन्सूरपुर पर टीम गठित की गयी थीं। हत्या का अनावरण करते हुए थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दोराने पुलिस कार्यवाही नावला कोठी के पास से 02 अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त वंश आनन्द पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी सैनी नगर माल गोदाम रोड खतौली व रविश नवाज कुरैशी उर्फ नन्दू पुत्र मौ0 दिलशाद निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ जनपद मु0नगर हाल पता इस्लाम नगर कस्बा व थाना खतौली हैं। घायल

उनके पास से तमन्चा मय 07 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0- UP 12 AY 8184  बरामद की गई। अभियुक्तों की मोटरसाइकिल मृतक नरेश मलिक से टकरा गयी जिस कारण मृतक नरेश मलिक व अभियुक्तों में झगडा हुआ। झगडे के चलते अभियुक्तों ने मृतक नरेश मलिक पुत्र कमलाकान्त व सुदर्शन पुत्र डुल गोविन्द पर फायरिंग कर दी। जिससे नरेश मलिक की मृत्यु हो गयी। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मी से मिले जोगेंद्र वर्मा

 


मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत भोकरहेड़ी में भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी से मिलकर उनका हालचाल जाना। 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने आज भोकरहेड़ी नगर पंचायत में भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी से मिलकर हालचाल जाना और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया।

जोगेंद्र वर्मा ने किया मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान का दौरा

 


मुजफ्फरनगर । भोपा मंडल के शक्ति केन्द्र बाकरनगर के बाकरनगर में मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान चलाया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल रहे साथ में समाजसेवी जोगिंदर वर्मा मंडल महामंत्री कुणाल वालिया युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी प्रिंस कोटियान व महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रेमवती युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवराम सैनी, जल सिंह, प्रदीप रहे

भोपा मंडल के शक्ति केन्द्र बेहडा थ्रू के ग्राम रसूलपुर में मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान चलाया साथ में समाजसेवी जोगिंदर वर्मा मंडल महामंत्री पुस्पेंद्र कुमार गुर्जर रहे

भोपा मंडल के शक्ति केन्द्र बेहडा थ्रू के ग्राम रसूलपुर में मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान चलाया साथ में समाजसेवी जोगिंदर वर्मा, मंडल महामंत्री पुस्पेंद्र कुमार गुर्जर रहे

मुजफ्फरनगर की बीएसएल -2 लैब का माननीय मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण



 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज नव स्थापित बीएसएल -2 लैब का  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण किया गया।

कुकड़ा ब्लॉक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में नव स्थापित बीएसएल -2 लैब के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री  द्वारा पूरे प्रदेश में 15 बीएसएल-2 लैंबो का लोकार्पण किया गया है जिनमें से मुजफ्फरनगर की बीएसएल-2 लैब भी है उन्होंने बताया कि जनपद में बीएसएल-2 लैब बनाए जाने से जनपद वासियों को निश्चित तौर से लाभ होगा, अभी तक जनपद वासियों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए सैंपल जनपद से बाहर भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में भी समय लगता था उन्होंने बताया है कि अब जनपद में लैब शुरू हो जाएगी जिससे जनपद वासियों की आरटीपीसीआर टेस्ट जनपद में किए जा सकेंगे जिससे उनकी रिपोर्ट भी समय से आ सकेगी। वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिव्या वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम , सरिता रानी, दिव्या त्यागी, दानिश आदि उपस्थित रहे।



गौरव स्वरूप ने की वोट बनवाने की अपील

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने वोट बनवाने को लेकर सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर किया धुआधार निरीक्षण , फार्म ना मिलने पर और कमिया पाए जाने पर तहसीलदार सदर से तुरंत बात की और जनता की समस्याओं का निदान करने की बात की साथ मै महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड,शमशाद नेता जी,दिलशाद कुरेशी, महानगर उपाध्यक्ष मेहमूद आलम,दिलशाद अंसारी,महानगर सचिव महक सिंह,अमित शील,वार्ड 22 अध्यक्ष रचित गोयल आदि रहे। गौरव स्वरूप और महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड ने जी. सी. पब्लिक स्कूल ,होराइजन स्कूल अग्रसेन विहार,राजवंश सभा भवन लक्ष्मण विहार न्यू मंडी , जैन डिग्री कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज,इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राम धांधेडा, सिकरेड़ा आदि ग्रामो मै जाकर बूथ पर बन रही वोट के लिए जनता को जागरूक किया और जनता से अपील को ज्यादा से ज्यादा जाकर अपनी वोट बनवाए जिससे वे सबसे बड़े लोकतांत्रिक अपने वोट देने के अधिकार को प्राप्त कर सके। शलभ गुप्ता एड महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने भी जनता से वोट बनवाने के प्रति जागरूक रहने का निवेदन किया मतदान का अधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है अपने इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए सभी को जागरूकता के साथ जाकर अपने अपने मतदान स्थलों पर जाकर अपनी वोट बनवानी चाहिए और जिनकी वोट बनी हुई अपनी वोट चेक करनी चाहिए।

