रविवार, 21 नवंबर 2021

श्रीमोहन तायल ने जाना मुठभेड़ में घायल दरोगा का कुशलक्षेम

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना मोड़ पर गौ तस्करों से मुठभेड़ में नगर कोतवाली के दरोगा ब्रह्मजीत तोमर और उनकी टीम ने एक गौ तस्कर को घायल कर पकड़ लिया। मुठभेड़ में घायल दरोगा ब्रह्मजीत तोमर की कुशलक्षेम जानने के लिए आज भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जांबाज दरोगा को बधाई दी और डॉक्टर्स की टीम को उनकी सही देखभाल के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विपिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय गर्ग और भाजपा नेता श्री कमलकांत शर्मा उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर और दरोगा घायल

 



मुजफ्फरनगर । पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया। मुठभेड़ में दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ पर पुलिस एवँ गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में इस्तकार नामक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर गौ तस्कर से मुठभेड़ के दौरान दरोगा ब्रह्मजीत तोमर भी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में घायल दरोगा ब्रह्मजीत तोमर की कुशलक्षेम जानने के लिए आज भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जांबाज दरोगा को बधाई दी और डॉक्टर्स की टीम को उनकी सही देखभाल के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विपिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय गर्ग और भाजपा नेता कमलकांत शर्मा उपस्थित रहे।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 21 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 07:47 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 07:36 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

⛅ *योग - सिध्द 22 नवंबर प्रातः 05:51 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल -शाम 04:33 से शाम 05:056 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:54* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *स्वास्थ्यवर्धक आँवला* 🌷

🍏 *आँवला एक ऐसा श्रेष्ठ फल है जो वात, पित्त व कफ तीनों दोषों का शमन करता है तथा मधुर, अम्ल, कड़वा, तीखा व कसैला इन पाँच रसों की शरीर में पूर्ति करता हैं | आँवले के सेवन से आयु, स्मृति, कांति एवं बल बढ़ता है | ह्रदय एवं मस्तिष्क को शक्ति मिलती है | आँखों के तेज में वृद्धि, बालों की जड़ें मजबूत होकर बाल काले होना आदि अनेकों लाभ होते हैं | शास्त्रों में आँवले का सेवन पुण्यदायी माना गया हैं | अत: अस्वस्थ एवं निरोगी सभी को आँवले का किसी-न-किसी रूप में सेवन करना ही चाहिए |*

🍏 *आँवले के मीठे लच्छे* 🍏

➡ *सामग्री : ५०० ग्राम आँवला, ५ ग्राम काला नमक, चुटकीभर सादा नमक, चुटकीभर हींग, ५०० ग्राम मिश्री, आधा चम्मच नींबू का रस, १५० ग्राम तेल |*

➡ *विधि : आँवलों को धोकर कद्दूकश कर लें | गुलाबी होने तक इनको तेल में सेंके फिर कागज पर निकालकर रखें ताकि कागज सारा तेल सोख लें | इनमे काला नमक व नींबू का रस मिलाकर अलग रख दें | मिश्री की चाशनी बना के इनको उसमें थोड़ी देर पका लें | बस, हो गए आँवले के मीठे लच्छे तैयार ! इन्हें काँच के बर्तन में भरकर रख लें |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना* 

👉🏻 *Ø रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की दाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिला के चाटें | १ - १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |* 

👉🏻 *Ø दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |* 

👉🏻 *Ø रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |* 

👉🏻 *Ø रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |* 

👉🏻 *Ø आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर के बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |*

👉🏻 *Ø १०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |*

👉🏻 *Ø शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |* 

👉🏻 *Ø हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डाल के बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाति है | दर्द में भी आराम होता है |*

👉🏻 *Ø सर्दियों में हरी अथवा सुखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है ।*

👉🏻 *Ø सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है | (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं |)*

