रविवार, 4 जुलाई 2021

इस ज़िले के अफसरों ने रिश्वत और सरकारी खजाने से खरीदवाया 1.6 लाख की कीमत का मोबाईल

 



लखनऊ । प्रदेश के सभी जिलों में रिश्वतखोरी इस वक़्त अपने चरम पर है। कहीं कर्मचारी तो कहीं जिले के बड़े अफसर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। संघ परिवार से जुड़े एक व्यापारी ने अफसरों पर तमाम आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। 

मामला दरअसल जनपद शामली का बताया जा रहा है जहाँ पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में चल रहा कथित रिश्वत और लेनदेन का प्रकरण प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आम हो गया है । आर एस एस से जुड़े एक व्यापारी ने एक एडीएम पर लाखों रुपये की उगाही करने और शिकायत पर एनकाउंटर की आशंका जताते हुए तमाम आरोप लगाए हैं। उसने डीएम, एडीएम, तहसीलदार और सीओ तक को इस रिश्वत कांड में सहयोगी बताया है। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और एक्टिविस्ट डा.नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी जानकारी के अनुसार शामली के एक अधिकारी ने वर्ष 2020 को एक कीमती मोबाइल फोन सेमसंग ग्लैक्सी एस20 अल्ट्रा जिसकी कीमत करीब एक लाख 6 हजार रुपये का खरीदवाया और जिसका इस्तेमाल वहां की डीएम के पति वर्तमान में कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि इस मोबाइल फोन का 56 हजार रुपये का भुगतान शामली निवासी दीपक बंसल ने अपने करेंट अकाउंट से किया है शेष 48 हजार रुपये का भुगतान दिनांक 30 मई 2020 को शामली की सरकारी ट्रेजरी से किया गया है। अमिताभ और नूतन ने कहा कि यदि यह आरोप सही हैं तो अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि एक ही फोन के लिए निजी व्यक्ति तथा सरकार द्वारा आंशिक भुगतान भी पूरी तरह अनुचित और आपत्तिजनक माना जाना चाहिए । उनके द्वारा पत्र के साथ शामली ट्रेजरी की रसीद भी संलग्न कर प्रेषित की गई है। अमिताभ और नूतन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आरोप साबित होने पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि शामली के दीपक बंसल उर्फ पोचू की लखनऊ के के एक सोशल मीडिया पोर्टल पर हुई बातचीत की वीडियो पिछले दो-तीन दिनों से आम व्यवसायी, ठेली, पटरी, कामगार, भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर जनपद के राजनीतिक मंचों पर खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। रविवार को भाजपा से संबंधित एक व्हाट्स ऐप ग्रुप पर कई कार्यकर्ताओं ने कुछ दस्तावेज और फोटोग्राफ पोस्ट किए हैं। इनमें किसी अधिकारी की ऑडियो रिकार्डिंग भी शामिल हैं, जो किसी को आकर कांट्रेक्ट लेने के लिए कहती हुई बतायी जाती हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन दस्तावेजों और ऑडियो क्लिप को गंभीर मामला बताते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को धूमिल कर रहे अफसरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग भी की है। इस समबन्ध में शामली डीएम से उनका पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

श्रीश कुमार चुने गए यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष


प्रयागराज। बरेली के श्रीश कुमार मेहरोत्रा यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष चुने गए हैं। 

यहां बार कौंसिल भवन में सम्पन्न वार्षिक चुनाव में अंकज मिश्र एवं प्रदीप कुमार सिंह बराबर वोट पाकर छह-छह माह के लिए उपाध्यक्ष बनाए गए। निर्वाचन अधिकारी शिवकिशोर गौड़ के अनुसार अध्यक्ष के लिए श्रीश मेहरोत्रा के अलावा इमरान माबूद खान, मधुसूदन त्रिपाठी व प्रशांत सिंह अटल ने नामांकन किया था। बाद में इमरान माबूद खान व प्रशांत सिंह अटल ने नाम वापस ले लिया। उसके बाद मतदान में कौंसिल के 25 सदस्यों व महाधिवक्ता ने वोट डाले। प्रथम चरण में श्रीश मेहरोत्रा को 14 व मधुसूदन त्रिपाठी को 12 वोट मिले। इस प्रकार श्रीश मेहरोत्रा को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

