शनिवार, 15 मई 2021

शामली निवासी पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या


पीलीभीत। जिले के बीसलपुर थाने पर तैनात शामली के निवासी एक सिपाही ने खुद को गोली मार ली। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुद को गोली मारने से पहले सिपाही ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस की नौकरी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर ने बताया कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि किन कारणों से सिपाही ने आत्महत्या की है। मृतक सिपाही जितेंद्र कुमार शामली जिले का निवासी था और वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

फुटकर दुकानदारों को एक हजार रुपये और तीन माह का राशन


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाने के साथ फुटकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को एक हजार रुपये और तीन महीने का राशन देने का ऐलान किया है। अभी तक 17 मई की सुबह 7 बजे तक अभी-अभी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में बड़ा परिवर्तन हुआ है। अब  24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।

वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई और बड़े फैसले लिये हैं। कैबिनेट मीटिंग में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही यूपी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने की घोषणा भी की गई है।

किसान 26 मई को मनाएंगे काला दिवस


नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। वामपंथी स्टाइल में यह प्रदर्शन होगा। 

आज एसकेएम की बैठक की अध्यक्षता किसान नेता राकेश टिकैत ने की।  निम्नलिखित निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

 1. 26 मई को हम दिल्ली की सीमाओं पर अपने विरोध के 6 महीने पूरे कर रहे हैं।  यह केंद्र में आरएसएस-भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का भी प्रतीक है।  इस दिन को देशवासियों द्वारा "काला दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। पूरे भारत में गांव और मोहल्ला स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे जहां दोपहर 12 बजे तक किसान मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे।  किसान उस दिन अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे भी फहराएंगे।  इस मौके पर एसकेएम ने सभी जन संगठनों, ट्रेड यूनियनों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर संगठनों से किसानों की मांगों के समर्थन में काला झंडा धरना प्रदर्शन करने की अपील की है. दिल्ली के सभी मोर्चो पर भी उस दिन विशाल काले झंडे का प्रदर्शन किया जाएगा।

 2. एसकेएम ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी को लागू करने और 3 काले कानूनों को रद्द करने की अपनी मांगों पर भाजपा को दंडित करने के लिए एक "मिशन यूपी और उत्तराखंड" शुरू करने का फैसला किया है। इसमें पूरे देश से सभी किसान बलों की रैली होगी।  यह कार्यक्रम पूरे भारत के सभी संघर्षशील किसान संगठनों की भागीदारी के साथ शुरू किया जाएगा और इसे इन राज्यों में आयोजित किया जाएगा। सयुंक्त किसान मोर्चा के सदस्य व उत्तर प्रदेश से किसान नेता युद्धवीर सिंह इसके लिए एक योजना तैयार करेंगे और इसे एसकेएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

 3. एसकेएम की आम सभा ने कोरोना वायरल संक्रमण के शिकार लोगों के लिए उचित और पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था करने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की विफलता की कड़ी निंदा की।  ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड और दवाओं की भारी कमी और कालाबाजारी के कारण अधिकांश मौतें अस्पतालों के बाहर हुई हैं।  एसकेएम सरकार से सभी गांवों और ब्लॉकों में इसके लिए उचित और मुफ्त व्यवस्था करने का आग्रह करता है। इसमें सभी नागरिकों को मुफ्त टीकों का प्रावधान शामिल होना चाहिए।

 4. एसकेएम की बैठक ने अपने अखिल भारतीय सम्मेलन की पूरी तैयारी शुरू कर दी है जिसमें देश भर के किसानों और नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी की घोषणा बाद में की जाएगी।

 5. दो दिनों के भीतर एसकेएम दिल्ली के सभी धरना स्थलों पर अपनी महिला सुरक्षा समितियों के नामों की घोषणा करेगा जो आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों व संबंधित मुद्दों पर काम करेगी।

हरियाणा के शाहबाद के जजपा के विधायक रामकरण काला को किसानों ने घेर लिया व किसान विरोधी निर्णयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का यह गुस्सा इन्ही नेताओं की किसान विरोधी बयानबाजी और भाजपा का साथ देने के कारण बाहर आ रहा है। खट्टर सरकार सिर्फ जोड़ तोड़ की सरकार रह गयी है व राज्य की जनता में से विश्वास खो चुकी है।

किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की आज पुण्यतिथि पर सयुंक्त किसान मोर्चा उन्हें नमन करता है। समूचे किसान समाज को उन्होंने अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक लड़ना सिखाया है। अनेक आंदोलनों के माध्यम से केंद्र व राज्यों की सरकारों से किसान विरोधी फैसले वापस करवाये थे। चौधरी टिकैत आज के आंदोलन के भी प्रेरणास्त्रोत है। किसान समाज के लिए उनका योगदान अतुलनीय है व हमेशा याद रखा जाएगा।

पंजाब के किसान संगठनों ने परसों बैठक कर निर्णय लिया कि वर्तमान किसान आंदोलन के साथ साथ पंजाब में भी गन्ना किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ना है। किसान नेताओ का कहना है कि पिछले पांच साल से राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। किसान नेताओ ने कहा कि कम से कम 350 ₹ प्रति कविंटल किया जाए नहीं व गन्ना किसानों की बकाया राशि उन्हें दी जाए। ऐसा नहीं होने पर पंजाब में भी किसानों के पक्के मोर्चे लगेंगे और हर सुगर मिल के बाहर किसान मोर्चा लगाएंगे।

