शुक्रवार, 21 मई 2021

कस्तूर सिंह स्नेही नहीं रहे


मुजफ्फरनगर । समाजसेवी, साहित्य सेवी और दलित चिंतन के अग्रणी कवि कस्तूर सिंह स्नेही नहीं रहे।

अपनी बेबाक और स्पष्टवादी छवि के लिए विख्यात कस्तूर सिंह स्नेही कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

गुरुवार, 20 मई 2021

मुजफ्फरनगर में फायरिंग बाज कोविड अस्पताल में फिर अवैध वसूली, मरीज के परिजनों को बंधक बनाया

 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन और सीएमओ की बार बार चेतावनी के बावजूद डॉ एम एल गर्ग व देवेन्द्र सैनी द्वारा संचालित कोविड एल-2 अस्पताल पर कोई असर पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है। गुरुवार को फिर से देवेन्द्र सैनी अस्पताल का एक नया मामला सामने आया। मरीज के तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और मरीज को ले जाने से पहले मोटी रकम की मांग की। मरीज के परिजनों को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मरीज को अन्य अस्पताल में भेजा गया। हाल ही में तीमारदार पर फायरिंग की घटना में कोई कार्रवाई ना होने का नतीजा आज फिर दिखा


बताया गया है कि गांधी नगर निवासी योगेश कुमार शर्मा सहकारी समिति में सचिव के पद पर कार्यरत है। उनका भतीजा रविकांत शर्मा भी सहकारी समिति में एकाउंटेंट है। कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने अपने भतीजे को 5 मई को आर्यपुरी मोड स्थित देवेन्द्र सैनी कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया था। योगेश शर्मा का आरोप है कि भतीजे को एडमिट कराते समय ही अस्पताल प्रबंधन ने नियमों के विरुद्व उससे दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए। 15 दिन से उसके भतीजे से उसे न तो मिलने दिया गया और न ही उसकी तबीयत के बारे में बताया गया। आरोप है कि गुरुवार को अस्पताल से डाक्टर का फोन आया कि उनके मरीज की हालत काफी खराब है। उसे अन्य अस्तपाल में रैफर कराया जाएगा। आरोप है कि वह अस्पताल में अपने भतीजे को लेने पहुंचा तो डाक्टर ने मरीज को ले जाने से पहले उसके हाथ में 4.42 लाख रुपये का बिल थमा दिया। दो लाख रुपए एडवांस काटने के बाद उससे 2.42 लाख रुपये की मांग की गयी। पैसे जमा होने के बाद ही मरीज को उनके साथ भेजने के लिए कहा गया। आरोप है कि उसने इतने पैसे देने से इंकार किया तो उसे अस्पताल में बंधक बनाकर बैठा लिया गया। सचिव ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व शहर कोतवाल योगेश शर्मा को जानकारी दी गयी। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चर्चित अस्पताल के डाक्टरों ने बकाया पैसा छोडते हुए मरीज को अन्य अस्पताल में जाने दिया। एक दिन पूर्व ही सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी चारों निजी कोविड अस्पतालों के प्रबंधन की बैठक लेकर अधिक धन नही वसूलने की चेतावनी दी थी।

