शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

देव दीपावली पर जगमगाए पांच हजार दीप


मुजफ्फरनगर । नगर के भरतिया कालोनी स्थिग गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाते हुए करीब पांच हजार तेल के दीपक जलाए गए। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाने में सहयोग किया।

गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल के साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों और पूरे महीने कार्तिक मास की कथा सुनने वाली श्रद्धालु महिलाओं ने देव दीपावली पर मंदिर में दीपक जलाकर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा भी मंदिरों में श्रद्धालु दीपक लेकर पहुंचे और रोशनी की। इससे एक दिन पूर्व भी बैकुंठ चतुर्दशी पर मंदिरों में दीपक की रोशनी की गई। इस अवसर पर गणपति धाम मंदिर में सुबह के समय कार्तिक मास की कथा का समापन किया गया। कथा व्यास पंडित कृष्णानंद ने हवन कराकर उसमें पूरे महीने कथा सुनने वाली श्रद्धालु महिलाओं से आहुति कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...