रविवार, 14 नवंबर 2021

विश्वास-भक्ति-आनंद का प्रतीक -74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियों का शुभारंभ

 


     मुजफ्फरनगर। निरंकारी संत समागम विश्वभर के प्रभु- प्रेमियों के लिए खुशियों भरा अवसर होता है 

, जहां मानवता का अनुपम संगम देखने को मिलता है। निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता द्वारा संपूर्ण विश्व में सत्य, प्रेम एवं एकत्व के संदेश को प्रसारित कर रहा है जिसमें सभी अपनी जाति, धर्म, वर्ण, रंग, भाषा, वेशभूषा एवं खान-पान जैसी भिन्नताओं को भुलाकर, आपसी प्रेम एवं मिलवर्तन की भावना को धारण करते हैं।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए सन्त निरंकारी मंडल के मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि 74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही है, जिसमें संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्ष भी वर्चुअल रूप में दर्शायी जाएगी। यह सभी तैयारियां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर ही की जा रही हैं। इस वर्ष के समागम की तिथियां 27, 28 एवं 29 नवंबर 2021 को निर्धारित की गई हैं। इस वर्ष के निरंकारी संत समागम का शीर्षक- 'विश्वास,भक्ति, आनंद' विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार एवं कविजन अपनी प्रेरक एवं भक्तिमय प्रस्तुति व्यक्त करेंगे। "विश्वास-भक्ति और आनंद" आध्यात्मिक जागृति का एक ऐसा अनुपम सूत्र है, जिस पर चलकर हम इस परमात्मा का न केवल साक्षात्कार प्राप्त कर सकते हैं अपितु इससे इकमिक भी हो सकते हैं। इस सूचना से समस्त साध-संगत में जहां हर्षोल्लास का वातावरण है, वही सभी भक्तों ने निरंकार प्रभु-परमात्मा की रजा में रहकर इसे सहज रूप में स्वीकार भी किया है। संपूर्ण समागम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) मिशन की वेबसाइट पर तथा साधना टीवी चैनल के माध्यम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मिशन के इतिहास में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है, जब वर्चुअल समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा हो। समागम के तीनों दिन सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने पावन प्रवचनों द्वारा मानवमात्र को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

      जनपदीय संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि इस वर्ष का समागम पूर्णतः वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है, किंतु इसे जीवंत स्वरूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जब इसका प्रसारण किया जाए, तब इसकी अनुभूति प्रत्यक्ष समागम जैसी ही हो और सभी इसका आनंद प्राप्त कर सकें। यह सब सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।

     जैसाकि सर्वविदित ही है कि मिशन का प्रथम निरंकारी संत समागम सन् 1948 में बाबा अवतार सिंह जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में हुआ। यद्यपि संत निरंकारी मिशन का आरंभ बाबा बूटा सिंह जी के निर्देशन में हुआ, जिसे गुरमत का रूप देकर बाबा अवतार सिंह जी महाराज ने आगे बढ़ाया। निरंकारी संत समागम को व्यवस्थित, सुसज्जित तथा प्रफुल्लित करने का श्रेय युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी को जाता है। तदुपरांत युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने न केवल समागम को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया अपितु 'एकत्व' के आधार पर "वसुधैव कुटुंबकम" और "दीवार रहित संसार" की सोच के साथ 'यूनिवर्सल ब्रदरहुड' की पहचान देकर, संसार को जाति,धर्म,वर्ग,वर्ण,भाषा और देश की विभिन्नताओं से ऊपर 'अनेकता में एकता' का दर्शन कराया। वात्सल्य एवं मातृत्व की साक्षात् मूर्ति माता सविंदर हरदेव जी ने एक नए युग का सर्जन किया और 'युग निर्माता' के रूप में प्रकट होकर अपने कर्तव्य को पूर्ण रूप से निभाया। वर्तमान समय में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज नई सोच, एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना के साथ इसे आगे से आगे बढ़ा रहे हैं।

