लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू को लेकर यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं, जिसके अनुसार लखनऊ, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद ओर सहारनपुर सहित 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट न देते हुए सख्ती करने के निर्देश दिए है जबकि हाथरस, बांदा, उन्नाव, मऊ सहित अन्य जिलों में छूट देने के लिए प्लान तैयार किया है।
रविवार, 30 मई 2021
मुजफ्फरनगर सहित बीस जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट नहीं
लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू को लेकर यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं, जिसके अनुसार लखनऊ, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद ओर सहारनपुर सहित 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट न देते हुए सख्ती करने के निर्देश दिए है जबकि हाथरस, बांदा, उन्नाव, मऊ सहित अन्य जिलों में छूट देने के लिए प्लान तैयार किया है।
सुबह सात से शाम सात तक खुलेंगे बाजार, गाइड लाइन जारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया। योगी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णता बंद रहेंगे।
छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे
मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा में दो पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव और गोलियां चलीं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटे तक पथराव हुआ और गोलियां चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। रविवार को गांव पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी गांव में स्थिति सामान्य है। थाना छपार के प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया की उन्हें फोन पर सूचना मिली जिसके बाद में गांव पहुंचे और स्थिति को संभाला। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है।
सोमवार को केरल पहुंच जाएगा मानसून
नई दिल्ली. केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है. आशा है कि मुंबई में 15 जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा, लेकिन राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों को फिलहाल मॉनसून का इंतज़ार करना पड़ेगा. इन इलाकों में आमतौर पर 1 जुलाई से मॉनसूनी बारिश शुरू होती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ये पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. विभाग ने इस बार औसत बारिश होने का अनुमान लगाया गया. केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है, जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है. बता दें कि पिछले दो हफ्ते से देश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. इसकी वजह थी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती तूफान का आना.
पिछले 16 साल से केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख का आईएमडी ने सही पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी के मुतबिक देश में 75 प्रतिशत से अधिक वर्षा लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. 21 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह, समूचा दक्षिण अंडमान सागर और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मानसून आ गया था.
बाबा हरकिशन मलिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे संजीव और उमेश
शामली। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक व किसान नेता बीएम सिंह समेत तमाम लोगों ने आज लिसाढ़ गांव में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरकिशन मलिक जी की रस्म पगड़ी में पहुँचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये और उन्हें समाज का मार्गदर्शक बताया। उनके बड़े पुत्र राजेंद्र मलिक को नये चौधरी के रूप में पगड़ी बांधी गई।
हिंदी पत्रकारिता और पाठकों को बदलना होगा
भारत में हिंदी पत्रकारिता के पहले अखबार उंदत मार्तण्ड के छपने से लेकर आजतक के छपने वाले हिंदी अख़बारों का विश्लेष्ण- अशोक बालियान,चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन
भारत में 30 मई 1826 को पहले हिंदी पत्रकारिता का अखबार उंदत मार्तण्ड कलकत्ता से आज ही के दिन प्रकाशित हुआ था इसलिए हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है। हिंदी की इस लंबी प्रतीक्षा का एक बड़ा कारण पराधीन देश की तत्कालीन राजधानी कलकत्ता में शासकों की भाषा अंग्रेज़ी के बाद बंगला और उर्दू का प्रभुत्व था।
उदंत मार्तण्ड ने अपने छोटे से प्रकाशन काल में हमेशा ही समाज के विरोधाभाषों पर तीखे हमले किये और गंभीर सवाल उठाये थे, लेकिन इस समय कुछ सीमा तक पत्रकारिता अब मिशन नहीं, यह एक प्रोफेशन और बिजनेस बन गया है।