भारत में इस्लाम खतरे में नहीं : मोहन भागवत


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस ) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी हैं। राजनीति को एकता खत्म करने का हथियार बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए और पुरखे एक हैं, भले ही वे किसी भी धर्म के हों। मुसलमानों को इन बातों से नहीं डरना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हैं।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं। पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा गाजियाबाद में 'हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मोहन भागवत ने कहा कि ऐसे कुछ काम हैं, जो राजनीति नहीं कर सकती है। राजनीति लोगों को एक नहीं कर सकती है, राजनीति लोगों को एक करने का उपकरण नहीं बन सकती है, लेकिन एकता खत्म करने का हथियार बन सकती है। उन्होंने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं। एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों की महिमा होनी चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने लिंचिंग (पीटकर मार डालने) की घटनाओं में शामिल लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हिन्दुत्व के खिलाफ हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के खिलाफ लिंचिंग के कुछ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। भागवत ने कहा कि भय के इस चक्र में न फंसें कि भारत में इस्लाम खतरे में है।

बीत गया जून, जानिए कब आएगा मानसून


नई दिल्ली। वेस्ट यूपी और दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से बेहाल लोगों को अब भी मानसून का इंतजार है। अब 11 जुलाई को मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है। 

हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अभी भी मानसून का आगमन नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि मानसून के दिल्ली सहित शेष हिस्सों में कब तक पहुंचने की उम्मीद है, राजीवन ने कहा कि यह 11 जुलाई के आसपास पहुंच सकता है। अपने पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इस महीने (जुलाई में) पूरे देश में अच्छी बारिश होगी। 

हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश होने के अनुमान हैं। इसमें कहा गया है कि वैदर सिस्टम की कमी की वजह से 7 जुलाई तक मानसून की प्रगति के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। जुलाई के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है। इसके बाद अच्छी बारिश की आशा है।

सिचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा यमुना नहर में किया गया वृक्षारोपण

 



 सहारनपुर। सिचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा हथनीकुंड बैराज के समीप खाली पुरानी यमुना नहर में वृक्षारोपण किया गया।

सहायक अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि बरसाती काल मे वृक्षारोपण करना बहुत ही अच्छा माना जाता है और हमारे जीवन मे वृक्षो का महत्व बहुत अधिक होता ये ऐसा हमने कोरोना की दूसरी लहर में देखा भी है की आक्सीजन की कितनी अधिक आवश्यकता लोगो को पड़ी, यह अभी पूर्ण माह जारी रहेगा। सहायक अभियंता विकास त्यागी ने बताया हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक यमुना के किनारों पर जहाँ भी जगह भरपूर हो वहां वृक्ष लगाए जाएं, साथ ही इन वृक्षो के बड़े होने तक इनकी देख रेख की व्यवस्था भी करवाई जा रही। जिससे भविष्य में इन पेड़ों से भरपूर ऑक्सिजन प्राप्त की जा सके व छाया भी मिलती है। उन्होंने कहा कि हम आगामी वर्षा काल तक वृक्षो को लगाने का अभियान जारी रखे है। सिचाई विभाग के सभी अभियंता व कर्मचारी इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेगे।

वृक्षारोपण लगाने वालों में कालूराम जे ई, के.के.सैनी,तरुण भोला आदि कर्मचारी रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगस्टर की लाखों रूपए की अचल सम्पत्ति की कुर्क

 



सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले एक शातिर गैंगस्टर की साढ़े बारह लाख रूपए की अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली। 

