मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की नई मंडी मंडल की युवा इकाई की घोषणा की गई जिसमें चुनाव के दौरान विपक्ष का प्रसार करने वाले केशव झाम को उपाध्यक्ष की उपाधि दी गई है। धारा वहीं दूसरी ओर पार्टी में कर्मठता के कार्य करने वाले शुभम भारद्वाज को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है।
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021
राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा ये गिफ्ट
लखनऊ । योगी सरकार दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मियों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। बोनस देने से संबंधित शासनादेश के लिए वित्त विभाग राज्य सरकार का निर्देशों का इंतजार कर रहा है। इस साल दीपावली चार नवंबर को है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि की धनराशि अक्तूबर के वेतन के साथ ही देने का आदेश हो सकता है।
पिछले साल कोरोना के कारण राजस्व में भारी कमी के बाद भी राज्य सरकार ने दीपावली से पहले राज्य कर्मियों को बोनस का तोहफा दिया था। पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थितियां बहुत बेहतर है। हाल के दिनों में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के फ्रीज डीए का भुगतान के साथ ही लाखों मानदेय कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का काम किया है। जिसे देखते हुए राज्य कर्मी यह मानकर चल रहे हैं कि दशहरा बीतते ही राज्य सरकार बोनस देने का आदेश भी जारी कर देगी। बोनस दिए जाने पर राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का भार आएगा।
बोनस का लाभ राज्य में सभी अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाता रहा है। बोनस की अधिकतम राशि करीब सात हजार रुपये तय किए जाने का अनुमान है।
सिद्धू का 'शाप' 2022 तक मर जाएगी कांग्रेस
नयी दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का सिरदर्द बन गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को आउट कर अचानक इस्तीफा देकर पार्टी को मझधार में डालने वाले सिद्धू ने यह कह डाला है कि कांग्रेस 2022 तक मर जाएगी।
लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमन कश्यप के घर मौन व्रत पर बैठे सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखीमपुर के लिए मार्च पर निकलते हुए सिद्धू ने चरणजीत सिंह की बजाय खुद को सीएम बनाए जाने पर सफलता दिखाने की बात कही। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।
अभी तक इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले सिद्धू लखीमपुर हिंसा के विरोध में गुरुवार को पंजाब कांग्रेस का जुलूस लेकर मोहाली से लखीमपुर खीरी के लिए निकले। वायरल वीडियो इसी यात्रा की शुरुआत के वक्त का बताया जा रहा था, जब उन्हें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इंतजार करना पड़ा। सिद्धू इस दौरान निराश दिखाई दिए और अपने साथियों से बातचीत में जो कुछ उन्होंने कहा वह मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।
वीडियो में पंजाब कैबिनेट के मंत्री प्रकट सिंह उन्हें यह कहकर संतोष देते हुए दिखते हैं कि चन्नी जल्द ही पहुंचने वाले हैं। पंजाब के वर्किंग प्रेजिडेंट सुखविंदर सिंह डैनी कहते हैं कि मार्च सफल रहेगा। इस सिद्धू कहते हैं, ''सफलता कहां है? यदि भगवंत सिद्ध (नवजोत सिंह सिद्धू के पिता) के बेटे को नेतृत्व दिया गया होता, तब आप देखते.... 2022 तक कांग्रेस मर जाएगी। इस दौरान वह अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं।
शादी की जिद पर अडी नाबालिग प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा हवालात
मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती गांव के ही एक युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया, जिसे बाद में दोनों पक्षों का समझौता कराते हुए छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के प्रेमी को छोडऩे की कोई जानकारी थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने नहीं दी। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला चर्चाओं में आने पर युवती के भाई ने डायल 112 पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया। लड़के पक्ष के परिजनों को सूचना मिलते ही दोनों पक्ष कस्बे में स्थित पुलिस चौकी में आ गए और नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घंटो फजीहत होने के बाद आखिरकार बताया जाता है कि नाबालिग युवती को युवती के प्रेमी से ही शादी कराने का आश्वासन दिया गया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। बाद में दोनों पक्षों से फैसला लिखवाते हुए प्रेमी को छोड़ दिया गया, जब इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में था, लेकिन आरोपी युवक को हवालात से छोडऩे की मुझे कोई जानकारी नहीं है।
शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 मरे
काबुल. उत्तरी अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में नमाज के दौरान ब्लास्ट, 50 की मौत हो गई व दर्जनों घायल हो गए.
उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली धमाके में 50 की मौत हो गई. स्थानीय हॉस्पिटल की डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे यहां 35 शव और 50 से ज्यादा घायल लोग आए हैं. वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स के एक हॉस्पिटल में करीब 15 शव पहुंचे हैं. शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत की एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे, तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि कुंदुज प्रांत की राजधानी बांदर के खान अबाद कस्बे में यह धमाका हुआ है.इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश में आईएसआईएस-खुरासान सक्रिय हो गया है. तालिबान को निशाना बनाकर हमले बढ़ा दिए हैं. इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा पर प्रभुत्व अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में है. वह तालिबान को अपना दुश्मन मानता है. उसने बीते दिनों तालिबान पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है. इसमें जलालाबाद में तालिबान लड़ाकों की गाड़ी पर हमले भी शामिल थे.