आज शहीद भगतसिंह के साथी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद सुखदेव का जन्मदिन है। शहीद सुखदेव ने समाजवादी सोच के जरिये देश के किसानो मजदूरो के शोषण की मुक्ति के लिए अपनी जान दी थी। किसान मोर्चो पर आज शहीद सुखदेव को याद करते हुए नेताओ ने कहा कि किसान शहीदों के सपनो को मंजिल तक पहुंचाएंगे। इस संघर्ष के माध्यम से कंपनियों द्वारा सरकारों के जरिये किये जा रहे शोषण से मुक्ति मिलेगी।

शहीद भगतसिंह के भतीजे और सामाजिक नेता अभय संधू का कल निधन ही गया जिस पर सयुंक्त किसान मोर्चा गहरा शोक व्यक्त करता है। अभय संधू लगातार सिंघु बॉर्डर व अन्य धरनों पर आ रहे थे व किसानों को खुलकर समर्थन दिया था। सयुंक्त किसान मोर्चा ने पगड़ी संभाल दिवस पर उन्हें सम्मानित भी किया था। अभय संधू ने घोषणा की थी कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं होती तो वे सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे। खराब स्वास्थ्य स्थिति से हुई आकस्मिक मौत पर हम गहरा खेद व्यक्त करते है। अभय संधू बहुत संवेदनशील इंसान थे जिसे जनता हमेशा याद रखेगी।

 जारीकर्ता -  बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढुनी, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेंद्र यादव, डॉ आशीष मित्तल, डॉ सतनाम सिंह अजनाला, अभिमन्यु कोहाड़।

24 मई तक बढ़ा उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए प्रदेश भर में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 24 मई की सवेरे 7.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

शनिवार की सवेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा की गई। देर शाम मंत्रीमंडल की बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति शहरी क्षेत्रों में अब नियंत्रित हो रही है। जिसके चलते शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के मरीज अब कम मिल रहे हैं और मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन गांव देहात में फैल रहा कोरोना का संक्रमण राज्य में चिंता का विषय बन रहा है। जिसके चलते सरकार ने कोरोना को अपने विस्तार का कोई मौका ना देते हुए राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिये लगाये गये आंशिक कर्फ्यू में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आंशिक लॉकडाउन की अवधि आगे बढाने की घोषणा करते हुए अब इसे 17 मई की सवेरे 7.00 बजे तक प्रभावी कर दिया गया है। इस अवधि में सभी पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेगी।

नवीन मंडी स्थल पर मनी टिकैत की पुण्य तिथि


मुजफ्फरनगर । नवीन मंडी स्थल स्थित धर्मेंद्र मुखिया के प्रतिष्ठान पर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि मनाई गई सभी ने किसान नेता को याद करते हुए विद्वान आचार्य द्वारा यज्ञ हवन कराया गया सभी उपस्थित जनों ने हवन में आहुति दी हवन करा रहे आचार्य ने बताया कि 1 दिन में 16 आहुति इंसान को जरूर देनी चाहिए आज हम सब यह कार्य भूलते चले जा रहे हैं यज्ञ में आहुति देने से वातावरण में शुद्धि होती है तथा प्राणि रोगों से मुक्त हो जाता है और जहां का वातावरण शुद्ध होता है वहां बीमारियां भी नहीं आती हवन में मुख्य यजमान धर्मेंद्र मुखिया रहे उपस्थित लोगों में गुड खान सारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल धर्मवीर बालियान डॉक्टर जीत सिंह तोमर अमित बंसल मनीष कुमार सोनू निशी मित्तल सतीश कुमार मनोज कुमार कुणाल चौधरी सुभाष चौधरी विवेक मित्तल अभिषेक तोमर अनिरुद्ध बालियान आदि काफी लोगों ने श्रद्धांजलि दी। 

मुजफ्फरनगर में बी एल मीना नियुक्त हुए नोडल अधिकारी

लखनऊ l योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के 59 अफसरों को 75 ज़िलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी एक जिलों में एक सप्ताह तक रुकेंगे। यहां वह कोरोना संक्रमण के रोकथाम और सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन के अलाव बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का करेंगे। यह सभी जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। जिलों से वापस आकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। 



किसको कहां मिली जिम्मेदारी: 