 एसएसपी की आख्या के

अनुसार कोतवाली देहात पुलिस में आकिल पुत्र शकील निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात के खिलाफ धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी आकिल द्वारा आर्थिक लाभ के लिए निरंतर गिरोहबंद रूप से गौकशी आदि आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया गया था तथा एक अचल सम्पत्ति प्लाट भी खरीदा गया था। आज कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी आकिल द्वारा आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित किए

गए धन से खरीदा गया साढ़े बारह लाख रूपए की अचल सम्पत्ति को जिलाधिकारी केआदेशों के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए कुर्क कर लिया। यह प्लॉट आकिल ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदा था। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित धन व सम्पत्ति को जब्त करने का अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

ट्रस्ट का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना : सैम छेत्री

 


सहारनपुर । नुमाइश कैम्प स्थित राधा स्वामी कालोनी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दून एकता शक्ति ट्रस्ट के द्वारा ऑफिस का शुभारंभ दून एकता शक्ति ट्रस्ट के ट्रस्टी व किंग ऑफ देहरादून सैम छेत्री के द्वारा रिबन काट कर किया गया।

  ट्रस्ट के ट्रस्टी सैम छेत्री ने बताया की उत्तराखंड राज्य के देहरादून से दून एकता शक्ति ट्रस्ट के द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा किए गए है। जिसमें आपार सफलता प्राप्त करने के बाद अब सहारनपुर के राधा स्वामी कालोनी में विजय सैनी के आवास पर दून एकता शक्ति ट्रस्ट के कार्यलय का शुभारंभ किया गया, ताकि देहरादून की तर्ज़ पर सहारनपुर में भी ट्रस्ट के साथियों के द्वारा समाज की सेवा की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाने का विशेष अभियान चलाना हैं। ट्रस्ट द्वारा नियुक्त सहारनपुर की टीम लीडर नीलम चाणक्य व विजय सैनी मिलजुल कर टीम के साथ अनेकों कार्यों में अपना योगदान देंगे। वहीं दून एकता शक्ति ट्रस्ट के कार्यों को जन जन तक पहुंचने का काम करेंगे। विजय सैनी ने बताया की पिछले कई महीनों से ट्रस्ट के द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य सहारनपुर के अलग अलग स्थानों पर किए गए हैं। जिसमें कोरोना काल में मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने का कार्य हो या फिर नेहरु मार्केट के गवर्मेंट हॉस्पिटल में कोरोना वेक्सिन स्थल पर सोशल डिस्टेंस बनाने व लोगों को वेक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाना।

 कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रेजिडेंट राहुल चंद, कोषाध्यक्ष मोनिका बीना छेत्री, सेकेट्री पायल थापा, विजय सैनी, नीलम चाणक्य, संध्या शर्मा, ब्यूटिशन टीचर आशा सब्बरवाल, आशा देवी अशोक वर्मा, मंजू देवी, पारुल चावला, नेहा बहोत आदि रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

सपा व्यापार सभा का कुनबा बढ़ा, कई युवा सपा व्यापार सभा में शामिल

 




सहारनपुर। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री नगर विधायक संजय गर्ग के चकरौता रोड कैंप कार्यलय पर सरदार जतिंदर बीर सिंह ,सरदार मनकीरत सिंह दुआ , सरदार मनी खुराना ,सरदार हर्षदीप सिंह, सरदार करण दीप सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह , सरदार तरवीदर सिंह, सरदार तरनजीत सिंह वैभव ठकराल, सरदार गुरप्रीत सिंह , लक्षय आनंद , ऋषभ मेहरा , सरदार मनदीप सिंह सहित अन्य लोगो सिख समाज के युवा वर्ग के दर्जनों साथियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव में विश्वास जताते हुये समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 


