रविवार, 21 नवंबर 2021

कृषि कानूनों की वापसी राजनीति की जीत, किसानो की हार

 मुजफ्फरनगर । आदर्श कॉलोनी में हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारियों द्वारा  वार्ता कर किसान बिल वापस होने के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। 

हिंद मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित मौला हेडी


ने बताया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन के अनुसार इन 3 कृषि कानूनों की वापसी राजनीति की जीत है किसानों की हार है और देश के लिए खतरा पैदा हो गया है इससे सीए को वापसी कराने वालों के तीन तलाक के कानून को वापस कराने वालों के 370 लागू कराने वालों के हौसले बुलंद होंगे 26 जनवरी का अपमान करने वालों के हौसले बुलंद होंगे और जिंदे गरीब दलित आदमी के हाथ पैर काटने वालों को जलन होती है राजनीति की जीत का अर्थ है कि सरकार ने विपक्ष से उनका मुख्य मुद्दा छीन लिया और पूरी तरह खत्म कर दिया तथा विदेशी इस आंदोलन की आड़ में देश विरोधी माहौल बनाना चाहते हैं उसे पूरी तरह खत्म कर दिया किसानों की हार इसलिए है क्योंकि किसानों की खुशहाली का यह पहला सकारात्मक कदम था जो कदम सरकार ने पीछे ले लिया जो कि आज तक 75 सालों में कोई बिल वापस नहीं हुआ है किसान खुशहाली की तरफ बढ़ना शुरू होता है लेकिन वह उम्मीद अब खत्म हो गई इसलिए यह किसानों की हार है केंद्र सरकार के इस कदम से और दंगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...