रविवार, 4 जुलाई 2021

बीत गया जून, जानिए कब आएगा मानसून


नई दिल्ली। वेस्ट यूपी और दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से बेहाल लोगों को अब भी मानसून का इंतजार है। अब 11 जुलाई को मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है। 

हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अभी भी मानसून का आगमन नहीं हुआ है। यह पूछे जाने पर कि मानसून के दिल्ली सहित शेष हिस्सों में कब तक पहुंचने की उम्मीद है, राजीवन ने कहा कि यह 11 जुलाई के आसपास पहुंच सकता है। अपने पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इस महीने (जुलाई में) पूरे देश में अच्छी बारिश होगी। 

हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश होने के अनुमान हैं। इसमें कहा गया है कि वैदर सिस्टम की कमी की वजह से 7 जुलाई तक मानसून की प्रगति के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। जुलाई के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है। इसके बाद अच्छी बारिश की आशा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...