     इस प्रकार *निरंकारी संत समागम* अनेकता में एकता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। -- *सुशील कुमार "अंश" (मुजफ्फरनगर)*

लखनऊ में वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन

 




लखनऊ । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित,वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर किया गया,सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी  गरिमामय उपस्थिति रही,विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,केशव प्रसाद मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,संगठन प्रमुख जे पी एस राठौर,प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ0 प्र0 नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे

सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा की गई

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में अतिथियों को बताया गया एव मुजफ्फरनगर नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभासदों के उत्पीड़न के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर, कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों को हुए नुकसान के संबंध में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया व व्यापारियों के नुकसान भरपाई की मांग की,एवं प्रदेशभर से आए हुए व्यापारियों से आगामी 2022 में दोबारा माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने का आह्वान किया गया

सम्मेलन में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे मुजफ्फरनगर से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,शिव कुमार सिंघल,आनंद गुप्ता,प्रवीन जैन,सुनील वर्मा,तरुण मित्तल,पवन अग्रवाल,गौरव जैन, अभिलक्ष मित्तल,शुभम,अतुल गोयल,पराग अग्रवाल,राहुल गोयल, पुनीत गुप्ता,मनोज गोयल सहित सहारनपुर मंडल के सैकड़ों व्यापारियों ने सम्मेलन में शिरकत की

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

 


मुज़फ्फरनगर । स्वामी कल्याण देव राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर द्वारा आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मलूक नागर, सासंद बिजनोर लोकसभा रहे, समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने की। कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कलमसिंह व् रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बालेन्द्र कुमार, ओंकार सिंह, कर्नल करण पाल सिंह, तसवीर चपराना, कैप्टन सुभाष , डॉ सुशील भाटी रहे।

 गुर्जर गौरव के रूप में इसी वर्ष चयनित आईएएस बसंत सिंह, आदित्य भाटी, रोमिल डोंक,एवं हरियाणा सिविल सर्विसेज में चयनित कुमारी पूर्णिमा के साथ साथ इतिहासकार सुशील भाटी, मोहित तोमर, अजय प्रताप सिंह, ओ पी चौहान, मदनपाल सिंह, कु प्रीति देवी, मुकुल सिंह, भूमिका चौहान, दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मलूक नागर ने कहा कि जाति की प्रतिभाओं का सम्मान करने से नवीन प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है और अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने का उत्साह मिलता है। रामपाल सिंह ने घोषणा की कि समाज का कोई भी बच्चा यदि आगे बढ़ना चाहता है तो हम प्राणप्रण से उसकी सहायता करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के सचिव पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि इस छात्रावास ने इस समाज को कई प्रतिभाएं दी हैं। ओंकार सिंह जो आजकल आई बी एम में सिनियर मैनेजर की पोस्ट पर कर्यरत है वो भी हमारे ही छात्रावास के छात्र रहे है। हम अपनी भावी पीढ़ी को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि उनके विकास के रास्ते में आने वाली रुकावटों को दूर करना हमारा काम है और आगे बढ़ना उनका काम है।

 युवा लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के युवाओं को समाज से संबंधित जितनी भी गतिविधिया जिला स्तर पर या गांव स्तर पर होती है उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पढ़ लिखकर सिविल सेवा की नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए।

ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतू कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए

समारोह को बालकराम, मनोज कुमार, मदनपाल, कृष्णपाल गुर्जर मेरठ आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप, देवीसिंह, सुरेश जी, नवाब सिंह जी सतपाल सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी



मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने नकली खाद एवं पोटास बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों में से एक को गिरफ्तार किया है। 