इस अखबार के बंद होने के कुछ समय बाद सन 1829 में राजाराम मोहन राय, द्वारिकानाथ ठाकुर और नीलरतन हाल्दार ने मिलकर ‘बंगदूत’ निकाला जो हिंदी के अलावा बंगला व पर्शियन आदि में भी छपता था।
सन 1857 के दौर में श्याम सुंदर सेन द्वारा प्रकाशित व संपादित ‘समाचार सुधावर्षण’ ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ एक जबरदस्त मोर्चा ‘समाचार सुधावर्षण’ में भी खोल दिया था, उन्होंने न सिर्फ़ उनकी नाराज़गी मोल लेकर निर्भीकतापूर्वक संग्राम की उनके लिए ख़ासी असुविधाजनक सच्ची ख़बरें छापीं, बल्कि विभिन्न कारस्तानियों को लेकर उनके वायसराय तक को लताड़ते रहे थे।
दुनिया में पत्रकारिता का इतिहास कई स्तरों पर विभाजित है। कुछ इतिहासकार इसे रोम से मानते है, तो वहीं कुछ इसको 15वीं शताब्दी तक जर्मनी के गुटनबर्ग की प्रिंटिंग मशीन की शुरुआत से मानते है।
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। जब न्यायपालिका को छोड़कर लोकतंत्र के बाकी स्तंभ भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ऐसे समय पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी कहीं अधिक बढ़ जाती है। एक ईमानदार मीडिया लोकतंत्र की सफलता के लिए बहुत जरूरी है।
मनुष्य और मनुष्यता विरोधी सत्ताओं के (चाहे वे धार्मिक रही हों, राजनीतिक, आर्थिक या सामाजिक) प्रतिरोध की लंबी विरासत की वारिस हिंदी पत्रकारिता की, स्वयं को मुख्य कहने वाली धारा की, समकालीन गिरते स्तर की बात अब किसी से भी छिपी नहीं है। यह भी सच है कि अपनी जिंदगी पत्रकारिता को समर्पित करने वाले और खासकर छोटे शहरों में काम करने वाले पत्रकारों को वेतन कितना मिलता है?
संचार क्रांति के दिए हथियारों से लैस होकर व्यर्थ की जगर-मगर में खोई हिंदी पत्रकारिता समाचार सुधावर्षण की ऐसी विलोम बन गई है कि कोई उम्मीद भी नहीं करता कि वह समाचार सुधावर्षण द्वारा तत्कालीन परिस्थितियों में निरंकुश गोरी सत्ता के ख़िलाफ़ दिखाए गए प्रतिरोध के जीवट से कोई सबक लेगी। इस पत्रकारिता को तो यह याद करना भी गंवारा नहीं कि वह प्रतिरोध की कितनी शानदार परंपरा की वारिस है!
इस समय पत्रकारिता में ई-कम्यूनिकेशन का दौर शुरू हो चुका है। अब वेबसाइट, ई-मेल, यूट्यूब, सोशल साइट, ट्विपटर, ब्लॉग जैसे ई-कम्युनिकेशन पर चर्चा अधिक होती है। नई पीढ़ी इन चीजों को तेजी से अपना रही है और समय के साथ इसका महत्व बढ़ता जा रहा है। अखबारों में संपादकों की पोस्ट खत्म हो गई है, अब मैनेजर और प्रोपराइटर का जमाना है।
भारतीय प्रेस के पितामह कहे जाने वाले पं. जुगल किशोर शुक्ल व अंग्रेजी अख़बार के सम्पादक जेम्स अगस्टस हिकी दुनिया भर में पत्रकारों के बीच प्रेरणास्रोत हैं। इसके साथ ही आज भी दैनिक हिंदी अख़बार भाषा और साहित्य की उन्नति में भी बहुत योगदान दे रहें है। लेकिन आज पत्रकारिता में विश्लेषण करने की क्षमता कम होती जा रही है। इस नए दौर में साथ चलने के लिए पत्रकार और पाठक दोनों को बदलना होगा।
पत्रकार संजय धीमान के पिता का कोरोना के चलते निधन
मुजफ्फरनगर l पत्रकार संजय धीमान के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया l कुछ दिनों पूर्व उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया था l जहां उन्होंने आज सवेरे अंतिम सांस ली l दुख की इस घड़ी में टी आर न्यूज़ शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की परमपिता से शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता है l
आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 मई 2021
आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 मई 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - पंचमी 31 मई रात्रि 02:12 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 04:42 तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - शुक्ल सुबह 08:31 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:36 से शाम 07:16 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:14*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *किन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि* 🌷
*कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्राशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणीम् |*
*सूर्योदये ह्यस्तमयेऽपि शायिनं विमुत्र्चति श्रीरपि चक्रपाणिम् ||*
🧑🏻 *‘जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दाँतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करनेवाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह यदि साक्षात् चक्रपाणि विष्णु हों तो उन्हें भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं |’ (गरुड़ पुराण : ११४.३५)*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *अशुद्ध आत्मा से बचने* 🌷
