शनिवार, 20 नवंबर 2021

परिवर्तन संदेश रैली में पहुंचे जयंत चौधरी, भीड़ देखकर दी आयोजकों को बधाई

 





मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा के बघरा में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के परिवर्तन संदेश रैली में भीड़ से खचाखच मैदान भरा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के रास्ते हैं जयंत चौधरी ने रैली में पहुंचकर अपने पिता एवं पूर्व मंत्री स्व. अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पांच हजार वोट कम होना खड़ा करता है संदेह : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया की सपा के वरिष्ठ नेताओं की निर्वाचन अभियान को लेकर मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोट बनाने के अभियान में अभी तक पिछली वोटों के स्थान पर वोट बढ़ने के स्थान पर 5000 से अधिक वोटों का कम हो जाना प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के अभियान को पूरी तरह फ्लॉप व अभियान को सबदिग्ध साबित करता है।

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन प्रत्येक विधानसभा में नई वोट बनाने को प्राथमिकता न देकर पुरानी वोट काटने को किन कारणों से प्राथमिकता में ले रहा है यह समझ से परे है।उन्होंने प्रशासन से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की अनिवार्यता व प्राथमिकता के आधार पर नई वोट वह गलत प्रकार से काटी गई वोट बनवाने की अपील की।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह 21 व 28 नवंबर को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले जिससे किसी भी मतदाता का मतदान का अधिकार भेदभाव पूर्ण तरीके से छीना न जा सके।

उन्होंने बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति व वोट बनाने में किसी भी तरह की उदासीनता पर सभी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेताओं को तत्काल अवगत कराने का अपील की।


*मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा गौरव स्वरूप,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदन चौहान,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा नेता रामनिवास पाल,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,विधानसभा अध्यक्ष सदर गय्यूर चौधरी प्रधान, हरेंद्र पाल, सलमान त्यागी,मोनू जैदी,हसीब राणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।*

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी रालोद की परिवर्तन संदेश रैली






मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली के आयोजन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

संदेश रैली के मुख्य अतिथि के रूप में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी उपस्थित रहेंगे। 

परिवर्तन रैली में भारी भीड़ व किसानों के आने की संभावना जताई जा रही है। 

पुरी तरह से 2022 के चुनाव को लेकर लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली आयोजित की जा रही है 

1 बजे परिवर्तन संदेश रैली को जयंत चौधरी द्वारा संबोधित किया जाएगा। 

बघरा के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज के मैदान में रैली आयोजित की गई है। 

लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट मोड़ पर वही डॉग स्कवायड व इंटेलिजेंस टीम द्वारा पूरे कार्यक्रम स्थल पर मंच पर पंडाल का किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवलोकन कार्यक्रम स्थल पर लोक दल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर कमल गौतम पराग चौधरी राधे ठाकुर सहित लोकदल के आला पदाधिकारी मौजूद हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 20 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 05:04 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव प्रातः 04:51 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:38 से सुबह 11:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:53* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि बेहद कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं रूकता है तो एक छोटा सा उपाय करें। सोमवार या शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें। बाद में इस आटे को पूरे आटे में मिला लें। घर में बरकत रहेगी और लक्ष्मी दिन दूना रात चौगुना बढऩे लगेगी।


🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महीना है। मार्गशीर्ष को अग्रहायण नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द 'आग्रहायणी' नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है । अग्रहायण का तद्भव रूप 'अगहन' है । इस वर्ष 20 नवंबर 2021 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। वैदिक काल से मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व रहा है। प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में सनातन संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।*

👉🏻 *श्रीमद्भागवतगीता में श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं “मासानां मार्गशीर्षोऽहं नक्षत्राणां तथाभिजित्” अर्थात मैं महीनों में मार्गशीर्ष और नक्षत्रों में अभिजित् हूँ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षोऽधिकस्तस्मात्सर्वदा च मम प्रियः ।। उषस्युत्थाय यो मर्त्यः स्नानं विधिवदाचरेत् ।। तुष्टोऽहं तस्य यच्छामि स्वात्मानमपि पुत्रक ।।” श्रीभगवान कहते हैं की मार्गशीर्ष मास मुझे सदैव प्रिय है। जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूँ।*

