बुधवार, 2 जून 2021

बारिश और हवाओं के साथ बिजली गुल होने से शहर में अंधेरा


मुजफ्फरनगर।. देर शाम तेज हवा और गरज के साथ बारिश के बीच शहर का बड़ा हिस्सा बिजली गुल होने से अंधकार में डूब गया । इससे पहले सोमवार को भी आंधी से पेड़ टूटने के कारण हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन हो गया। जिस कारण शहरी और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं आंधी की वजह से आम की फसल को भी करीब 10 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

इससे पहले सोमवार की देर रात्रि अचानक मौसम खराब हो गया। आकाश में काले बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी। रात के करीब 11 बजे हवा तेज हो गई और कुछ देर के बाद तेज हवा आंधी में बदल गई। आंधी के साथ आई बारिश से शहरी और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आंधी से पेड़ और पेड़ की डाली टूट कर हाईटेंशन लाइन पर टूट कर गिर गई। जिस कारण जनपद के करीब 95 बिजली घरों में ब्रेक डाउन हो गया।

डीएम ने किया सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कोरोना सक्रमण एवं जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढीकरण के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद, , उप स्वास्थ्य केन्द्र रथेडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिसौना व उप स्वास्थ्य केन्द्र बामनहेड़ी का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रियाशील किया जाये। उनकी रंगाई पुताई, उनमें स्टाफ, उपकरण व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी ने सीएमओ केा निर्देश कि प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर तत्काल स्टाॅफ की उपलब्धता के साथ डाक्टर की तैनाती व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे। इसके किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र तक आने वाले रास्ते की मरम्मत, साफ सफाई व केन्द्र के अन्दर की सफाई, उसकी रंगाई पुताई व अन्य आवश्यक कार्य तत्काल पूर्ण कराये जाये। उनहोने कहा कि जनपदवासियांे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके निकट स्थान पर ही उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि शासन की भी यही मंशा है कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था पूर्ण की जाये। उन्होने कहा कि निरीक्षण जारी रहेगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित सम्बनिधत एसडीएम,बीडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना हवा में अवैध तमंचा लहराकर हवाई फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो वायरल हो जाने से पुलिस ने अभी तक भी पहचान हो जाने पर भी उक्त आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति रोष हैं। वहीं चर्चा है कि पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़ लिया था लेकिन छोड़ा किसके कहने पर ये बात भी चर्चाओं में है। उच्च अधिकारियों को शिकायत हुई तो बुढ़ाना पुलिस फिर से छोड़े गए आरोपी की तलाश में लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था। इस वीडियो में बुढ़ाना का एक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ छत पर अवैध तमंचा हवा में लहराकर फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो को जब बुढ़ाना पुलिस ने देखा तो वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान होने लगी। तब पुलिस ने उक्त युवक को किसी मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया लेकिन कुछ ही देर बाद छोड़ भी दिया गया। अब ये किसके कहने पर छोड़ा गया ये तो पता नहीं लेकिन इस युवक को छोडे जाने पर तरह तरह की चर्चा है। उधर कस्बे के कुछ संभ्रांत लोगों ने जब इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को की तो पुलिस अब तमंचा हवा में लहराकर फायरिंग करने वाले की तलाश में जुट गई। फिलहाल युवक फरार बताया जा रहा है। इससे पहले भी गांव कुरथल के एक युवक का भी अवैध हथियारों को लेकर एक वीडियो जारी हुआ था। जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब इसी हौंसले को बरकरार रखते हुए इस दूसरे युवक का हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया।

भिखारी महिला की झोंपडी में मिले लाखों रुपये


जम्मू। सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली, टूटी फूटी झोपड़ी में रहने वाली एक वृद्ध महिला के पास लाखों रुपए मिले हैं। 

ये मामला जम्मू के राजौरी नौशहरा में प्रशासन वृद्ध और बेसेहारा लोगों की मदद का अभियान चला रहा है। इसी के तहत इस 70 वर्षीय महिला को प्रशासन ने वृद्ध आश्रम पहुंचा दिया और जब नगर पालिका का अमला उसकी झोपड़ी को हटाने पहुंचातो अंदर सिक्के और नोटों की गड्डियां देखकर दंग रह गया। खबर आग की तरह फैली और मौके पर कई लोग जमा हो गए।

प्रशासन औरपुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। हर कोई भिखारी के झोपड़ी से मिले पैसे देखकर हैरान था। खैर, अफसरों की देखरेख में पैसों को गिनने का काम शुरू हुआ। इस काम में तीन घंटे लग गए। 10, 20, 50 और 100 के नोटों से तीन क्रेट भर गए। कुल मिलाकर 2,58,507 रुपये हुए। कई नोट काफी और सड़ी गलत हालत में भी मिले।