🐄 *गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है | गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ होता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होते ।*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *धनिया के फायदे(गर्मी हो तो)* 🌷
🌿 *आंवला, धनिया, मिश्री समभाग मिलाकर रखो। १-१ चम्मच सुबह-शाम चबाकर खाओ और ऊपर से १ गिलास पानी पी लो अथवा घोल बना कर पी लो । इससे स्वप्नदोष, मूत्रदाह, लू लगना, सिरदर्द, नकसीर व आँखे जलने पर आराम होता है । किसी की आँखें जलती हैं,डोरे जलते हैं तो सौफ ५० ग्राम ,धनिया ५० ग्राम , आवलें का पाउडर ५० ग्राम,मिश्री का पाउडर ५० ग्राम २०० ग्राम हो गया , १०-१५ ग्राम पानी में भींगा के रख दिया ,१-२ घंटे बाद उसको मिक्सी में घुमा के छान के पी ले ,डोरे जलना बंद , मुहं में छाले पड़ना ठीक ,रात को नींद नहीं आएगी तो आएगी नींद ,तबियत चंगी होगी |*
🌿 *धनियां (सूखा या हरा धनिया) व मिश्री पानी में घोलकर पीने से लू लगी हो या बेहोशी हो तो तुरंत लाभ होता है ।*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻मेष
आपका आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को भी सुकून मिलेगा और आप किसी बुजुर्ग की सहायता के लिए आगे आएंगे। आज परोपकार के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, जिसे देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से अपने साथियों का मूड सही करने में सफल रहेंगे। आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, जिसके लिए आपको कुछ परेशानियां रहेंगी, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा।
वृष
आज आप अपने परिवारजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दोपहर तक आज आपको अपने व्यापार से संबंधित कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। रात्रि में आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, इसलिए यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे स्थगित कर दें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आज आपने गुरुजनों की सहायता की आवश्यकता होगी।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको आपके पिता व अधिकारियों के कृपा से किसी अमूल्य वस्तु या संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिससे खुश होकर आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज आप अपने व्यापार के लिए थोड़ा चिंतित होंगे और उसकी बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें आप व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी को समय ना दे पाएंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। परिवार में आज किसी के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका अपने व्यापार में धन लाभ होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके बाद आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, वह उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ खर्चा करेंगे। सायंकाल के समय आज आपका माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उनकी बात को सोचकर आगे बढ़ें, इसमें कोई बुराई नहीं है। योग्य जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको आर्थिक लाभ मिलता दिख रहा है।
सिंह
आज राजनीति से जुड़े जातकों को आशातीत सफलता मिल सकती है, जिससे उनके चारों ओर का वातावरण उल्लास पूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के प्रति सभी दायित्वों की पूर्ति करेंगे, जिससे जीवनसाथी भी प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। लंबे समय से यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ था, तो वह भी आज आपका पूरा हो सकता है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपका पूरा दिन सेवा व सत्कार के कार्य में व्यतीत हो सकता है। आज वृद्धजनों की सेवा और पुण्य कार्य पर धन खर्च करेंगे, जिससे आपके मन में हर्ष रहेगा। आज आप अपने विरोधियों का सिरदर्द बने रहेंगे, जिससे वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कोई प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने अधिकारियों से उत्तम व्यवहार बना कर रखना होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।
तुला
