बुधवार, 17 नवंबर 2021

खबर डंके की चोट पर : प्रदूषण के चलते मुजफ्फरनगर में भी हुए स्कूल कालेज बंद

 


मुज़फ्फरनगर। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सभी स्कूलों व कॉलेजेज को बंद करने का आदेश दिए हैं। इस संबंध में देर शाम जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दे की जनपद के साथ पूरे एनसीआर में लगातार वायु की गुणवत्ता खराब हो रही थी। जिसको लेकर मामला अदालत में गया था। दिल्ली में पहले ही स्कूल में कॉलेज बंद किए जा चुके हैं। मुजफ्फरनगर में भी सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पब्लिक एवं प्राइवेट कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इन स्कूलों के कारण लोगों बंद रखा जाए। प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि आज प्रदूषण का स्तर 250 नापा गया है।

आपका अपने पसंदीदा टी आर न्यूज इंडिया ने 3दिन पहले ही स्कूलों को बंद करने की खबर चलाई थी । जिसको लेकर कई लोगों ने भ्रामक बताया था। 


गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा



मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 17/11 2021 दिन बुधवार को धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में एक  नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा प्रारंभ किया गया नगर कीर्तन में नगर के प्रसिद्ध चार बैंड गुरु गोबिंद सिंह स्कूल का दशमेश बैंड पटियाला से बैगपाइपर बैंड ने अपने अलग-अलग करतब दिखाए और नगर के लोगों का मन मोह लिया नगर कीर्तन गांधी कॉलोनी से प्रारंभ होकर लिंक रोड भोपा रोड अंसारी रोड रुड़की रोड शिव मूर्ति झांसी की रानी से होता हुआ रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में समापन हुआ नगर कीर्तन का जगह जगह फूल मालाओं व अलग-अलग तरह के प्रसाद द्वारा स्वागत किया गया सभी धर्मों के लोगों ने नगर कीर्तन का आनंद उठाया और गुरु नानक देव जी का नाम लिया मेरठ से आए हुए गतका पार्टी ने अपने बहुत रूहानी अद्भुत करतब दिखाकर सभी के खून खोल देने वाला करतब दिखाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया नगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी बहुत ही अच्छी पालकी साहिब में सजाकर फूल मालाओं से सजाकर लाइटों से सजाकर देखने योग्य दृश्य दिखाई पड़ रहा था और जहां पर अंसारी रोड पर पहुंचते ही जो सजावट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा लाइटों की करी गई और रुड़की रोड अंसारी रोड झांसी की रानी प्रकाश चौक पर जो सजावट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा लाइटों की करी गई वह देखने योग्य थी और सभी लोगों ने उसकी प्रशंसा भी करी नगर कीर्तन को चलाने में शहर की पुलिस व्यवस्था में बहुत अच्छा कार्य करा और ट्रैफिक पुलिस ने भी अपना पूरा योगदान करा नगर कीर्तन को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल महासचिव, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह चावला, सरदार इकबाल सिंह नारंग ,सरदार अमरजीत सिंह सीडाना, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार सुरेंद्र दीप सिंह ,सरदार रविंदर सिंह गंभीर, सरदार महेंद्रजीत सिंह बेदी ,सरदार जगदीप सिंह GNR ट्रांसपोर्ट, सरदार चरणजीत सिंह  झाझ, सरदार कुलबीर सिंह बॉबी ग्रोवर, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार जसविंदर सिंह बग्गा, सरदार वजीर सिंह ग्रोवर, सरदार गुरजीत सिंह साहनी, सरदार चरणजीत सिंह कोहली सरदार परमजीत सिंह पम्मी, सरदार वजीर सिंह राजा, सरदार तीरथ सिंह गंभीर, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह चड्डा, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार सुखदेव सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

योगी के नेतृत्व में बनेगा हिंदू राष्ट्र


बरसाना। संत समाज पूरी तरह से योगी आदित्यनाथ के साथ है। विश्व हिंदू महासंघ को चाहिए कि योगी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए।