शहीद चौक पर टीकाकरण शिविर का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने किया


मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खालापार में सेक्युलर फ्रंट,जमीयत उलेमा ए हिन्द,हमारा नारा भाई चारा, उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन व जिला अस्पताल के सहयोग से शहीद चौक खालापार स्थित हाजी तौफीक परिसर में वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन हुआ। जिसमें भारी उत्साह के साथ महिलाओं और पुरुषों ने टीकाकरण कराया। कैम्प का उद्धघाटन नगर मजिस्ट्रेट  अभिषेक सिँह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिँह फौजदार, गौहर सिद्दीकी, आदि  ने संयुक्त रूप से किया। इस कैम्प में 45 वर्ष की आयु के अधिक वर्ग के लोगो का टीकाकरण किया गया।

    इस मौके पर हाफ़िज़ शाहनवाज आफताब, मौलाना ताहिर कासमी, इकराम कस्सार, हाजी आबाद कुरेशी, हाजी शमसाद कुरेशी, हाजी आफाक, नौशाद कुरेशी सभासद, बदर खान, मास्टर इसरार, शाहवेज़ राव, तहसीन अली असारवी, डॉ गीतांजलि वर्मा, यूनिसेफ से तलत मैडम, रिफ़ाक़त अली, जिला पर्यवेक्षण अधिकारी डॉ राजीव निगम, आदि लोग उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ



मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म सभा झांसी की रानी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक फ्री कोविड 19 वैक्सीनेशन का कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ,डॉक्टर गीतांजलि वर्मा ,अशोक कंसल पूर्व विधायक,राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी, विजय वर्मा भाजपा नेता,श्रवण गुप्ता अनिल धमीजा शिशु कांत गर्ग एडवोकेट द्वारा दीप जलाकर किया

गया। इस कार्यक्रम में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोविशील्ड एवं को- वैक्सीन की लगभग 275 डोज स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर टीम द्वारा लगाई गई। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस प्रोग्राम के संचालक राहुल गोयल एवं विजय वर्मा द्वारा एक हफ्ते में तीन सफल कैंप लगाए जाने पर उनका साधुवाद दिया और उन्हें आशीर्वाद दिया कि भविष्य में यह लोग मानव सेवा हेतु अधिक से अधिक कार्य करें। 

मंत्री ने कहा कि यह प्रोग्राम बहुत ही व्यवस्थित एवं सुंदर तरीके से आयोजित किया गया और कहा कि भविष्य में इस तरह के प्रोग्राम में मैं हमेशा हर तरह से अपना सहयोग देने के लिए तैयार हूं। नरेंद्र गुप्ता बॉस, दीपक मित्तल, अमित गोयल,  विजेंद्र पाल पूर्व सभासद मनोज वर्मा सभासद, बॉबी सभासद, नवनीत कुछल,  संजय जिंदल काका, अंजुल भूषण, डॉक्टर दीपक गोयल, पवन बंसल, सुरेश पांडे,  अंकित बिंदल एवं बाल बहादुर आदि लोग उपस्थित थे।

भैरव बाबा का अभिषेक कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में नदी रोड स्थित मां त्रिपुरा बाला सुंदरी शक्तिपीठ मैं गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण परिवार द्वारा भैरव बाबा का पूर्ण श्रद्धा और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शराब से अभिषेक किया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भैरव जयंती जो कि प्रत्येक माह पड़ती है, उस पर भैरव बाबा की कृपा, अनुकंपा और उनके आदेश से भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इस अभिषेक में मेरठ सहित आसपास के जनपदों के श्रद्धालु प्रतिभाग करते हैं। आज भैरव जयंती के बहुत ही पावन  मौके और भैरव बाबा के प्रिय दिन बुधवार को भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया गया। मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण दत्त शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भैरव बाबा का शराब से रुद्राभिषेक कराया। भैरव बाबा की महिमा अपरंपार है कलयुग में जो भैरव बाबा की शरण में आ जाता है उसे फिर किसी भी समस्या का सामना करने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। भैरव बाबा की कृपा से परेशानियों, मुसीबतों विपदाओं,  शनि, राहु, केतु से होने वाली ग्रह बाधाओं से मुक्ति मिलती है। भोलेनाथ की तरह ही भैरव बाबा बहुत जल्द ही अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। भैरव बाबा का चमत्कार वे श्रद्धालु देख चुके हैं जो प्रतिमाह इस अभिषेक में शामिल होते हैं। साधक एवं ज्योतिषाचार्य प्रवीण गर्ग एवं गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण के अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को भैरव जयंती और रविवार के दिन अवश्य ही भैरव बाबा के दर्शन करने चाहिए और अगर वे चाहते हैं कि वह भैरव जयंती के उपलक्ष में भी प्रतिभाग कर सकें तो इससे अच्छा तो और कुछ भी नहीं हो सकता। भैरव बाबा की कृपा सब पर बनी रहे और कोरोना महामारी से हमारे भारत देश को जल्द से जल्द मुक्ति मिल जाए, आज इसी उद्देश्य से भैरव बाबा का शराब से रुद्राभिषेक किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से साधक एवं ज्योतिषाचार्य प्रवीण, मनोज सैनी, भाजपा नेता सचिन सिंघल, प्रफुल्ल भटनागर, विकास गोयल, संजय बंसल, नवनीत भारद्वाज,  आशीष मेरठ आदि मौजूद रहे। पंडित कृष्ण दत्त शर्मा के सानिध्य में ब्राह्मणों की विद्वान टीम ने भैरव बाबा का पूर्ण विधि-विधान से रुद्राभिषेक कराया।