दो लुटेरों को सात साल की सजा व जुर्माना
मुजफ्फरनगर । गिरोह बनाकर रास्ते चलते लोगों को लूटने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर में सात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार का जुर्माना किया गया है।
वर्ष 2011 में गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना मोनू उर्फ कोकीन को गैंगेस्टर अधिनियम में दोषी पाते हुए वसात वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राधेय श्याम यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार आरोपी मोनू उर्फ कोकीन ने अपने दो और साथियों के साथ गिरोह बनाकर खतौली व फुगाना थाना इलाके में लूट की घटनाएं किए जाने के बाद फुगाना थाने के तत्काली थाना प्रभारी कुँवरपाल ने मोनू उर्फ कोकीन सहित तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। इसमें एक अभियुक्त को पहले ही सज़ा हो चुकी है जबकि एक फरार है।
डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा
मुजफ्फरनगर। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा किया।
बुढ़ाना में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाया। बुढ़ाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में स्थित उमंग क्लीनिक पर लोगों की भीड़ लगी रही।
हिंदुओं और सिखों की हत्या के विरोध में पुतला दहन किया
मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने हिंदुओ एवं सिखों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रकाश चौक पर पाक परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर कश्मीरी में हिंदुओं एवं सिखों की निर्मम हत्या के उपरांत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौनरखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की क्रांति सेना पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर ने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है जिससे पूरे भारतवर्ष के नागरिकों में आतंकवाद के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान ने कहा कि कश्मीर में पाक परस्त आतंकवाद फिर से पैर पसारने लगाया जिसे शक्ति से कुचलने की आवश्यकता है जहां एक और लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर खीरी पहुंचने की होड़ लगी हुई है लेकिन कश्मीर की आतंकवादी घटनाओं पर सभी राजनीतिक पार्टियां खामोश हैं। उन्होंने कहा सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ केंद्र सरकार की सुरक्षा के दावों की पोल खोल रही है। क्रांति सेना नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए और आतंकवाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान सरकार का पुतला लेकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हैं प्रकाश चौक पहुंचे और वही प्रदर्शन कर पाक सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे-: पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, पूर्व जिला सचिव आलोक अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष मिश्रा, प्रदीप कौरी, रविंदर सैनी ,शैंकी शर्मा, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा ,अमित कश्यप, हेम कुमार कश्यप , संजय चौधरी, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, मंगतराम, कुलदीप सूर्यवंशी, बसंत कश्यप, प्रदीप जैन, सुनील प्रजापति, अमित कुमार, राजन वर्मा ,सौरव रॉय ,गोपी वर्मा, विकास गोयल, अमित कुमार, योगेंद्र सैनी, संजय खेड़ा, आदि उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में बताई पैकेजिंग की बारीकियां
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में ललित कला विभाग में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के चैयरमेंन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला में नेषनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी चेन्नेई से आये स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पेकेजिंग डिजाइनर रष्किन मलिक ने डेमोस्ट्रेशन देते हुए कहा, कि विज्ञापन में वस्तु के पेकेजिंग की भुमिका मुख्य रूप में होती है। पेकेज के माध्यम से ही वस्तुओं की भिन्नता का बोध होता है। तथा उपभोक्ता को आकर्षित करता है। आज पेकेजिंग हमारे जीवन का एक मुख्य अंग बन गया है। पेकेजिंग उत्पादन सेवा या विचार को बेचने के लिए उपभोक्ता से संपर्क का सशक्त माध्यम है। पेकेजिंग हमारे देष में अपितु पूरे विश्व में एक तेजी में विकसित होते व्यापार के रूप में उभर रहा है। औद्योगिकरण के फलस्वरूप अपने-अपने उत्पादनों को बेचने की प्रतिस्पर्धा की होड में प्रत्येक कम्पनी में पेकेजिंग बजट बढता जा रहा है। इसका अनुमान हिन्दुस्तान लिवर के बजट से लगाया जा सकता है। जिनका पेकेजिंग पर होने वाला व्यय 1200 करोड रूपये है। रष्किन मलिक ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किस प्रकार उत्पादकों की पेकेजिंग निर्माण किया जाता है। डिजाईन प्रारम्भ करने सेे पहले इस्तेमाल होने वाली बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया। उसके उपरान्त उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी उत्पाद की पेकेजिंग निर्माण कैसे होती हैै, डिजाईन प्रारम्भ करने के पहले कम्पनी के विषय में संपूर्ण जानकारी जानी जाती है कि कम्पनी क्या-क्या उत्पाद कर रही है तथा उनको उपभोग करने वाले उपभोक्ता कौन हैं। उसके बाद डिजाईन बनना प्रारम्भ करते हुए ज्यायमितिय आकारों का प्रयोग किया गया। तथा पेकेजिंग के डिब्बों को बनाकर उनपर विद्यार्थियों द्वारा रफ स्केच डिजाईन किया गया। तथा देखा गया कि डिजाईन कैसा लग रहा है। फाईनल डिजाईन होने के बाद जल कलर का प्रयोग कर पेकेजिंग डिजाईन को पूरा किया गया। इसके बाद रष्किन मलिक ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पेकेजिंग डिजाईन को कम्प्यूटर द्वारा तैयार करने बताये, जिससे पेकेजिंग पूर्ण रूप से तैयार किया गया।
कार्यशाल के आयोजन में ललित कला विभाग की विभागाघ्यक्षा श्रीमति रूपल मलिक, संकाय सदस्य रजनीकान्त, श्रीमति अनु, श्रीमति बिन्नू पुण्ड़ीर, रीना त्यागी, कु0 हिमांशु , मयंक सैनी, का विषेष योगदान रहा।
पटेलनगर रामलीला की राम बारात का विजय शुक्ला और अचिंत मित्तल ने किया शुभारंभ
मुजफ्फरनगर । श्रीआदर्श रामलीला पटेल नगर नई मंडी की भव्य श्री राम बारात आज निकाली गई। महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने किया। इस मौके पर डा पुरुषोत्तम तथा तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक सभासद विकल्प जैन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता, गोपाल चौधरी, धर्मेद्र पंवार नीटू, ब्रजेश कुमार के अलावा मंच संचालक संंजय शर्मा व पंकज शर्मा, प्रदीप बोबी आदि का योगदान रहा।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...