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि मान मंदिर, बरसाना के रास मंडप में विश्व हिंदू महासंघ के  तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए रमेश बाबा ने उक्त बाते कही।  उद्घाटन के पश्चात योगी सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए रमेश बाबा ने कहा कि विकास कार्यों व त्योहारों की धूमधाम ने धर्म, कर्म व संस्कृति के ध्वजवाहक योगी आदित्यनाथ को देश का ऊर्जावान राजनेता बना दिया । संत समाज पूरी तरह से योगी के साथ है । योगी के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।

 12 ,13 ,14 नवम्बर तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के ध्वजारोहण द्वारा हुआ। रास मंडप सभागार में प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रजापति ने कहा कि , गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ है। हम गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के हिंदुत्व व विकास के मिशन पर कार्य करते हैं। योगी जी का  कहना है कि मैं एक सन्यासी हूं । मेरे एक हाथ में माला तो दूसरे में भाला है। अर्थात राष्ट्र धर्म की रक्षा करना ही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। विश्व हिंदू महासंघ योगी जी के इसी क्रांतिकारी पथ का अनुयायी है । प्रजापति ने जय जय जय योगी सरकार पर लगी प्रदर्शनी में  एक जिला एक उत्पाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी ने सभी जिलों के कार्य व सम्मान का ध्यान रखा। प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यवस्था प्रमुख श्याम बिहारी अवस्थी ने अधिवेशन में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव का निष्कर्ष बताते हुए कहा कि , राम नहीं तो राष्ट्र नहीं, कृष्ण नहीं तो धर्म नहीं , शिव नहीं तो रक्षा नहीं । अर्थात राम ,कृष्ण, शिव हमारे नित्य आराध्य हैं । इन पर किसी भी प्रकार की उपहासात्मक टिप्पणी  विश्व हिंदू महासंघ बर्दाश्त नहीं करेगा ।

अधिवेशन में कुल 11 प्रस्ताव लाए गए । मंदिर के श्री राधा कृष्ण शास्त्री ने योग हमारी प्राचीन विरासत, मंडल प्रभारी शरद परमार ने श्री कृष्ण जन्मभूमि, प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी ने  काशी विश्वनाथ मंदिर ,मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक, धर्माचार्य प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत हरिओम पाठक , गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने अपने-अपने प्रकोष्ठों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सबके समक्ष रखा । प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने जनमंच सोशल मीडिया, मंडल प्रभारी शरद प्रजापति ने गुलामी का एहसास कराने वाले चिह्नों को बदलने, मंदिर के डॉक्टर रामजी लाल शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने तथा प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है , जैसे विभिन्न प्रस्ताव रखे।  प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित कर संबंधित सरकारों को भेज दिया गया ।

प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि रविशंकर अगरिया की प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर वापसी तथा श्री ओमप्रकाश सिंह को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया।  विष्णु कांत चौबे अब क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में ब्रज व हस्तिनापुर दोनों संभागों का कार्य देखेंगे । शरद प्रजापति ब्रज संभाग , पवन जैन शिवाजी प्रयाग संभाग, व चंद्र प्रकाश गुप्त अवध संभाग का कार्य देखेंगे । मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती विनोद जैन तथा प्रदेश महामंत्री पद पर श्रीमती संतोष मिश्र तथा गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोज प्रजापति की वापसी की । 

     हरिनारायण सिंह बस्ती मंडल,  अमित सिंह अयोध्या मंडल , वीरेंद्र सिंह ठाकुर झांसी मंडल, संदीप कुशवाहा अलीगढ़ मंडल का कार्य देखेंगे । प्रदीप कुमार मौर्य रायबरेली ,अमित शर्मा गाजियाबाद , आकाश वीर मेरठ, मान सिंह अमेठी , जगदीश केसरवानी चित्रकूट ,मोना ठाकुर अलीगढ़ ,अश्विनी शर्मा आगरा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ता साथी जय जय जय योगी सरकार पर पोस्टर , पर्चे,  होर्डिंग, बैनर मीटिंग , सम्मेलन इत्यादि के माध्यम से योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखकर विपक्ष की चुनौती का डटकर सामना करेंगे।

