सोमवार, 31 मई 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 मई 2021

 



🌞 ~ * हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 01 जून रात्रि 01:05 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण शाम 04:02 तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 06:04 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:14* 

(समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में अशांति निवृति हेतु* 🌷

💥 *जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोक कर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..क्लेश ना हो ..झगड़े न हो |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दाँतों की मजबूती के लिए* 🌷

🐄 *देशी गाय का गौमूत्र ३-४ बार कपड़े से छान कर मुंह में भरे और अच्छी तरह कुल्ला करें फिर थूक दें ... फिर भरे ...ऐसा ४-५ बार करें ....फिर साफ पानी से मुंह धो लें | उस आदमी को कभी doctor के पास नहीं जाना पड़ेगा | बुढ़ापे में भी दांत मजबूत रहेंगे | चौखट नहीं लगवानी पड़ेगी |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷

卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुम -कुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको व्यापारिक मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है और नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है। आज आप कुछ सामाजिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सरकार की तरफ से भी आज आपको कोई विशेष सम्मान मिल सकता है। दोपहर के समय आपके व्यापार की आज कोई डील फाइनल हो सकती है। इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रखेगा। आज आप अपने व्यापार की नई योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे जिससे आपके व्यापार में तेजी से तरक्की होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं। संतान के विवाह प्रस्ताव को आज आप मंजूरी दे सकते हैं जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक रहने वाला है। किसी भी तरह काम को पूरा करने में आज पूरा दिन बिता सकते हैं जिसके चलते आज आप अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे और वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आप वही कार्य करने की सोचें, जो आपको प्रिय हो क्योंकि आज आपके सभी कार्य बनते नजर आ रहे हैं। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। व्यापार के लिए नई योजना भी आज आपके दिमाग में आएगी। नौकरी में आज आप अपने सीनियर्स के सहयोग से तरक्की करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने जा सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी शुभ फल देने वाला रहेगा। आज का दिन आप दूसरों की मदद करने में भी निकालेंगे लेकिन उसका फल आपको अवश्य मिलेगा। ऑफिस में आज आपको लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे आपके सहयोगी भी आपके प्रशंसा करते नजर आएंगे। आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही माहौल मिलेगा जिससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। रात्रि में आज किसी विवाह, जन्मदिन, इत्यादि में जाना पड़ सकता है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काफी कार्य पूरे होंगे। दिल से आपको थोड़े तनाव से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में फायदा होगा और आप उसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। जो ब्याज के पैसे लेनदेन करने का सोच रहे हैं, उनके लिए दिन कमजोर है। कार्य क्षेत्र में कुछ लोग कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे लेकिन आपके सभी कार्य बनते ही नजर आ रहे हैं। आज किसी व्यक्ति को उधार दिए हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के सभी उत्तर दायित्व की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपको हर मामले में सतर्क रहने का होगा क्योंकि आज आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसलिए सतर्क रहें। आज आपको व्यापार के लिए दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है जिससे आपके व्यापार को भी लाभ होगा। आज दोपहर के समय आपका कोई दोस्त आपसे मदद मांग सकता है। आज आप परिवार के लोगों के सदस्यों के साथ किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं। आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी बरतनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया तो आज आपके नौकरी में आपके विरोधी आपका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। आज व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार को सम्मान नहीं दे पाएंगे जिससे आपकी माता जी आप से नाराजगी जता सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं। जीवनसाथी से आज भविष्य की योजना पर चर्चा करेंगे। व्यापार में आज आप अपने नए प्रोजेक्ट्स को शुरू कर सकते हैं, दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने मित्रों के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता है जिसमें आपको कोई विशेष जानकारी प्राप्त हो सकती है। जमीन जायदाद से संबंधित यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो उसमें आज आपको जीत मिल सकती है लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें आज गिरावट हो सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले काफी बेहतरीन रहने वाला है। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे ही जिससे वह अपने भविष्य को संवारेंगे। आज आप अपने परिवार की सुख और शांति व्यवस्था का आनंद उठाएंगे। सभी लोग आपस में एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा और मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आप नौकरी या व्यापार में आज कोई नवीनता ला सकते हैं तो आगे भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ होगा। आज आपको व्यापार में दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