योगी रहेंगे पर सरकार, संगठन और ब्यूरोक्रेसी में होगा बडा बदलाव


 लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की यूपी में मिशन-2022 की तैयारियों के बीच यह साफ हो गया है कि सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है. इसके उलट कुछ मंत्रियों को बदलने और संगठन व ब्यूरोक्रेसी में बडा बदलाव होगा. 

योगी सरकार और संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच बीते 25 मई को राजनीतिक हलचल के बीच राजधानी लखनऊ पहुंचकर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कुछ नेताओं से मुलाकात की और योगी सरकार और संगठन के काम-काज का फीडबैक लिया. वहीं बीते 31 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने भी राजधानी लखनऊ पहुंचकर यूपी की योगी सरकार और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठककर उनके काम-काज की विधिवत समीक्षा की है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डॉ दिनेश शर्मा समेत तमाम मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और लखनऊ क्षेत्र के विधायकों और सांसद के साथ एक-एक कर बैठक की है बल्कि इस दौरान इन सभी से कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी लेकर सरकार और संगठन के काम-काज और आपसी समन्वय जैसे तमाम मुद्दो पर भी उनका फीडबैक लिया है.ये पहला मौका है जब बीजेपी के किसी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ सामूहिक बैठक करने के बजाय एक-एक के साथ अकेले में बैठक की है. इस दौरान बीएल संतोष ने अपने 3 दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, दारा सिंह चौहान, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्य प्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, अनिल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्या, रमापति शास्त्री, अशोक कटारिया के साथ ही मंत्री स्वाति सिंह, सतीश द्विवेदी, गुलाबो देवी से अलग-अलग बैठक की.

कोरोना से एक मौत, 55 नये केस: अभी भी 948 एक्टिव पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना से फिर एक मौत हो गई। 55 नये कोरोना पाजिटिव मिले। 91 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इसके बावजूद अभी 948 एक्टिव पॉजिटिव केस बचे हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--02-06-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1259

 

TOTAL NEGATIVE--1237


TOTAL RTPCR POSITIVE 22


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --21


PVT LAB POSITIVE --12


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --55* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30192


TOTAL DISCHARGE --91


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28989


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 255


TOTAL ACTIVE CASE--948

भाजपा की बैठक में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा




मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल एवं जिला प्रभारी, प्रदेश मंत्री डॉ० चन्द्रमोहन जी एवं मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। ततपश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जनपद आगमण पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी का गुप्ता रिसोर्ट पर जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, जिला मंत्री सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, गौरव पंवार, नितिन बालियान आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित किया और इस सम्मान समारोह में भारत सरकार राज्यमंत्री व सांसद डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व विधायक सदर कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, जिला संयोजक पंचायत चुनाव रूपेन्द्र सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ० वीरपाल निर्वाल, वन्दना वर्मा, अमित सिंह रावल, तरूण पाल, भगवान शर्मा, प्रवीण टेलर, गुडडी पत्नी डॉ० विपिन त्यागी, सीमा पत्नी जोगेन्द्र सिंह, प्रमोद कश्यप कमलेश माता ठा० रामनाथ, विजय चौधरी, मनोज राजपूत, तुषार चौहान, वार्ड 2 से रजत, चेयरमैन सहकारी बैंक सतपाल पाल, सदस्य पिछड़ा आयोग जगदीश पांचाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, अमित चौधरी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया अचिंत मित्तल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...