रविवार, 4 जुलाई 2021

श्रीश कुमार चुने गए यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष


प्रयागराज। बरेली के श्रीश कुमार मेहरोत्रा यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष चुने गए हैं। 

यहां बार कौंसिल भवन में सम्पन्न वार्षिक चुनाव में अंकज मिश्र एवं प्रदीप कुमार सिंह बराबर वोट पाकर छह-छह माह के लिए उपाध्यक्ष बनाए गए। निर्वाचन अधिकारी शिवकिशोर गौड़ के अनुसार अध्यक्ष के लिए श्रीश मेहरोत्रा के अलावा इमरान माबूद खान, मधुसूदन त्रिपाठी व प्रशांत सिंह अटल ने नामांकन किया था। बाद में इमरान माबूद खान व प्रशांत सिंह अटल ने नाम वापस ले लिया। उसके बाद मतदान में कौंसिल के 25 सदस्यों व महाधिवक्ता ने वोट डाले। प्रथम चरण में श्रीश मेहरोत्रा को 14 व मधुसूदन त्रिपाठी को 12 वोट मिले। इस प्रकार श्रीश मेहरोत्रा को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...