टी वेंकटेश - अयोध्या 


राजन शुक्ला - महाराजगंज


डिम्पल वर्मा - हरदोई


हेमंत राव - इटावा / औरैय्या


बीएल मीना - मुज़फ़्फ़रनगर / शामली


प्रभात सरंगी - एटा / हाथरस


सुरेश चंद्रा - बरेली


सुधीर गर्ग- प्रतापगढ़


भुवनेश कुमार - जौनपुर


बी हेकाली झिमोमी - देवरिया

देवेन्द्र सैनी के अस्पताल की लापरवाही से गई एक और कीमती जान


मुजफ्फरनगर । डॉक्टर देवेंद्र सैनी के हॉस्पिटल में पिछले 9 दिन से भर्ती चल रहे पुनीत गुप्ता उम्र 40 वर्ष सुरेंद्र नगर निवासी को कल रात 14 मई को अचानक रात्रि में डिस्चार्ज कर दिया। उनके परिवार वाले रात्रि में ही नोएडा स्थित  हॉस्पिटल ले गए जहां पर उनका आज देहांत हो गया। पुनीत गुप्ता नगर पालिका स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्गीय कमला गुप्ता व स्वर्गीय सुरेंद्र गुप्ता टैक्स सुपरिटेंडेंट नगर पालिका मुजफ्फरनगर के( पोते थे ) इनके चाचा स्वर्गीय प्रदीप गुप्ता सर्विस क्लब के पूर्व सेक्रेटरी रहे। पिता स्वर्गीय प्रभात गुप्ता पारिजात पेपर मिल के फाउंडर रहे। पुनीत गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य मुजफ्फरनगर के नगर उपाध्यक्ष रहे। 

राहुल गोयल अध्यक्ष शिशुकान्त गर्ग एड महासचिवएवं समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यगण ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज देंगे डॉ अमित सिंह


मुजफ्फरनगर । डॉ अमित सिंह( MBBS,MD,Dip Card ),भारत हॉस्पिटल भी कोरोना काल में  मदद के लिए आगे आए हैं। 

कोरोना आपदा के इस विषम समय में जहाँ तरह-तरह की दिल दहला देने वाली खबरे आ रही हैं, किसी गरीब की समय पर इलाज न मिलने पर जान जा रही है।वहीं पर मुज़फ्फरनगर शहर में एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो इस आपदा के समय में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

  डॉ अमित सिंह ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान दिन रात इस आपदा के समय में  केमिस्टों के माध्यम से व अपने माध्यम से जनपद वासियों की सेवा में लगे हुए हैं तो क्यों न हमे भी इस आपदा के समय में लोगों की मदद करनी चाहिए।

डॉ अमित सिंह ने कहा है कि वह भारत हॉस्पिटल, अलमासपुर पर  कोरोना काल में अति गरीब व्यक्ति को बिल्कुल निःशुल्कएवं सामान्य गरीब व्यक्ति का आधी फीस में उपचार करेंगे।

डॉ अमित सिंह ने कहा है कि इस कोरोना काल में पुलिस कर्मी एवं पत्रकार भाई अपनी जान की प्रवाह न करते हुए जनता की निरंतर सेवा करने में लगे हुए हैं।इसलिए इन लोगों को इस कोरोना काल में डॉ अमित सिंह निःशुल्क देखेंगे। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्षएवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान डॉ अमित सिंह का इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।एवं जनपद के अन्य लोगों से भी अपील की है कि जिससे जो भी हो सके इस कोरोना महामारी के समय में सहयोग करे।इस अवसर पर अरूण प्रताप सिंह भी भारत हॉस्पिटल पर उपस्थित रहे।

डॉ अमित सिंह की इस पहल की जनपद में तारीफ हो रही है।सभी लोगों ने उनकी इस पहल को सराहा है।

सोमवार को मुख्यमंत्री जनपद में

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सरगर्मी तेज हो गई है l सूत्रों के हवाले से खबर 


पंचायत चुनाव के बाद जिले के इस गाँव में 31 मौतों से दहशत

 मुजफ्फरनगर l जिले के रोहाना गांव में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक बुखार और कोरोना की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें रोहाना खुर्द में 17 और रोहाना कलां में 14 की मौत हुई है। पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया और चिकित्सकों ने कैंप किया है, जिसमें कोविड की जांच की गई।

रोहाना खुर्द में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें सुशीला 70 वर्ष, बेगवती 65 वर्ष, अनिता 55 वर्ष, कनीजा 40 वर्ष, सत्तो 56 वर्ष, अनिल 28 वर्ष, रहमत 65 वर्ष, मेहंदी 75 वर्ष, नवीन 35 वर्ष, संदीप 32 वर्ष, विमला 65 वर्ष, राजू 38 वर्ष, बलबीरी 58 वर्ष, मुकेश 42 वर्ष, मनोज 43 वर्ष, राज्जो 90 वर्ष, राजपाल 67 वर्ष की मृत्यु हुई है। इनमें अधिकतम की बुखार से और कुछ की कोरोना से मौत हुई। बुखार वालों ने जांच नहीं कराई थी।


इसी तरह रोहाना कलां में भी 14 मौते हुई है। इनमें राजेंद्र 72 वर्ष, सुभाष 64 वर्ष, नरेश 48 वर्ष, आंचल 19 वर्ष, अमरीश 48 वर्ष, तारावती 72 वर्ष आदि शामिल हैं। रोहाना खुर्द की प्रधान सुषमा सैनी ने बताया कि उन्होंने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है। उनके परिजन नरेंद्र सैनी ने बताया कि गांव में चरथावल चिकित्सालय की टीम ने कोविड टेस्ट किया है और जिन लोगों को बुखार है उन्हें किट वितरित की गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...