शनिवार, 20 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर की नगर पालिका के घोटाले छिपाने को रचा नाटक


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में सभासद और डा. अतुल कुमार के बीच चले आ रहे विवाद में भले ही समझौता हो गया है, लेकिन जनपद के एक बडे अधिकारी के पत्र ने इस मामले को लेकर सनसनी फैला दी है। इस अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। नगर पालिका की पहली नवम्बर को हुई बोर्ड बैठक में जो भी कुछ हुआ वह पालिका में हुए घोटालों को छिपाने के लिए किया गया है। यह पत्र यहीं इशारा कर रहा है। इस गोपनीय पत्र में पालिकाध्यक्ष को सारे विवाद की जड़ बताया गया है, वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में स्टेनो द्वारा सभासद प्रवीण पीटर को उकसाने का खुलासा हुआ है।एक बड़े अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। इस पत्र में पूरी तरह से पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उनके समर्थक सभासद व स्टेनो को दोषी बनाया गया है। पालिका बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला बन जाने के बाद बोर्ड बैठक में ही आरोपी सभासद प्रवीण पीटर द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त कर दिया गया।उधर डा. अतुल कुमार ने बैठक के बाद कोतवाली में पहुंचकर सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने सभासद प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष के आवास पर डा. अतुल कुमार ने सभासदों की मौजूदगी में समझौता कर लिया। पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड में पास प्रस्ताव के बाद डा. अतुल कुमार को कार्य मुक्त कर दिया। उसी दिन एक बड़े अफसर ने अपने मातहतों को एक पत्र भेजा। अफसर ने पूरी तरह से पिटाई प्रकरण के लिए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और स्टेनो की भूमिका को बेहद सदिंग्ध बताया है। अफसर ने इस मामले को पालिका में हुए गड़बड़झाले टीपर वाहन खरीद के तथाकथित घोटाले में दर्ज रिपोर्ट को जोडा गया है। इस बडे अफसर अपने पत्र में कहा कि पालिका में किये गये घोटालों को दबाने और छिपाने के लिए ही अंजू अग्रवाल ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...