शुक्रवार, 5 नवंबर 2021
शिवधाम मंदिर बैठक में मुख्य अतिथि रहे जोगेंद्र वर्मा
मुजफ्फरनगर । शुक्रतीर्थ मण्डल मे शिव धाम मंदिर मे कीओर भोपा मे मण्डल शिवालय बैठक पवित्र भूमिया मंदिर परिसर भोपा में एक बैठक आयोजित की गई । इसमें मंडल के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की और भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर राष्ट्र की समृद्धि की कामना की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केदारनाथ से सजीव संबोधन को सुना व प्रसाद वितरण किया । मुख्य अतिथि जोगिंदर वर्मा रहे। और मण्डल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत, अमित राठी, अनिल राठी, मोरना ब्लाक प्रमुख विनोद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरपाल, बाली राम, मोर्चो के मंडल अध्यक्ष भाई, शिवराम सैनी, अनुज कुमार प्रजापति, संदीप कुमार चौधरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष बहन प्रेमवती, मंडल की उपाध्यक्ष बहन केला देवी, मंडल महामंत्री, पुस्पेंद्र गुज्जर, कुणाल वालिया व कार्यसमीति के सभी सदस्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जाम और हंगामे के बाद हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । दिवाली की रात हुए मोहित हत्याकांड में जानसठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब उसने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने मोरना तिराहा पर रास्ता जाम व हंगामा किया।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तालडा में गत रात्रि मोहित सैनी हत्याकांड में जानसठ पुलिस को सफलता मिल गई। मोहित के हत्यारोपी सतीश पुत्र धर्मवीर निवासी तालडा को पुलिस ने दबोच लिया।
श्रीमोहन तायल ने अन्नकूट पर की पूजा अर्चना
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व मंदिरों में श्रीमोहन तायल प्रदेश सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश व सदस्य एमडीए ने अन्नकूट का पवित्र प्रसाद ग्रहण करने और सेवा करने और महाआरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर उनके साथ में अभिषेक गोयल, विपिन जैन, निशांत भटनागर, अचिन कंसल, रक्षित नामदेव उपस्थित रहे।
अन्नकूट में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया प्रसाद वितरण
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम शेरनगर में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री के ओजस्वी उद्बोधन को सुना और गोवर्धन पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
अन्नकूट गोवर्धन पर्व पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने श्री केदारनाथ धाम से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से देशवासियों को संबोधित कर गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा के ग्राम शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुँचकर ग्रामवासियों के साथ प्रधानमंत्री के ओजस्वी उद्बोधन को सुना एवं रुद्राभिषेक किया।
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री कपिल देव ने भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूल मंत्र के आधार पर चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।
इसके बाद मंत्री कपिल देव ने भरतिया कॉलोनी स्थित माता राज रानी मंदिर व गणपति धाम मंदिर में जलाभिषेक किया। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, मनोज गुर्जर, ललित कुमार, धीर सिंह सैनी, दिनेश पाल, रविंद्र पाल, बबलू, अमित गौतम, प्रमोद बलभद्र, नवनीत गुप्ता, अजय सागर, प्रशांत गौतम आदि उपस्थित रहे।
सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत
सहारनपुर । गंगोह में तीतरों रोड पर गांव चंदपुरा के नजदीक बड़े सडक हादसे में तीन बाइक सवारों की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची गंगोह व तीतरों पुलिस ने तीनों शवों को उठाकर सीएचसी गंगोह के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तीनों को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया। हीरो सीडी डीलक्स बाइक जिसका नंबर UP 11 BM 3117 पर तीनों युवक सवार थे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में तीनों मृतकों की पहचान विक्की पुत्र नवीन व लकी पुत्र सुमन कश्यप व प्रदुमन पुत्र राजेंद्र तीनों एक ही मोहल्ले मोहम्मद गोरी के बताये जा रहे हैं। यह कि यह तीनों दोस्त तीतरों की ओर से किसी दोस्त से मिलकर गंगोह वापस आ रहे थे। गांव चंद्रपुरा के पास हुआ हादसा परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया वही बताया जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली में पराली की भरी हुई थी। पुलिस ने कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव में दरोगा पर जानलेवा हमला, कई थानों की पुलिस मौके पर
