सोमवार, 8 नवंबर 2021

दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत 23 नवंबर को

 


मुजफ्फरनगर ।23 नवंबर 2021 को होने वाली जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर मैं वंचित दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत भागीदारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति ने आज जनपद मुजफ्फरनगर में एक समीक्षा बैठक की महापंचायत में मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मुख्य विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद प्रजापति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया गया,

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मौर्य ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष भागीदारी पार्टी की  सुरेश पाल फौजी ने की जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा राष्ट्रीय सचिव सुरेश गौतम पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुखपाल सिंह पाल पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव नरेश चंद्र प्रजापति पश्चिम उत्तर प्रदेश, महासचिव मंडल अध्यक्ष सहारनपुर डॉ कुलदीप धनगर जिला अध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन ब्लॉक जिला उपाध्यक्ष नेम पाल गौतम जिला मीडिया प्रभारी भरत वीर सिंह और सैकड़ों साथी मौजूद रहे

अंजू अग्रवाल के साथ सभासद पहुंचे डीएम दरबार, लगाई न्याय की गुहार


मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पर काफी संख्या में सभासदों ने पहुंचकर  सभासद प्रवीण पीटर एवं विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश पालिका अध्यक्ष के सामने की। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों को कहा गया आप लोगों की जो पीड़ा है उसे हम डीएम साहब के सामने रखेंगे। फिर पालिकाध्यक्ष सभी सभासदों के साथ डीएम चंद्र भूषण सिंह के आवास पहुंचीं और इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। डीएम साहब द्वारा आश्वासन दिया गया इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष कराने का आश्वासन दिया गया। 

पांच मुस्लिम परिवार वापस हिंदू धर्म में लौटे

 



मुजफ्फरनगर ।बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कराकर बागपत के 5 मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया। स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने कहा कि जब हम मुस्लिमों के बीच पहुंचे तो सभी मुसलमानों से एक ही बात निकल कर आई कि हमने अखिलेश सरकार में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब वहां घुटन महसूस होने लगी थी जिसको देखकर हमें अपने हिंदू धर्म में वापसी का हृदय परिवर्तन हुआ। जिसको लेकर हमने महाराज जी से संपर्क किया। आज महाराज यशवीर के आश्रम में ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य द्वारा शुद्धि यज्ञ करा कर हमें हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। जिससे हम आप खुश है इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, सुमित चौधरी, परमजीत, अमरपाल, मुकेश रविंद्र, आदि मौजूद रहे।

अपोलो सर्कस यौन शोषण मामले में गवाह के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । चर्चित अपोलो सर्कस में बालिकाओं के साथ यौन शोषण के मामले में एक नेपाली प्रवासी के बयान दर्ज हुए हैं। इस मामले में वादी व मुख्य आरोपी विधायक मोहमद अलीम की मौत हो चुकी है। 

गत 2003 को मुज़फ्फरनगर में अपोलो सर्कस की बालिकाओं के साथ यौन शोषण के मामले में आज एक नेपाली प्रवासी दुर्गा प्रसाद के बयान दर्ज हुए। मामला विशेष अदालत एमपी/एम एलए कोर्ट के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में चल रहा है। आरोपी पूर्व विधायक मोहम्मद अलीम के भाई यूनुस कोर्ट में पेश हुए मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। बता दें कि विधायक मोहमद अलीम निवासी बुलंदशहर की मौत हो चुकी है। बचाव पक्ष की ओर से अकील वकार अहमद ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 2003 को नेपाली प्रवासी मंच की ओर से मोहन शरण की शिकायत पर मुज़फ्फरनगर की नुमाइश में लगे अपोलो सर्कस पर छापा मार कर 48 नेपाली लड़कियों  को मुक्त कराया था। उसके बाद यौन शोषण का मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज हुआ था। वादी मोहन शरण की मौत हो चुकी है।

प्रवीण पीटर की जमानत पर सुनवाई 11 नवंबर को


मुजफ्फरनगर । सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्ज़ी कोर्ट में दाखिल की गई है। इस पर 11 नवम्बर को सुनवाई होगी। 

गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनवाई विशेष अदालत में आगामी 11 नवम्बर को होगी। सभासद परवीण पीटर की ओर से वकील मोहमद रिज़वान व वकील अमित तायल ने आज ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की है। इस पर आगामी 11 नवंबर को विशेष अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोर्ट के न्यायाधीश जमशेद अली की कोर्ट में सुनवाई होगी।

तालिबानी मानसिकता वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा: योगी आदित्यनाथ


कैराना । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद गुंडे यूपी छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि तालिबानी मानसिकता वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कैराना में जनसभा स्थल के मंच से पीएसी बटालियन सहित 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को चेक, पोषण किट, आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र भी भेंट किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साल 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे और आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारे लिए अस्मिता का मुद्दा है। आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार में दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी है। इसलिए यहां पीएसी बटालियन की स्थापना की जा रही है। कई अन्य परियोजनाओं की सौगात यहां के लोगों को दे रहे हैं। कैराना को इसकी शास्त्रीय संगीत और पउप्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्र की पहचान वापस दिलाएंगे।