नगर विधायक संजय गर्ग ने फूल मालाएं व समाजवादी पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया। विधायक संजय गर्ग ने कहा समाजवादी पार्टी ने सभी समाज के लोगों सम्मान देने का कार्य किया है। समाजवादी पार्टी सर्व धर्म की पार्टी है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इस अवसर पर पार्षद अभिषेक ( टिंकू अरोड़ा ), महानगर अध्यक्ष आजम शाह , हरपाल सिंह वर्मा अखिल प्रसाद ,अशोक गुप्ता ,नवीन सिंघल ,विपिन जैन ,आयुष, सतपाल गौतम,सुनील कुमार अग्रवाल, सुरीन कुमार अग्रवाल आदि साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

आठ जुलाई को राजमार्गों पर प्रदर्शन और संसद पर प्रदर्शन करेंगे किसान


नई दिल्ली. मानसून सत्र के दौरान लगभग 200 किसानों का एक समूह हर दिन संसद के सामने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध  करेगा. आठ जुलाई को देश भर में राजमार्गों पर प्रदर्शन का भी ऐलान किया गया है. 

आज सिंघू बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान आंदोलन के नेताओं ने आने वाले दिनों में अपने संघर्ष को तेज करने के लिए कई फैसलों की घोषणा की. मोर्चे ने फैसला लिया है कि वो मानसून सत्र में किसानों के आंदोलन के समर्थन हासिल करने के लिए जुलाई 17 तारीख को देश के सभी विपक्षी दलों को एक चेतावनी पत्र भेजेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि हम विपक्षी सांसदों से भी कहेंगे की वो सदन के अंदर हर दिन इस मुद्दे को उठाए, जबकि कानून के विरोध में हम बाहर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष से कहेंगे की वो केंद्र को वॉक आउट करने का लाभ ना दें. हम सेशन को तबतक नहीं रुकने देंगे जबतक सरकार इस मुद्दे को संबोधित नहीं करती है.

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 8 जुलाई को देशव्यापी विरोध का भी आह्वान किया.उन्होंने लोगों से अपील की है कि 8 जुलाई को राज्य और नेशनल हाईवेज पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने अपने वाहन पार्क करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि इससे ट्रैफिक जाम ना हो. उन्होंने अपने विरोध प्रदर्शन में एलपीजी सिलेंडर लाने की भी मांग की है. वहीं पंजाब यूनियनों द्वारा यह भी घोषणा की गई कि राज्य में बिजली की आपूर्ति के संबंध में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के ‘मोती महल’ के घेराव के पूर्व घोषित कार्यक्रम को अभी स्थगित कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में सम्मान की लडाई को लेकर भाजपा में कलह

 


 

अभिषेक वालिया 

 निदेशक 

मुजफ्फरनगर। हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के बाद भाजपा में भी अंदरूनी कलह और नाराजगी लगातार सामने आ रही है। 

भाजपा में जिला कार्यकारिणी, समस्त मंडलों एवं सेक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता जिला कमेटी व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते नाराज नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के कई दिग्गज नेता भी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही अनदेखी से नाराज हैं। कई कार्यकर्ताओं का तो यह भी कहना है कि जिला कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते हमारी सरकार होते हुए भी किसी भी विभाग में हमारी समस्या पर कार्रवाई नहीं होती है। कई कार्यकर्ताओं का तो यह भी कहना है कि हम अगर समस्या लेकर अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं तो उनके द्वारा कार्रवाई करने पर हीला हवाली की जाती है। जब कार्रवाई नहीं होती है तो हमें भी जनता के सामने जरा सा मुंह लेकर रह जाना पड़ता है। भाजपा में यह गुटबाजी काफी समय से चली आ रही है। कभी कोई गुट हावी तो कभी कोई गुट हावी, जिस तरीके से भाजपा में आंतरिक कलह व गुटबाजी बढ़ती जा रही है, कहीं इसका नुकसान भाजपा को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना ना पड़ जाए । ऐसी स्थिति में पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर एकजुट होकर पार्टी का कार्य करना होगा तथा पार्टी के हर कार्यकर्ता को सहयोग करने के साथ ही उनके मान-सम्मान में किसी भी तरह की कोई भी कमी ना होने पाए इसका भी ध्यान पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को रखना होगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...