मुजफ्फरनगर । हमले की सूचना पर दबिश देने पहुंचे दरोगा पर ग्रामीणों ने जबरदस्त हमला किया। दरोगा को मकान में बंद कर जबरदस्त तरीके से पीटा गया लहूलुहान अवस्था में घर से बाहर आए दरोगा को देखकर सिपाहियों में हाहाकार मच गया साथ ही सिपाही भी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकड़ा गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला किया गया। जिसमें दरोगा को घर के अंदर ले जाकर जबरदस्त पिटाई की गई जिस पर साथ में गए सिपाही मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना थाने को दी गई, जिस पर कई थानों की पुलिस भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई है।
जानसठ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से हड़कंप
मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में दिवाली की रात सनसनीखेज वारदात से लोग सहम उठे। गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालडा निवासी मोहित (24 वर्ष) पुत्र रविंद्र सैनी गांव के ही अपने दोस्त के साथ गुरुवार रात को खेतों की तरफ गया था। आरोप है कि वहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने ही मोहित को गोली मार दी। वहीं घायल अवस्था में लहूलुहान युवक ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
गुरुवार यानी दिवाली के दिन देर रात करीब 11 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 नवंबर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 05 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 11:14 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - विशाखा 06 नवंबर रात्रि 02:23 तक तत्पश्चात अनुराधा*
⛅ *योग - आयुष्मान सुबह 07:13 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:44*
⛅ *सूर्यास्त - 17:59*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - नूतन बर्षारम्भ (गुज.), कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि-पूजा*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त - 06:36 ए एम से 08:47 ए एम
अवधि - 02 घण्टे 11 मिनट्स
अभिजीत महूरत सुबह 11,42 मिनट से ा2.26 मिनट तक विजय मुहूर्त दोपहर 1 32 मिनट से 2 17 मिनट तक
गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त - 03:22 पी एम से 05:33 पी एम
🌷 *अन्नकूट दिवस / गोवर्धन-पूजा* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को अन्नकूट दिवस कह्ते हैं । धर्मसिन्धु आदि शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन-पूजा के दिन गायों को सजाकर, उनकी पूजा करके उन्हें भोज्य पदार्थ आदि अर्पित करने का विधान है। इस दिन गौओ को सजाकर उनकी पूजा करके यह मंत्र करना चाहिये, गौ-पूजन का मंत्र –*
🌷 *लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता ।*
*घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं त्यपोहतु ॥*
🐄 *(धेनु रूप में स्थित जो लोकपालों की साक्षात लक्ष्मी है तथा जो यज्ञ के लिए घी देती है , वह गौ माता मेरे पापों का नाश करें । रात्रि को गरीबों को यथा सम्भव अन्न दान करना चाहिये ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत - पुण्यमय दर्शन व बलि प्रतिपदा*
➡ *बलि प्रतिपदा (वर्ष के प्रथम दिन)*
🌿 *पहले के जमाने में गाँवों में दीपावली के दिनों में वर्ष के प्रथम दिन नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों के तोरण (बंदनवार) बाँधते थे, जिससे कि वहाँ से लोग गुजरें तो वर्ष भर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । अशोक और नीम के पत्तों में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है । उस तोरण के नीचे से गुजरकर जाने से वर्ष भर रोगप्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । वर्ष के प्रथम दिन आप भी अपने घरों में तोरण बाँधो तो अच्छा है ।*
🌷 *नूतन वर्ष पर पुण्यमय दर्शन*
🙏🏻 *(
🎇 *दीपावली का दिन वर्ष का आखिरी दिन है और बाद का दिन वर्ष का प्रथम दिन है, विक्रम सम्वत् के आरम्भ का दिन है (गुजराती पंचांग अनुसार) । उस दिन जो प्रसन्न रहता है, वर्ष भर उसका प्रसन्नता से जाता है ।*
🙏🏻 *'महाभारत' में भगवान व्यास जी कहते हैं-*
*यो यादृशेन भावेन तिष्ठत्यस्यां युधिष्ठिर।*
*हर्षदैन्यादिरूपेण तस्य वर्षं प्रयाति वै।।*
🙏🏻 *'हे युधिष्ठिर ! आज नूतन वर्ष के प्रथम दिन जो मनुष्य हर्ष में रहता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष में जाता है और जो शोक में रहता है, उसका पूरा वर्ष शोक में व्यतीत होता है।'*
🎇 *नूतन वर्ष के दिन मंगलमय चीजों का दर्शन करना भी शुभ माना गया है, पुण्य-प्रदायक माना गया है। जैसेः*