आज आप शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को विशेष उपलब्धि मिलने के योग बनते देख रहे हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य पर भी मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि इससे आपको भरपूर लाभ होगा और आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर आपको धन, सम्मान, यश, कीर्ति देगा और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य भी आज आपके भाई की मदद से पूरे होंगे, जिससे आपके मन मे प्रसंता बनी रहेगी और आप अपने माता पिता को आज देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। रात्रि का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे व मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, लेकिन नौकरी में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपके अधिकारी आपका प्रमोशन रोक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके शत्रु भी आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे व विलासितापूर्ण वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आज व्यस्तता अधिक रहेगी। सायंकाल के समय आपको थकान व कुछ तनाव महसूस हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कोर्ट कचहरी में चल रहा है, उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज यदि व्यापार में कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। आज आप अपनी संतान के विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकते हैं।
मकर
आज का दिन आपका व्यवसाय क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ देने वाला होगा। व्यवस्था परिवर्तन की योजना यदि बन रही है, तो जरूर करें क्योंकि इससे आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा सुदृढ़ होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन खराब होने से आपका खर्च भी बढ़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप यदि किसी संपत्ति का क्रय विक्रय कर रहे हैं, तो उसके पूर्व में संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट के कारण अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रयासों से तनाव को दूर कर सकते है। व्यापार में आज आप यदि किसी को धन उधार दे रहे हैं, तो सोच विचार कर दें।
मीन
आज आपको अपने वैवाहिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। बिजनेस में बढ़ती प्रोग्रेस को देखकर आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को आज अपने मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है, जिससे उनका तनाव थोड़ा कम होगा। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आज आपको माता-पिता के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। आज आप अपने माता पिता की सेवा में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे
नेहा हैंडलूम नकली इंजेक्शन मामले में कई बडे चेहरों पर कसेगा शिकंजा
मेरठ। बागपत में 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में कई गुनाहगारों पर फंदा कस रहा है। मुजफ्फरनगर के नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की गिरफ्तारी व नकली इंजेक्शन मिलने के मामले में ड्रग विभाग ने हैदराबाद की हैट्रो कंपनी को नोटिस भेज दिया है। दरअसल, इन इंजेक्शन पर इस कंपनी का रैपर चिपका हुआ था। हालांकि अफसर यह भी मान रहे हैं कि मुनाफाखोर इंजेक्शन को असली दिखाने के लिए कंपनी जैसा नकली रैपर भी चस्पा कर सकते हैं।
19 मई को बागपत ड्रग विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 रेमडेसिविर समेत तीन आरोपी पकड़े थे। 52 रेमडेसिविर सील करते हुए 8 इंजेक्शन जांच को भेजे थे। गुरुवार को लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में नमूने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नकली होने की पुष्टि हुई है। बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि रेमडेसिवर इंजेक्शन की वॉयल पर हैट्रो कंपनी हैदराबाद छपा हुआ है। इस कंपनी को नोटिस भेजा गया है। सभी वॉयल पर जो बैच नंबर लिखा है, उसको तस्दीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बब्बर ने कहा कि अभी सिर्फ जांच रिपोर्ट में इंजेक्शन को नकली बताया गया है। उसमें क्या-क्या साल्ट मिले हुए हैं, इसकी रिपोर्ट बाद में आएगी।
बागपत में जो तीन आरोपी पकड़े गए, उनमें दो मुजफ्फरनगर के नेहा हैंडलूम के कपड़ा कारोबारी पिता-पुत्र हैं। उन्हें यह आपूर्ति मोहाली (पंजाब) से एसपी चौहान नामक व्यक्ति ने की थी, जो फरार है। इस खेप के 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में पहले सप्लाई हो चुके हैं। बागपत की क्राइम ब्रांच बागपत, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार से लेकर मोहाली तक छानबीन कर रही है।
शनिवार, 29 मई 2021
मुजफ्फरनगर निवासी येलो फंगस का मरीज मिला
मेरठ ।लालालाजपत राय मेडिकल कॉलेज में येलो यानि पीले फंगस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। 40 वर्षीय ये मरीज मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस मरीज का सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेज दिया गया है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...