सोमवार, 15 नवंबर 2021

जोगिंद्र वर्मा के नेतृत्व में शुक्रतीर्थ में लगेगा भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प

 


मुजफ्फरनगर । कार्तिक गंगा स्नान मेले के पर्व में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के कैंप का शुभारंभ(शुक्रतीर्थ ) में 11:00 बजे होना है आप सभी से निवेदन है कि आप सभी इस अवसर पर पधारने की कृपा करे !

सभी भाजपा पदाधिकारी और सभी भाजपा परिवार की सहभागिता आवश्यक है

आयोजक कर्ता  जोगिंद्र वर्मा (समाज सेवी ) व समस्त भाजपा परिवार 16 विधानसभा मीरापुर

सड़क हादसों में तीन की मौत, उग्र भीड़ ने बुढाना में लगाया जाम


मुजफ्फरनगर। सडक हादसों में तीन युवकों की दुखद मौत हो गई। बुढ़ाना क्षेत्र के हादसे पर उग्र भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया।

थाना तितावी क्षेत्र के लालू खेड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट पर आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान सचिन निवासी सोहजनी के रूप में हुई।

एक अन्य हादसे में मीरापुर क्षेत्र के कैथोड़ा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ भारी भीड़ जुट गई।

बुढाना कोतवाली इलाके के मेरठ- करनाल हाईवे पर कुरथल बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में बाइक चालक 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर दौडी ने पुलिस मौके पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

श्रीमोहन तायल पहुंचे नई मंडी मंडल के सदस्यता कैम्प में



मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल भाजपा द्वारा पूजा कन्फैक्शनरी भोपा रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में तीन दिवसीय सदस्यता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, पंकज माहेश्वरी, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, योगेश चौधरी, सीमा शर्मा, सभासद विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा रोशनी पाँचाल, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अर्ष सिंघल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रियांक गुप्ता, संजीव अरोरा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य सुमित गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद संजय मित्तल

 


 मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष महेश चौहान के प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से प्रदेश मंत्री संजय मित्तल उपस्थित हुए प्रदेश मंत्री ने सभी उपस्थित व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया की राम कुमार ज्वेलर्स के यहां हुई लूट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने रात दिन कड़ी मेहनत करके इस लूट को खोला है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस बहुत ही सराहनीय काम कर रही है आज मेरी एसएससी साहब से वार्ता हुई जिसमें मैंने नई मंडी में पंकज ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की बात भी एसपी साहब के सामने रखी तो उन्होंने आश्वस्त किया कि दो-तीन दिन में इस लूट को भी खोल दिया जाएगा इस खोली गई लूट के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वह उनकी पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं बैठक में राजेंद्र सिंघल महेश चौहान राकेश ढींगरा प्रमोद त्यागी जनार्दन विश्वकर्मा जयपाल शर्मा नीरज बंसल विपिन मित्तल अमित राय जैन अनुराग सिंघल अंशुमन अग्रवाल अमित बंटी डॉ पुनीत सिंघल राजेश गोयल बंटी गाबा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

राम कुमार ज्वेलर्स 76 लाख की दिनदहाड़े चोरी घटना पुलिस प्रशासन व मीडिया के सहयोग से खुलवाने पर राम कुमार ज्वेलर्स के मालिक संजय गोयल को राहुल गोयल भाजपा व्यापारी, राधेश्याम अरोड़ा व भगत सिंह रोड के व्यापारियों ने शुभकामनाएं दीं। 


भाजपा ओबीसी मोर्चा सदस्यता अभियान में लाएगा तेजी


मुज़फ्फरनगर । कूकड़ा केशव मंडल एवं ए टू जेड चौराहे पर जिला ओबीसी मोर्चा द्वारा दो अलग-अलग भाजपा सदस्यता अभियान के कैंपों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा, विजय वर्मा जिला मीडिया प्रभारी, मनोज पांचाल जिला महामंत्री, मनोज पाल मंडल अध्यक्ष कूकड़ा, डॉक्टर जगपाल सिंह मंडल अध्यक्ष नई मंडी, रविंद्र पाल मंडल उपाध्यक्ष, तरुण पाल, हरेंद्र पाल, पपिंदर आदि लोगों की उपस्थिति में किया गया।

जनपद के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी ने स्वयं काउंटर पर बैठकर लोगों से संपर्क किया तथा उनसे मोबाइल मांग कर स्वयं उनके मोबाइल से मिस कॉल देकर उनको सदस्य बनाया एवं अपने हाथों से लिस्ट में उनका नाम अंकित कर, लोगों को एक उदाहरण दिया इस समय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को स्वयं धरती पर आकर काम करना होगा तभी भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी और वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने गुरु मंत्र दिया की प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने कार्यों को 100% जिम्मेदारी के साथ पूरा करें तो कोई माई का लाल भारतीय जनता पार्टी हो पूर्ण बहुमत से आने से नहीं रोक सकता।