🙏🏻 *-


📖 * 

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा


18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको परेशानी से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज आपको बढ़ते हुए आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी और किसी का कर्जा उतारने में सफल रहेंगे, जिस वजह  से आप चैन की सांस लेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। आज आप जीवनसाथी की तरक्की देख प्रसन्न रहेंगे। आज व्यापार के सिलसिले में आपको किसी पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि इसमें वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज यदि आपके घर परिवार में कोई भी विवाह योग्य सदस्य हैं, तो उसके विवाह की बात चल सकती है, जिसके कारण घर परिवार का माहौल शुभ व मांगलिक रहेगा। सायंकाल के समय आज आपके घर मे किसी खास अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें धन खर्च और काम दोनों बढ़ सकते है। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें आप कुछ भविष्य की योजना पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके कुछ परिजन आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर हैरान होंगे। आज आप अपनी मेहनत और लगन से यदि किसी परीक्षा में भाग लेंगे, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आपको अपनी मेहनत और लगन को बनाए रखना लाभदायक रहेगा। यदि नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी उत्तम रहेगा। आज यदि कोई आपकी तारीफ करें, तो आपको उसमें भी सावधान रहना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप परोपकार कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आप व्यस्तता के कारण भी अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की सेवा के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार को किया है, तो आज आपको अपने पार्टनर के ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको धोखा मिल सकता है। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। भाई से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जिसका भविष्य में लाभ भी उठाएंगे। आज आप व्यवसाय में लाभ पाने के लिए अधिक मेहनत करेंगे, लेकिन जितनी मेहनत आप करेंगे, आपको उतना लाभ नहीं मिल पाएगा, जिसके कारण आपके मन में निराशा हो सकती है, लेकिन आज आप अपने जीवन साथी के साथ सायंकाल के समय कुछ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी करने भी जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंता भरा रहेगा। आज आपको किसी ऐसे काम की चिंता सताएगी, जो आपने किया भी नहीं है। व्यवसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आज आपके सामने खड़ी हो सकती है, लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग कर के उससे बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी। आज आपकी कुछ परेशानियां तो वास्तविक होंगी, लेकिन कुछ व्यर्थ की होंगी और आज आपको अपने धन को भी भविष्य के लिए निवेश करने के लिए कोई कठोर योजना बनानी होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप अपने मन से सही कार्य को कर पाएंगे व लाभ के अवसरों को पहचान पाएंगे। व्यवसाय में आज किसी से आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है, जिससे आपको मानसिक तनाव भी होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान हो जाएगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए हर मामले में शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। लेकिन आज आपको अपने रोजमर्रा के कार्य में कोताही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके बहुत सारे कार्य लंबे समय के लिए टल सकते हैं। आज किसी नए व्यक्ति के संपर्क में आने से आपको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। रात्रि का समय आज आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसायिक उन्नति को देखकर आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आज आप किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद के लिए आगे आएंगे। आज नौकरी में भी आपके बॉस आप की तारीफ करते नजर आएंगे, जिसके कारण आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आपको उन्हें नजरअंदाज करना होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि उन्हें आज किसी पार्टी के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक एकता बढ़ाने वाला रहेगा। आज यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी होगी, तो उसमें परिवार के सभी सदस्य आगे आकर खड़े होंगे, जिसके कारण पारिवारिक एकता बनी रहेगी और आज आप अपने धीमी गति से चल रहे, बिजनेस के लिए भी अपने भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सायंकाल के समय यदि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा अथवा किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा व व्यापार में भी उन्नति के कई मार्ग खुलेंगे, जिससे आपके कार्य पूर्ण होंगे, लेकिन आज आपको अपने कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या करेंगे। आज आप अपने दिन का कुछ समय आध्यात्म के कार्य में भी व्यतीत करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने माता पिता की सेवा करने के लिए भी कुछ समय निकालेंगे

शनिवार, 20 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर की नगर पालिका के घोटाले छिपाने को रचा नाटक