आज थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत व वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत,एसआई मानवेंद्र सिंह भाटी, उप निरीक्षक लाल सिंह,हेड कांस्टेबल हरविंदर,हेड कांस्टेबल सोविन्दर, हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा व कॉन्स्टेबल विकास एवं कॉन्स्टेबल दिनेश ने अवैध नकली पोटास आईपीएल डीएपी के बोरे में भरकर ब्रांडेड कम्पनी व नकली रसायन उर्वरक पैकिंग की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया हैं। बताया जा रहा हैं नई मंडी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रमेश पाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी ईदगाह के सामने दो मंजिले मकान ग्राम कूकड़ा से गिरफ्तार कर अवैध नकली पोटास व नकली रसायन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए वहां से एक मिक्चर मशीन मय इलेक्ट्रॉनिक मोटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक सिलाई मशीन, 59 आईपीएल डी.ए.पी की खाली बोरी,116 आईपीएल एमओपी की खाली बोरी,चार नमक की बोरी, दो क्विंटल बदरपुर, दो रील धागा,दो फावड़ा,एक बेलचा, गेरू की चार बोरी भरे आईपीएल एमओपी 32,70 किलोग्राम, एक वाहन चार पहिया बरामद किया हैं तथा वही एक अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र अनिल निवासी  मिर्जापुर पुलिस स्टेशन बड़गांव जिला सहारनपुर बताया जा रहा है।

लेखपाल संघ ने गरीब महिलाओं को शॉल वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील सदर के लेखपाल भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा संस्था के संस्थापक पंडित स्व मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी में साथियों द्वारा वर्ग के उत्थान के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। 

तत्पश्चात राधा कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम रुड़की रोड पर पहुंचकर वहां निवासरत 55 महिलाओं को शॉल उड़ाकर मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, एनूल हसन, पूर्व खंड मंत्री रणधीर शर्मा, पूर्व जिला मंत्री अरविंद शर्मा, तहसील सदर के अध्यक्ष संजीव मलिक, तहसील जानसठ के अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा, तहसील जानसठ के मंत्री अमित कुमार, तहसील बुढ़ाना के मंत्री ललित मोहन शर्मा, राजीव कुमार शर्मा सहित लेखपाल मौजूद रहे।

श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकली निशान यात्रा

 




मुजफ्फरनगर। बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा शिव चौक से श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचे इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा क्षेत्र में हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा में भक्त ज़न परिवार सहित पूरे समय उपस्थित रहे।  श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे हैं बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा निकाली गई इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारत स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल, मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल ने यात्रा की शुरुआत की। सभी भक्तजन डीजे पर चल रहे बाबा के भजनों पर झूमते नाचते बाबा के निशान यात्रा लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां आरती के बाद बाबा को निशान चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारअरविंद भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, प्रदीप बंसल,ठाकुर चमन सिंह, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अमरीश गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चाचा, अंकित अग्रवाल, टीआर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, भाजपा नेता नवनीत गुप्ता, अमित गोयल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 14 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 15 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 04:31 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - हर्षण 15 नवंबर रात्रि 01:44 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:57 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *14 नवम्बर 2021 रविवार को प्रातः 05:49 से 15 नवम्बर सोमवार को प्रातः 06:39 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 15 नवम्बर सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 14 नवम्बर 2021 रविवार से 18 नवम्बर, गुरुवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अधिक मेहनत के कारण अपने कुछ कार्यों को आगे के लिए टाल सकते हैं, जिसके कारण आपके मन में उथल-पुथल रहेगी, लेकिन फिर भी आप उन कार्यों को आगे के लिए ही टाल देंगे। यदि आपके व्यापार में आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने घर परिवार में पूरी बात जाने बिना किसी पर भी नहीं बरसना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप को खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज घर परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई नया काम सौंपा जा सकता है, लेकिन वह अपने सीनियर्स की सलाह से उस कार्य को समय से पूरा कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई सरप्राइस मिल सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी अपने मित्रों व सगे संबंधियों से मुलाकात लाभदायक रहेगी, लेकिन आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ कड़वी बातें बोल देंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी बात पर सोच समझकर बोलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र से लेकर घर परिवार तक के सदस्य आज आप की मधुर वाणी के कारण आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ था, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नकद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आपको किसी भी कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना है। आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे, लेकिन आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके कुछ विरोधी भी आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए व्यवसाय अथवा रोजगार में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए समय अनुकूल है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज आंशिक लाभ होने की उम्मीद है, फिर भी वह अपने परिवार के खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है, जिसके कारण आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य से यदि कोई बहसबाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। पिताजी के मार्गदर्शन से किए गए कार्यों में आपकी सफलता मिलेगी। आज आपको अपने मित्रों से सावधान रहना होगा, उनसे आज आपको धोखा मिलने की आशंका बनी हुई है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं आज का दिन उनके लिए उत्तम रहने वाला है। उनको आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे व कुछ लोग इसी नए कारोबार में भी निवेश कर सकते हैं। माता जी के साथ आज आपके कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिससे आपके परिवार के माहौल में भी अशांति भरा रह सकता है, लेकिन आप अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से उसे सायंकाल तक ठीक करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप व्यापार में किसी जोखिम को उठाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने परिवार के सदस्यों से सम्मान प्राप्त हो सकता है। यदि नौकरी में आज आपके किसी साथी से कोई बहसबाजी हो,तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा। आज आप अपने काम को निकालने में जल्दबाजी करेंगे, जिसके कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार में अपने मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आपको अपने माता पिता को खुश करने में कुछ कठिनाई होगी, लेकिन आपको उन्हे समझने का प्रयास करना होगा। आज व्यापार में दूसरों की तुलना में आपको बेहतर लाभ होगा। यदि नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरे व्यवसाय को करना चाहते हैं, तो वह आज उसे शुरू कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आपको अपने किसी नए कार्य के कारण आपने डेली रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, लेकिन इसे देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे गुस्सा करेंगे, जो आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की भी पूरी कोशिश कर सकते हैं। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। व्यापार में आज आपके सामने कुछ नई चुनौतियां आएंगी, जिनका आपको डटकर सामना करना होगा। आज आपको अपने काम के बीच में कुछ समय आराम के लिए भी निकालना होगा, नहीं तो आपके पास कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है