जिलाधिकारी और एसएसपी के ताबड़तोड़ निरीक्षण से थर्राया जिला

 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने खराब मौसम में सुबह के समय कुछ सुधार होने पर जिले में ताबड़तोड़ दौरे किए। इस दौरान वह जिला महिला अस्पतॉल, जिला कारागार, खतौली तहसील, गांव बडसू व राजपुर छाजपुर में गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंची और किसानों से खरीद में आ रही समस्याओं को लेकर संवाद किया। इसके बाद भभीसा में सहकारी समिति के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोरोना काल में कोविड नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले कार्यो के अलावा भी अपनी अन्य जिम्मेदारियों एवं कर्तत्यों के निर्वहन किया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होने सबसे पहले जिला महिला चिकित्सालय जाकर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु प्रत्येक तल का निरीक्षण किया। साथ ही यहां पर बैड की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश सीएमओं को दिये। उन्होने कहा कि एक डेडीकेटिड फ्लोर/वार्ड गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नवजात शिशुओं के लिए आरक्षित किया जाएं। जिसमें 24 घण्टे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चत हो। उन्होने कहा कि हमें प्रत्येक स्थिति से निपटने के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करनी होगी। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार जाकर उच्चतम न्यायालय एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कारागार में निरुद्व ऐसे बन्दी जो 65 वर्ष से ऊपर या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है अस्वस्थ है, उनको 02 माह तक की पैरोल पर रिहा कराने हेतु कारागार अधीक्षक के साथ बैठक की। यहां से डीएम ने खतौली तहसील परिसर पहुंचकर वहां बनाये जा रहे ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिये कि भवन तक जाने वाले रास्ते पर अग्निशमन गाडी के साथ एक अभ्यास करें। यदि आवाजाही में रूकावट आएं तो रास्ते के संबंध में अपनी रिपोर्ट दे। जिससे भविष्य में किसी अन्होनी के दृष्टिगत तत्काल दमकल की सहायता दी जा सके। डीएम ने इसके बाद ग्राम बडसू एवं तहसील बुढाना के ग्राम राजपुर छाजपुर में गेंहू क्रय का औचक पहुंचकर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने वहां गेहू लेकर आये किसानों से भी संवाद किया। किसानों को समय से खाद व उर्वरक उपलबध कराने के उददेश्य से डीएम ने सहकारी समिति भभीसा के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर को चैक किया। उन्होने एआर कॉपारेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये किसानों को खाद/उर्वरक को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उनहोने कहा कि समय से सभी किसानो को उर्वरक मिलना चाहिए। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। शीघ्र ही जनपद में और भी खाद व उर्वरक की रैक उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सम्बन्धित एसडीएम एवं सम्बनिधत अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर्सनल लॉ बोर्ड सचिव जिलानी को ब्रेन हैमरेज

 


शोकसभा में जितेंद्र बालियान को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई दिवंगत  जितेंद्र बालियान की शोक सभा मे गांव कुटबी उपस्थित होकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, मण्डल उपाध्यक्ष रविकान्त शर्मा भी पहुंचे।

भाजपा की बैठक में विजय कश्यप और जितेन्द्र बालियान को श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय विजय कश्यप जी (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई स्वर्गीय जितेंद्र बालियान के लिए श्रद्धांजलि सभा में सभी ने श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे । और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान और टीका अभियान को लेकर आगामी चर्चा की गई । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय सह कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल, मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, चेयरमैन प्रमेश सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल , पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पवार , देवव्रत त्यागी , रूपेंद्र सैनी, राजीव गर्ग, विकास पवार , जिला महामंत्री विनीत कात्यान , विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मिकी, बिजेंद्र पाल, रेणु गर्ग , डॉ संदीप शर्मा, महेषो चौधरी, अमिता चौधरी, जगदीश पांचाल , सुखदर्शन बेदी, सुनील दर्शन , शरद शर्मा, साधना सिंघल , राहुल वर्मा, संजीव संगम, जिला मीडिया सह प्रभारी अचिंत मित्तल ,  एव सभी जिला पदाधिकारी , मंडल प्रभारी , मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

जिले में 2 मौतों के साथ मिले 171 नए मामले

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--20-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--133


TOTAL NEGATIVE--85


TOTAL RTPCR POSITIVE 48


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --71


PVT LAB POSITIVE --52


Positive Other Distt--0



 *TOTAL POSITIVE CASE --171* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --28756


TOTAL DISCHARGE --348


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --24848


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 233


TOTAL ACTIVE CASE--3675

कपिल देव अग्रवाल ने किया डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री ने निर्देश पर गठित निगरानी समिति के डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण कर इनकी कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उत्साहवर्धन किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से जूझ रही जनता को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति गठित कर डोर टू डोर सर्वेक्षण करने तथा कोरोना के लक्षण वाले लोगों को दवाई की किट वितरित किये जाने के निर्देश दिये थे तथा जनप्रतिनिधियों को इस कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा था।