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में सभासद और डा. अतुल कुमार के बीच चले आ रहे विवाद में भले ही समझौता हो गया है, लेकिन जनपद के एक बडे अधिकारी के पत्र ने इस मामले को लेकर सनसनी फैला दी है। इस अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। नगर पालिका की पहली नवम्बर को हुई बोर्ड बैठक में जो भी कुछ हुआ वह पालिका में हुए घोटालों को छिपाने के लिए किया गया है। यह पत्र यहीं इशारा कर रहा है। इस गोपनीय पत्र में पालिकाध्यक्ष को सारे विवाद की जड़ बताया गया है, वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में स्टेनो द्वारा सभासद प्रवीण पीटर को उकसाने का खुलासा हुआ है।एक बड़े अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। इस पत्र में पूरी तरह से पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उनके समर्थक सभासद व स्टेनो को दोषी बनाया गया है। पालिका बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला बन जाने के बाद बोर्ड बैठक में ही आरोपी सभासद प्रवीण पीटर द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त कर दिया गया।उधर डा. अतुल कुमार ने बैठक के बाद कोतवाली में पहुंचकर सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने सभासद प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष के आवास पर डा. अतुल कुमार ने सभासदों की मौजूदगी में समझौता कर लिया। पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड में पास प्रस्ताव के बाद डा. अतुल कुमार को कार्य मुक्त कर दिया। उसी दिन एक बड़े अफसर ने अपने मातहतों को एक पत्र भेजा। अफसर ने पूरी तरह से पिटाई प्रकरण के लिए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और स्टेनो की भूमिका को बेहद सदिंग्ध बताया है। अफसर ने इस मामले को पालिका में हुए गड़बड़झाले टीपर वाहन खरीद के तथाकथित घोटाले में दर्ज रिपोर्ट को जोडा गया है। इस बडे अफसर अपने पत्र में कहा कि पालिका में किये गये घोटालों को दबाने और छिपाने के लिए ही अंजू अग्रवाल ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

रालोद सपा गठबंधन का ऐलान जल्द


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद-RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधी ने साफ कहा कि इस महीने यानी नवंबर के अंत तक सपा के साथ गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.

जयंत चौधरी ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी से मिल रहे हैं, मिलते रहेंगे और साथ भी चलेंगे. सारी चीजों पर लगातार बात होती रहेगी. ओपचारिक घोषणा कुछ दिनों में हो जाएगी.’ वहीं समाजवादी के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बारे में पूछे जाने पर जाट नेता ने कहा, ‘घोषणा तो हम साथ बैठकर करेंगे… इस महीने के आखिर तक हम फैसला ले लेंगे.

वहीं कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद जाटलैंड के नाम से मशहूर और चौधरी खानदान की कर्मभूमि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी संभावना को लेकर सवाल किए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘बीजेपी का दामन थामने का आधार क्या होगा? उत्तर प्रदेश में लोग तंग हैं. योगी जी को गवर्नेंस का पता ही नहीं है. बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ जो हो रहा है उस पर कुछ नहीं करते हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई बार आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर चुके हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी पार्टी की तरफ से निर्णन नहीं आया है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपने अजित सिंह के निधन के बाद आरएलडी की कमान संभाल रहे जयंत चौधरी का बतौर पार्टी अध्यक्ष यूपी विधानसभा चुनाव पहली परीक्षा होगी, इसलिए वह आगामी चुनाव में पार्टी के परंपरागत वोटों को एकजुट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद आरएलडी के परंपरागत जाट वोटरों का रुझान भाजपा की तरफ हो गया था, वहीं मुस्लिम मतदाता भी उनकी झोली से छिटक चुके थे. हालांकि किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी यूपी में रालोद को थोड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं मुस्लिमों के बीच पार्टी के प्रति नाराजगी कम होती दिखी है. हालांकि ये मस्लिम मतदाता सपा और आरएलडी के बीच बंटे हुए दिख रहे हैं. ऐसे में यह गठबंधन दोनों की पार्टियों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संजीवनी की तरह साबित हो सकता है.

पुरकाजी विधान सभा में सुधीर खटीक ने चलाया सदस्यता अभियान

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधान सभा के सरवट मंडल के वर्मा पार्क शक्ति केन्द्र बूथ सख्या 121 पर सदस्यता अभियान चलाते हुए जिला मंत्री सुधीर खटीक मङल अध्यक्ष सजंय चोधरी महामंत्री कपिल पाल,विस्तारक कैलाश देव  बूथ अध्यक्ष महेन्द्र ,अविनाश त्यागी आदि मौजूद रहे। 

संदीप मलिक ने भाजपा छोड़कर रालोद की सदस्यता की ग्रहण

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप मलिक ने भाजपा छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बघरा की जनसभा में मंच पर संदीप मलिक को पटका पहनाकर रालोद में शामिल किया

सर्वोत्तम रोलिंग मिल पर दस लाख का जुर्माना


मुज़फ्फरनगर । प्रदूषण  नियंत्रण विभाग ने एक रोलिंग मिल पर दस लाख समेत कई संस्थानों पर जुर्माना लगाया है।

जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर के अन्तर्गत आच्छादित हैं। सर्वोच्च न्यायालय तथा कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेण्ट इन एन0सी0आर0 एण्ड एडज्वाइनिंग एरियाज द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने हेतु उद्योगों/संस्थाओं के निरीक्षण किये जाने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उद्योग मै0 सर्वोत्तम रोलिंग मिल (फर्नेस डिवीजन) से अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन होता हुआ पाये जाने पर इकाई के विरूद्ध रू0 10 लाख जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय प्रेषित की गयी है। उद्योग मै0 सर शादीलाल डिस्टिलरी के विरूद्ध खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित पाये जाने पर रू0 50 हजार का जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति उपजिलाधिकारी खतौली को प्रेषित की गयी है तथा मै0 किरण फार्म्स रूडकी रोड द्वारा कूड़ा जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण के दृष्टिगत् रू0 5,000/- जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी है। 

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों के टैंकर्स एवं स्थानीय निकायों के टैंकर्स से जनपद में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी तथा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर विभिन्न स्थलों पर पर कराया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों को परिसर के अन्दर एवं बाहर धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु पानी छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में उद्योगों द्वारा पानी छिड़काव कराया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आम नागरिकों से किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाये जाने तथा प्रदूषण नियंत्रण हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गयी है।

सत्ता परिवर्तन के लिए जयंत की हुंकार


 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बघरा में परिवर्तन संदेश रैली में कृषि कानूनों की वापसी को किसान आंदोलन की जीत बताते हुए कहा कि किसानों की एकजुटता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे हटने को मजबूर हुए हैं। नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा देश के अन्नदाता की जीत है। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछली खिड़की से खेती किसानी पर कब्जा करने के मंसूबे पाले हुए थे, उनका अहंकार टूट गया है। उन्होंने कहा है कि आंदोलनजीवी बनोगे तो कोई भी सरकार शोषण नहीं कर पाएगी। उन्होंने सरकार बनने पर पुराने बिजली बिल माफ और आगे हाफ करने का ऐलान किया।

बघरा में कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर रालोद की परिवर्तन संदेश रैली में शामिल होने के लिए आए आम जनमानस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से दिवंगत चौधरी अजीत सिंह की आत्मा को अवश्य ही शांति पहुंची होगी। कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की घोषणा के बावजूद अभी भी किसानों को सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई अन्य डिग्री हो या नहीं लेकिन उनके पास झूठ की डिग्री जरूर है। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने रैली के मंच से ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने हुंकार भरी कि यदि वह ऐसा नहीं कर पाए तो वह अपने पद से तुरंत त्यागपत्र दे देंगे। इसके अलावा किसानों एवं मजदूरों की परेशानियों को दूर करने के लिये बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे और आने वाले बिल हाफ यानी आधे कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना का उल्लेख करते हुए जयंत चौधरी ने कहा है कि किसानों के लिए लाठियां खाई थी, आगे भी किसानों के लिए लाठियां खाएंगे। जिस सरकार ने लाठी बरसाई है, अब उससे बदला लेने का समय आ गया है। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में आयोजित की गई रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की परिवर्तन संदेश रैली में शामिल होने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के कई अन्य जनपदों के किसान एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शनिवार को बघरा के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई परिवर्तन संदेश रैली में जयंत चौधरी को सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा। इससे पहले स्थानीय नेताओं ने रालोद की नीतियों और कार्यकर्मो पर प्रकाश डालते हुए पार्टी को मजबूती देने का आह्वान किया।

रैली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बी जे पी नेता संदीप मलिक ने अपने समर्थकों के साथ लोकदल का दामन थाम लिया। 



गुरू नानक देव के जन्म दिवस पर अहंकारी सरकार की जिद का हुआ पतन :जयंत चौधरी

 