💥 *मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।*

👉🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “मार्गशीर्षं तु वै मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। भोजयेच्च द्विजाञ्शक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्बिषैः।। सर्वकल्याणसम्पूर्णः सर्वौषधिसमन्वितः। कृषिभागी बहुधनो बहुधान्यश्च जायते।।” जो मार्गशीर्ष मास को एक समय भोजन करके बिताता है और अपनी शक्ति के अनुसार ब्राह्माण को भोजन कराता है, वह रोग और पापों से मुक्त हो जाता है । वह सब प्रकार के कल्याणमय साधनों से सम्पन्न तथा सब तरह की औषधियों (अन्न-फल आदि) से भरा-पूरा होता है। मार्गशीर्ष मास में उपवास करने से मनुष्य दूसरे जन्म में रोग रहित और बलवान होता है। उसके पास खेती-बारी की सुविधा रहती है तथा वह बहुत धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षं समग्रं तु एकभक्तेन यः क्षिपेत् ।। भोजयेद्यो द्विजान्भक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्विषैः।।” जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।*

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार मार्गशीर्ष में अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है “मार्गशीर्षे ऽन्नदस्यैव सर्वमिष्टफलं भवेत् ॥ पापक्षयं चेष्टसिद्धिं चारोग्यं धर्ममेव च॥” अर्थात मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -*

🌷 *“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनके आत्मा शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं के पूजन करते है भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,


 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमाि

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ में कुछ समय व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं बाहर घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं। आज आपको अपने खान-पान की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो आपको कुछ बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज नौकरी में आपके कुछ शत्रु भी आपके खिलाफ षड्यंत्र करते नजर आएंगे, आपको जिनसे बचने की पूरी कोशिश करनी होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आपको दिनभर एक के बाद एक शुभ सूचना प्राप्त होती रहेगी, जिसके कारण आपके मन में उत्साह बना रहेगा। यदि आज आप किसी कार्य को करने से पहले असमंजस में है, तो उसे टेंशन फ्री होकर करें, क्योंकि वह पूरा अवश्य होगा। व्यापार मे आज आपको दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आप उन्हें पहचान कर उनका लाभ उठाएंगे, तभी वह आपको लाभ दे पाएंगे। आज नौकरी में आपको किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोचना होगा, क्योंकि वह उनके साथ विश्वासघात कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको सावधानी से चलना होगा। आज आपको किसी दूसरों को सलाह देने से पहले ध्यान देना होगा कि कहीं उसका गलत असर होने पर आपको सुनने को ना मिले, इसलिए आज किसी दूसरे के मामले में ना बोलना ही समझदारी है। आज आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में भी जाने का मौका मिलेगा। जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से भी मुलाकात होगी। आज आपको सायंकाल के समय दूसरों की मदद करने से मन को सुकून मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जो लोग आज किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, आज उनका भाग्य चमक सकता है, क्योंकि उनको आज संपत्ति खरीदना लाभदायक रहेगा। प्रेम जीवन में यदि लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा था,तो आज वह समाप्त होगा। आज आप संतान के दायित्वों की पूर्ति करने में भी सफल होंगे। यदि आपको आज कोई समस्या आएगी तो परिवार के लोग आपका भरपूर साथ देंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए जरूरी कारण कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको अचानक घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। ऑफिस में भी आज आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, तभी आप उसे सायंकाल तक पूरा करने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के बीच प्रेम और गहरा होगा। व्यापार में भी आज आपको बार-बार लाभ के अवसर मिलेंगे, जिनका आप लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आज आपको कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने से को मिल सकता है, जिससे आपके मन प्रसन्नचित्त रहेगा। यदि आज आप किसी जमीन जायदाद को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसके दस्तावेजों को स्वाधीनता से जांच लें

