बुधवार, 2 जून 2021

बारिश और हवाओं के साथ बिजली गुल होने से शहर में अंधेरा


मुजफ्फरनगर।. देर शाम तेज हवा और गरज के साथ बारिश के बीच शहर का बड़ा हिस्सा बिजली गुल होने से अंधकार में डूब गया । इससे पहले सोमवार को भी आंधी से पेड़ टूटने के कारण हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन हो गया। जिस कारण शहरी और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं आंधी की वजह से आम की फसल को भी करीब 10 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

इससे पहले सोमवार की देर रात्रि अचानक मौसम खराब हो गया। आकाश में काले बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी। रात के करीब 11 बजे हवा तेज हो गई और कुछ देर के बाद तेज हवा आंधी में बदल गई। आंधी के साथ आई बारिश से शहरी और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आंधी से पेड़ और पेड़ की डाली टूट कर हाईटेंशन लाइन पर टूट कर गिर गई। जिस कारण जनपद के करीब 95 बिजली घरों में ब्रेक डाउन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...