इसी के क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी में निगरानी समिति के कार्य का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति का गठन किये जाने से प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है तथा रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है।

कपिल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढकर 91.4% तथा पॉजिटिविटी रेट 22% से घटकर 2.45% हो गया है। आज योगी जी के यूपी मॉडल की हर ओर प्रशंसा हो रही है तथा उनकी कार्यशैली का परिणाम है कि WHO व नीति आयोग ने भी योगी मॉडल की प्रशंसा करते हुए अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से उसे लागू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस निगरानी समिति में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड के सभासद, नगर पालिका सफाई नायक, क्षेत्रीय आशा, आंगनबाडी आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी, आंगनबाडी व आशा को जिम्मेदारी दी गई है। ये निगरानी समिति घर-घर जाकर टैंप्रेचर, ऑक्सीजन आदि की जांच करती है। यदि कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उन्हें तुरंत आइसोलेशन किट देते हैं। कपिल देव ने कहा कि निगरानी समिति वास्तव में बधाई की पात्र है। सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश बहुत जल्द इस महायुद्ध में विजयी होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड सभासद प्रेमी छाबडा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश ने की चुनाव ड्यूटी पर जान गंवाने वाले शिक्षाकर्मी के परिवार से बात


मुजफ्फरनगर। भाजपा की योगी सरकार के पंचायत चुनाव में टीचरों की बड़ी संख्या में मौत को नकारने पर सपा ने ऐसे मृतको की सँख्या व मृतको के परिजनों से वार्ता शुरू कर दी है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि पंचायत चुनाव में ही ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में हैड क्लर्क बुढ़ाना निवासी अम्रत वाल्मीकि की ग्राम रथेड़ी में चुनाव ड्यूटी पर मौत हो गयी थी जिसको योगी सरकार ने अपने आंकड़ेबाजी में छुपाने का काम किया है।

 सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मृतक अम्रत वाल्मीकि के परिवार से स्वयं टेलीफोन पर वार्ता कर समस्त जानकारी लेकर इस दुख की घड़ी में उनके साथ हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया है। 

प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मीरापुर क्षेत्र के भी चुनाव ड्यूटी में जान गवाने वाले एक टीचर के परिवार से टेलीफोन पर सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन वार्ता नही हो सकी। प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का मानना है कि योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों व टीचरों के चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वालो के प्रति भी सहानभूति व उनकी मदद का इरादा नही रखती है इसलिए ही वह ऐसी मौतों की संख्या को छुपा रही है। 

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा ऐसी सभी मौतों का आंकड़ा एकत्रित कर मृतक परिजनों से संवाद कर उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी होगी।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं इसकी कमान सँभालकर मृतक परिजनों से संवाद कर रहे हैं। प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले स्कूलों के टीचर व कर्मचारियों की सहायता के बजाए आंकड़ो को छुपाने की निंदा करते हुए कहा कि सपा झूठे आंकड़ो को दर्शाने वाली  भाजपा सरकार को बेनकाब कर मृतको के परिजनों की आवाज उठाएगी।

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन

 


मेरठ। क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे किरनपाल सिंह ने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पुलिस विभाग में कार्यरत किरनपाल सिंह 63 साल के थे, उन्होंने वीआरएस ले लिया था। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने किरनपाल मेरठ और मुजफ्फरनगर में तैनात रहे।

किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स और नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। इंग्लैंड के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। लीवर की बीमारी के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने घेर लिया था। हाल ही में डॉक्टर्स के जवाब देने पर परिवार उन्हें घर ले आया था। परिजन के साथ मिलकर घर पर ही भुवी भी उनकी सेवा कर रहे थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...