धनु 

आज का दिन आपको सावधानी से हर काम को करने का मौका देगा इसलिए इसका लाभ उठाएं। यदि ऐसा नहीं किया तो कोई बड़ा लाभ आज आपके हाथ से निकल सकता है। यदि आज कोई ठोस निर्णय लेना पड़े तो सोच विचार कर लें, नहीं तो वह आपके हाथ से आपके कई लाभ छीन सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए भी पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है लेकिन आपको उसे पहचानना होगा नहीं तो वह आपका फायदा भी उठा सकता है। व्यापार में यदि आज आपको कोई जोखिम उठाना पड़े तो सोच विचार उठाएं नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने रूम में रखे घरेलू कार्यों को निपटने का सुनहरा मौका मिल सकता है जिससे आज आप अपने पुत्र या पुत्री के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं लेकिन उसे आप अपने माता-पिता के साथ अवश्य लें। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

कुंभ 

आज का दिन आपकी सेहत के लिए नर्म रह सकता है। मौसम परिवर्तन के कारण आज आपको कोई विकार परेशान कर सकता है, इसलिए अपने खानपान में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। व्यापार के मामले में आज दिन उत्तम रहेगा क्योंकि आपके हाथ में लाभ के कई अवसर आएंगे लेकिन उन्हें आपको पहचानना होगा। यदि व्यापार में कोई निर्णय लेना पड़े तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना लें, नहीं तो आगे चलकर आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ बिताना पसंद करेंगे। बहन के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फल देने वाला रहेगा। व्यापार में आज आपको जोखिम उठाना हितकर रहेगा लेकिन यदि आज आपको अपने परिवार में कुछ परेशानी हो तो उसे धैर्य और मधुर व्यवहार से सुलझाएं, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती है। आज आपको नौकरी में किसी से भी वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, नहीं तो आप अपने सीनियर की नजरों से नीचे गिर जाएंगे। इसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। जो विद्यार्थी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आज भरपूर सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कुछ तनाव हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

आलोचना देश के लिए संकट पैदा करने वाली ना हो : कृपा शंकर

 मुजफ्फरनगर । हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं नारद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा एक विभाग जिसमें जिला मुजफ्फरनगर शामली बागपत स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला एवं विभाग कार्यकारिणी एवं अनेक सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही वेबीनार को संबोधित करते हुए संघ के संयुक्त क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख ने कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ गई है। 

कृपा शंकर ने कहा संस्कृति विरोधी विचार ने आदि पत्रकार मैं ऋषि नारद को फिल्म नाटकों व अन्य माध्यमों से हमेशा उपहास का पात्र बनाने का कुत्सित प्रयास किया परंतु हिंदू विचार के मजबूत होने के साथ ही महर्षि नारद को भी समाज में आदि पत्रकार के नाते यथोचित सम्मान दिलाने का उचित प्रयास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हुआ कृपा शंकर जी ने कहा पत्रकार महर्षि नारद की तरह दूरदर्शी व भविष्य दृष्टा होता है क्योंकि वह समाज के बीच में जाकर हो रही घटनाओं के घटनास्थल पर मौजूद रहकर समाज पर आने वाली परिस्थिति को भाप लेता है। इसलिए वह स्थितियों का आकलन सही प्रकार से कर लेता है। इसके लिए उन्होंने महाभारत से संजय का उदाहरण लिया नारद जी की तरह पत्रकार भ्रमण करके  वास्तविकता के निकट चला जाता है। उन्होंने कहा जब जब धार्मिक मान्यताओं का ह्रास होता है तब तक देश समाज पर संकट आता है संकट के समय पत्रकार का विचार नारद जी की बातें आलोचनात्मक तो हो परंतु है आलोचना देश की प्रतिष्ठा का अहित करने वाली ना हो। उन्होंने कहा एक पत्रकार अपने प्राणों को संकट में डाल कर स्थितियों से समाज को अवगत कराता है परंतु ऐसा करते समय यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि उसके कार्य से देश विरोधी लाभ ना उठा लें। उसके लिए कृपा शंकर ने कारगिल युद्ध के समय की गई लाइव रिपोर्टिंग का उदाहरण दिया। सोशल मीडिया के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने सोशल मीडिया मंच पर साझा करने से बचना चाहिए।

