शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

जोगेंद्र वर्मा ने किया गोस्वामी समाज की सभा में अतिथियों का सम्मान




 मुजफ्फरनगर । आज शुक्रतीर्थ  हनुमत धाम में गोस्वामी समाज की सभा में वरिष्ठ जनों का सम्मान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया। इसमें क्षेत्रिय  उपाध्यक्ष  मानसिंह गोस्वामी व क्षेत्रीय महासचिव विनोद गोयल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अशोक बाठला, कार्यक्रम संयोजक  सीमा गोस्वामीजी ओर गोस्वामी समाज के गणमान्य वरिष्ठ जनों के विचार सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा की उपस्थिति में शुकतीर्थ में दशनाम गोस्वामी समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा ने पहुंचकर यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उनके साथ विधि प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष श्री अमित गौड़ एडवोकेट अपने साथी मेरी आवाज़ सुनो के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, रामकुमार शर्मा, आशु मलिक, उमेश चंद शर्मा, विकास वर्मा, परवीन व अन्य के साथ मौजूद रहे। 
साथ ही राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के जनपद मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। शुकतीर्थ के हनुमत धाम में आयोजित दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचने पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी.शर्मा का जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.डी शर्मा ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है।आज अपराधी अपराध करने से पहले दस बार सोचता है।यूपी में निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है।ऐसे में हम सबको एकजुट होकर एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूपी में बनवानी है।जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में यूपी की तसवीर बदल गयी है।कोरोना काल मे यूपी सरकार के मैनेजमेंट की पूरे देश मे सराहना हुई है।भव्य राम मंदिर के निर्माण से देश व प्रदेश में उत्साह का माहौल है।यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।
            इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के विधि प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अमित गौड़,एडवोकेट रविंद्र भारद्वाज, सविंदर रॉय ,डॉ. बिजेंद्र शर्मा उर्फ चमोली,क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर पहलवान आदि उपस्थित रहे।

हैकिंग और साईबर सुरक्षा पर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘‘ईथीकल हैकिंग एवं साईबर सुरक्षा रहा। 

इस कार्यशाला की शुरूआत मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज तथा डा0 आलोक गुप्ता, निदेशक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा दीपप्रज्वलित करके की गयी। इस कार्याशाला में दिल्ली की प्रमुख कम्पनी सोहांग एन्टरप्राईजेज के प्रमुख एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री सुरमीत सिंह एवं श्री देवाशीष नेगी सिस्को सर्टीफाईड नेटर्वक एक्सपर्ट द्वारा छात्र/छात्रओं को साईबर सिक्योरिटी के प्रयोगातमक पहलुओं से रूबरू कराया गया। 

डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने सभी तकनीकी विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों एवं छात्रों के तकनीकी ज्ञान में निश्चित वृद्वि होगी और कहा कि साईबर क्राईम को रोकने के लिये भारतीय सरकार को निगरानी प्रणाली को ओर मजबूत करने और कानूनी प्रावधानों को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को चाहिए कि वें स्वकेन्द्रित हो कर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों एवं नई तकनीकी से परिचित रहें। संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक गतिविधियों में भाग ले कर अवसर का लाभ उठाऐं। 

इस कार्यशाला मे बी0टैक0 की सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम् चतुर्थ वर्ष के एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी जैसे नवीनतम तकनीकी वी0ओ0आई0पी0, एन0एफ0सी0, एल0टी0एस0पी0, एस0एस07, ऐथिकल हेकिंग, एस0एस0एल0, ऐसट्रीक साईबर अपराध व उनकी चुनौतियो का परिचय, मोबाईल फोन फॉरेंिसक के लिए कानून परिवर्तन एजेसियों द्वारा पीछा मानक संचालन प्रक्रिया, माननीय न्यायालय में डिजिटल साक्ष्यता की स्वीकार्यरता में साइबर कानून और चुनौतियॉ, मोबाईल फॉरेसिंक उपकरण का प्रदर्शन, वेब सुरक्षा उपकरण का प्रदर्शन, मानकीकरण और साइबर ऑडिट, साइबर सुरक्षा मे उभरती टैक्नोलॉजी आदि। 

शिक्षक एवम् छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्व पर प्रकाश डालते हुए डा0 आलोक गुप्ता, निदेशक श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने कहा कि इंटरनेट अब समाज के कॉफी निकट है और इस तरह के साइबर अपराधों से पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था चोपट हो सकती है और साइबर आपराधियों से निपटने के लिए नई प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उनके अनुसार प्रतिस्पर्धा के इस दौर मे शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों के लिये एक आदर्श बनें तथा उन्हें यह बताते हुये गर्व की अनुभुति हुई कि श्रीराम समूह कि सभी संकाय सदस्य इस ओर तत्पर है कि विद्यार्थियों मे प्रयोगात्मक शिक्षा भी विकसित की जाये। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, डीन एकेडमीक साक्षी श्रीवास्तव द्वारा कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पवन गोयल बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर विद्यार्थीयांे का तकनीकी ज्ञान विकसित होता है वही उनके आत्मविश्वास में वृद्वि होती है।

इस अवसर कम्प्यूटर सांईस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पवन गोयल द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।  और इस अवसर पर देवेश मलिक, रूचि रॉय, व्योम शर्मा, रविकुमार, विनय पाठक आदि उपस्थित रहें। कार्यशाला के सफल आयोजन में छात्र कॉडिनेटर्स शाहदाब, पुनीत शर्मा, मानसी राठी प्रिंयाशी त्यागी, योगेश सैनी, अंकित बदानी, किर्ती का विशेष योगदान रहा।

गौरव स्वरूप ने पूर्व मुख्यमंत्री की पंचायत को लेकर कि बड़ी मुलाकात




मुजफ्फरनगर। डाक बंगले पर पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप ने राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी विशंभर प्रसाद निषादसे शिष्टाचार मुलाकात कि 11/11/2021 को बुढ़ाना मै राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की कश्यप महासम्मेलन को लेकर बात चीत कि वही *विशंभर प्रसाद निषाद ने गौरव स्वरूप को दिशा निर्देश दिए और कहां की ज्यादा से ज्यादा संख्या मै लोग बुढ़ाना राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के विचार सुनने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्यक्रम में पहुंचे मुलाकात करने वालो मै गौरव स्वरूप के साथ विनय पाल ,राम निवास पाल,सतीश गुर्जर,जनार्दन विश्वकर्मा,शलभ गुप्ता एड.,महानगर महामंत्री ,सुमीत बारी,टीटू रमन पाल,अलका शर्मा,विभा चौधरी,चाहती देवी आदि रहे



तिहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद और जुर्माना


मुज़फ्फरनगर । तिहरे हत्याकाण्ड के अपराधी को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित किया गया है। 

वर्ष 2011 में अभियुक्त द्वारा मिल रोड थानाक्षेत्र मन्सूरपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे I उक्त अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज  FTC-1 कोर्ट मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 01 लाख 02 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्त का नाम दानपाल सिंह पुत्र तिरपाल सिंह निवासी मिल रोड थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर है।

एसडी मैनेजमेंट में दीपोत्सव संपन्न



मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज भोपा रोड मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में दीपावली के शुभ अवसर पर दीप उत्सव 2021 आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों द्वारा हस्तशिल्प वस्तुएं, रंगोलियां, दीपक, बंधनवार, स्क्रीन प्रिंटिंग के द्वारा निर्मित चादरे, दुपट्टे तथा विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाई गई।

 कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों में डॉ0 मंजू मल्होत्रा निदेशक एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष डा0 रिंकु एस0 गोयल,  सरिता स्वरूप  समृति गोयल,  सीमा दास, पंजाब एण्ड सिंघ बैंक भोपा रोड, मुजफ्फरनगर से प्रबन्धक  स्वीटी सिंह व  प्रीति प्रवक्ता, एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ रही। कार्यक्रम संयोजक व ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डा0 संदीप मित्तल, प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने यह बताया कि इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं में सामाजिक भावना तथा सामंजस्य से काम करने की प्रवृत्ति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है

प्रदर्शनी के इस अवसर पर डा0 मंजरी बाजपेई, विंशु मित्तल, गुंजन सिंधी, अंकिता साहू, विपाशा गर्ग, अलका देवी, डालचन्द, शालिनी, कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।

अपहरण के मामले में 21 साल बाद सात आरोपियों को सजा व जुर्माना


मुज़फ्फरनगर।  21 साल पहले हुए आस मोहम्मद अपहरण कांड में 7 आरोपियों को 5 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 1999 में ग्राम धनेड़ा थाना सिखेड़ा में यह घटना हुई थी। 

गत 1999 में थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नलकूप पर सिचाई करने गए आस मोहम्मद का नो बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आरोपी कय्यूम, सुनील, साजिद, इरफान, असलम, महफूज़ व ज़ाहिद को 5 वर्ष की सज़ा व 5,5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजीसी कमल कांत ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 1999 को थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नल कूप पर सिंचाई करने गए नवाब, उसका भतीजा आस मोहम्मद नोकर छोटू अपने नलकूप पर थे। नौ बदमाशों ने धावा बोलकर आस मोहम्मद का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओ में एक गांव का मासूम भी था  बाद में अपहृत को छोड दिया था। घटना के संबंध में अपहृत के पिता इंतज़ार ने रिपॉर्ट दर्ज  कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सुनवाई के चलते दो आरोपियों मासूम व राशिद की मौत हो गई। सात आरोपियों को सज़ा सुनाई गई ।

कपिलदेव अग्रवाल ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जैन गर्ल्स कॉलेज में किया गया दीपावली मेले का आयोजन मंत्री ने उद्घाटन किया। 

जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। मेले में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने ड्राइंग खाने के स्टॉल पेंटिंग मिट्टी के दीपक मूर्तियां कॉस्मेटिक आदि कई तरह के सामानों की प्रदर्शनी लगाकर अपने हाथों से बनी वस्तुओं का प्रदर्शन किया और मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उसकी जानकारी दी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्राओं से खाने के सामान का पैसे देकर स्वाद चखा और छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की यह आयोजन छात्रा को स्वावलंबी बनाने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें छात्राओं द्वारा अपनी योग्यता प्रदर्शित की जा सके। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह दीपावली का त्यौहार प्यार व खुशियों का त्योहार है असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है। यह दीपोत्सव का त्यौहार हमें हंसी खुशी सबके साथ मिलकर गरीबों में मिठाई  दीपक और कैंडल बांटकर एक दूसरे के साथ प्यार से मनाना चाहिए जिससे कोई व्यक्ति निराश ना हो। दीपावली मेले के आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जैन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन सचिव संजय जैन सहित सभी शिक्षिकाएं व स्टाफ के साथ साथ छात्राएं मौजूद रही। 

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया लखनऊ कूच


मुजफफरनगर । लोह पुरूष सरदार पटेल जी कि जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व मे लखनऊ में आयोजित होने वाले लोक संकल्प पत्र 2022 को जारी करने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुढाना विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल नेता योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के लिए कूच किया। 

भाकियू ने अधिकारियों के साथ की किसानों की समस्याओं पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के नेताओ व शासन के अधिकारियों से कृषि उत्पादन कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमे धान खरीद ,गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं के नियंत्रण, खाद की उपलब्धता, बिजली के दाम कम करने,किसानों के निजी नलकूप का सामान सामान्य योजना के अंतर्गत निर्गत किये जाने ,कृषि ऋण में किसानों की जमीन नीलाम न किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

धान खरीद में 2 नवंबर तक तेजी लाने व खरीद में भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूरे प्रदेश में 3 नवंबर तक सभी  क्रय केंद्र चालू कराने के निर्देश दिए जाने पर सहमति बनाई गयी। धान खरीद में सत्यापन का अधिकार लेखपाल को दिए जाने व ऑफलाइन सत्यापन का आश्वासन दिया गया। बिजली दरे काम करने व  सामान्य योजना का सामान निर्गत किये जाने हेतु डाटा मंगाकर समान दिए जाने ,बिजली दरों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया गया। 3 दिसम्बर तक शुगर मिलो का इंडेन्ट जारी करने व दीपावली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया गया। प्रदेश में मांग के अनुसार क्षेत्रवार 10 नवंबर तक  आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का भी आश्वासन दिया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर प्रगति को लेकर 8 नवंबर को पुनः बैठक तय की गयी।

बैठक में अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह,कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि,खाद्य आयुक्त ,सचिव गन्ना, सचिव बिजली सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन,धर्मेन्द्र मलिक,मीडिया प्रभारी,दिगंबर सिंह,हरिनाम सिंह वर्मा,हसीब सिंह,दिलबाग सिंह, बलजिंदर सिंह मान, अनुपम चौधरी, गुरमीत सिंह,सहित 21 लोग मौजूद रहे।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेंगू पर चिंता


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रवार योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति कम हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही योजनाओं में पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य को भी समय से पूर्ण कराया जाये। गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि अंत्योदय कार्ड धारको के गोल्डन कार्ड उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही कैम्प लगाकर बनाये जायें एवं लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशाओें के माध्यम से वोटर लिस्ट से मिलान करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण होने चाहिए, जिसका आशाओं व निगरानी समिति द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये। उन्होने कहा कि डेंगू रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को जागरूक करे और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू के संबंध में ट्रेनिंग चलाकर उन्मूलन में सहयोग करें। जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए समय से द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी की जायें। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकरी, नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये। जिनकी कार्ययोजना तत्काल डीएम वार रुम में उपलब्ध कराये जिससे कि आम-जनमानस में प्रचार प्रसार किया जा सकें। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव न होने दिया जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू मलेरिया या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सैम/मैम की श्रेणी वाले  अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को शासकीय योजनाओं जैसे स्वंय सहायता समूह, अंत्योदय राशन कार्ड, इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाये जिससे कि महिलाए स्वावलंबी एवं सशक्त हो सके तथा अपने परिवार की देख-भाल अच्छे से कर सकें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...