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए हर मामले में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, लेकिन आज आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। बिजनेस कर रहे लोगों की आज कुछ खास व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जिससे वह अपने बिजनेस के कुछ महत्वपूर्ण बातें भी साझा करेंगे। आज संतान की शिक्षा से संबंधित कोई परिणाम आ सकता है, जो आपको प्रसन्नता देगा। आज आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने से आपको दुख हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद रहेगा। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में भी सम्मान प्राप्त हो सकता है। आज आप अपने व्यवसाय में किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने से पहले अपने पार्टनर से सलाह ले सकते हैं। ऑफिस में आज कुछ खास परिवर्तन होंगे, जिनसे आप के कुछ रुके हुए काम भी बन जाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी व अपने बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी यात्रा पर जाने का प्लान बनाया है, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगेगा, लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी और आपके द्वारा किए गए कार्यों की आज सराहना होगी, लेकिन आपके कुछ शत्रु आज आपकी तरक्की देख कर आप से ईष्या करेंगे, लेकिन वह आप का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, क्योंकि वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। यदि आज किसी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को किसी महिला से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज उनके किसी बनते हुए काम को भी बिगाड़ने की कोशिश कर सकती हैं। यदि आज आपके आस पड़ोस में आपका कोई वाद विवाद हो, तो आपको उसमें भी अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, लेकिन आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों से बेहतर रहेगा। ऑफिस में भी यदि आज आपका किसी से कोई वाद-विवाद होगा, तो उसमें आपकी जीत हो सकती है। यदि आज आपका कोई कानूनी संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा है, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ उत्तम अवसर आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्यों के द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक रहेगा। आज यदि आप अपने माता-पिता से सलाह लेकर किसी भी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। व्यापार कर रहे लोग यदि आज किसी से धन-उधार अथवा बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपने पहले कभी कहीं निवेश किया था, तो वह भी आज आपको मिल सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की इच्छापूर्ति करने में व्यस्त रहेंगे।


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

देव दीपावली पर जगमगाए पांच हजार दीप


मुजफ्फरनगर । नगर के भरतिया कालोनी स्थिग गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाते हुए करीब पांच हजार तेल के दीपक जलाए गए। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाने में सहयोग किया।

गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल के साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों और पूरे महीने कार्तिक मास की कथा सुनने वाली श्रद्धालु महिलाओं ने देव दीपावली पर मंदिर में दीपक जलाकर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा भी मंदिरों में श्रद्धालु दीपक लेकर पहुंचे और रोशनी की। इससे एक दिन पूर्व भी बैकुंठ चतुर्दशी पर मंदिरों में दीपक की रोशनी की गई। इस अवसर पर गणपति धाम मंदिर में सुबह के समय कार्तिक मास की कथा का समापन किया गया। कथा व्यास पंडित कृष्णानंद ने हवन कराकर उसमें पूरे महीने कथा सुनने वाली श्रद्धालु महिलाओं से आहुति कराई।

23 नवंबर को जिले में चल रही खेल स्पर्धा का samapz


मुजफ्फरनगर ।भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि 23 नवंबर को केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद खेल स्पर्धा के जिला स्तरीय फाइनल में मुख्य अतिथि रहेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को एक माह के लिए स्पोर्ट्स अथोरिटी के किसी सैंटर पर ट्रेनिंग कराई जाएगी। यदि उस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना दिखी तो उसको वहां पर रखा जाएगा।श्रीराम कॉलेज के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन डा.एससी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला श्रीराम कॉलेज के क्रीड़ा मैदान पर होगा। सांसद संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले दस ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में करीब नौ हजार से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। इन ब्लॉक खेलों में विजेता खिलाड़ी ही 22 व 23 नवंबर को श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित फाइनल स्पर्धा में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के पांचों अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाडी और 30 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी ही संयुक्त रूप से सांसद खेल स्पर्धा का उदघाटन करेंगे। 23 नवंबर को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री से जिले में खेल स्टेडियम के लिए क्या मिल सकता है इसके लिए योजना बनाई जा रही है। वह 22 नवंबर को प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ स्टेडियम का दौरा कर वहां की जानकारी भी लेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में उन ग्रामीण खिलाडियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है जिन्हें किसी प्रतियोंगिता में भाग नही लेने का मौका नही मिला था। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से सार्थक रही है। चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और प्रदेश के राज्यमंत्री का स्वागत किया।

छपार क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, दोस्त ने 10 हज़ार रुपये के लिए की अर्पित की हत्या

 


मुजफ्फरनगर । तीन दिन पहले हाईवे पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक के दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हत्या का कारण दस हजार का लेन-देन बताया गया है। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक अर्पित ने दस हजार रुपये उधर लिये थे और अब ये पैसे वह वापस नहीं दे रहा था। जिससे नाराज होकर उसने गोली मारकर दोस्त की हत्या कर दी। 

बताया जाता है कि तीन दिन पहले छपार क्षेत्र के ग्राम बरला से लौटते हुए नगर कोतवाली इलाके के खादरवाला निवासी चॉकलेट सैल्समैन अर्पित गोयल पुत्र डॉ अजय गोयल की हत्या कर दी गई थी। शव जय भारत इण्टर कॉलेज बरला के बाहर मिला था। हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, इस मामले में कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या को ग्राम शाहबुद्दीनपुर निवासी सन्नी सोंलकी पुत्र सर्वेश ने अंजाम दिया था, हत्या की वजह सर्वेश ने पैसा का लेन-देन बताई। आरोप था की अर्पित ने उसके दस हजार रुपये नहीं दिये थे। बल्कि उसके साथ गाली गलौच की थी, जिससे गुस्सा होकर उसने हत्या का प्लान बनाया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया हत्यारोपी से बताया की 32 बोर का एक तंमचा बरामद किया गया है।

151 समर्पित युवाओं ने किया रक्तदान



मुजफ्फरनगर । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर समर्पित युवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 151 लोगों ने रक्तदान किया। 

 समर्पित युवा समिति द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहब निकट रोडवेज मुजफ्फरनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में 151 रक्तवीरों व वीरांगनाओ ने रक्तदान किया शिविर में महिलाओं एवं प्रथम बार रक्तदान करने वालों की अच्छी खासी संख्या रही। 

     समर्पित युवा कार्तिक कपिल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर समर्थित युवा के दिवंगत सदस्यों सरदार मनप्रीत सिंह मान एवं सत्यम अरोरा की पुण्य स्मृति में समर्पित किया गया है। अक्षत जिंदल ने बताया कि समर्पित युवा समिति देश की महान विभूतियों से प्रेरणा लेते हुए रक्तदान के क्षेत्र में पूरी मेहनत से कार्य कर रही है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त वीरों को साधुवाद दिया एवं रक्तदान अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। 

   शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। 

अंजू अग्रवाल ने काली नदी पर किया दीप दान


मुजफ्फरनगर । दीप महोत्सव के अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा काली नदी स्थित घाट पर दीप जलाएं और देश प्रदेश और शहर के लिए प्रार्थना की। 

पिछले कई दिन से पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर दीप महोत्सव की तैयारी हेतु तैयारी कराई जा रही थी आज दीप महोत्सव के दिन वहां पहुंचकर पालिकाध्यक्ष ने दीप जलाएं और भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान है जिसे हमें हमेशा जीवित रखना है ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारी संस्कृति को जान सकें। कार्यक्रम के आयोजक  नीरज शर्मा द्वारा कुछ ही दिनों में काली नदी घाट का कायाकल्प कराने के लिए अंजू अग्रवाल जी की प्रशंसा की उन्होंने कहा मेरे सिर्फ एक फोन करने पर उन्होंने अपनी पूरी सफाई से संबंधित टीम को भेजकर कई दिन तक सफाई कराई मैं इसके लिए उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। 

नई मंडी मंडल में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता कैम्प का आयोजन


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल भाजपा द्वारा बेदी ट्रैक्टर्स भोपा रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री (उ०प्र० सरकार) कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता महेन्द्र आचार्य, शिवराज त्यागी, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला मंत्री रेणु गर्ग, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, जिला सह संयोजक प्रशिक्षण विभाग योगेन्द्र कुमार, नई मण्डी मण्डल सह मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, लक्ष्मण सिंह सभासद, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, शक्ति केन्द्र संयोजक पंकज शर्मा, बूथ अध्यक्ष नवीन कुमार, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य विशाल शर्मा, हिमांशु कौशिक, सौरभ सिंह, विनय चौधरी, सुमित गोयल, पुनीत कुमार, पंकज वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...