➡ *उत्तम ब्राह्मण, तीर्थ, वैष्णव, देव-प्रतिमा, सूर्यदेव, सती स्त्री, संन्यासी, यति, ब्रह्मचारी, गौ, अग्नि, गुरु, गजराज, सिंह, श्वेत अश्व, शुक, कोकिल, खंजरीट (खंजन), हंस, मोर, नीलकंठ, शंख पक्षी, बछड़े सहित गाय, पीपल वृक्ष, पति-पुत्रवती नारी, तीर्थयात्री, दीपक, सुवर्ण, मणि, मोती, हीरा, माणिक्य, तुलसी, श्वेत पुष्प, फ़ल, श्वेत धान्य, घी, दही, शहद, भरा हुआ घड़ा, लावा, दर्पण, जल, श्वेत पुष्पों की माला, गोरोचन, कपूर, चाँदी, तालाब, फूलों से भरी हुई वाटिका, शुक्ल पक्ष का चन्द्रमा, चंदन, कस्तूरी, कुम- कुम, पताका, अक्षयवट (प्रयाग तथा गया स्थित वटवृक्ष) देववृक्ष (गूगल), देवालय, देवसंबंधी जलाशय, देवता के आश्रित भक्त, देववट, सुगंधित वायु शंख, दुंदुभि, सीपी, मूँगा, स्फटिक मणि, कुश की जड़, गंगाजी मिट्टी, कुश, ताँबा, पुराण की पुस्तक, शुद्ध और बीजमंत्रसहित भगवान विष्णु का यंत्र, चिकनी दूब, रत्न, तपस्वी, सिद्ध मंत्र, समुद्र, कृष्णसार (काला) मृग, यज्ञ, महान उत्सव, गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गौशाला, गोखुर, पकी हुई फसल से भरा खेत, सुंदर (सदाचारी) पद्मिनी, सुंदर वेष, वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से विभूषित सौभाग्यवती स्त्री, क्षेमकरी, गंध, दूर्वा, चावल औऱ अक्षत (अखंड चावल), सिद्धान्न (पकाया हुआ अन्न) और उत्तम अन्न – इन सबके दर्शन से पुण्य लाभ होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खंड, अध्यायः 76 एवं 78)*
🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत*
🙏🏻 *नूतन वर्ष के दिन सुबह जगते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे चिंतन करना कि ‘आनंदस्वरूप परमात्मा मेरा आत्मा है । प्रभु मेरे सुहृद हैं, सखा हैं, परम हितैषी हैं, ॐ ॐ आनंद ॐ... ॐ ॐ माधुर्य ॐ...। वर्ष शुरू हुआ और देखते-देखते आयुष्य का एक साल बीत जायेगा फिर दीपावली आयेगी । आयुष्य क्षीण हो रहा है । आयुष्य क्षीण हो जाय उसके पहले मेरा अज्ञान क्षीण हो जाय । हे ज्ञानदाता प्रभु ! मेरा दुःख नष्ट हो जाय, मेरी चिंताएँ चूर हो जायें । हे चैतन्यस्वरूप प्रभु ! संसार की आसक्ति से दुःख, चिंता और अज्ञान बढ़ता है और तेरी प्रीति से सुख, शांति और माधुर्य का निखार होता है । प्रभु ! तुम कैसे हो तुम्हीं जानो, हम जैसे-तैसे हैं तुम्हारे हैं देव ! ॐ ॐ ॐ...*
🙏🏻 *फिर बिस्तर पर तनिक शांत बैठे रहकर अपनी दोनों हथेलियों को देखना -*
🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।*
*करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् ।।*
🙏🏻 *अपने मुँह पर हाथ घुमा लेना । फिर दायाँ नथुना चलता हो तो दायाँ पैर और बायाँ चलता हो तो बायाँ पैर धरती पर पहले रखना ।*
🙏🏻 *इस दिन विचारना कि "जिन विचारों और कर्मों को करने से हम मनुष्यता की महानता से नीचे आते हैं उनमें कितना समय बरबाद हुआ ? अब नहीं करेंगे अथवा कम समय देंगे और जिनसे मनुष्य-जीवन का फायदा होता है - सत्संग है, भगवन्नाम सुमिरन है, सुख और दुःख में समता है, साक्षीभाव है... इनमें हम ज्यादा समय देंगे, आत्मज्योति में जियेंगे । रोज सुबह नींद में से उठकर ५ मिनट शिवनेत्र पर ॐकार या ज्योति अथवा भगवान की भावना करेंगे...।"*
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपका कोई मित्र आपको कोई ऐसा लाभ का सौदा बता सकता है, जिसके कारण आप अपने धन को कहीं पर निवेश करने का मन बनाएंगे। आज आप अपने दिन का कुछ समय परोपकार के कार्य में भी व्यतीत करेंगे। आज आपकी तरक्की देख कर आपसे ईष्या कर सकते हैं, लेकिन आप अपने मधुर स्वभाव के कारण आप उन्हें अपना बनाने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज दिन का काफी समय अपने परिवार के सदस्य के साथ व्यतीत करेंगे। आज घर परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो आप जिसे समाप्त करने के लिए अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज आपको कोई चपेट लग सकती हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी और आपका मन प्रसन्न होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज सायंकाल के समय आपको शीघ्र वाहनों से के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपको व्यर्थ व्यय करने से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो, वह आपके धन कोष को भी खाली कर सकता है। आज आपकी किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आप का मनोबल भी बढ़ेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपसे आपके घर परिवार में कोई सलाह मांगे, तो बहुत ही सोच विचार करे, नहीं तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिसके कारण आपके धनकोष में वृद्धि होगी और आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। आज आप अपने घर के सदस्यो की इच्छाओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा, जो लोग सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। आज उनको आशातीत सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको पेट दर्द, और सिर दर्द आदि जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। रात्रि का समय आज किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आप अपनी संतान के दायित्व की पूर्ति करने में भी आप सफल रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा और आज आप यदि किसी कार्य को करें, तो पूरे करें। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका वह कार्य लटक सकता हैं और आज आप यदि किसी व्यक्ति की मदद के लिए आएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने कार्यों की ओर भी ध्यान देना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय के लिए लटक सकता है। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। एक बिजनेस को करते हुए यदि किसी ने दूसरे बिजनेस को चलाया है, तो उसमें भी उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से सफलता मिलेगी। आपको अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि ऐसा किया तो आपके रिश्ते मे दरार आ सकती है, इसलिए आज आपको ध्यान देना किसी से कुछ बोले, तो बहुत ही तोल मोल कर बोलें। परिवार में किसी सदस्य से आज आपको धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम का रहने वाला है। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपका जीवन साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से दें, क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी के लिए जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको रुपए पैसे करने से पहले अपने भाई व अपने पिताजी से सलाह लेनी होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई और नया ऑफर आ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उन्हें अभी अपनी पुरानी नौकरी में ही रहना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको उत्तम कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप व्यवसाय में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रहेगा। आज आपके पत्नी को अकस्मात कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें आपको भागदौड़ करनी होगी, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। यदि आपने किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बनाया है, तो उसके संवैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य मे आपके साथ धोखा हो सकता है। यदि आप अपने भाइयों से कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपका वैवाहिक जीवन आपके लिए आनंदमय रहेगा। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। आज आप पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके कारण आपको लाभ होगा। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, आज उनको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों का बोझ आज कुछ हल्का होने की उम्मीद है, लेकिन परीक्षा की तैयारियों में उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।
अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
गुरुवार, 4 नवंबर 2021
पटाखे चलाते हुए रहें सावधान
मुजफ्फरनगर । दीपावली पर आतिशबाजी चलाते हुए जरा सी लापरवाही आपने खुशियों में खलल डाल सकती है। ऐसे में आतिशबाजी चलते समय अपने हाथ, आंख और चेहरा सुरक्षित रखें। बच्चों से आतिशबाजी चलबाते समय उनकी सख्त निगरानी करें। चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई सावधानियां बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान यदि जल जाएं तो सबसे पहले जले हुए हिस्से को बहते हुए पानी से साफ कर लें। तत्काल नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल में परामर्श लें। ध्यान रखें जले हुए भाग को ठंडे पानी या बर्फ से नहीं धोना है और जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट या हल्दी भी न लगानी है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी का प्रदूषण आंखों, नाक और गले के अलावा फेफड़ों को भी प्रभावित करता है। प्रदूषण से सांस और एलर्जी की समस्या होती है। बच्चों को पटाखों से दूर रखें। यदि आतिशबाजी करना ही है तो अपनी ही देखरेख में ही पटाखे जलाएं।
आतिशबाजी के समय रखें खयाल-
वैध दुकान से ही पटाखे खरीदें और आतिशबाजी के दौरान बच्चों को सख्त निगरानी में रखें
आतिशबाजी स्थल पर एक बाल्टी पानी और प्राथमिक उपचार किट साथ में रखें
एक समय में एक व्यक्ति और एक पटाखा ही जलाएं
जला चुके पटाखे को न छूएं दोबारा कभी भी फट सकता है
झोपड़ी के आसपास या फिर बंद कमरे में कभी भी पटाखा न जलाएं
राकेट या हवा में उड़ने वाले पटाखे जलाने से पहले सीधा कर लें
यथासंभव जीरो पावर वाला चश्मा लगाकर ही आतिशबाजी करें
आतिशबाजी के समय सैनिटाइजर दूर रखें
कोरोना काल में यदि आपने हर समय सैनिटाइज करने की आदत डाल ली है तो आतिशबाजी चलाने से पूर्व हाथों को सेनेटाइज न करें। यदि हाथों में सेनेटाइजर लगा हुआ है। ऐसी स्थित में हाथों को साबुन से धोएं। सेनेटाजर ज्वलनशील होता है। जिससे आतिशबाजी के समय हाथ जल सकते हैं।
मंत्री संजीव बालियान को दिपावली पर्व की बधाई देते विशू तायल
मुजफ्फरनगर । श्री राम ट्रांसपोर्ट कम्पनी भोपा रोड नई मंडी के मालिक विशू तायल ने दीपावली पर्व पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को दीपावली पर्व की बधाई देते विशू तायल ने जनपद वासियों के लिए दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई दी सुखद भविष्य की कामना की
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...