 अधिवेशन में पद्म श्री रमेश बाबा को गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा व अंग वस्त्र देकर उनका आशीर्वाद लिया गया । विशेष सम्मान के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी को गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा , अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ता साथियों को मुख्य मंच पर बुलाकर माल्यार्पण के पश्चात स्मृति चिन्ह , बैग, पराक्रम पत्रिका व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । साथियों को बरसाना की राधा रानी का दर्शन पूजन, विलक्षण संत रमेश बाबा का आशीर्वाद व उनके द्वारा पालित 67000 गायों को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।बरसाना की गलियां राधे-राधे से गूंज उठीं । प्रदेश अध्यक्ष को पद्म श्री रमेश बाबा द्वारा स्नेहाशीष व डॉक्टर रामलाल जी शास्त्री द्वारा अंग वस्त्र , मुरलिकाद्वारा लिखित रसीली ब्रज यात्रा की पुस्तकें भेंट की गईं । मंदिर के जयसिंह द्वारा आवासीय व्यवस्था तथा श्री सुनील सिंह द्वारा भोजन प्रसाद व धार्मिक यात्रा की व्यवस्था की गई। दैवीय सत्ता के संरक्षण में आयोजित यह अधिवेशन वाकई में अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय रहा और अब अविस्मरणीय रहेगा । 

श्री श्याम जू की बंसी बाजे ।

श्री राधा जू संग जग नाचेगा।। राधे राधे ... ।


प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर मामला समझौते के बाद निपटा


मुजफ्फरनगर । एक नंबर 2021 बोर्ड मीटिंग में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल सिंह एवं दो  सभासद  प्रवीण पीटर एवं विपुल भटनागर के बीच विवाद हो गया था नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया था तथा दिवाली किस के दो दिन बाद पुलिस ने प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिला न्यायालय से भी प्रवीण पीटर की जमानत याचिका खारिज हो गए गई थी जबकि विपुल भटनागर परेशान थे। इस बहुचर्चितप्रकरण में आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  के रंग लाए और  आज उनकेआवास पर उनकी मौजूदगी एवं अनेक सभासदों के सामने दोनों पक्षों में हुआ समझौता।

 दोनों पक्ष आगे कोई और कार्यवाही ना कराने सहमत हुए और सुखद माहौल में यह प्रकरण का पटाक्षेप हुआ गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी पालिका से हटाकर पीनना  स्वास्थ्य केंद्र पर भेज चुके हैं। 

समझौता बैठक में कर्मचारी नेता गोपाल त्यागी एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए  अच्छे माहौल में आपसी सहमति से प्रकरण को समाप्त करा कर एक बार पुनः पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने जता दिया है कि अब वह एक कुशल राजनीतिज्ञ हो गई हैं। और उनके ऊपर विरोधियों कोई भी तेज चलने वाला नहीं है। समझौता होने से प्रवीण पीटर की जमानत भी जल्द ही हो जाएगी ऐसा जानकारों का कहना है। 

जोनल खेल में मुजफ्फरनगर की पुलिस टीम का दबदबा


मुजफ्फरनगर । मेरठ जोन मेरठ में आयोजित वर्ष 2021 की पिस्टल, रिवाल्वर, राइफल एवं कार्बाइन शूटिंग का आयोजन 15 से 16 नवंबर तक जनपद मेरठ में किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने श्रेष्ठता का परिचय दिया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में उपलब्धियां-

*1.*  उ0नि0 श्री पवन कुमार - 15 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।

*2.*  उ0नि0 श्री राकेश गौतम - राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान एवं कारबाईन शूटिंग में द्वितीय स्थान।