अब इस फैक्ट्री पर लगा दस लाख का जुर्माना





मुजफ्फरनगर। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेण्ट इन एन0सी0आर0 एण्ड एडज्वाइनिंग एरियाज एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने एवं ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा दिन एवं रात्रि में क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उद्योग मै0 शुभम् पायरो फ्यूल्स, बाननगर, मु0नगर से अत्यधिक वायु उत्सर्जन पाये जाने के दृष्टिगत् उद्योग के विरूद्ध रू0 10,00,000/- जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय प्रेषित की गयी है, प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग पाये जाने पर कोल्हू संचालक श्री दिलशाद पुत्र श्री अलमुद्दीन निवासी ग्राम मखियाली, तहसील सदर, जिला मुजफ्फरनगर के विरूद्ध रू0 25,000/- जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति उपजिलाधिकारी सदर को प्रेषित की गयी, खुले में निर्माण सामग्री के सम्बन्ध में श्री विक्की पुत्र श्री ब्रजपाल निवासी ग्राम खान्जापुर, तहसील सदर, जिला मुजफ्फरनगर एवं मै0 चौधरी शौकीन सीमेन्ट स्टोर, ग्राम सांझक, पो0आ0 तावली, तहसील सदर, जिला मुजफ्फरनगर के विरूद्ध रू0 50,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने तथा कूडा जलाये जाने के सम्बन्ध में मै0 नीलम गार्डन, बुढ़ाना रोड, ग्राम खान्जापुर, मु0नगर के विरूद्ध रू0 5000/- जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी है। 

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनपद में विभिन्न मार्गो पर उद्योगों एवं स्थानीय निकायों के टैंकर्स के माध्यम से वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी तथा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग किया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिन एवं रात्रि में उद्योगों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है तथा संभावित धूल उत्सर्जन स्रोतों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।

कृषि कानूनों की वापसी राजनीति की जीत, किसानो की हार

 मुजफ्फरनगर । आदर्श कॉलोनी में हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारियों द्वारा  वार्ता कर किसान बिल वापस होने के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। 

हिंद मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित मौला हेडी


ने बताया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन के अनुसार इन 3 कृषि कानूनों की वापसी राजनीति की जीत है किसानों की हार है और देश के लिए खतरा पैदा हो गया है इससे सीए को वापसी कराने वालों के तीन तलाक के कानून को वापस कराने वालों के 370 लागू कराने वालों के हौसले बुलंद होंगे 26 जनवरी का अपमान करने वालों के हौसले बुलंद होंगे और जिंदे गरीब दलित आदमी के हाथ पैर काटने वालों को जलन होती है राजनीति की जीत का अर्थ है कि सरकार ने विपक्ष से उनका मुख्य मुद्दा छीन लिया और पूरी तरह खत्म कर दिया तथा विदेशी इस आंदोलन की आड़ में देश विरोधी माहौल बनाना चाहते हैं उसे पूरी तरह खत्म कर दिया किसानों की हार इसलिए है क्योंकि किसानों की खुशहाली का यह पहला सकारात्मक कदम था जो कदम सरकार ने पीछे ले लिया जो कि आज तक 75 सालों में कोई बिल वापस नहीं हुआ है किसान खुशहाली की तरफ बढ़ना शुरू होता है लेकिन वह उम्मीद अब खत्म हो गई इसलिए यह किसानों की हार है केंद्र सरकार के इस कदम से और दंगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे

Featured Post

श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर ने भगवान अग्रसैन जन्मोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्धारा भगवान अग्रसैन जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभा भवन अबूपूरा मे हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी ...