शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

आमिर ने जीते तीन खिताब


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के विद्यार्थी आमिर अलीखान ने एक नही बल्कि तीन पुरस्कार जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिन पुरस्कार के नाम हेड ऑफ मॉडल मैनेजमेन्ट अवार्ड, फैशन डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड और ऑफिशियल फैशन डिजाइनर अवार्ड है। यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के ब्राइट फ्यूचर फाउण्डेषन एजुकेषन हेल्थवुमेन एण्ड चाइल्ड इन्टरटेनमेन्ट संस्था द्वारा आयोजित कराया गया। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम का नाम 2021 ब्राइटफ्यूचर मिस्टर एण्ड मिस उत्तर प्रदेष था। यह संस्था गरीब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने का कार्य करती है।

विद्यार्थी आमिर अलीखान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से सफल होता है। एवं एक बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है।श्रीराम ग्रुॅप ऑफ कॉलेजेज् के चैयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थी को उसकी सफलता के लिए आर्शीवद देते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः विद्यार्थियों के निरन्तर सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने आमिर अलीखान को उनके द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। 

श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनोज धीमान तथा ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने विद्यार्थी को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं रजनीकान्त, बिन्नू पुण्डीर, अनु, हिमांषु, मयंक सैनी, शर्मिष्ठा, अजीत, नीलम, द्वारा विद्यार्थी की सफलता में महनती भूमिका की सरहना की।

मुजफ्फरनगर सहित इन शहर पटाखों को लेकर हुआ ये एलान

 


लखनऊ । प्रदेश में जिन शहरों में एयर क्वालिटी मॉडरेट या उससे नीचे पाई गई है वहां सिर्फ ग्रीन पटाखें ही बेचे जाएंगे। लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गाज़ियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, बुलंदशहर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़ और अयोध्या में एयर क्वालिटी मॉडरेट पाई गई थी। ऐसे में इन शहरों में सिर्फ ग्रीन पटाखें बिकेंगे और दीपावली के मौके पर लोग सिर्फ 2 घण्टे की अवधि में ही आतिशबाज़ी कर सकेंगे।

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुशी की लहर


नई दिल्ली। दीपावली के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, सिर्फ बेरियम सॉल्ट वाले पटाखे प्रतिबंधित हैं। देश की सर्वोच्च अदालत ने यह भी साफ किया है कि दिवाली उत्सव की आड़ में प्रतिबंधित पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है, क्योंकि दूसरों के स्वास्थ्य की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जा सकता। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने कहा कि दूसरों की सेहत की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जाना दुःख का प्रतीक माना जाता है । उसने कहा कि उत्सव के नाम पर किसी को दूसरों के स्वास्थ्य के अधिकार का हनन करने की अनुमति कभी नहीं दी जा सकती जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त है और किसी को दूसरों के जीवन से, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती।

पीठ ने कहा, ''स्पष्ट किया जाता है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी नहीं है। केवल उस तरह की आतिशबाजी पर रोक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाई जाती है और नागरिकों, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों की सेहत पर असर के लिहाज से नुकसानदेह है।'' शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों, एजेंसियों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने में किसी भी खामी को बहुत गंभीरता से देखा जाएगा।उसने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि अदालत द्वारा प्रतिबंधित पटाखों के उत्पादन, उपयोग और बिक्री के बारे में जारी निर्देशों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया और स्थानीय केबल सेवाओं के माध्यम से उचित प्रचार-प्रसार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की स्थिति में मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होंगे

भैरव बाबा का किया अभिषेक


मुजफ्फरनगर । भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर आज महाकाल भैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया गया। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा  से परिवार में सुख-समृद्धि और रक्षा की मन्नत मांगी। जय भैरव बाबा, जय काशी कोतवाल के जयनादों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की अष्टमी को महाकाल भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में आज नदी रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में स्थित महाकाल भैरव का गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा अभिषेक किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री एवं शिवम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक की प्रक्रिया सम्पूर्ण कराई थी। लगभग ढाई घंटे चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भैरव बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। मां महाकाली का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया और उसके बाद रुद्री पाठ से भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का समापन भैरव बाबा की आरती से किया गया। भैरव बाबा से विश्व कल्याण की कामना की गई। गुरू गोरखनाथ आराध्य दर्पण के संरक्षक मनोज सैनी ने बताया कि भैरव बाबा बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं। जिस प्रकार से भोले शंकर अपने भक्तों पर शीघ्र ही अपनी कृपा का अमृत बरसाते हैं, उसी प्रकार से शिव भगवान के अवतार भैरव बाबा अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। कुछ लोग बिना किसी कारण से ही भैरव बाबा की पूजा करने से डरते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मां महाकाली और भैरव बाबा की महिमा अपरमपार है। जो भी भक्त मां महाकाली और भैरव बाबा की शरण में जाता है, वह कभी भी निराश नहीं लौटता है। इसलिए सभी को भैरव बाबा के अभिषेक में तो शामिल होना ही चाहिए, साथ ही नित्य उनका ध्यान करना चाहिए। आज के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण गर्ग, मनोज सैनी, संजय बंसल, विकास गोयल, समीर बंसल, नवनीत भारद्वाज, अमित मेरठ आदि मौजूद रहे।

ठगों से 38,700 रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 38,700/- रुपये वापस करा दिए।

 आवेदक सुनील तौमर नि0 तुलसी नगर कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पैसो का लालच देकर लिंक के माध्यम से आवेदक के खाते से 49,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैलेंस जीरो वालेट से फ्राड से अवगत कराकर 38,700/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि की वापसी हेतु प्रयास जारी है।

आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

भाजपा से निष्कासित कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार पूनः भारतीय जनता पार्टी परिवार सम्मलित किया गया है। 

इनमें उमेश धीमान, डॉ० महावीर सिंह, हरेन्द्र शर्मा, अंजु शर्मा, मोहनलाल कोरी, यशपाल आर्य, बीरसिंह प्रधान, सागर कश्यप, नरेन्द्र सिंह, अनस, रामपाल कश्यप, चौधरी इन्द्रपाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, शोभाराम कश्यप, योगेन्द्र चौधरी, नजर सिंह गुर्जर, दिनेश धीमान, हरीश राठी उर्फ बब्बू राठी, सिद्धार्थ राठी इनमें शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई

टैक्स कटौती के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुजफ्फरनगर के आवाहन पर लेखाधिकारी कार्यालय में अध्यापकों द्वारा अक्टूबर माह के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर की जाने वाली कटौती का विरोध किया गया। विभाग द्वारा अचानक से अध्यापकों के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की कटौती करने की तैयारी चल रही थी जिसका पता लगने पर अध्यापकों में रोष उत्पन्न हो गया था ।जिसकी सूचना अध्यापकों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई नियम विरुद्ध आवश्यकता से ज्यादा टैक्स कटौती के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी सैकड़ों अध्यापकों के साथ 4:00 बजे लेखा कार्यालय में पहुंच कर टैक्स कटौती का विरोध किया और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि जब तक अध्यापकों के वेतन से अनावश्यक अग्रिम कटौती को नहीं रोका जाएगा तब तक कोई भी अध्यापक संगठन पदाधिकारी अपने घर नहीं जाएगा ।जिसके बाद लेखाधिकारी द्वारा अध्यापकों व पदाधिकारियों के सामने ही अनावश्यक अग्रिम टैक्स कटौती को रुकवा दिया गया जिसकी पुष्टि होने के पश्चात ही अध्यापक अपने घर गए इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक रविंदर सिमली जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक, संजीव वर्मा पुष्पेंद्र चौधरी अध्यक्ष बघरा, गोविंदा शर्मा, रोहित चौधरी सोनू कुमार, जयदीप, क्षितिज नेगी विदुषी चौधरी, गीता बालियान ,भावना मलिक आदि उपस्थित रहे।

दलित मजदूर से मारपीट व जातिसूचक टिप्पणी के आरोपी को सजा


मुजफ्फरनगर । दलित मज़दूर को मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी दो ठेकेदारों को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।

गत 17 फरवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में मिट्टी डालने का काम कर रहे दलित मज़दूर संजय को मारपीट कर उसके विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में आरोपी ठेकेदार जितेंद्र व सुक्खा को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के ज़ज़ शाकिर अली की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन यशपाल सिंह वपेनल लेयर  सहदेव सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत17 फ़रवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में डैम्पर पर मिट्टी डाल ने का काम पीड़ित दलित संजय कर रहा था। देर से आने पर आरोपी ठेकेदारों जितेंद्र व सुक्खा ने उसकी पिटाई कर उसके विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया पुलिस ने धारा 3(1) 10 दलित एक्ट व 323 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किया था ।

पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी को पांच वर्ष की सजा


मुजफ्फरनगर । पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा न किए जाने पर एक माह का अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। 

गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के शिकारपुर नदी के पास बनत पशु पेंठ में जारहे 7 पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के मामले में आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 13 शक्ति सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी  परविंदर कुमार ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के ग्राम बसिकला व पलड़ी के सात पशु व्यापारी पशु खरीद के लिए बनत पशु पेंठ में  जा रहे थे। जब उनका वाहन बोलोरो  शिकारपुर नदी के पास वाहन पहुंचा तो एक अन्य वाहन में सवार 7 व 8 बदमाशों ने उनको जबरन रोक लिया और सभी से तीन लाख से अधिक रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में एक पशु व्यापारी  काला ने मामला दर्ज कराया था।

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ डा0 सचिन गोयल (प्राचार्य), नीतू गुप्ता, एकता मित्तल, डा0 अमित कुमार, व मानसी अरोरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। जिसमें एम0 कॉम0, बी0कॉम0, बी0ए0, बी०एस०सी०(गृहविज्ञान), बी०एस०सी०(विज्ञान), बी0एफ0ए0 संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निशा, काजल, वंशिका, तान्या, आशु, राखी, निकिता, तनु, सलोनी, प्रगति, आलिया, कनुप्रिया, करिश्मा, शाजिया रहबर, इशा, काजल, सानिय, जैनब, बुलबुल, मुस्कान, शिखा, सना, फरहा, हिना, वर्षा, रितु, आरती, राधिका, फाबिया, कार्तिक, रितिका, नगमा, प्रियांशी व मंजू ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मानसी अरोरा, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 मंजरी बाजपेयी व एकता मित्तल रही। प्रतियोगिता का संचालन नीतू गुप्ता ने किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना व वर्षा, द्वितीय स्थान कृतिका व श्रेयांसी राशी व तृतीय स्थान मुस्कान व शिखा व शजिया व इशा तथा सांवत्ना पुरूस्कार अक्षय, कार्तिक, मान्या, प्रियांसी, राशि गोयल, अंशिका, अर्पिता व अंशिका गर्ग ने प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्वालम्बी बनने के लिए शिक्षित होने की महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा की समाज व देश का उत्थान तभी होगा जब हर घर में महिला का आदर व अर्थिक आजादी का मार्ग प्रशस्त होगा व उन्होने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्राओं को दीपावली व आने वाले अन्य पर्वो की अग्रिम शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मोनिका रूहेला, नुपुर, प्राची, श्रुति जैन, प्रियंका, सोनम, सोनिया, गरिमा, नीरज कुमार, अक्षय शर्मा, आकांक्षा पाल, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, गुंजन सिंधी, अंकिता, कमर रजा, मौ0 उस्मान, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...