वेबीनार में तीनों जिलों के प्रमुख पत्रकारों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाग कार्यकारिणी से विनोद, सह प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार, विभाग कार्यवाह सेवादास, सह प्रांत कार्यवाह रमाशंकर, विभाग प्रचारक लोकेंद्र कुमार, संपर्क प्रमुख राज सिंह व व्यवस्था प्रमुख डॉ हरीश संचालक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रविवार, 30 मई 2021

दूध सब्जी रिक्शा ठेले वालों के टीकाकरण को चलेगा विशेष अभियान


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार अब गरीब तबके से जुड़े लोगों को अलग से कोविड-19 का टीका लगवाएगी। इसके लिए 15 जून से सभी 75 जिलों में यह अभियान शुरू होगा। इसमें दूध विक्रेता, सब्ज़ी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने नगरीय निकाय अथवा परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन सभी लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी जिलों में इसके लिए 'अभिभावक स्पेशल बूथ' भी बनाए गए हैं। वैक्सीन के लिए ऑनलाईन को-विन पोर्टल में इन 'अभिभावक स्पेशल' बूथ का स्लॉट उपलब्ध होगा। इन बूथ पर केवल अभिभावकों का ही वैक्सीनेशन होगा। इन बूथ पर टीकाकरण के लिए अभिभावकों को अपने पाल्यों के आयु का सत्यापन कराना किया जाए।

जिले में जिलाधिकारी ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी

 


मुजफ्फरनगर- 30- मई 2021... जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 729/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 30 मई 2021 के अन्तर्गत वर्तमान में सक्रिय कोरोना केस के दृष्टिगत जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या आज दिनांक 30.05.2021 को 600 से कम है, उन जनपदों में गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में छूट अनुमन्य करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए है, साथ ही जिन पदों में कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक है, उन जनपदों में फिलहाल कोई छूट अनमन्य नही की गई है।


उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में 1165 सक्रिय कोरोना केस है, अतः उक्त शासनादेश के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1714/जे0ए0-2021 दिनांक 23.05.2021 द्वारा दिनांक 31 मई 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को, अग्रिम आदेशों तक यथावत लागू किया जाता है। शासनादेशानुसार जनपद में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन की कोरोना रिपोर्ट के आधार पर सक्रिय कोरोना कुल केस 600 की संख्या से कम होने की दशा में कोरोनों कर्फ्यू में अनुमन्य सभी छूट लागू किए जाने हेतु यथासमय आदेश जारी किए जाएंगें।

किसी व्यक्ति द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

एक जून से जिले में होगा 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 1 जून 2021 दिन मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए नागरिक जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, आयुष विभाग जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर, कार्यालय मंडी समिति मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें को-विन पोर्टल(www.COWIN.GOV.IN) एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिनांक 31 मई 2021 को प्रातः 11:00 बजे से कोविड टीकाकरण हेतु अपॉइंटमेंट (टीका लगने का समय, दिनांक व स्थान) लिया जा सकेगा। नागरिक पोर्टल ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट लेने के बाद नियत स्थान पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के पश्चात 4 अंको का ओटीपी का मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो उनको टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों हेतु दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग रोडवेज के निकट एवं एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया जाएगा जिनके बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है इसके लिए अभिभावक पोर्टल या ऐप के माध्यम से अपना अपॉइंटमेंट ले सकते हैं जिसके लिए अभिभावक को टीकाकरण स्थल पर बच्चे की आयु के लिए आधार कार्ड या जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा। प्रमाण पत्र दिखाए बिना या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

18 प्लस के लिए नवीन मंडी में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से 1-6-2021 को करोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने तीन दिवसीय कैंप 18+वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए मंडी समिति कार्यालय नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में लगेगा,जिसका समय प्रातः 8:30 बजे से रहेगा जिसमें 1 दिन पूर्व निम्न साईट http://www.cowin.gov.in पर कार्यालयनवीन मंडी स्थल स्थान पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा 1 दिन में एक केंद्र पर 100 लोगों को ही टीकाकरण किया जाएगा। सभी सदस्य, व्यापारी,कर्मचारी अपने 18 उम्र से ऊपर के परिजनों को टीकाकरण कराने का लाभ उठा सकते हैं। 

विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष व अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी। 

कश्यप समाज ने विजय कश्यप को श्रद्धांजलि दी



 मुजफ्फरनगर । कश्यप समाज द्वारा राज्यमंत्री विजय कश्यप को हवन यज्ञ करके दी श्रद्धांजलि दी गई। 

जनपद में आज राज्यमंत्री विजय कश्यप तेरहवीं पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आज खजानी धर्मशाला हनुमान चौक नयाबास नदी रोड मुजफ्फरनगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं यज्ञ हवन करके मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कश्यप समाज के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा किया गया जिसमें ऋषि पाल कश्यप उस मुन्नू ज्योति कश्यप नरेंद्र कश्यप एडवोकेट सतवीर कश्यप पंकज कुमार एडवोकेट कैलाश चंद वरिष्ठ पाल महेंद्र प्रधान रामपाल आदि गणमान्य कश्यप समाज के लोगों ने मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

81 नये मामले एक मौत, जिले में अभी भी कोरोना के 1165 केस


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज भी कोविड के 81 मामले मिले। एक व्यक्ति की मौत हो गई। 372 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के बावजूद अभी जिले में कोरोना के 1165 एक्टिव मामले रह गए हैं। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--30-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1535

 

TOTAL NEGATIVE--1507


TOTAL RTPCR POSITIVE 28


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --21


PVT LAB POSITIVE --32


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --81* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --30033


TOTAL DISCHARGE --372


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --28618


TOTAL DEATH---1


CUMMULATIVE DEATH- 250


TOTAL ACTIVE CASE--1165

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर क्या कहा?


 मुजफ्फरनगर। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम चांदपुर व भंडूरा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और कोरोना से बचाव हेतु सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर के ग्राम चांदपुर व भंडूरा के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करते हुए जरूरतमंदों की सेवा को आगे आने का आह्वान किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता एवं दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार के ये 7 वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो, धारा 370 की बात हो, श्री राम मंदिर निर्माण का विषय हो, किसानों के सशक्तिकरण की बात हो या अन्य कोई भी विषय हो, देश एक सच्चे, ईमानदार, संयमी, परिश्रमी, निर्भीक शासक के हाथों में है।

कपिल देव ने कहा कि ये मोदी जी की कुशल नेतृत्वशक्ति का ही परिणाम है कि हमारा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध महायुद्ध में विजय की ओर तेजी से बढ रहा है। उन्होंने देश के सबसे बडे टीकाकरण अभियान की चर्चा करते हुए सभी पात्र ग्रामवासियों से जल्द से जल्द टीका लगवाये जाने की अपील की तथा कोविड गाईडलाईन का शत प्रतिशत पालन करने को कहा।

उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों सुनील चांदपुर, संगीत भंडूरा, प्रवीण सैनी तिगरी से गांवों में फैले कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अपने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजर का निरंतर प्रयोग करने को कहा। कपिल देव ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं इससे बचाव हेतु दवाईयां, सैनिटाईजर आदि हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, बबलू पाल, ओम सिंह, बंटी, नरेश प्रजापति, मोनू पाल, अरुण, निशांत कश्यप आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर सहित बीस जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट नहीं


लखनऊ। कोरोना कर्फ्यू को लेकर यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं, जिसके अनुसार लखनऊ, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद ओर सहारनपुर सहित 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट न देते हुए सख्ती करने के निर्देश दिए है जबकि हाथरस, बांदा, उन्नाव, मऊ सहित अन्य जिलों में छूट देने के लिए प्लान तैयार किया है।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन के अनुसार कुल 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी। 
लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं है। 
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर में कोई छूट नहीं
वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली में छूट नहीं
मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर में छूट नहीं
देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर में छूट नहीं
जौनपुर, सोनभद्र, झांसी में भी छूट नहीं
प्रयागराज, लखीमपुर खीरी में भी छूट नहीं
पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद
जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस छूट नहीं
सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे
मुजफ्फरनगर,बरेली,नोएडा में भी छूट नहीं







Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...