मुजफ्फरनगर। गुरू नानक देव के जन्म दिवस पर अहंकारी सरकार की जिद का पतन हुआ है। ये उन लोगों की हार है, जो लोग इस आंदोलन को किसानों का आंदोलन नहीं मानते थे। वो सोचते थे और कहते भी थे कि ये मुट्ठी भर लोग आखिरकार हमारा क्या कर लेंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज पूरी दुनिया इन्हीं मुट्ठीभर लोगों की ताकत को देख रही है। जो लोग किसानों को किसान ही नहीं मानने को तैयार थे, किसानों की एकजुटता के कारण उनका अहंकार टूट गया है। किसानों ने अपने शांतिपूर्ण आंदोलन से इस सरकार के अहंकार को दूर करने का काम कर दिखाया है। कस्बा बघरा स्थित स्वामी कल्याण देव इंटर कालेज के मैदान में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चैधरी जयंत सिंह ने परिवर्तन संदेश रैली में केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने के निर्णय को किसानों और सच की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत और लड़ाई अभी अधूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठ बोलने में माहिर बताते हुए कहा कि अभी इन लोगों से होशियार रहने की आवश्यकता है। इन लोगों ने झूठ के अलावा देश को कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने युवाओं का आह्नान करते हुए कहा कि यदि अधिकार हासिल करने है तो आंदोलनजीवी बनना पड़ेगा। बिना आंदोलन के इस सरकार से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा में स्वामी कल्याणदेव इण्टर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को आयोजित रालोद की परिवर्तन संदेश रैली को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चैधरी ने कहा कि शुक्रवार का दिन किसानों का दिन था। उन्होंने कहा कि यह जीत किसानों की है, लेकिन अभी ये जीत अधूरी और लड़ाई भी पूरी नहीं हो पाई है। यह इस अधूरी लड़ाई की शुरूआत है। इस जीत से आंदोलनजीवियों का आत्मविश्वास बढ़ा और इस सरकार ने आंदोलनजीवियों को जीवित करने का काम किया है। आज देश के हर नागरिक को आंदोलनजीवी बनने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं का छात्राओं का आह्नान करते हुए कहा कि उनको नौकरी और रोजगार चाहिए। सुरक्षा का वातावरण और शिक्षा के बेहतर संसाधन चाहिए तो आंदोलनजीवी बनना पड़ेगा। आंदोलन से ही हमें अधिकार प्राप्त हो सकता है। युवाओं के संघर्ष से ही ऐसी सूट-बूट की सरकार झुकती हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों के आंदोलन से ही झुकी है। मैंने कई बार, बार-बार पीएम मोदी को समझाया कि मान जाओ, ये किसान हैं किसी भी दम पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं समझाता रहा कि आप पीछे हट जाओ, हम तो पैदाइशी जिद्दी हैं, लेकिन यह नहीं माने और आज इनका किसान शक्ति को नमन करना ही पड़ा। यह जीत जुल्मी सरकार की हार का संदेश है। जयंत चैधरी ने कृषि कानून वापसी की जीत को लेकर किसानों को आगाह करते हुए कहा कि इस जीत के बाद इन लोगों से और ज्यादा होशियार रहने की जरूरत हैं। इनकी बातों में नहीं आना है। ये झूठ बोलकर गुमराह करेंगे। किसान आज आंदोलन की राह पर चलकर इन लोगों की नीयत और नीति को भली प्रकार समझ चुका है, ऐसे ही जनता को भी समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह धरती स्व. चरण सिंह और स्व. अजित सिंह की कर्म भूमि रही है। चरण सिंह ने पीएम बनकर देश में एक विश्वास जगाया था कि खेती करने वाले किसान का गरीब बेटा भी गांव गली से निकलकर और छोटे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी एक दिन देश के पीएम बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन का संदेश दे चुकी है। उन्होंने जनता से किसान और गरीब व गांव विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्नान किया। रैली का संचालन जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री चै. योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक नवाजिश आलम खां, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजनवीर सिंह, अभिषेक चैधरी गुर्जर, पायल माहेश्वरी, रालोद नेत्री रमानागर, कंवर हसन, नदीम चैधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, चेयरमैन कृष्णपाल राठी, पराग चैधरी, माधोराम शास्त्री, संजय राठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमल गौतम, अश्वनी, मयंक जडौदा, हंसराज जावला सहित हजारों कार्यकर्ता और ऐतिहासिक भीड़ शामिल रही।

Featured Post

पख्तूनख्वा पर पाक सेना का हमला, 30 लोग मारे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना अपने ही पश्तून नागरिकों पर हवाई हमले कर बच्चे-महिला समेत 30 नागरिकों की जान ले ली।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, ख...