*3.*  आरक्षी हरिओम - स्नैप शूटिंग में प्रथम स्थान।

*4.* आरक्षी राजेश - कारबाईन शूटिंग में प्रथम स्थान।

*5.* आरक्षी सोमबीर राठी - राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान।

*6.*  आरक्षी गौरव कुमार - स्नैप शूटिंग में द्वितीय स्थान।


टीम स्पर्धा में आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी मनोज कुमार के आखिरी क्षणों में किये गये सराहनीय प्रदर्शन से मुजफ्फरनगर पुलिस  द्वारा राइफल शूटिंग व कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान व शील्ड प्राप्त की गयी। 

आरक्षी राजेश व आरक्षी सोमबीर राठी को कारबाईन व राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ शूटर भी चुना गया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय द्वारा पुरस्कार वितरित करते समय मुजफ्फरनगर टीम की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

धोखेबाज दुकानदारों से सावधान रहें


मुजफ्फरनगर। आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राहक गोष्ठी एवम संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्री राम कॉलेज के सभागार में में किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में दिनकर सबनीस ने सरस्वती की मूर्ति को माल्यार्पण किया और व कॉलेज की छात्राओं आयुषी और शगुन ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनकर सबनीस, केंद्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सेवादास सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं डॉ विपिन गुप्ता प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत रहे  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि  दिनकर सबनीस को डॉ राणा तोप सिंह ने माला पहनाकर, डॉ प्रेरणा मित्तल ने गुलदस्ता देकर और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल ने शॉल देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह सेवादास का विनोद शर्मा ने माला पहनाकर, डॉक्टर अरुण गर्ग ने गुलदस्ता भेंट कर एवं रजत गुप्ता ने शॉल देकर श्री सेवादास का स्वागत किया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष विपिन गुप्ता  का अर्जुन कुमार ने माला पहनाकर, सुचित्रा ने गुलदस्ता देकर और अमरीश गोयल ने शॉल देकर विपिन गुप्ता का स्वागत किया कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ एस पी कुलश्रेष्ठ का स्वागत  डॉ रजनीश ने माला पहनाकर, पूनम मित्तल ने गुलदस्ता देकर और अमरीश गोयल ने शॉल देकर किया

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सभी अतिथियों वक्ताओं एवं श्रोताओं को हार्दिक साधुवाद दिया एवं आज के कार्यक्रम ग्राहक गोष्टी में संवाद को कराने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। आज की ग्राहक गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस ने अपने भाषण में बताया जन्म से मृत्यु तक हमें ग्राहक ही बने रहना है। हम सब किसी न किसी के ग्राहक ही हैं। संवाद में उन्होंने बताया कि ग्राहक को जब तक चयन का अधिकार है वह एक राजा है क्योंकि व्यापारी का सारा काम ग्राहक के कारण ही चलता है। उन्होंने कई सारे उदाहरण भी दिए और बताया कि ग्राहक को जागरूकता रखना बहुत आवश्यक है। भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ व्यापारी अनैतिक रूप से ग्राहकों से धोखा करते हैं लेकिन हमें जागरूक रहना चाहिए जिससे की हम अनैतिकता को बढ़ावा ना देकर उसे रोक सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बताया कि ग्राहक पंचायत का दिल्ली में भी एक रिसर्च सेंटर बन रहा है जिसमे ग्राहकों के हितों के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है एवं समय-समय पर ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कई कानूनों का निर्माण ग्राहक पंचायत द्वारा कराया गया है राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 को लागू कराने का महत्वपूर्ण कार्य भी ग्राहक पंचायत द्वारा कराया गया है। उन्होंने श्री राम कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए उपभोक्ता संरक्षण कानून की कई बारीकियों का उल्लेख किया। 