शनिवार, 13 नवंबर 2021

पलके ही पलके बिछाएंगे, बाबा श्याम हमारे आयेंगे

 


मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित 21 वा श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है। 

जिसमें खाटू से हमारे *बाबा श्याम और जिसमें भक्तों को रिझाने(मुज़फ्फरनगर में पहली बार) मारवाड़ राजस्थान की धरती से धमाल किंग श्री रजनी राजस्थानी जी पधार रही है। जिसमें आप सभी श्याम प्रेमी सपरिवार बाबा के कीर्तन में पधारे। साय 7:15 से प्रभु इच्छा तक गुलशन राय जैन धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर

सभी प्रेमियों के लिए बाबा के भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई है

पलके ही पलके बिछाए बैठा है श्री श्याम परिवार सुखी परिवार

कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम परिवार *सुखी परिवार* समिति (रजि.) मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगा

एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन जैसे रहेंगे हालात, आदेश जारी

 


दिल्ली। वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बने रहने से सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में 1 सप्ताह के लिए वर्क फ्राम होम लागू होगा। सरकार की ओर से निजी कार्यालयों के लिए भी वर्क फ्राम होम को बढ़ावा देने के लिए अपील जारी की जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी 17 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉक डाउन के हालात बनाते हुए। एक सप्ताह के लिए आदेश लागू कर दिए हैं।

हिमांशु पाल ने क्विज में किया जिले का नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । हिमांशु पाल  ने जीoकेo क्विज मैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा ऑल इंडिया अफेयर्स एंड जीoकेo क्विज 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर के हिमांशु पाल जोकि पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल जी के सुपुत्र हैं, ने इस जीoकेo कंपटीशन में बहुत ही अच्छी तैयारी के साथ हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें यूनियन स्टेट मिनिस्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर श्री राव इंद्रजीत सिंह ने हिमांशु पाल को प्राइस मनी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में हिमांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया जिसके बाद जनपद के लोगों ने घर पर जाकर उनको मिठाई खिलाई एवं फूल देकर उनका स्वागत किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...