शनिवार, 15 मई 2021

24 मई तक बढ़ा उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए प्रदेश भर में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 24 मई की सवेरे 7.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

शनिवार की सवेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा की गई। देर शाम मंत्रीमंडल की बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति शहरी क्षेत्रों में अब नियंत्रित हो रही है। जिसके चलते शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के मरीज अब कम मिल रहे हैं और मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन गांव देहात में फैल रहा कोरोना का संक्रमण राज्य में चिंता का विषय बन रहा है। जिसके चलते सरकार ने कोरोना को अपने विस्तार का कोई मौका ना देते हुए राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिये लगाये गये आंशिक कर्फ्यू में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आंशिक लॉकडाउन की अवधि आगे बढाने की घोषणा करते हुए अब इसे 17 मई की सवेरे 7.00 बजे तक प्रभावी कर दिया गया है। इस अवधि में सभी पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...