विजय वर्मा एवं मनोज पांचाल ने भी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी को संबोधित किया और कहा की जिला पिछड़ा मोर्चा भाजपा को जिताने में पूरी पूरी मेहनत करेगा और ओबीसी वोट भाजपा को डलवाने का प्रयास करेगा। जिला ओबीसी मोर्चा प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों पर कैंपों का आयोजन कर भाजपा सदस्यता अभियान को तेज करने में अग्रसर भूमिका अदा करेगा। 

सपा करेगी खिलाड़ियों का सम्मान


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित खिलाड़ियों की प्रतिभा चयन कार्यक्रम में संबोधन करते हुए प्रस्तावित समाजवादी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी हसीनों दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों की प्रतिभा का दमन किया जा रहा है।

 खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं व प्रशिक्षको कमी है तथा खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश जहां पर खिलाड़ियों की प्रतिभा पूरे देश विदेश में अपना रुतबा कायम करती है उनको प्रोत्साहन व सुविधा न मिलने से खिलाड़ियो की प्रतिभा को कमजोर करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सपा सरकार में भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य करके खिलाड़ियो को सम्मान दिया गया इस बार भी सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियो के कल्याण के लिए हर योजना व सुविधा दी जाएगी।

प्रोग्राम की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व सपा एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन प्रदेश सचिव सपा छात्र सभा विभा चौधरी,बबलू चौधरी, बाँदा जिला प्रभारी सुनील त्रिपाठी, सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी हाजी दिलशाद अंसारी खिलाड़ियों में अभय प्रताप सिंह, अर्पित चौधरी,सुहेल अहमद,आर्यन बालियान, अनुराग कम्बोज,सहित अनेक खिलाड़ी व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी रद्द

 


मुज़फ्फरनगर। गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी की सुनवाई के बाद आज विशेष अदालत के ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है

आज बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ी रद करदी अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोर्ट के विशेष ज़ज़ जमशेद अली ने खारिज करदी है अब पीटर को जमानत के लिए हाई कोर्ट जाना होगा इस मे काफी समय लग सकता है।

प्रदूषण में मुजफ्फरनगर ने किया यूपी टॉप

 मुजफ्फरनगर । सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन बेरोक उडती गर्द के धूलकण। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित दस शहरों की सूची में टॉप पर पहुंच गई है। 

मुजफ्फरनगर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड हुई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर (366 AQI), तीसरे पर मेरठ (354 AQI) है।


अनिल स्वरूप मानहानि मामले में माउंट लिट्रा के प्रिंसिपल कोर्ट में तलब


मुज़फ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल विवाद में उद्योगपति अनिल स्वरूप के मानहानि मामले में प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 ने प्रिन्सिपल पीयूष गुप्ता को 20 दिसंबर को तलब किया है। 

शहर के उद्योगपति अनिल स्वरूप ने माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। 

वही दूसरे पक्ष माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने बताया कि पीयूष गुप्ता माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल हैं, सीबीएसई बोर्ड द्वारा उन्हें कई बार ऑब्जर्वर भी बनाया गया है, कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

देखे मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन ही बताया विकल्प, प्रदूषण ने बिगाड़े हालात





मुजफ्फरनगर । दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर में वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ओर अभी इसके कम होने के आसार भी कम दिखाई दे रहे है। प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने भी सख्त कतम उठाने के लिए सरकारों को हिदायत दी है । सभी के लिए दिवाली के बाद से प्रदूषण मुसिबत बना हुआ है। जिसका नतिजा दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार विमार्श करने पर मजबूर हो रही है। दिल्ली में तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से लॉकडाउन की लगाने की अपील की है। वही जनपद में लगातार बढ़ रहे वायू प्रदूषण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। ध्यान दे तो जनपद में सुबह के समय प्रदूषण 400 एक्यूआई से ऊपर ही रहा है। एक्यूआई खतरे के ऊपर दर्ज किया गया। यह लोगों के लिए भारी दिक्कत कर रहा है। आंखों में जलन भी आम बात है।सोमवार को शाम के समय वायू प्रदूषण 356 एक्यूआई पर आ गया। जिससे लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है। सुबह के समय आसमान तो साफ रहे। लेकिन फौग छाया रहा। सुबह और शाम के समय ठंड़ भी बढ़ गई है। जिला अस्तपाल में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। खास कर के सांस रोगियों की तादात निजी और सरकारी अस्पताल में बढ़ी है। आंखों के अस्पताल में भी लोगों भीड़ बढ़ गई है। लोगों को आंखों में जलन की शिकायत अब आम बात हो रही है। वही प्रदूषण विभाग के अभी तक से सभी दावे फैल रहे है। प्रदूषण विभाग के लिए सरदर्द बन गया है। विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरनगर का प्रदूषण स्तर 380 एक्यूआई पहुंच गया है। वैसे सुबह के समय लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। सोमवार को प्रदूषण अधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी लगातार शहर में टैंकर से जगह-जगह पानी की छिड़काव कर रहे है। शहर में भोपा रोड, जानसठ रोड, मेरठ रोड, रूडकी रोड, शामिली रोड व राणा चौक आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...