 सेवादास ने भी दिनकर सबनीस के भाषण को केंद्र बनाते हुए अपना संबोधन दिया और सभी को बताया कि ग्राहकों को जागरूक रहने की बहुत आवश्यकता है जिससे कि व्यापारी अनैतिकता को छोड़कर सही राह पर चल सकें। श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने संबोधन में सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों के विषय में समझाया और साथ ही सुंदर आयोजन के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरीश गोयल एवं उनके सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में कॉलेज के ला विभाग के विद्यार्थियों ने उपभोक्ता कानून की पूरी बारीकियों को मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस जी से समझा एवं कार्यक्रम को अपनी तालियों से शोभन्वित किया कार्यक्रम में सचिन सिंघल जी ने अपने सफल मंच संचालन से सभी को सम्मोहित कर दिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का कुलदीप नवीन त्यागी सचिन सिंघल भूपेंद्र  आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह संजय लखान जी संजय कुमार जी सीमा गोस्वामी निशांत शर्मा भूपेंद्र सिंह चौहान संजय आहूजा  दिनेश पुंडीर ममता रानी भूपेंद्र जी प्रवीण सैनी जी आदि संगठन के सैकड़ों कार्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की सफलता के लिए राणा तोप सिंह विनोद शर्मा रजत गुप्ता अर्जुन कुमार संदीप गुप्ता आनंद धीमान आदि कार्यकर्ता जुटे रहे ।

सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग व ललित कला विभाग द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे दोनों विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियो ने तथा सड़क सुरक्षा पर लेखन प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विर्द्यािर्थयो ने लेखन प्रतियोगिता द्वारा अपने सड़क सुरक्षा से संबंधित जैसे कि घने कोहरे के दौरान ऐक्सीडेंट रोकने के लिए ट्रक ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों में रिफलेक्टर लगाए जाने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमें हेलमेट पहनने आदि के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर एवं श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 राहुल आर्य के मार्गदर्शन में हुआ। 

लेखन प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियो में प्रथम स्थान पर बीएससी (सीबीजेड) तृतीय वर्ष की काजल मित्तल द्वितीय स्थान पर बीएससी (सीबीजेड) तृतीय वर्ष की डोली तथा तृतीय स्थान पर बीएससी(पीसीएम) द्वितीय वर्ष से अजय कुमार रहे । 

पोस्टर प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थीयो में प्रथम स्थान ललित कला की विदुषी त्यागी, द्वितीय स्थान पर ललित कला की अनुराधा बालियान वही तृतीय स्थान पर ललित कला द्वितीय वर्ष की लक्ष्मी सैनी तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग विभाग के प्रवक्तागण डा0 पूजा तोमर, डा0 मनोज मित्तल, डा0 राहुल आर्य, डा0 रीतु पुंडीर, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, विवेक, सचिन शर्मा तथा ललित कला विभाग के प्रवक्ताओं में रूपल मलिक बिन्नु पुंडीर, रजनीकान्त आदि मौजूद रहे।

सनशाइन क्लब की महिलाओं ने किया दीप दान

 



मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब मुजफ्फरनगर की महिलाएं शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान में दीपदान एवं गंगा दर्शन करते हुए। इस दौरान सन शाइन कल्ब की महिलाएं मौजूद रहे।

शुक्रताल में कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

 मुजफ्फरनगर ।शुक्रताल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुई प्रतियोगी टीम को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ना बैठ जाओ नमामि गंगे के जिला संयोजक पंडित धर्मेंद्र शर्मा मौजूद रहे।मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं जिला पंचायत जितेंद्र तोमर अक्षय शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे



सांसद खेल स्पर्धा का समापन 23 नवंबर को


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सभी खिलाडियों से सांसद खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 08 नवंबर से शुरू होकर 22 नवबंर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 नवंबर को श्री राम कॉलेज में होगा। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

कपिल देव ने कहा कि खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण और खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेंगी।विदित हों, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती और दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 व 22 नवंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

कपिल देव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा, खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी खिलाडियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी उपस्थित रहेंगे तथा अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन कर जिले की प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करेंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...