बुधवार, 2 जून 2021

डीएम ने किया सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कोरोना सक्रमण एवं जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढीकरण के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद, , उप स्वास्थ्य केन्द्र रथेडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिसौना व उप स्वास्थ्य केन्द्र बामनहेड़ी का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रियाशील किया जाये। उनकी रंगाई पुताई, उनमें स्टाफ, उपकरण व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी ने सीएमओ केा निर्देश कि प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर तत्काल स्टाॅफ की उपलब्धता के साथ डाक्टर की तैनाती व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे। इसके किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र तक आने वाले रास्ते की मरम्मत, साफ सफाई व केन्द्र के अन्दर की सफाई, उसकी रंगाई पुताई व अन्य आवश्यक कार्य तत्काल पूर्ण कराये जाये। उनहोने कहा कि जनपदवासियांे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके निकट स्थान पर ही उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि शासन की भी यही मंशा है कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाआंे का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था पूर्ण की जाये। उन्होने कहा कि निरीक्षण जारी रहेगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित सम्बनिधत एसडीएम,बीडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...