शनिवार, 15 मई 2021

पंचायत चुनाव के बाद जिले के इस गाँव में 31 मौतों से दहशत

 मुजफ्फरनगर l जिले के रोहाना गांव में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक बुखार और कोरोना की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें रोहाना खुर्द में 17 और रोहाना कलां में 14 की मौत हुई है। पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया और चिकित्सकों ने कैंप किया है, जिसमें कोविड की जांच की गई।

रोहाना खुर्द में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें सुशीला 70 वर्ष, बेगवती 65 वर्ष, अनिता 55 वर्ष, कनीजा 40 वर्ष, सत्तो 56 वर्ष, अनिल 28 वर्ष, रहमत 65 वर्ष, मेहंदी 75 वर्ष, नवीन 35 वर्ष, संदीप 32 वर्ष, विमला 65 वर्ष, राजू 38 वर्ष, बलबीरी 58 वर्ष, मुकेश 42 वर्ष, मनोज 43 वर्ष, राज्जो 90 वर्ष, राजपाल 67 वर्ष की मृत्यु हुई है। इनमें अधिकतम की बुखार से और कुछ की कोरोना से मौत हुई। बुखार वालों ने जांच नहीं कराई थी।


इसी तरह रोहाना कलां में भी 14 मौते हुई है। इनमें राजेंद्र 72 वर्ष, सुभाष 64 वर्ष, नरेश 48 वर्ष, आंचल 19 वर्ष, अमरीश 48 वर्ष, तारावती 72 वर्ष आदि शामिल हैं। रोहाना खुर्द की प्रधान सुषमा सैनी ने बताया कि उन्होंने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है। उनके परिजन नरेंद्र सैनी ने बताया कि गांव में चरथावल चिकित्सालय की टीम ने कोविड टेस्ट किया है और जिन लोगों को बुखार है उन्हें किट वितरित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...