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में जब दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं, तब लोगों को जाति नजर नहीं आ रही थी। वहां जब निर्दोष हिंदुओं के घर जलाए जा रहे थे, तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को उनकी जाति नजर नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि बाबू हुकुम सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देकर खुश होते हैं और उस पर ताली भी बजाते हैं। ऐसे लोगों के इन कृत्यों को यूपी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

कहा कि पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है, ताकि गरीब का इलाज भी संभव हो सके। कहा कि 2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं। अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना में अपराधियों का बोलबाला रहता था। यहां के व्यापारी दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए थे। जनता की आवाज उठाने वाले यहां के जनप्रतिनिधियों पर सपा सरकार में झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे। मोदी जी के आह्वान पर जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई। जिसके बाद पलायन कराने वाले गुंडे खुद पलायन कर गए।

दाल मंडी में क्रिकेट सट्टा गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर पुलिस ने 13,360 रुपये नकद, 13 मोबाइल, 03 कैल्कुलेटर व अन्य सामान बरामद किए हैं। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाडी करते समय दाल मंडी स्थित म0न0-4(अभियुक्त दीपक का मकान) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सट्टा पर्ची के साथ-साथ ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  दीपक शर्मा पुत्र स्व0 महावीर शर्मा निवासी म0न0-4 दाल मंडी थाना कोतवाली नगर, विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर और  संजीत पुत्र रघुवीर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से 13 हजार 360 रुपये नकद, तीन कैल्कुलेटर, 13 मोबाइल फोन-विभिन्न कम्पनी के और  सट्टे के पर्चे व हिसाब की तीन बही व रजिस्टर आदि बरामद किए गए हैं।

मेले में धांधली के विरोध में ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । आज क्रांति सेना के पदाधिकारी नुमाइश पंडाल में लगे मेले के आयोजन में धांधली को लेकर पुणे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी के तहसील दिवस कार्यक्रम में व्यस्त होने पर सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर मेले के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई क्रांति सेना पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि मेले के आयोजन में धांधली बरती गई है। दो वर्ष पूर्व लगभग 2 करोड रुपए में दिए जाने वाला मेले का ठेका  मात्र ₹15 लाख में सत्ता धारियों को सौंप दिया गया जिससे सरकार को भी लगभग 40 से ₹50 लाख राजस्व की हानि हुई है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मेले को प्राइवेट बताने पर क्रांति सेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदर्शनी की तर्ज पर झूले, सर्कस ,और दुकानदारों से मोटी उगाई के बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपा पोती का प्रयास निंदनीय है। 

क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए और वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर संख्या के नियम लाद दिए गए ऐसे में विशाल मेले के आयोजन की अनुमति देना को विभिन्न नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसा है उन्होंने मेले को रद्द करने अथवा मेले की बोली दोबारा लगाने की मांग की। वहीं आज जिलाधिकारी द्वारा क्रांति सेना पदाधिकारियों को आज शाम अपने आवास पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, पूर्व उद्योग व्यापार सेना के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, पूर्वनगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, उज्जवल पंडित, मंगत राम,क्रांति कामगार सेना के जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप,क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, शिव कुमार चौधरी, राजेश अरोरा आदि।

शोरूम से बाइक चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । कर्मचारी ने ही हीरो शोरुम से मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। 

पुलिस के अनुसार सात नवंबर को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में मेरठ रोड स्थित विहान मोटर्स के मालिक द्वारा अपने दो कर्मचारियों के विरुद्ध शोरुम से नई बाइक चोरी करने की तहरीर दी गयी थी। जिसपर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग(CN-718/21 US-381 IPC) पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 12 घण्टे के अन्दर अम्बा विहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उवेश पुत्र आसिफ निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उससे मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर- बिना रजिस्ट्रेशन (CN-718/21 US-381 IPC से सम्बन्धित) बरामद की है।

पीटर और विपुल के समर्थन में सभासदों ने दी इस्तीफे की धमकी


मुजफ्फरनगर। सभासद प्रवीण पीटर की गिरफ्तारी और विपुल भटनागर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से गुस्साए सभासदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी दी है। 

पत्रकारों से बातचीत में सभासदों ने 'सभासद एकता जिंदाबाद' का नारा देते हुए कहा कि सम्मान दो... नहीं तो इस्तीफा लो। सभासदों ने कहा कि सभासद द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या उठाई गई थी, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर पीटर को जेल भिजवा दिया। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने ऐसा ना होने पर इस्तीफा देने की दी चेतावनी। उन्होंने कहा कि सभी 54 सभासद इस्तीफा दे देंगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...